सीरीज़ के मुताबिक क्रम से लगाएं

अपनी किताबों को अलग-अलग शीर्षकों के बजाय सीरीज़ के मुताबिक देखने के लिए, आप सीरीज़ टैब का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप किसी किताब के ब्यौरा सेक्शन में, सीरीज़ की जानकारी भी देख सकते हैं.

संग्रह में मौजूद सीरीज़ देखना

अहम जानकारी: आपके संग्रह में मौजूद सीरीज़ में, सिर्फ़ आपके मालिकाना हक वाली किताबें ही नहीं, बल्कि उस सीरीज़ की सभी किताबें शामिल होती हैं.

  1. Google Play Store पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर क्लिक करें.
  3. लाइब्रेरी और डिवाइस इसके बाद किताबें पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर, सीरीज़ टैब पर क्लिक करें.

सलाह:

  • बिना मालिकाना हक वाली किताबों के शीर्षक के नीचे, उनकी कीमत दिखती है
  • आप किसी सीरीज़ को, "मालिकाना हक" और "बिना मालिकाना हक" के हिसाब से फ़िल्टर कर सकते हैं.
  • आप किसी सीरीज़ को “सीरीज़ के क्रम” या “सीरीज़ के उल्टे क्रम” के हिसाब से व्यवस्थित कर सकते हैं.

किसी किताब की सीरीज़ की जानकारी ढूंढना

  1. Google Play Store पर जाएं.
  2. किसी किताब की सीरीज़ की जानकारी पाने के लिए, उस किताब पर जाएं.
  3. सीरीज़ जारी रखें चुनें.
अहम जानकारी: किसी सीरीज़ की सभी किताबों की सूची पाने के लिए, सीरीज़ के नाम पर क्लिक करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18440059119472155900
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false