'पीसी के लिए Google Play Games का बीटा वर्शन' इंस्टॉल करना और उसे सेट अप करना

अगर आपका पीसी ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, तो 'पीसी के लिए Google Play Games का बीटा वर्शन' इंस्टॉल किया जा सकता है.

इंस्टॉल करने की प्रक्रिया शुरू करना

  1. अपने Windows कंप्यूटर पर, play.google.com/googleplaygames पर जाएं.
  2. डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
  3. ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने के लिए, डाउनलोड की गई फ़ाइल खोलें. इसके बाद, दिए गए निर्देशों का पालन करें.
    • इंस्टॉल होने में कुछ मिनट लग सकते हैं.

ज़रूरी जानकारी: अगर आपका कंप्यूटर ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करता, तो आपको इसकी सूचना दी जाएगी. साथ ही, इंस्टॉल करने की प्रक्रिया रुक जाएगी.

वर्चुअलाइज़ेशन से जुड़ी सेटिंग चालू करना

अपने पीसी पर मोबाइल गेम खेलने के लिए, Windows की वर्चुअलाइज़ेशन से जुड़ी सेटिंग चालू होनी चाहिए.

  • अगर आपके पीसी पर Windows Hypervisor Platform बंद है, तो Google Play Games के बीटा वर्शन इंस्टॉल करने के दौरान, आपसे इसे चालू करने के लिए कहा जाएगा. आपको अपना कंप्यूटर रीस्टार्ट करना होगा, ताकि Windows Hypervisor Platform काम करना शुरू कर सके.
  • अगर Windows Hypervisor Platform पहले से चालू है, तो आपसे इसे चालू करने के लिए नहीं कहा जाएगा.
  • 'पीसी के लिए Google Play Games का बीटा वर्शन' इंस्टॉल करने से पहले, आपको सीपीयू वर्चुअलाइज़ेशन की सुविधा चालू करनी होगी. ऐसा करने के लिए, कंप्यूटर की BIOS सेटिंग में जाना होगा.

ज़रूरी जानकारी: अगर आपने अपने कंप्यूटर पर अन्य एम्युलेटर इंस्टॉल किए हैं, तो हो सकता है कि Windows Hypervisor Platform चालू होने पर वे काम न करें. बीटा वर्शन इंस्टॉल करने के बाद, Hypervisor की सुविधा बंद करने का तरीका जानें.

अपने खाते में साइन इन करना

एक ही खाते से साइन इन करके, अपने अलग-अलग डिवाइसों (मोबाइल और लैपटॉप) पर गेम खेला जा सकता है.

ज़रूरी जानकारी: 'पीसी के लिए Google Play Games का बीटा वर्शन' पहली बार इंस्टॉल करने वाला उपयोगकर्ता ही इसे खोलकर, गेम खेल सकता है.

इंस्टॉल करने में आने वाली समस्याओं को ठीक करना

  • इंस्टॉल करने के लिए उन सभी ज़रूरी शर्तों को पूरा करें जो पूरी नहीं हुई हैं. इंस्टॉल करने के दौरान खास आइटम नोट किए जाते हैं.
    • अपने पीसी को अपडेट करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, पीसी मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें.
  • इंस्टॉल करने से पहले, Windows Hypervisor Platform को ज़रूर चालू कर लें. इसके अलावा, 'पीसी के लिए Google Play Games का बीटा वर्शन' इस्तेमाल करने के दौरान भी, आपसे ऐसा करने के लिए कहा जा सकता है.
  • अगर HAXM चालू रहते हुए आपने ऐप्लिकेशन इंस्टॉल कर लिया है, तो पहले 'पीसी के लिए Google Play Games का बीटा वर्शन' अनइंस्टॉल करें. इसके बाद, इसे फिर से इंस्टॉल करें. जब आपसे कहा जाए, तब Windows Hypervisor Platform को चालू करें.
    • 'पीसी के लिए Google Play Games के बीटा वर्शन' के साथ 11 नवंबर, 2022 से, Windows Hypervisor Platform के विकल्प के तौर पर HAXM का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
  • “ऐप्लिकेशन और सुविधाएं” में जाकर, 'पीसी के लिए Google Play Games का बीटा वर्शन' अनइंस्टॉल करें. इसके बाद, इसे फिर से इंस्टॉल करें.
  • कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें.

सलाह: अगर समस्या हल करने के इन सभी तरीकों को आज़माने के बाद भी, 'पीसी के लिए Google Play Games का बीटा वर्शन' इंस्टॉल नहीं हो पा रहा, तो हमसे संपर्क करें. यह प्रॉडक्ट अब भी बीटा वर्शन में उपलब्ध है. इसलिए, हमें अपने सुझाव भेजें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13810441598088929877
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false