हटाना और निकालने की प्रक्रिया

प्रकाशक अपने खुद के वाणिज्यिक कारणों से किसी ई-किताब या ऑडियो किताब ("किताब") को बिक्री से हटा सकता है या Google किसी खास किताब को बिक्री से हटा सकता है, उदाहरण के लिए अगर वह हमारी सामग्री नीतियों का उल्लंघन करती है. ऐसे मामलों में, अब आप Google Play पर किताब नहीं खरीद पाएंगे. हालांकि, अगर आपने किताब पहले से खरीद रखी है, तो आप उसे अभी भी अपनी लाइब्रेरी में एक्सेस कर सकते हैं, उसे वेब रीडर और काम करने वाले सभी डिवाइस पर पढ़ सकते हैं और किताब डाउनलोड कर सकते हैं. आपके किताब के इस्तेमाल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

कुछ खास परिस्थितियों में, हो सकता है कि Google को आपकी खरीदी गई कोई खास किताब आपकी लाइब्रेरी से हटानी पड़े. ऐसा तब हो सकता है अगर कोई व्यक्ति खुद को बिक्री के लिए ऑफ़र की जा रही किताब के अधिकार-धारक के रूप में प्रस्तुत करता है, लेकिन कोई दूसरा व्यक्ति आगे आता है और अधिकारों के अपने मालिकाना हक पर विवाद करता है और हमें हटाने की प्रक्रिया के लिए कानूनी अनुरोध भेजता है. इन परिस्थितियों में, हम किताब को आपकी लाइब्रेरी में बनाए रखने के लिए विवाद करने वाले पक्ष को राज़ी करने की कोशिश करते हैं, लेकिन अगर हम ऐसा नहीं कर पाते हैं तो बिना किसी अग्रिम सूचना के उसे हटाना हमारा दायित्व होता है. अब आप किताब को अपनी लाइब्रेरी में नहीं देख पाएंगे और आप किताब को फिर से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे या उसे वेब रीडर में नहीं पढ़ सकेंगे. हम निकालने की प्रक्रिया के बारे में आपको सूचना देने, आपकी खरीदारी की धनवापसी करने के लिए आपसे संपर्क करेंगे और आपके लिए किताब की वैकल्पिक प्रति ढूंढने की कोशिश करेंगे, वह किसी दूसरे प्रदाता की ओर से डिजिटल रूप में हो सकती है या नए या उपयोग किए गए वास्तविक प्रारूप में हो सकती है. Google - किताबें में किताब के बारे में किसी भी समीक्षक की टिप्पणी या आपकी ओर से दी गई अन्य सामग्री पर आपका एक्सेस बना रहे, यह पक्का करने के लिए जहां तक हो सकेगा हम भरसक कोशिश करेंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7906489856321232775
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false