अपने ऐप्लिकेशन या गेम के लिए कोई कैटगरी और टैग चुनना

Play Console में, अपने ऐप्लिकेशन या गेम के लिए कोई कैटगरी चुनी जा सकती है और टैग जोड़े जा सकते हैं. कैटगरी और टैग की मदद से, उपयोगकर्ताओं को Play Store में अपने काम के ऐप्लिकेशन खोजने में आसानी होती है. उपयोगकर्ता Google Play ऐप्लिकेशन और ब्राउज़र  पर ऐप्लिकेशन देख सकते हैं.

यह तय करना कि कौनसे टैग जोड़ने हैं

आपको वे टैग चुनने चाहिए जो आपके ऐप्लिकेशन के लिए सबसे काम के हों. आपके ऐप्लिकेशन से अनजान लोगों को भी यह जानकारी होनी चाहिए. स्टोर पेज और लोगों को मिलने वाले शुरुआती अनुभव से, उन्हें यह भी पता चलना चाहिए कि ये टैग काम के क्यों हैं.

जैसे, एक से ज़्यादा खिलाड़ियों वाली विंटेज गाड़ियों के रेसिंग गेम के टैग "रेसिंग" और "कार रेसिंग" हो सकते हैं. ये टैग बताते हैं कि गेम किस बारे में है. "स्टंट ड्राइविंग" जैसे टैग इस गेम के लिए शामिल नहीं किए जाने चाहिए. कार रेसिंग गेम में स्टंट किए जा सकते हैं, लेकिन इससे वह स्टंट ड्राइविंग गेम नहीं हो जाता. साथ ही, ऐसे टैग भी शामिल नहीं किए जा सकते जो मिलते-जुलते गेम (जैसे कि "मोटरसाइकिल रेसिंग" या "ट्रक रेसिंग") के खिलाड़ियों का ध्यान खींचे.

हमारा सुझाव है कि टैग तब ही बदलें, जब आपने ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट या काम करने के तरीके में बड़ा बदलाव किया हो. इस स्थिति में, अपने टैग फिर से जांचें और सबसे काम के पांच टैग चुनें.

सुलभता टैग का इस्तेमाल, यह बताने के लिए भी किया जा सकता है कि आपके ऐप्लिकेशन में दिव्यांग उपयोगकर्ताओं की मदद के लिए कौन-कौनसी सहायक टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई हैं. इससे, वे अपने Google डिवाइसों पर आपके ऐप्लिकेशन को बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे. यहां कुछ सुलभता टैग दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है: 

  • स्क्रीन रीडर की सुविधा वाले ऐप्लिकेशन 
  • देखने से जुड़ी समस्या में असिस्टेंट की सुविधा वाले ऐप्लिकेशन 
  • सुनने से जुड़ी समस्या में असिस्टेंट की सुविधा वाले ऐप्लिकेशन 
  • सीखने से जुड़ी समस्या में मददगार ऐप्लिकेशन
  • चलने-फिरने से जुड़ी समस्या में मददगार ऐप्लिकेशन 
  • बातचीत करने से जुड़ी समस्या में मददगार ऐप्लिकेशन

कोई कैटगरी चुनना और टैग जोड़ना

आपके ऐप्लिकेशन या गेम में ज़्यादा से ज़्यादा पांच टैग हो सकते हैं. अगर आपके ऐप्लिकेशन में पांच से ज़्यादा काम के टैग हैं, तो हमारा सुझाव है कि आप वे टैग चुनें जो आपके ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट के साथ सबसे ज़्यादा मेल खाते हों. यहां कैटगरी चुनने और ऐप्लिकेशन में टैग जोड़ने का तरीका बताया गया है:

  1. Play Console खोलें.
  2. कोई ऐप्लिकेशन चुनें.
  3. बाएं मेन्यू में, उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ाएं > स्टोर में मौजूदगी > स्टोर की सेटिंग चुनें.
  4. "ऐप्लिकेशन की कैटगरी" सेक्शन में जाकर, ऐप्लिकेशन का टाइप और कैटगरी चुनें.
  5. उसी सेक्शन में, टैग चुनने और लागू करने के लिए टैग मैनेज करें चुनें.
  6. टैग जोड़ने के लिए, "सुझाए गए टैग" में जाकर उन्हें चुनें. अगर आपको लगता है कि कुछ अन्य टैग आपके ऐप्लिकेशन या गेम को बेहतर तरीके से दिखा पाएंगे, तो टैग खोजें विकल्प और कैटगरी के हिसाब से फ़िल्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, “अन्य टैग” के नीचे दी गई सूची को स्क्रोल करके, अपनी पसंद के टैग ढूंढे और जोड़े जा सकते हैं.
  7. किए गए बदलाव सेव करें.

ध्यान दें:

  • बदलावों को, Google Play पर आपके ऐप्लिकेशन के पेज पर दिखने में 24 घंटे लग सकते हैं
  • 'गेम' कैटगरी में रखे गए ऐप्लिकेशन, डिफ़ॉल्ट रूप से Google Play और Google Play Games on PC, दोनों पर दिखेंगे. अगर आपका गेम पैसे चुकाकर खेला जाता है, तो आपको उसे  Google Play Games on PC पर रिलीज़ करना होगा.

कैटगरी के उदाहरण

ऐप्लिकेशन और गेम की कैटगरी की सूची देखने के लिए, नीचे दिया गया कोई विकल्प चुनें.

मिलता-जुलता कॉन्टेंट

  • Play Academy में, Google Play पर स्टोर पेज बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
10785069630062289236
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू