Android ऐप्लिकेशन और Play Store ऐप्लिकेशन को एक साथ, एक-एक करके या अपने-आप अपडेट किया जा सकता है. अपने ऐप्लिकेशन नए वर्शन में अपडेट करने से, नई सुविधाओं को ऐक्सेस किया जा सकता है. साथ ही, इससे ऐप्लिकेशन की सुरक्षा और स्थिरता भी बेहतर हो जाती है.
अहम जानकारी:
- अगर Google को लगता है कि किसी ऐप्लिकेशन को अपडेट करने से गंभीर सुरक्षा जोखिम को ठीक किया जा सकता है, तो हम कुछ ऐप्लिकेशन को अपडेट कर सकते हैं. ऐप्लिकेशन में या आपके डिवाइस पर मौजूद अपडेट सेटिंग पर ध्यान दिए बिना इन ऐप्लिकेशन को अपडेट किया जा सकता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, Google Play की सेवा की शर्तें पढ़ें.
- अगर आप Chromebook पर Google Play इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ऐप्लिकेशन अपडेट के बारे में यहां जानें.
Android ऐप्लिकेशन को अपडेट करने का तरीका
- Google Play Store ऐप्लिकेशन
खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
- ऐप्लिकेशन और डिवाइस मैनेज करें पर टैप करें. जिन ऐप्लिकेशन के लिए अपडेट उपलब्ध है उन पर "अपडेट उपलब्ध है" का लेबल दिखेगा.
- अपडेट करें पर टैप करें.
Google Play Store ऐप्लिकेशन को अपडेट करने का तरीका
- Google Play Store ऐप्लिकेशन
खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
- सेटिंग
इसके बारे में जानकारी
Play Store वर्शन पर टैप करें.
- आपको एक मैसेज मिलेगा, जिससे आपको पता चलेगा कि Play Store ऐप्लिकेशन अप-टू-डेट है या नहीं. ठीक है पर टैप करें.
- कोई अपडेट उपलब्ध होने पर, वह कुछ ही मिनट में अपने-आप डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा.
सभी Android ऐप्लिकेशन अपने-आप अपडेट होने की सुविधा चालू करने का तरीका
- Google Play Store ऐप्लिकेशन
खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
- सेटिंग
नेटवर्क की सेटिंग
ऐप्लिकेशन अपने-आप अपडेट करें पर टैप करें.
- इनमें से कोई विकल्प चुनें:
- वाई-फ़ाई या मोबाइल डेटा, किसी भी नेटवर्क से कनेक्ट होने पर ऐप्लिकेशन अपडेट करें.
- सिर्फ़ वाई-फ़ाई से कनेक्ट होने पर, ऐप्लिकेशन अपडेट करें.
ध्यान दें: अगर आपके डिवाइस पर किसी खाते में साइन इन करने से जुड़ी गड़बड़ी है, तो हो सकता है कि ऐप्लिकेशन अपने-आप अपडेट न हों.
अलग-अलग Android ऐप्लिकेशन अपने-आप अपडेट होने की सुविधा चालू करने का तरीका
- Google Play Store ऐप्लिकेशन
खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
- ऐप्लिकेशन और डिवाइस मैनेज करें पर टैप करें.
- मैनेज करें पर टैप करें. इसके बाद, वह ऐप्लिकेशन खोजें जिसके लिए अपने-आप अपडेट होने की सुविधा चालू करनी है.
- ऐप्लिकेशन का "ज़्यादा जानकारी" पेज खोलने के लिए, ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
- ऐप्लिकेशन के "ज़्यादा जानकारी" पेज पर जाकर, ज़्यादा
पर टैप करें.
- अपने-आप अपडेट होने की सुविधा चालू करें को चालू करें.
अपडेट उपलब्ध होने पर, ऐप्लिकेशन अपने-आप अपडेट हो जाता है. अपने-आप अपडेट होने की सुविधा बंद करने के लिए, अपने-आप अपडेट होने की सुविधा चालू करें को बंद करें.
सलाह:
- कुछ ऐप्लिकेशन को अपडेट किए जाने के बाद, उन्हें नई अनुमतियों की ज़रूरत होती है. आपको कोई ऐसी सूचना मिल सकती है जिसमें यह पूछा जाए कि आपको नई अनुमतियां स्वीकार करनी हैं या नहीं.
- किसी ऐप्लिकेशन को अपडेट करने के लिए, आपको अपना डिवाइस रीस्टार्ट करना पड़ सकता है.
- किसी खास ऐप्लिकेशन को खोजने के लिए, ऐप्लिकेशन और डिवाइसों को मैनेज करें
मैनेज करें पर टैप करें.
- अगर ऐप्लिकेशन के लिए कोई अपडेट उपलब्ध होगा, तो ऐप्लिकेशन के "ज़्यादा जानकारी" वाले पेज पर "अपडेट करें" बटन दिखेगा.