Google Play पर उपलब्ध मिशन

मिशन ऐसे चरणों की एक सीरीज़ है जिन्हें पूरा करने पर आपको इनाम मिलते हैं. मिशन की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर, ज़रूरी चरणों के साथ-साथ उन्हें पूरा करने पर मिलने वाले इनाम की जानकारी भी दी गई है.

मिशन से जुड़ी सभी शर्तों को पूरा करने पर, आपके Google Play Points पेज पर मिशन दिखेगा. Google Play आपकी गतिविधियों को ट्रैक करता है. इसकी मदद से, मिशन पूरा होने पर आपको सही इनाम दिए जाते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, Play Points सेवा की शर्तें और Google निजता नीति देखें.

अहम जानकारी:

  • आपको मिलने वाले मिशन कई बातों पर निर्भर करते हैं, जैसे कि नए सदस्य के तौर पर आपकी स्थिति और Play Points के लेवल वगैरह.
  • हर उपयोगकर्ता के लिए अलग-अलग चरण हो सकते हैं.
  • जब तक मिशन के पेज पर अलग से नहीं बताया जाता, तब तक मिशन के किसी भी चरण को अपने हिसाब से कभी भी पूरा किया जा सकता है.
  • कुछ मिशन के लिए आपको 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' सेटिंग को चालू करना होगा. इससे, गेम में होने वाली गतिविधि को ट्रैक किया जा सकेगा. 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' सेटिंग बंद करने पर, इनाम पाने की सुविधा पर असर पड़ सकता है. वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि के बारे में ज़्यादा जानें.
  • कुछ मिशन के चरण पूरे करने के लिए, आपको Google Play खाते में साइन इन करने की ज़रूरत होगी. Play Games प्रोफ़ाइल में साइन इन किए बिना गेम खेलने पर, मिशन पूरे करने और इनाम पाने की सुविधा पर असर पड़ सकता है. Play Games के बारे में ज़्यादा जानें.
  • Google Play Points की सेवा की शर्तें, मिशन से जुड़े सभी ऑफ़र या प्रमोशन पर लागू होती हैं.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

“खरीदारी” का क्या मतलब है?

मिशन के दौरान, आपको जिस लेन-देन से 'Play पॉइंट' मिलते हैं उसे "खरीदारी" माना जाता है. मिशन के दौरान की गई "खरीदारी" में कई तरह के लेन-देन शामिल होते हैं, जैसे कि ऐप्लिकेशन या गेम खरीदना, सदस्यता के लिए पैसे चुकाना, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी करना या किसी किताब या फ़िल्म को किराये पर लेना. 

सलाह: पैसे नहीं चुकाने पर, आपको मुफ़्त में आज़माने की अवधि बढ़ाने के लिए पॉइंट नहीं मिलेंगे.

उदाहरण

किसी आइटम के बदले कोई दूसरा आइटम खरीदने के लिए पॉइंट का इस्तेमाल करने पर, आपको कोई नया पॉइंट नहीं मिलेगा. खरीदारी पूरी करने के लिए पॉइंट का इस्तेमाल करने पर, इसे मिशन के लिए की गई खरीदारी नहीं माना जाता.

गेम या ऐप्लिकेशन में कोई आइटम खरीदने पर, आपको पॉइंट मिलते हैं. इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी को मिशन के लिए की गई खरीदारी माना जाता है.

Play Pass की सदस्यता को रिन्यू करने पर, आपको पॉइंट मिलते हैं. इस सदस्यता का रिन्यूअल, मिशन के लिए की गई खरीदारी माना जाता है.

अगर मिशन पूरा होने से पहले, खरीदारी को रद्द या रिफ़ंड कर दिया जाता है, तो क्या होगा?
  • अगर आपकी खरीदारी रद्द कर दी जाती है: अगर आपका मिशन अब भी पूरा नहीं हुआ है, तो दूसरी मान्य खरीदारी करके भी कैंपेन पूरा किया जा सकता है.
  • अगर मिशन पूरा होने के बाद, खरीदारी के लिए रिफ़ंड दिया जाता है: आपके मिशन की स्थिति वापस से 'पूरा नहीं हुआ' हो जाएगी. आपके पास अब भी मिशन पूरा करने का विकल्प होगा.
  • अगर आपको इनाम मिल गया है, लेकिन आपके मिशन की स्थिति पर असर डालने वाली खरीदारी वापस कर दी गई है: मिशन के लिए मिले इनाम को भी वापस लिया जा सकता है.

मिलते-जुलते लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
95960716613943276
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false