कस्टम स्टोर पेज की मदद से, अपने ऐप्लिकेशन के स्टोर पेज को उपयोगकर्ताओं के हिसाब से बनाया जा सकता है. इससे उपयोगकर्ताओं के किसी खास ग्रुप या कस्टम स्टोर पेज के किसी यूनीक यूआरएल से आपके स्टोर पेज पर आने वाले उपयोगकर्ताओं का ध्यान खींचा जा सकता है.
अगर आपका ऐप्लिकेशन दुनिया भर के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, तो कस्टम स्टोर पेज का इस्तेमाल करें. इसकी मदद से अलग-अलग देश/इलाके के उपयोगकर्ताओं को अपने ऐप्लिकेशन की खास सुविधाओं के बारे में बताएं. साथ ही, यह भी बताएं कि आपका ऐप्लिकेशन उनके कितने काम का है. कस्टम स्टोर पेज का इस्तेमाल करके, अलग-अलग देशों के उपयोगकर्ताओं को टारगेट किया जा सकता है. इनमें पहले से रजिस्ट्रेशन करने वाले, कोई खास कीवर्ड खोजने वाले या इनऐक्टिव उपयोगकर्ता शामिल हैं.
किसी कस्टम स्टोर पेज के यूनीक यूआरएल या किसी खास Google Ads कैंपेन से आपके स्टोर पेज पर आने वाले उपयोगकर्ताओं को, एक खास तरह का स्टोर पेज दिखाने के लिए भी कस्टम स्टोर पेजों का इस्तेमाल किया जा सकता है. आपका ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले लोगों को उनके काम की सुविधाओं के बारे में बताने का यह एक बेहतरीन तरीका हो सकता है. अलग-अलग तरीकों से आपके स्टोर पेज पर आने वाले उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग सुविधाएं मिल सकती हैं.
ध्यान दें: उपयोगकर्ताओं को उनकी अलग-अलग जगहों के हिसाब से खास अनुभव देने में, Play Console दो तरह से आपकी मदद कर सकता है. इनमें से एक तरीका कस्टम स्टोर पेज बनाना है. उपयोगकर्ता की पसंद की भाषा में (या जिस भाषा में कॉन्टेंट का ज़्यादा इस्तेमाल होता हो उसमें) स्टोर पेज और ऐप्लिकेशन का कॉन्टेंट उपलब्ध कराने के लिए, अपने ऐप्लिकेशन में अनुवाद जोड़ें.दिशा-निर्देश
ज़्यादा से ज़्यादा 50 कस्टम स्टोर पेज बनाए जा सकते हैं. अगर आपने पहले ही किसी ऐप्लिकेशन का स्टोर पेज बना लिया है, तो मौजूदा स्टोर पेज ही उसका डिफ़ॉल्ट स्टोर पेज बन जाता है. यह उन देशों के उपयोगकर्ताओं को दिखता है जिन्हें आपने कस्टम स्टोर पेज की मदद से टारगेट नहीं किया है.
अपना पहला कस्टम स्टोर पेज बनाने से पहले, यहां दी गई कुछ ज़रूरी चीज़ों के बारे में जानें:
कस्टम स्टोर पेज बनाना
कस्टम स्टोर पेज बनाने के लिए:
- Play Console खोलें.
- कोई ऐप्लिकेशन चुनें.
- बाएं मेन्यू में जाकर, उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ाएं > स्टोर में मौजूदगी > कस्टम स्टोर पेज पर जाएं.
- अगर आपने ऐप्लिकेशन के लिए डिफ़ॉल्ट स्टोर पेज नहीं बनाया है, तो कस्टम स्टोर पेज बनाने से पहले, आपको मुख्य स्टोर पेज बनाकर अपना ऐप्लिकेशन पब्लिश करना होगा.
- कस्टम स्टोर पेज बनाएं चुनें.
- इनमें से कोई विकल्प चुनें:
- नया स्टोर पेज बनाएं: इसके लिए, आपको सभी ऐसेट उपलब्ध करानी होंगी.
- किसी मौजूदा स्टोर पेज का डुप्लीकेट बनाएं: पहले, आपको अपने किसी मौजूदा स्टोर पेज (इसमें आपका डिफ़ॉल्ट स्टोर पेज भी शामिल हो सकता है) में मौजूद ऐसेट की एक कॉपी बनाने से शुरुआत करनी होगी.
- किसी ग्रुप के लिए नया स्टोर पेज बनाएं: स्टोर पेज में, ग्रुप की उपलब्ध ऐसेट का इस्तेमाल डिफ़ॉल्ट रूप से किया जाएगा. ज़्यादा जानकारी के लिए, स्टोर पेज के लिए ग्रुप बनाने का तरीका देखें.
- "स्टोर पेज की जानकारी" सेक्शन में, अपने कस्टम स्टोर पेज का नाम लिखें.
- सलाह: कस्टम स्टोर पेज का नाम सिर्फ़ आपको दिखता है. यह अन्य लोगों को नहीं दिखता. इसलिए, ऐसा नाम चुनें जो आपके हिसाब से सही हो. जैसे, "उत्तरी अमेरिका" या "एशिया के देश". एक बार पेज का नाम लिख देने के बाद, उसे बदला नहीं जा सकता.
- "टारगेटिंग" के आगे मौजूद, उपयोगकर्ताओं के उस ग्रुप को चुनें जिसे आपको अपना कस्टम स्टोर पेज दिखाना है. इसके लिए, देश, यूआरएल, सर्च कीवर्ड, और/या उपयोगकर्ता की स्थिति को चुनें.
- ध्यान दें: आप शायद कुछ विकल्प या विकल्पों के कुछ ग्रुप न चुन पाएं. ऐसा, आपके ऐप्लिकेशन के डिस्ट्रिब्यूशन और जांच करने से जुड़ी सेटिंग की वजह से हो सकता है. यहां कुछ ऐसे सामान्य उदाहरण दिए गए हैं जिनसे उपयोगकर्ताओं के कुछ खास ग्रुप उपलब्ध न होने की वजह का पता चलता है:
- किसी दूसरे कस्टम स्टोर पेज में इस्तेमाल कर लिया गया: सूची में देश या इलाका नहीं है, क्योंकि आपने इस देश/इलाके को किसी दूसरे कस्टम स्टोर पेज से पहले ही टारगेट कर लिया है.
- ऐडवांस रजिस्ट्रेशन: उपयोगकर्ता की स्थिति के हिसाब से टारगेट करने की सुविधा की मदद से, उन देशों या इलाकों में उपयोगकर्ताओं को दूसरा स्टोर पेज दिखाया जा सकता है जहां आपका ऐप्लिकेशन, ऐडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है. उन देशों या इलाकों के उपयोगकर्ताओं को आपका स्टोर पेज नहीं दिखेगा जहां आपके ऐप्लिकेशन को प्रोडक्शन के लिए रिलीज़ कर दिया गया है. साथ ही, आपका स्टोर पेज वहां भी नहीं दिखेगा जहां ऐप्लिकेशन को ओपन या क्लोज़्ड टेस्ट के लिए रिलीज़ किया गया है.
- ऐप्लिकेशन अभी तक प्रोडक्शन के लिए रिलीज़ नहीं किया गया है: अगर सूची में कोई देश या इलाका उपलब्ध नहीं है, तो इसका मतलब है कि आपने अभी तक वहां अपना ऐप्लिकेशन प्रोडक्शन के लिए रिलीज़ नहीं किया है.
- Google Play में उपलब्ध नहीं है: सूची में यह देश नहीं है, क्योंकि आपने अपना ऐप्लिकेशन इस देश में प्रोडक्शन के लिए रिलीज़ नहीं किया है.
- इनऐक्टिव यूज़र: ऐसे उपयोगकर्ता जिन्होंने:
- आपका ऐप्लिकेशन 28 दिन पहले डाउनलोड किया.
- पिछले 28 दिनों में इसका इस्तेमाल नहीं किया या इसे अपने सभी डिवाइसों से अनइंस्टॉल कर दिया
- ध्यान दें: आप शायद कुछ विकल्प या विकल्पों के कुछ ग्रुप न चुन पाएं. ऐसा, आपके ऐप्लिकेशन के डिस्ट्रिब्यूशन और जांच करने से जुड़ी सेटिंग की वजह से हो सकता है. यहां कुछ ऐसे सामान्य उदाहरण दिए गए हैं जिनसे उपयोगकर्ताओं के कुछ खास ग्रुप उपलब्ध न होने की वजह का पता चलता है:
- "ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी" सेक्शन में, अनुवाद मैनेज करें > डिफ़ॉल्ट भाषा बदलें को चुनकर डिफ़ॉल्ट भाषा चुनें.
- ध्यान दें: जब तक अनुवाद नहीं जोड़े जाते, तब तक आपके चुने हुए देशों के उपयोगकर्ताओं को आपका स्टोर पेज इसी डिफ़ॉल्ट भाषा में दिखेगा. आपके ऐप्लिकेशन के लिए अनुवाद जोड़ा जा सकता है. ऐसा करने के लिए, अनुवाद मैनेज करें चुनें.
- "ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी" के आगे, कोई नाम लिखें. साथ ही, ऐसेट के बारे में कम शब्दों में पूरा ब्यौरा भी दें.
- "ग्राफ़िक" सेक्शन में, ग्राफ़िक ऐसेट अपलोड करें.
- सलाह: ग्राफ़िक ऐसेट, स्क्रीनशॉट, और वीडियो पर जाएं और हर तरह के कॉन्टेंट के लिए बने दिशा-निर्देश पढ़ें.
- बनाएं को चुनें.
खोज में इस्तेमाल होने वाले कीवर्ड के लिए स्टोर पेज बनाना
सर्च कीवर्ड टारगेटिंग की मदद से, Play पर खोज के लिए इस्तेमाल होने वाले कीवर्ड का ऐसा सेट तय किया जा सकता है जो आपके कस्टम स्टोर पेज पर ले जाएगा.
- अपनी टारगेट ऑडियंस चुनते समय, खोज के लिए इस्तेमाल होने वाले कीवर्ड चुनें.
- खोज के लिए इस्तेमाल होने वाले कीवर्ड चुनें पर क्लिक करें.
- उपलब्ध कीवर्ड में से किसी एक को चुनें. हमें पता है कि इन कीवर्ड पर क्लिक करने से आपके पेज पर ट्रैफ़िक बढ़ेगा. यहां दी गई बातों का ध्यान रखें:
- स्टोर पेज में नए कीवर्ड डाले जा सकते हैं और उन्हें खोजा भी जा सकता है.
- किसी भी कीवर्ड के वैरिएशन देखें पर क्लिक करके, वर्तनी में किए गए सुधार और ऐसे अनुवाद देखे जा सकते हैं जो कीवर्ड के इस बंडल में शामिल हैं. अपने स्टोर पेज के लिए, ज़रूरत के हिसाब से आइटम चुने जा सकते हैं और उनमें से चुने हुए का निशान हटाया जा सकता है.
- अपने चुने हुए वर्शन को जारी रखने और पिछली स्क्रीन पर वापस जाने के लिए, सेव करें पर क्लिक करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
- खोज के लिए इस्तेमाल हुए कीवर्ड की सूची के नए सेटअप पेज पर, ज़रूरी जानकारी और ऐसेट जोड़ें. इसके लिए, पिछले सेक्शन में बताया गया तरीका अपनाएं.
- ध्यान दें: आपको नीले रंग का हाइलाइट बॉक्स दिख सकता है, जिसमें "Gemini का इस्तेमाल करके जानकारी जनरेट करें" दिखेगा. हम Gemini मॉडल का इस्तेमाल करके, जानकारी का नया सेट जनरेट करते हैं. इसके लिए, हम आपके पब्लिश किए गए डिफ़ॉल्ट स्टोर पेज के टेक्स्ट और खोज के लिए चुने गए शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. आपके पास इन सुझावों को शामिल करने और इनमें बदलाव करने का विकल्प होता है. इसके अलावा, इन्हें खारिज भी किया जा सकता है.
स्टोर पेज के लिए ग्रुप बनाना
आपको जिस चीज़ से फ़ायदा मिलने की उम्मीद है उस पर आधारित ग्रुप बनाए जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, छुट्टियों की थीम पर बनाया गया ग्रुप, जिसमें हर देश के हिसाब से स्क्रीनशॉट हों.
शुरुआत में, सभी ऐप्लिकेशन में "डिफ़ॉल्ट स्टोर पेज का ग्रुप" नाम का एक डिफ़ॉल्ट ग्रुप होता है. यह ग्रुप, आपके डिफ़ॉल्ट स्टोर पेज की ऐसेट पर आधारित होता है. डिफ़ॉल्ट स्टोर पेज के वैरिएंट तुरंत बनाने के लिए, इस ग्रुप का इस्तेमाल करें.
किसी ग्रुप में स्टोर पेज बनाने पर, स्टोर पेज में उस ग्रुप के आइकॉन, स्क्रीनशॉट, ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी, और अन्य ऐसेट डिफ़ॉल्ट रूप से शामिल हो जाएंगी. इसके बाद, किसी स्टोर पेज में बदलाव करने के लिए कस्टम ऐसेट जोड़ी जा सकती हैं. किसी ग्रुप ऐसेट को अपडेट करने से, ग्रुप के सभी स्टोर पेजों में वह ऐसेट अपडेट हो जाएगी. उदाहरण के लिए, किसी ग्रुप के सभी स्टोर पेज का आइकॉन बदलने के लिए, सिर्फ़ उस ग्रुप का आइकॉन बदलना होगा.
कस्टम स्टोर पेज का ग्रुप बनाने के लिए:
- Play Console खोलें.
- कोई ऐप्लिकेशन चुनें.
- बाएं मेन्यू में जाकर, उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ाएं > स्टोर में मौजूदगी > कस्टम स्टोर पेज पर जाएं.
- अगर आपने ऐप्लिकेशन के लिए डिफ़ॉल्ट स्टोर पेज नहीं बनाया है, तो कस्टम स्टोर पेज बनाने से पहले, आपको मुख्य स्टोर पेज बनाकर अपना ऐप्लिकेशन पब्लिश करना होगा.
- ग्रुप बनाएं चुनें.
- इनमें से कोई विकल्प चुनें:
- नया ग्रुप बनाएं: इसके लिए, आपको सभी ऐसेट उपलब्ध करानी होंगी.
- किसी मौजूदा ग्रुप का डुप्लीकेट बनाना: शुरुआत में, आपको किसी मौजूदा ग्रुप की ऐसेट की कॉपी बनानी होगी.
- "ग्रुप ऐसेट" सेक्शन में, अपने कस्टम स्टोर पेज के ग्रुप का नाम लिखें.
- सलाह: ग्रुप का नाम सिर्फ़ आपको दिखता है. यह अन्य लोगों को नहीं दिखता. इसलिए, ऐसा नाम चुनें जो आपको सही लगे. जैसे, "उत्तरी अमेरिका का ग्रुप" या "हॉलिडे ग्रुप". नाम बनाने के बाद, उसमें बदलाव नहीं किया जा सकता.
- "ग्रुप की जानकारी" सेक्शन में, अनुवाद मैनेज करें > डिफ़ॉल्ट भाषा बदलें को चुनकर डिफ़ॉल्ट भाषा चुनें.
- ध्यान दें: जब तक अनुवाद नहीं जोड़े जाते, तब तक आपके चुने हुए देशों के उपयोगकर्ताओं को आपका स्टोर पेज इसी डिफ़ॉल्ट भाषा में दिखेगा. अगर आपको ग्रुप के स्टोर पेज के लिए अनुवाद जोड़ने हैं, तो अपने अनुवाद मैनेज करें चुनें.
- "ग्रुप ऐसेट" के आगे, कोई नाम लिखें. साथ ही, ऐसेट के बारे में कम शब्दों में पूरा ब्यौरा भी दें.
- "ग्राफ़िक" सेक्शन में, ग्राफ़िक ऐसेट अपलोड करें.
- सलाह: ग्राफ़िक ऐसेट, स्क्रीनशॉट, और वीडियो पर जाएं और हर तरह के कॉन्टेंट के लिए बने दिशा-निर्देश पढ़ें.
- ग्रुप बनाएं चुनें.