अपने ऐप्लिकेशन या गेम के लिए कोई कैटगरी और टैग चुनना

Play Console में, अपने ऐप्लिकेशन या गेम के लिए कोई कैटगरी चुनी जा सकती है और टैग जोड़े जा सकते हैं. कैटगरी और टैग की मदद से, उपयोगकर्ताओं को Play Store में अपने काम के ऐप्लिकेशन खोजने में आसानी होती है. उपयोगकर्ता Google Play ऐप्लिकेशन और ब्राउज़र  पर ऐप्लिकेशन देख सकते हैं.

यह तय करना कि कौनसे टैग जोड़ने हैं

आपको वे टैग चुनने चाहिए जो आपके ऐप्लिकेशन के लिए सबसे काम के हों. आपके ऐप्लिकेशन से अनजान लोगों को भी यह जानकारी होनी चाहिए. स्टोर पेज और लोगों को मिलने वाले शुरुआती अनुभव से, उन्हें यह भी पता चलना चाहिए कि ये टैग काम के क्यों हैं.

जैसे, एक से ज़्यादा खिलाड़ियों वाली विंटेज गाड़ियों के रेसिंग गेम के टैग "रेसिंग" और "कार रेसिंग" हो सकते हैं. ये टैग बताते हैं कि गेम किस बारे में है. "स्टंट ड्राइविंग" जैसे टैग इस गेम के लिए शामिल नहीं किए जाने चाहिए. कार रेसिंग गेम में स्टंट किए जा सकते हैं, लेकिन इससे वह स्टंट ड्राइविंग गेम नहीं हो जाता. साथ ही, ऐसे टैग भी शामिल नहीं किए जा सकते जो मिलते-जुलते गेम (जैसे कि "मोटरसाइकिल रेसिंग" या "ट्रक रेसिंग") के खिलाड़ियों का ध्यान खींचे.

हमारा सुझाव है कि टैग तब ही बदलें, जब आपने ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट या काम करने के तरीके में बड़ा बदलाव किया हो. इस स्थिति में, अपने टैग फिर से जांचें और सबसे काम के पांच टैग चुनें.

सुलभता टैग का इस्तेमाल, यह बताने के लिए भी किया जा सकता है कि आपके ऐप्लिकेशन में दिव्यांग उपयोगकर्ताओं की मदद के लिए कौन-कौनसी सहायक टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई हैं. इससे, वे अपने Google डिवाइसों पर आपके ऐप्लिकेशन को बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे. यहां कुछ सुलभता टैग दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है: 

  • स्क्रीन रीडर की सुविधा वाले ऐप्लिकेशन 
  • देखने से जुड़ी समस्या में असिस्टेंट की सुविधा वाले ऐप्लिकेशन 
  • सुनने से जुड़ी समस्या में असिस्टेंट की सुविधा वाले ऐप्लिकेशन 
  • सीखने से जुड़ी समस्या में मददगार ऐप्लिकेशन
  • चलने-फिरने से जुड़ी समस्या में मददगार ऐप्लिकेशन 
  • बातचीत करने से जुड़ी समस्या में मददगार ऐप्लिकेशन

कोई कैटगरी चुनना और टैग जोड़ना

आपके ऐप्लिकेशन या गेम में ज़्यादा से ज़्यादा पांच टैग हो सकते हैं. अगर आपके ऐप्लिकेशन में पांच से ज़्यादा काम के टैग हैं, तो हमारा सुझाव है कि आप वे टैग चुनें जो आपके ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट के साथ सबसे ज़्यादा मेल खाते हों. यहां कैटगरी चुनने और ऐप्लिकेशन में टैग जोड़ने का तरीका बताया गया है:

  1. Play Console खोलें.
  2. कोई ऐप्लिकेशन चुनें.
  3. बाएं मेन्यू में, उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ाएं > स्टोर में मौजूदगी > स्टोर की सेटिंग चुनें.
  4. "ऐप्लिकेशन की कैटगरी" सेक्शन में जाकर, ऐप्लिकेशन का टाइप और कैटगरी चुनें.
  5. उसी सेक्शन में, टैग चुनने और लागू करने के लिए टैग मैनेज करें चुनें.
  6. टैग जोड़ने के लिए, "सुझाए गए टैग" में जाकर उन्हें चुनें. अगर आपको लगता है कि कुछ अन्य टैग आपके ऐप्लिकेशन या गेम को बेहतर तरीके से दिखा पाएंगे, तो टैग खोजें विकल्प और कैटगरी के हिसाब से फ़िल्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, “अन्य टैग” के नीचे दी गई सूची को स्क्रोल करके, अपनी पसंद के टैग ढूंढे और जोड़े जा सकते हैं.
  7. किए गए बदलाव सेव करें.

ध्यान दें:

  • बदलावों को, Google Play पर आपके ऐप्लिकेशन के पेज पर दिखने में 24 घंटे लग सकते हैं
  • 'गेम' कैटगरी में रखे गए ऐप्लिकेशन, डिफ़ॉल्ट रूप से Google Play और Google Play Games on PC, दोनों पर दिखेंगे. अगर आपका गेम पैसे चुकाकर खेला जाता है, तो आपको उसे  Google Play Games on PC पर रिलीज़ करना होगा.

कैटगरी के उदाहरण

ऐप्लिकेशन और गेम की कैटगरी की सूची देखने के लिए, नीचे दिया गया कोई विकल्प चुनें.

ऐप्लिकेशन
कैटगरी उदाहरण
आर्ट और डिज़ाइन स्केचबुक, पेंटर टूल, आर्ट और डिज़ाइन टूल, रंग भरने की किताबें
ऑटो और वाहन वाहनों की खरीदारी, वाहनों का बीमा, वाहनों की कीमत की तुलना, सड़क सुरक्षा, वाहनों की समीक्षाएं, और समाचार
ब्यूटी मेकअप के बारे में ट्यूटोरियल, मेकओवर टूल, बालों की स्टाइल, मेकअप के सामानों की खरीदारी, मेकअप सिम्युलेटर
किताबें और रेफ़रंस किताबें पढ़ने के लिए ऐप्लिकेशन, रेफ़रंस के लिए किताबें, कोर्स की किताबें, डिक्शनरी, थिसॉरस, और विकी
कारोबार डॉक्यूमेंट एडिटर/रीडर, पैकेज ट्रैकिंग, रिमोट डेस्कटॉप, ईमेल मैनेज करना, नौकरी की खोज
कॉमिक्स कॉमिक प्लेयर, कॉमिक के टाइटल
बातचीत मैसेज सेवा, चैट/आईएम, डायलर, अड्रेस बुक, ब्राउज़र, कॉल मैनेज करना
डेटिंग मैचमेकिंग, कोर्टशिप, रिश्ते बनाना, नए लोगों से मिलना, प्यार की तलाश करना
शिक्षा परीक्षा की तैयारी, पढ़ाई में मदद करने वाले ऐप्लिकेशन, शब्द ज्ञान, खेल-खेल में सिखाने वाले ऐप्लिकेशन, भाषा सीखना
मनोरंजन वीडियो स्ट्रीम करने वाले ऐप्लिकेशन, फ़िल्में, टीवी, इंटरैक्टिव मनोरंजन
इवेंट संगीत समारोह के टिकट, खेल से जुड़े किसी इवेंट के टिकट, टिकट की दोबारा बिक्री, फ़िल्मों के टिकट
वित्त बैंकिंग ऐप्लिकेशन, पेमेंट, एटीएम खोजने में मदद करने वाले ऐप्लिकेशन, वित्तीय समाचार, बीमा, टैक्स, पोर्टफ़ोलियो/ट्रेडिंग, टिप कैलकुलेटर
खाने-पीने की चीज़ें रेसिपी, रेस्टोरेंट, खाने की गाइड, वाइन चखना और उसके बारे में जानना, पीने वाली चीज़ों की रेसिपी
सेहत और फ़िटनेस पर्सनल फ़िटनेस, वर्कआउट ट्रैकिंग, खाने-पीने और पोषण के बारे में सलाह, स्वास्थ्य और सुरक्षा वगैरह
मकान और घर मकान और अपार्टमेंट की खोज, घर में सुधार, घर के अंदर की साज-सज्जा, गिरवी, रीयल एस्टेट
लाइब्रेरी और डेमो सॉफ़्टवेयर लाइब्रेरी, तकनीकी डेमो
लाइफ़स्टाइल स्टाइल गाइड, शादी और पार्टी की योजना, इस्तेमाल करने का तरीका
मैप और नेविगेशन नेविगेशन के टूल, जीपीएस, मैपिंग, सार्वजनिक परिवहन के लिए टूल, सार्वजनिक परिवहन (बस, मेट्रो वगैरह) की जानकारी
चिकित्सा दवा और चिकित्सा से जुड़ी जानकारी, कैलकुलेटर, स्वास्थ्य सेवाएं देने वालों के लिए हैंडबुक, चिकित्सा से जुड़ी पत्रिकाएं और समाचार
संगीत और ऑडियो संगीत सेवाएं, रेडियो, म्यूज़िक प्लेयर
समाचार और पत्रिकाएं

अखबार, न्यूज़ एग्रीगेटर, पत्रिकाएं, ब्लॉग वाले ऐप्लिकेशन

अहम जानकारी: आपको हमें यह बताना होगा कि आपका ऐप्लिकेशन, समाचार ऐप्लिकेशन है या नहीं. इसके लिए, आपको समाचार ऐप्लिकेशन से जुड़ा एलान करना होगा. समाचार और समाचार से जुड़े ऐप्लिकेशन के लिए ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

पैरंटिंग (माता या बच्चे की देखभाल) गर्भावस्था, शिशु की देखभाल और निगरानी, बच्चे की देखभाल
मनमुताबिक बनाना वॉलपेपर, लाइव वॉलपेपर, होम स्क्रीन, लॉक स्क्रीन, रिंगटोन
फ़ोटोग्राफ़ी कैमरे, फ़ोटो में बदलाव करने वाले टूल, फ़ोटो मैनेज करना, और शेयर करना
प्रॉडक्टिविटी नोटपैड, काम की सूची, कीबोर्ड, प्रिंटिंग, कैलेंडर, बैकअप, कैलकुलेटर, कन्वर्ज़न
खरीदारी ऑनलाइन खरीदारी, नीलामी, कूपन, कीमतों की तुलना, किराने के सामान की सूचियां, प्रॉडक्ट की समीक्षाएं
सोशल सोशल नेटवर्किंग, चेक-इन
खेल-कूद खेल-कूद समाचार और कमेंट्री, स्कोर पर नज़र रखना, फ़ैंटेसी टीम मैनेज करना, गेम कवरेज
टूल Android डिवाइस के लिए टूल
यात्रा और स्थानीय यात्रा की बुकिंग के लिए टूल, राइड शेयरिंग, टैक्सी, शहर की गाइड, स्थानीय कारोबार की जानकारी, यात्रा मैनेज करने वाले टूल, यात्रा की बुकिंग
वीडियो प्लेयर और एडिटर वीडियो प्लेयर, वीडियो एडिटर, मीडिया सेव करने के लिए स्टोरेज
मौसम मौसम की रिपोर्ट
गेम

ऐक्शन, रोमांच, आर्केड, बोर्ड, कार्ड, कसीनो, कैज़ुअल, शिक्षा देने वाले, संगीत, पहेली, रेसिंग, रोल प्ले, सिम्युलेशन गेम, खेल-कूद, रणनीति वाले गेम, सवाल-जवाब वाले गेम, शब्द वाले गेम.

मिलता-जुलता कॉन्टेंट

  • Play Academy में, Google Play पर स्टोर पेज बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8978041856855625113
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false
false