किसी किताब की सीरीज़ के लिए सदस्यता लेना

आप 'Google Play किताबें' में कुछ खास सीरीज़ की सदस्यता ले सकते हैं. इनमें मंगा शैली की किताबें भी शामिल हैं. जब सीरीज़ की कोई नई किताब आती है, तो आपका खाता अपने-आप पैसे चुकाकर उस किताब को खरीद लेता है.

अहम जानकारी: सीरीज़ की सदस्यताएं, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जापान, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ़्रीका, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका में उपलब्ध हैं.

किसी सीरीज़ की सदस्यता लेना

  1. अपने ब्राउज़र में, Play किताबें स्टोर पर जाएं.
  2. वह किताब या मंगा शैली की सीरीज़ खोजें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं.
  3. अगर सदस्यताएं उपलब्ध हैं, तो सदस्यता लेंइसके बाद सदस्यता लें पर क्लिक करें.
    • अगर आपको 'सदस्यता लें' का विकल्प नहीं दिखता है, तो: उस सीरीज़ के लिए सदस्यताएं उपलब्ध नहीं हैं.
  4. जब आप किसी सीरीज़ की सदस्यता लेते हैं, तो उस सीरीज़ की नई किताबें अपने-आप आपकी लाइब्रेरी में जुड़ जाती हैं. उन्हें ढूंढने के लिए:
    1. अपने ब्राउज़र में, Play किताबें स्टोर पर जाएं.
    2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेरी किताबें पर क्लिक करें.

सलाह:

  • अगर पैसे चुकाने का आपका तरीका काम नहीं कर रहा है, तो आपको नई रिलीज़ की जानकारी नहीं मिलेगी. पैसा न चुका पाने के 30 दिन के अंदर, अगर आप पैसे चुकाने के अपने तरीके को अपडेट नहीं करते हैं, तो आपकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी.
  • हम आपको नई रिलीज़ की जानकारी पहले ही देना चाहते हैं, लेकिन ऐसा हो सकता है कि नई रिलीज़ के उपलब्ध होने तक आपको सूचना न मिले.

किसी सीरीज़ की सदस्यता रद्द करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Play में सदस्यताएं पर जाएं.
  2. आपको जो सदस्यता रद्द करनी है उसके लिए, मैनेज करें पर क्लिक करें. 
  3. सदस्यता रद्द करें पर क्लिक करें.
  4. पुष्टि करने वाले पॉप-अप में, कोई वजह चुनें.
  5. जारी रखें पर क्लिक करें.

सीरीज़ की सदस्यताओं के काम करने का तरीका

जब आप किसी सीरीज़ की सदस्यता लेते हैं:

  • आपका खाता, पैसे चुकाने के डिफ़ॉल्ट तरीके का इस्तेमाल करके, आने वाली रिलीज़ को अपने-आप खरीद लेता है. 
  • हर रिलीज़ के लिए कीमत अलग-अलग हो सकती है.
  • सदस्यताओं में, फ़िलहाल उपलब्ध शीर्षक शामिल नहीं हैं.
आपके परिवार के सभी लोग सीरीज़ की किताबें पढ़ सकते हैं. 'Google Play फ़ैमिली लाइब्रेरी' का इस्तेमाल करना सीखें.

सीरीज़ की सदस्यताओं में क्या शामिल है

  • अगर किसी किताब की सीरीज़ में खंड और अंक दोनों हैं, तो: सदस्यता में भी नए अंक दिखेंगे.
  • अगर किसी सीरीज़ में किताबें और ऑम्निबस दोनों हैं, तो: सदस्यता में भी नई किताबें दिखेंगी.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15236002392636100835
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false