ऐप्लिकेशन फिर से इंस्टॉल करना और फिर से चालू करना

Google Play से खरीदे गए ऐप्लिकेशन, किसी भी Android डिवाइस पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इसके लिए, आपको फिर से पैसे चुकाने की ज़रूरत नहीं है. हालांकि, आपको अपने हर डिवाइस पर, एक ही Google खाते से साइन इन करना होगा. सभी डिवाइसों पर ऐप्लिकेशन सिंक करने का तरीका जानें.

अगर आपने डिवाइस में पहले से इंस्टॉल किसी ऐप्लिकेशन को बंद कर दिया है, तो आपके पास उसे फिर से चालू करने का विकल्प है. Android डिवाइस पर जिन ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है उन्हें मैनेज करने का तरीका जानें.

अगर आपने Google Play से खरीदे गए किसी ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल कर दिया है, तो आपके पास उसे फिर से इंस्टॉल करने का विकल्प है.

ऐप्लिकेशन आम तौर पर सिर्फ़ Android डिवाइस पर ही इंस्टॉल किए जा सकते हैं. अगर आपके पास Chromebook है, तो Chromebook पर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने का तरीका जानें.

अपने कंप्यूटर से अपने Android डिवाइस पर ऐप्लिकेशन को फिर से इंस्टॉल करना

  1. play.google.com पर जाएं.
  2. वह ऐप्लिकेशन ब्राउज़ करें या खोजें जो आपको चाहिए.
  3. इंस्टॉल करें, इंस्टॉल किया गया या चालू करें चुनें. हो सकता है कि आपको अपने Google खाते में साइन इन करना पड़े.
  4. अपना डिवाइस चुनने के बाद, इंस्टॉल करें चुनें.

पहले कभी खरीदे गए या डाउनलोड किए गए ऐप्लिकेशन ढूंढना

अगर आपको कोई ऐप्लिकेशन नहीं मिल रहा है या आपसे उसे फिर से खरीदने के लिए कहा जाता है, तो पक्का करें कि आप उसी Google खाते का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे आपने उसे खरीदा है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7917255156527487401
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false