स्टोर पेज को पसंद के मुताबिक बनाने की सुविधा से, आप अपने ऐप्लिकेशन के स्टोर पेज को उपयोगर्ताओं के हिसाब से बेहतरीन बना सकते हैं. इससे आप चुने गए देशों में खास उपयोगकर्ताओं का ध्यान खींच सकते हैं.
अगर आपका ऐप्लिकेशन दुनिया भर के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, तो आप पसंद के मुताबिक बनाए गए स्टोर पेज से कई काम कर सकते हैं. इसकी मदद से, आप अपने ऐप्लिकेशन की खास सुविधाओं को दिखा सकते हैं. साथ ही, अलग-अलग देशों के उपयोगकर्ताओं को बता सकते हैं कि ऐप्लिकेशन किस तरह उनके काम का है. पसंद के मुताबिक बनाए गए स्टोर पेज का इस्तेमाल, आप अपने एडवांस रजिस्ट्रेशन कैंपेन के लिए भी कर सकते हैं.
ध्यान दें: पसंद के मुताबिक बनाया गया स्टोर पेज उन दो तरीकों में से एक है जिनसे 'Play कंसोल', अलग-अलग देशों के उपयोगकर्ताओं को उनके हिसाब से अनुभव देने में आपकी मदद करता है. उपयोगकर्ता की पसंद की भाषा (या जिस भाषा का ज़्यादा इस्तेमाल होता हो) के आधार पर स्टोर पेज और ऐप्लिकेशन का कॉन्टेंट दिखाने के लिए, अपने ऐप्लिकेशन में अनुवाद जोड़ें.
पसंद के मुताबिक स्टोर पेज का इस्तेमाल करने के तरीके से जुड़े उदाहरण देखनाकस्टम स्टोर पेज का इस्तेमाल करने के क्रिएटिव तरीकों पर विचार करने में आपकी मदद के लिए, ये कुछ उदाहरण दिए गए हैं कि आप उनका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं:
उदाहरण 1: अलग-अलग देशों में अंग्रेज़ी बोलने वालों की सुविधाओं को हाइलाइट करना
मान लें कि आपके पास एक वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्लिकेशन है और बड़ी संख्या में अंग्रेज़ी बोलने वाले उपयोगकर्ताओं वाले दो देश, अमेरिका और सिंगापुर में बहुत बड़ी संख्या में दर्शक हैं.
दोनों देशों के उपयोगकर्ताओं के लिए अपने स्टोर पेज की बढ़िया मार्केटिंग करने के लिए, आप अलग-अलग सामग्री, जैसे लोकप्रिय टीवी शो और हर देश में उपयोगकर्ताओं को सबसे ज़्यादा पसंद आने वाली सुविधाओं को हाइलाइट कर सकते हैं. यहां बताया गया है कि आप अपने स्टोर पेज का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं:
- मुख्य स्टोर पेज अंग्रेज़ी में बनाएं: अमेरिका आपका मुख्य बाज़ार है, इसलिए अमेरिका और उन देशों के लिए जहां अंग्रेज़ी (
en-US
) डिफ़ॉल्ट भाषा के तौर पर इस्तेमाल होती है, एक मुख्य स्टोर पेज बनाएं. अपने स्क्रीनशॉट में अमेरिका में लोकप्रिय हस्तियों को शामिल करें और अपने छोटे ब्यौरे में अपने ऐप्लिकेशन के “बिना इंटरनेट के देखने वाला मोड” के बारे में बताएं क्योंकि यह अमेरिका में एक लोकप्रिय सुविधा है. - सिंगापुर के लिए पसंद के मुताबिक स्टोर पेज बनाएं: सिंगापुर में अपने ऐप्लिकेशन की मार्केटिंग करने के लिए, सिंगापुर में मौजूद उपयोगकर्ताओं को टारगेट करने वाला कस्टम स्टोर पेज बनाएं. सिंगापुर के उपयोगकर्ता मुख्य तौर पर अंग्रेज़ी बोलने वाले लोग होंगे, इसलिए आप पसंद के मुताबिक बनाए गए स्टोर पेज की डिफ़ॉल्ट भाषा को अंग्रेज़ी (
en-US
) पर सेट करें. अपने स्क्रीनशॉट में सिंगापुर में लोकप्रिय हस्तियों को शामिल करें और अपने छोटे ब्यौरे में 4K वीडियो के बारे में बताएं क्योंकि यह सिंगापुर में लोकप्रिय सुविधा है.
नतीजे
मुख्य स्टोर पेज | पसंद के मुताबिक स्टोर पेज |
---|---|
|
|
उदाहरण 2: अपने ऐप्लिकेशन की मार्केटिंग के लिए एक से ज़्यादा डिफ़ॉल्ट भाषाओं का इस्तेमाल करें
मान लें कि आपके पास एक कुकबुक ऐप्लिकेशन है जो अमेरिका और लैटिन अमेरिकी देशों खासकर मेक्सिको, अर्जेंटीना, और ब्राज़ील में लोकप्रिय है.
उपयोगकर्ताओं को रेसिपी और उनके पसंद के ब्यौरों से लुभाने के लिए, आप खास तरह के बाज़ारों के लिए अपने स्टोर पेज को पसंद के मुताबिक बना सकते हैं. यहां बताया गया है कि आप अपने स्टोर पेज का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं:
- मुख्य स्टोर पेज अंग्रेज़ी में बनाएं: अमेरिका आपका सबसे बड़ा बाज़ार है, इसलिए मुख्य स्टोर पेज अंग्रेज़ी (
en-US
) में बनाएं, ताकि वह अमेरिका और अन्य देशों के लोगों के हिसाब से हो. - लैटिन अमेरिकी देशों के लिए स्पैनिश और ब्राज़ीलियाई पुर्तगाली में पसंद के मुताबिक स्टोर पेज बनाएं: मेक्सिको, अर्जेंटीना, और ब्राज़ील में मौजूद उपयोगकर्ताओं के बीच अपने ऐप्लिकेशन की मार्केटिंग करने के लिए, उन देशों के टारगेट उपयोगकर्ताओं के लिए “लैटिन अमेरिका” नाम का पसंद के मुताबिक स्टोर पेज बनाएं. लैटिन अमेरिका में स्पैनिश (
es-419
) को डिफ़ॉल्ट भाषा बनाएं और ब्राज़ील में बोली जाने वाली पुर्तगाली (pt-br
) में अनुवाद जोड़ें. लैटिन अमेरिकी उपयोगकर्ताओं को लुभाने वाले स्क्रीनशॉट और ब्यौरे शामिल करें.
नतीजे
मुख्य स्टोर पेज | पसंद के मुताबिक स्टोर पेज |
---|---|
|
|
दिशा-निर्देश
आप पसंद के मुताबिक, ज़्यादा से ज़्यादा पांच स्टोर पेज बना सकते हैं. अगर आपने किसी ऐप्लिकेशन के लिए पहले ही स्टोर पेज बना लिया है, तो मौजूदा स्टोर पेज उसका डिफ़ॉल्ट स्टोर पेज बन जाता है. यह उन देशों के उपयोगकर्ताओं को दिखता है, जिन्हें आप पसंद के मुताबिक बनाए गए स्टोर पेज से टारगेट नहीं करते हैं.
अपना पसंद के मुताबिक पहला स्टोर पेज बनाने से पहले, यहां जानने के लिए कुछ ज़रूरी चीज़ें दी गईं हैं:
आप किन चीज़ों को पसंद के मुताबिक बना सकते हैं- पसंद के मुताबिक बनाए गए हर एक स्टोर पेज के लिए, आप अपने ऐप्लिकेशन के शीर्षक, आइकन, ब्यौरे, और ग्राफ़िक एसेट अपनी पसंद के मुताबिक बना सकते हैं.
- आपके ऐप्लिकेशन की संपर्क जानकारी, निजता नीति, और ऐप्लिकेशन श्रेणी इसके स्टोर पेज के सभी वर्शन में शेयर की जाती है.
- आप पसंद के मुताबिक बनाए गए स्टोर पेज की मदद से कई देशों को टारगेट कर सकते हैं, लेकिन आप पसंद के मुताबिक बनाए गए स्टोर पेज के ज़रिए एक बार में एक ही देश को टारगेट कर सकते हैं.
- उदाहरण के लिए, अगर आपके पास पसंद के मुताबिक बनाया गया ऐसा स्टोर पेज है जो संयुक्त राज्य और कनाडा को टारगेट करता है, तो आप पसंद के मुताबिक बनाए गए दूसरे स्टोर पेज के ज़रिए संयुक्त राज्य और कनाडा को टारगेट नहीं कर सकते हैं.
- पसंद के मुताबिक बनाए गए स्टोर पेज का अनुवाद अपने-आप नहीं होता, इसलिए उन्हें बनाते समय आपको एक डिफ़ॉल्ट भाषा चुननी होगी.
- जब तक आप पसंद के मुताबिक बनाए गए अपने स्टोर पेज के लिए अनुवाद जोड़ने का काम नहीं करते, तब तक वे टारगेट किए गए देशों में उसी भाषा में दिखते हैं जिसे आपने स्टोर पेज की डिफ़ॉल्ट भाषा के तौर पर चुना है.
- यह पक्का कर लें कि आपने पसंद के मुताबिक बनाए गए स्टोर पेज से जिन देशों को टारगेट किया है वहां बोली जाने वाली सभी भाषाओं का अनुवाद जोड़ दिया है.
पसंद के मुताबिक स्टोर पेज बनाना
पसंद के मुताबिक स्टोर पेज बनाने के लिए:
- Play Console खोलें.
- किसी ऐप्लिकेशन को चुनें.
- बाएं मेन्यू पर, बढ़ाएं > स्टोर में मौजूदगी > पसंद के मुताबिक बनाया गया स्टोर पेज चुनें.
- अगर आपने ऐप्लिकेशन के लिए एक मुख्य स्टोर पेज नहीं बनाया है, तो पसंद के मुताबिक स्टोर पेज बनाने से पहले, आपको एक मुख्य स्टोर पेज बनाकर अपना ऐप्लिकेशन प्रकाशित करना होगा.
- पसंद के मुताबिक स्टोर पेज बनाएं चुनें.
- “पेज की जानकारी” वाले सेक्शन में, अपनी पसंद के मुताबिक बनाए गए स्टोर पेज का नाम लिखें.
- सलाह: पसंद के मुताबिक बनाए गए स्टोर पेज का नाम सिर्फ़ आपको दिखता है, अन्य लोगों को नहीं. इसलिए, ऐसा नाम चुनें जो आपकी सुविधा के हिसाब से हो. जैसे, "उत्तर अमेरिका" या "एशिया के देश". एक बार पेज का नाम लिख देने के बाद, बदला नहीं जा सकता.
- "टारगेटिंग" के बगल में, देश और/या इंस्टॉल की स्थिति को चुनकर, पहले से रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों के लिए उन टारगेटिंग सेगमेंट को चुनें जिनके लिए आप पसंद के मुताबिक बनाए गए स्टोर पेज को देखना चाहते हैं.
- ध्यान दें: आप शायद कुछ विकल्प या विकल्पों के समूह को न चुन पाएं. आपके ऐप्लिकशन की उपलब्धता और जांच करने से जुड़ी सेटिंग की वजह से ऐसा हो सकता है. यहां कुछ उदाहरण दिए गए हैं जो किसी खास सेगमेंट के उपलब्ध न होने की वजह बताते हैं:
- पसंद के मुताबिक बनाए गए किसी दूसरे स्टोर पेज में इस्तेमाल किया गया: देश/इलाका उपलब्ध नहीं है, क्योंकि आप देश को, पसंद के मुताबिक बनाए गए किसी दूसरे स्टोर पेज के साथ टारगेट कर चुके हैं.
- एडवांस-रजिस्ट्रेशन: एडवांस-रजिस्ट्रेशन वाले उपयोगकर्ताओं को देश/इलाके में टारगेट नहीं किया जा सकता, क्योंकि आपका ऐप्लिकेशन वहां लॉन्च हो चुका है.
- ऐप्लिकेशन अभी तक प्रोडक्शन के लिए रिलीज़ नहीं किया गया है: देश/इलाका उपलब्ध नहीं है, क्योंकि आपने वहां प्रोडक्शन के लिए अभी तक अपने ऐप्लिकेशन को रिलीज़ नहीं किया है.
- Google Play में उपलब्ध नहीं है: देश उपलब्ध नहीं है क्योंकि आप अपना ऐप्लिकेशन इस देश में नहीं दिखाते.
- ध्यान दें: आप शायद कुछ विकल्प या विकल्पों के समूह को न चुन पाएं. आपके ऐप्लिकशन की उपलब्धता और जांच करने से जुड़ी सेटिंग की वजह से ऐसा हो सकता है. यहां कुछ उदाहरण दिए गए हैं जो किसी खास सेगमेंट के उपलब्ध न होने की वजह बताते हैं:
- “ऐप्लिकेशन की जानकारी” सेक्शन में, अनुवाद प्रबंधित करें > डिफ़ॉल्ट भाषा बदलें को चुनकर डिफ़ॉल्ट भाषा चुनें.
- ध्यान दें: जब तक आप अनुवाद नहीं जोड़ेंगे, तब तक आपके चुने हुए देशों के उपयोगकर्ताओं को आपका स्टोर पेज इसी डिफ़ॉल्ट भाषा में दिखेगा. अगर आप अपने ऐप्लिकेशन के लिए अनुवाद जोड़ना चाहते हैं, तो अनुवाद प्रबंधित करें चुनें.
- "ऐप्लिकेशन की जानकारी" के आगे, एक शीर्षक लिखें. साथ ही, ऐप्लिकेशन के बारे में खास जानकारी और पूरा ब्यौरा भी दें.
- "ग्राफ़िक्स" सेक्शन में, अपनी ग्राफ़िक रचना को अपलोड करें.
- सलाह: ग्राफ़िक रचना, स्क्रीनशॉट, और वीडियो पर जाएं और हर तरह की रचना के लिए हमारे दिशा-निर्देशों को पढ़ें.
- बनाएं चुनें.