अपने ऐप्लिकेशन को बेहतर तरीके से दिखाने के लिए, झलक दिखाने वाली ऐसेट जोड़ना

स्टोर पेज पर झलक दिखाने वाली ऐसेट जोड़ने से, आपको Google Play पर नए लोगों का ध्यान अपने ऐप्लिकेशन की ओर खींचने में मदद मिलेगी. साथ ही, ऐसेट की मदद से अपने ऐप्लिकेशन की मुख्य सुविधाओं और उनके काम करने के तरीके को बेहतर ढंग से दिखाया जा सकता है.

Google Play और Google के प्रमोशन वाले अन्य चैनलों पर आपके ऐप्लिकेशन को हाइलाइट करने और उसका प्रमोशन करने के लिए, फ़ीचर ग्राफ़िक, स्क्रीनशॉट, कम शब्दों में दी जाने वाली जानकारी, और वीडियो का इस्तेमाल किया जाता है.

झलक दिखाने वाली ऐसेट को मैनेज करना

अपने ऐप्लिकेशन के स्टोर पेज पर झलक दिखाने वाली ऐसेट जोड़ने से पहले, ध्यान दें कि:

  • झलक दिखाने वाली सभी ऐसेट को अपने स्टोर पेज पर जोड़ने के बाद, वे आपके स्टोर पेज के सभी टेस्ट ट्रैक पर दिखने लगती हैं.
  • अगर आपको अपने ऐप्लिकेशन का प्रमोशन सिर्फ़ Google के ऐप्लिकेशन या वेबसाइट पर करना है, तो अपने ऐप्लिकेशन के स्टोर सेटिंग पेज (उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ाएं > स्टोर में मौजूदगी > स्टोर सेटिंग) पर जाकर, "बाहरी मार्केटिंग" बॉक्स से सही का निशान हटाएं.

Play Console के मुख्य स्टोर पेज पर जाकर, अपने ऐप्लिकेशन के लिए झलक दिखाने वाली ऐसेट मैनेज की जा सकती हैं. इसके लिए, उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ाएं > स्टोर में मौजूदगी > मुख्य स्टोर पेज पर जाएं. “ग्राफ़िक” सेक्शन में, इमेज अपलोड की जा सकती हैं. साथ ही, झलक वाला कोई वीडियो जोड़ा जा सकता है.

ध्यान दें: अपने ऐप्लिकेशन को Google Play पर उपलब्ध कराने का मतलब है कि आपने Google को प्रमोशन के मकसद से, अपने ऐप्लिकेशन की ऐसेट (जैसे, ऐप्लिकेशन आइकॉन, स्क्रीनशॉट, और वीडियो) का इस्तेमाल करने का लाइसेंस दिया है. इससे Google Play को आपके ऐप्लिकेशन को सबसे अच्छी तरह से दिखाने में मदद मिलती है. हम इन ऐसेट का इस्तेमाल, Play Store, प्रमोशनल कैंपेन, और Google की अन्य सेवाओं पर आपके ऐप्लिकेशन को हाइलाइट करने के लिए कर सकते हैं. इससे हमें ज़्यादा उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने और आपके ऐप्लिकेशन की खास सुविधाओं को हाइलाइट करने में मदद मिलती है. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, डेवलपर डिस्ट्रिब्यूशन एग्रीमेंट देखें (6. ब्रैंड की सुविधाएं और प्रमोशन).

झलक दिखाने वाली ऐसेट के इस्तेमाल और कॉन्टेंट के लिए दिशा-निर्देश

झलक दिखाने वाली हर ऐसेट के लिए अलग-अलग शर्तें होती हैं. ये अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर दिखती हैं. कृपया यहां दी गई जानकारी पढ़ें और यह जानें कि झलक दिखाने वाली आपकी ऐसेट कैसे इस्तेमाल की जाएंगी. साथ ही, यह भी जानें कि Google Play के स्टोर पेज में इन ऐसेट को जोड़ते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

कॉन्टेंट के लिए दिशा-निर्देश: ज़रूरी शर्तें और सुझाव

  • इस पेज पर दी गई “ज़रूरी शर्तों” का पालन किया जाना चाहिए. इन शर्तों को पूरा न करने पर, आपके ऐप्लिकेशन को Google Play से हटाया या निलंबित किया जा सकता है.
  • इस पेज पर, "अहम सुझाव" सेक्शन में दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने से, Google Play की ओर से मिलने वाले सुझाव और आपके ऐप्लिकेशन के प्रमोशन की संभावना बढ़ जाती है. इन दिशा-निर्देशों का पालन न करने पर, आपके स्टोर पेज पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा. हालांकि, इससे Google Play पर आपकी झलक दिखाने वाली ऐसेट के दिखने के तरीकों में बदलाव हो सकते हैं. इसके अलावा, प्रमोशन करने के मौके भी सीमित हो सकते हैं.
  • पूरा कॉन्टेंट, Developer Program की हमारी नीतियों के मुताबिक होना चाहिए.

झलक दिखाने वाली ऐसेट

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
10174134183154254455
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false