टूल का इस्तेमाल करके, बच्चों के लिए किताबें पढ़ना ज़्यादा आसान बनाना

आप टूल के सेट का इस्तेमाल करके, नए पाठकों को Play Books पर मौजूद बच्चों के लिए बनी किताबों को पढ़ने में आसान बना सकते हैं.

Android और iOS डिवाइस पर ऐसे टूल मौजूद हैं जो आठ साल तक के बच्चों के लिए बनी किताबों को आसानी से पढ़ाने में मदद करते हैं. ये टूल उन लोगों के लिए फ़ायदेमंद साबित होते हैं जो इनका इस्तेमाल शुरुआती तौर पर बच्चों को पढ़ाने के लिए करते हैं. "ई-बुक पढ़ने और सुनने" जैसी कुछ सुविधाएं, सिर्फ़ उन किताबों के लिए उपलब्ध हैं जिनमें अपने-आप बोलकर पढ़े जाने की सुविधा है.

पढ़ने के लिए बनाए गए टूल का इस्तेमाल करना

ज़ोर से बोला गया कोई शब्द सुनना

किताब के किसी शब्द पर टैप करके, आप यह सुन सकते हैं कि उसे किस तरह से बोला जाता है. आपका डिवाइस उस शब्द को ज़ोर से पढ़कर सुनाएगा.

किसी शब्द की परिभाषा जानना

किताब में किसी शब्द का मतलब जानने के लिए:

  1. किसी शब्द पर टैप करें.
  2. डिक्शनरी में, देखें Lookup का विकल्प चुनें.
    • अगर शब्द नहीं मिल रहा है, तो: इसका मतलब है कि डिक्शनरी में उसकी परिभाषा मौजूद नहीं है.

सलाह: परिभाषा कार्ड पर शब्द की परिभाषा को ज़ोर से सुनने के लिए, सुनें Play पर टैप करें.

ज़ोर से बोलकर पढ़ी जाने वाली किताब को सुनना

ज़रूरी जानकारी: पढ़ने और सुनने की सुविधा, बच्चों की उन किताबों के लिए ही उपलब्ध है जिनमें अपने-आप बोलकर सुनाने की सुविधा है. अगर यह सुविधा, किताबों की सूची वाले पेज पर उपलब्ध है, तो वहां आपको पढ़ें और सुनें दिख जाएगा.

किसी किताब को ज़ोर से पढ़कर सुनने के लिए:

  1. किताब के पेज पर कहीं भी टैप करें.
  2. सुनें Play पर टैप करें.
    • अगर आइकॉन पर टैप नहीं हो रहा है, तो: इसका मतलब है कि इस किताब के लिए, पढ़ने और सुनने की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

किसी पेज के आखिर में बोलकर सुनाने की सुविधा रुकने के बाद, पेजों को पलटने के विकल्प सेट किए जा सकते हैं. इसके लिए, 'पेज को मैन्युअल तरीके से पलटें' या 'Play Books को अपने-आप पेज पलटने के लिए सेट करें' का विकल्प मिलता है.

  1. Play Books ऐप्लिकेशन Play Books खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. Play Books की सेटिंग पर टैप करें.
  4. अपने-आप पेज पलटने की सुविधा चालू करें.

बोलकर पढ़ने की प्रैक्टिस करना

अहम जानकारी: बोलकर पढ़ने की प्रैक्टिस करने की सुविधा, अंग्रेज़ी में उपलब्ध बच्चों की उन किताबों के लिए ही है जिनमें अपने-आप बोलकर सुनाने की सुविधा है. अगर यह सुविधा, किताबों की सूची वाले पेज पर उपलब्ध है, तो वहां आपको बोलकर पढ़ने की प्रैक्टिस करें  दिख जाएगा.

ज़ोर से बोलकर पढ़ने की प्रैक्टिस करने के लिए, बोलकर पढ़ने की प्रैक्टिस करें पर टैप करें. आपके पढ़ने के साथ-साथ, आपका डिवाइस पढ़े गए शब्दों को पीले रंग में हाइलाइट करता जाएगा. पेज पर पढ़ने की नई जगह सेट करने के लिए, किसी शब्द पर टैप करें.

  • पेज के आखिर में, आपको उन शब्दों के लिए दिशा-निर्देश मिलते हैं जिनका उच्चारण गलत किया गया है. अगर आपके लिए ये दिशा-निर्देश ज़रूरी नहीं हैं, तो आगे बढ़ें पर टैप करें.
  • किसी शब्द को पढ़ने में मदद पाने के लिए, उस पर टैप करें.
  • किसी शब्द के बारे में ज़्यादा मदद पाने के लिए: सहायता पर टैप करें:
  • किसी शब्द का उच्चारण न समझ पाने पर: शब्द को ज़ोर से बोलकर सुनें पर टैप करें.
  • किसी वाक्य में इस्तेमाल किए गए शब्द को सुनने के लिए: वाक्य सुनें पर टैप करें.
  • किसी शब्द का मतलब जानने और सुनने के लिए: मतलब समझें पर टैप करें.
ज़रूरी जानकारी: बोलकर पढ़ने की प्रैक्टिस करने की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए, आपको माइक्रोफ़ोन ऐक्सेस करने की अनुमति देना ज़रूरी है. बोलकर पढ़ने की प्रैक्टिस करें को पहली बार टैप करने पर, आपको माइक्रोफ़ोन ऐक्सेस करने की अनुमति देने के लिए कहा जाएगा. अगर आपने इस अनुमति को अस्वीकार किया है और आने वाले समय में आपको इसका ऐक्सेस देना है, तो Settings ऐप्लिकेशन में जाकर, ऐप्लिकेशन अनुमतियों में बदलाव करें.

किसी किताब में पेज बुकमार्क करना

किसी पेज को बुकमार्क करने के लिए:

  1. किसी पेज पर जाएं.
  2. उस पेज पर कहीं भी टैप करें.
  3. सबसे नीचे, बुकमार्क करें पर टैप करें.

किसी बुकमार्क किए गए पेज पर जाने के लिए:

  1. किताब में, किसी पेज पर कहीं भी टैप करें.
  2. हाइलाइट व्यू के लिए, अभी नहीं पर टैप करें.
  3. सबसे नीचे, बुकमार्क किए गए पेज को ढूंढने के लिए स्क्रोल करें.
  4. बुकमार्क किए गए पेज पर टैप करें.

पढ़ने के लिए बनाए गए टूल का इस्तेमाल करने में आ रही समस्याओं को ठीक करना

अगर आपको उन टूल को इस्तेमाल करने में समस्या आ रही है जिनका इस्तेमाल लोग पढ़ाने के लिए शुरुआती तौर पर करते हैं, तो नीचे दिए गए तरीकों को आज़माएं.

देखें कि टूल चालू हैं या नहीं

  1. Google Play Books ऐप्लिकेशन Play Books खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. Play Books की सेटिंग पर टैप करें.
  4. पक्का करें कि नए उपयोगकर्ताओं के लिए टूल की सुविधा चालू है.

सलाह: जब आप किसी बच्चे के खाते से Play Books में साइन इन करते हैं, तो टूल डिफ़ॉल्ट तौर पर चालू हो जाते हैं.

देखें कि कहीं आप बच्चों के लिए बनी किताब तो नहीं पढ़ रहे हैं

यह देखने के लिए कि किताब को किस उम्र तक के बच्चे पढ़ सकते हैं:

  1. Play Books ऐप्लिकेशन Play Books खोलें.
  2. कोई किताब खोजें या ब्राउज़ करें.
  3. किताब पर टैप करें.
  4. किताब का ज़्यादा जानकारी वाला पेज देखें.
    • अगर किसी किताब के लिए, पढ़ने वाले बच्चों की उम्र 0 से 5 या 6 से 8 साल है: तो आप पढ़ाने के लिए शुरूआती तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले टूल को आज़मा सकते हैं. 
    • अगर किसी किताब के लिए, पढ़ने वाले बच्चों की उम्र 8 साल से ज़्यादा है: तो आप पढ़ाने के लिए शुरूआती तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले टूल को नहीं आज़मा सकते हैं.

सुझाव, शिकायत या राय भेजना

अगर अब भी आपको टूल इस्तेमाल करने में समस्या आ रही है, तो आप अपने अनुभव के बारे में सुझाव, शिकायत या राय भेज सकते हैं. आपको इसका जवाब नहीं मिलेगा. हालांकि, आपके सुझाव, शिकायत या राय की मदद से हम, पढ़ने के लिए बनाए गए टूल को और बेहतर बनाएंगे.

  1. अपने फ़ोन या टैबलेट पर, Google Play Books ऐप्लिकेशन Play Books खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. सहायता और सुझाव इसके बाद सुझाव, शिकायत या राय भेजें पर टैप करें.
  4. अपनी समस्या बताएं.
  5. भेजें भेजें पर टैप करें.
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4219297012258823799
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false