किसी Android डिवाइस पर माता-पिता/अभिभावक के कंट्रोल सेट अप करके, यह तय किया जा सकता है कि उस डिवाइस पर उम्र के हिसाब से, Google Play से कौनसा कॉन्टेंट डाउनलोड किया जा सकता है या खरीदा जा सकता है. हालांकि, खरीदारी की अनुमति वाली सेटिंग, सिर्फ़ Google Play के बिलिंग सिस्टम से की गई खरीदारी पर लागू होंगी.
माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा सेट अप करना
अहम जानकारी: माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा, उम्र की पाबंदी वाले कॉन्टेंट को खोज के नतीजे के तौर पर या सीधे लिंक के ज़रिए देखे जाने से नहीं रोक सकती.
अपने खाते मैनेज करने वाले परिवार के सदस्यों के लिएGoogle Play पर माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा किस तरह काम करती है
- माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा, सिर्फ़ उस Android डिवाइस पर लागू होती है जिस पर आपने इसे चालू किया है. किसी दूसरे डिवाइस पर माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा जोड़ने के लिए, नीचे दिए गए चरणों को फिर से आज़माएं.
- अगर एक डिवाइस को कई लोग इस्तेमाल कर रहे हैं, तो माता–पिता के कंट्रोल की सुविधा हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग सेट अप की जा सकती है.
- माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा सेट अप करने वाला व्यक्ति एक पिन बनाएगा, जिसे इस सुविधा को हटाते समय या उसमें बदलाव करते समय डालना ज़रूरी होगा.
माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा सेट अप करना
- Google Play ऐप्लिकेशन खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
- सेटिंग परिवार माता-पिता के कंट्रोल वाली सुविधा पर टैप करें.
- माता-पिता के कंट्रोल वाली सुविधा चालू करें.
- 'माता-पिता का कंट्रोल' सुविधा को सुरक्षित रखने के लिए, ऐसा पिन बनाएं जिसके बारे में आपके बच्चे को न पता हो.
- उस तरह के कॉन्टेंट को चुनें जिसे आप फ़िल्टर करना चाहते हैं.
- फ़िल्टर करने या ऐक्सेस पर रोक लगाने का तरीका चुनें.
अगर आपके बच्चे के Google खाते को Family Link की मदद से मैनेज किया जाता है, तो आपके पास उनके लिए 'माता-पिता के कंट्रोल' सुविधा को सेट अप करने का विकल्प है.
Google Play पर माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा किस तरह काम करती है
- 'माता-पिता का कंट्रोल' सेटिंग ऐसे Android डिवाइसों पर काम करती है जिन पर, आपके बच्चे ने अपने Google खाते से साइन इन किया हुआ है.
- फ़ैमिली ग्रुप में मौजूद किसी अभिभावक को अपने बच्चे की 'माता-पिता का कंट्रोल' सेटिंग को सेट अप करने या बदलने के लिए, अपने Google खाते के पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.
'माता-पिता का कंट्रोल' सेटिंग को सेट अप करना
- Family Link ऐप्लिकेशन खोलें.
- अपने बच्चे का नाम चुनें.
- कंट्रोल कॉन्टेंट पर पाबंदियां Google Play पर टैप करें.
- उस तरह के कॉन्टेंट पर टैप करें जिसे आपको फ़िल्टर करना है.
- कॉन्टेंट को फ़िल्टर करने या उसके ऐक्सेस पर पाबंदी लगाने का तरीका चुनें.
ध्यान दें:
- ये सेटिंग अपने-आप नहीं बदलतीं, भले ही आपके बच्चे के पास अपने खाते की सेटिंग का कंट्रोल हो या न हो. हमारा सुझाव है कि माता-पिता इस कंट्रोल को बदलने के बाद, यह पक्का कर लें कि ये सेटिंग सही हों.
- g.co/YourFamily पर जाकर, अपने बच्चे के नाम पर क्लिक करके भी उसके खाते को मैनेज किया जा सकता है.
माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा में हो सकने वाली समस्याओं को ठीक करना
अगर आपको अपने डिवाइस पर पिन, अपडेट या गलत रेटिंग दिखने जैसी समस्याएं आ रही हैं, तो इन विकल्पों के बारे में जानें:
मैं अपना पिन भूल गया/गई हूंअगर आप माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा सेट अप करते समय बनाया गया अपना पिन भूल जाते हैं, तो उसे रीसेट करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें.
- अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- ऐप्लिकेशन और सूचनाएं पर टैप करें.
- Google Play स्टोर पर टैप करें.
- डिवाइस की मेमोरी डेटा मिटाएं या मेमोरी खाली करें पर टैप करें.
- इससे माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा और आपका पिन रीसेट हो जाएगा.
- Play स्टोर ऐप्लिकेशन में वापस जाने और माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा दोबारा चालू करने पर, आप नया पिन सेट कर सकेंगे.
अगर आपने ऐप्लिकेशन और गेम के लिए माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा सेट अप की है और आपका कोई एक ऐप्लिकेशन अपडेट नहीं हो रहा है, तो इसका मतलब है कि ऐप्लिकेशन के नए वर्शन की रेटिंग, आपके डिवाइस पर मौजूद वर्शन की तुलना में ज़्यादा है.
अगर ऐप्लिकेशन के नए वर्शन की रेटिंग, माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा के मुताबिक तय की गई रेटिंग की से ज़्यादा है, तो आपको ऐप्लिकेशन अपडेट करने के लिए नहीं कहा जाएगा.
ऐप्लिकेशन को अपडेट करने के लिए, आपको माता-पिता के कंट्रोल वाली सेटिंग को बदलना होगा. ऐसा करने से आप ज़्यादा रेटिंग वाले ऐप्लिकेशन अपडेट कर पाएंगे.
सलाह: आप ऐप्लिकेशन अपडेट करने के लिए, माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा बंद कर सकते हैं. ऐप्लिकेशन अपडेट होने के बाद, आप इस सुविधा को दोबारा चालू कर सकते हैं.आपका बच्चा या आप, उन सभी ऐप्लिकेशन और गेम को देख सकेंगे जिन्हें माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा चालू करने से पहले डाउनलोड किया गया था. भले ही, वे ऐप्लिकेशन और गेम आपकी सेट की गई रेटिंग से बाहर क्यों न हों. अगर आपके बच्चे के खाते की निगरानी Family Link की मदद से की जाती है, तो आप उनके Android डिवाइसों पर इन ऐप्लिकेशन को ब्लॉक कर सकते हैं.
माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा कैसे काम करती है
ऐप्लिकेशन, गेम, और दूसरे डिजिटल कॉन्टेंट के लिए, माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा सेट अप करें. हर तरह के कॉन्टेंट में, माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा कैसे काम करती है, यह जानने के लिए नीचे दिए गए सेक्शन पढ़ें.
सलाह: हर तरह के कॉन्टेंट के लिए, माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा सभी देशों में उपलब्ध नहीं है. अगर आप किसी ऐसे देश की यात्रा करते हैं जहां यह सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो शायद यह तब तक काम नहीं करेगी, जब तक कि आप अपने देश में वापस नहीं आ जाते.
ऐप्लिकेशन और गेम के लिए माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा को सेट अप करनाAndroid डिवाइस पर माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा का इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन और गेम पर पाबंदी लगाई जा सकती है. इस सुविधा से, सिर्फ़ उन ऐप्लिकेशन या गेम को डाउनलोड करने या खरीदने की अनुमति होती है जिनकी कॉन्टेंट रेटिंग सबसे ज़्यादा होती है.
हालांकि, इस फ़िल्टर का इस्तेमाल होने के बावजूद ऐप्लिकेशन और गेम देखे जा सकते हैं. ऐसा, खोज के ज़रिए या सीधे ऐप्लिकेशन पेज के लिंक का इस्तेमाल करके किया जा सकता है.
माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा, Play Games में कैसे काम करती है
माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा का इस्तेमाल करने पर, Play Games ऐप्लिकेशन में दिखने वाले गेम नहीं बदलते. इनमें आपके खरीदे हुए गेम या सुझाए गए गेम भी शामिल हैं.
अगर Play Games ऐप्लिकेशन के ज़रिए किसी गेम को इंस्टॉल करने की कोशिश की जाती है, तो आपको Play Store ऐप्लिकेशन पर ले जाया जाएगा. हालांकि, माता-पिता के कंट्रोल वाली सेटिंग की वजह से, उस गेम के ऐक्सेस पर पाबंदी हो सकती है.
सलाह: आपका बच्चा या आप, वे सभी ऐप्लिकेशन और गेम देख सकेंगे जिन्हें माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा चालू करने से पहले डाउनलोड किया गया था. भले ही, वे ऐप्लिकेशन और गेम आपकी सेट की गई रेटिंग से बाहर क्यों न हों. अगर आपके बच्चे के खाते की निगरानी Family Link की मदद से की जाती है, तो आप उनके Android डिवाइसों पर इन ऐप्लिकेशन को ब्लॉक कर सकते हैं.
किसी Android डिवाइस में, फ़िल्मों पर पाबंदी लगाई जा सकती है. इसके लिए, माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा का इस्तेमाल करें. इस सुविधा से, उन फ़िल्मों को किराये पर लेने, खरीदारी करने या प्लेबैक की अनुमति होती है जिनकी सबसे ज़्यादा रेटिंग होती है.
हालांकि, इस फ़िल्टर के बावजूद फ़िल्में देखी जा सकती हैं. इसके लिए, आपको फ़िल्म खोजनी होगी या सीधे कॉन्टेंट के पेज के लिंक का इस्तेमाल करना होगा.
अगर माता-पिता/अभिभावक के कंट्रोल की वजह से, फ़िल्मों पर पाबंदी लगी हुई है, तो Play Store या Google TV ऐप्लिकेशन में नहीं दिखेंगी. भले ही, आपने उन्हें पहले से किराये पर लिया हो या खरीदा हो.
इन फ़िल्मों को फिर से देखने के लिए, माता-पिता/अभिभावक का कंट्रोल बंद करें.
किसी Android डिवाइस में टीवी शो पर पाबंदी लगाने के लिए, माता-पिता के कंट्रोल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस कंट्रोल से, आप तय कर सकते हैं कि बच्चे किस कॉन्टेंट रेटिंग वाले टीवी शो खरीदें या देखें.
हालांकि, अगर आप किसी टीवी शो को खोजते हैं या सीधे कॉन्टेंट के पेज के लिंक पर क्लिक करते हैं, तो आपको वे शो भी दिख सकते हैं जो आपको फ़िल्टर की वजह से नहीं दिखाए जा रहे थे.
अगर माता-पिता के कंट्रोल की वजह से टीवी शो पर पाबंदी लगी हुई है, तो वे Play Store या Google TV ऐप्लिकेशन में नहीं दिखेंगे. भले ही, आपने उन्हें पहले से खरीदा हुआ हो.
इन शो को फिर से देखने के लिए, माता-पिता का कंट्रोल बंद करें.
जब आप किताबों के लिए माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा सेट अप करते हैं, तो आप Play स्टोर ऐप्लिकेशन और Play Books ऐप्लिकेशन पर उपलब्ध ज़्यादातर अश्लील किताबें पढ़ या खरीद नहीं सकेंगे.
हालांकि, आप अब भी खोज करने पर या कॉन्टेंट के पेज के किसी सीधे लिंक का इस्तेमाल करके उन पर जाकर, हमारे फ़िल्टर से बाहर की किताबें देख सकेंगे.
आप इन पुस्तकों को फिर से देखने के लिए माता–पिता के कंट्रोल की सुविधा बंद कर सकते हैं.
हालांकि, माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा सेट अप करने से Google Play पर उपलब्ध अश्लील किताबें मिलना पूरी तरह से बंद नहीं होंगी, लेकिन ऐसा करके आप वयस्कों के लिए उपलब्ध ज़्यादातर कॉन्टेंट से बच सकेंगे.