दुनिया भर में आपके ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाले लोगों को उनकी स्थानीय भाषा चुनने की सुविधा देकर ज़्यादा बेहतर अनुभव दिया जा सकता है. इसके लिए, आपके पास अपने स्टोर पेज, APK फ़ाइलों, स्ट्रिंग या फिर ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट के लिए किसी भाषा में अनुवाद जोड़ने का विकल्प होता है. अनुवाद खुद किया जा सकता है या Play Console की मदद से पैसे चुकाकर अनुवाद खरीदा और लागू किया जा सकता है. साथ ही, आपके पास मशीन से अनुवाद कराने का विकल्प भी है. यह सेवा, Play Console पर बिना किसी शुल्क के उपलब्ध है. इसका इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट का अनुवाद चुनिंदा भाषा में कराया जा सकता है.
अपने ऐप्लिकेशन के लिए अनुवाद जोड़ना
अगर किसी उपयोगकर्ता की पसंदीदा भाषा में अनुवाद मौजूद है, तो उसे आपके ऐप्लिकेशन का अनुवाद किया हुआ वर्शन दिखेगा. अपने स्टोर पेज के लिए, जगह के हिसाब से बनाई गई ग्राफ़िक एसेट भी जोड़ी जा सकती हैं.
अगर आपने टेक्स्ट का अनुवाद जोड़ दिया है और जगह के हिसाब से ग्राफ़िक एसेट में बदलाव नहीं किया है, तो आपके ऐप्लिकेशन की ग्राफ़िक एसेट डिफ़ॉल्ट भाषा में दिखेंगी.
ध्यान दें: आपका ऐप्लिकेशन इस्तेमाल कर रहे लोगों को उनकी जगह के हिसाब से अनुभव देने के लिए, Play Console से आपको दो तरह से मदद मिल सकती है. इनमें से पहला है: स्थानीय भाषा के हिसाब से स्टोर पेज बनाना. देश/इलाके (या भाषा) के हिसाब से अलग-अलग स्टोर पेज बनाने के लिए, हमारा सुझाव है कि कस्टम स्टोर पेज बनाएं.
अनुवाद किया गया खुद का टेक्स्ट और जगह के हिसाब से ग्राफ़िक एसेट जोड़ना- Play Console खोलें और अनुवाद सेवा पेज (बढ़ाएं > स्टोर में मौजूदगी > अनुवाद सेवा) पर जाएं.
- पेज के सबसे ऊपर, अनुवाद जोड़ें पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, अनुवाद किया गया खुद का टेक्स्ट जोड़ें चुनें.
- ध्यान दें: अगर आपने पहले ही अनुवाद जोड़ दिए हैं, तो आपको ड्रॉप-डाउन मेन्यू में अनुवाद मैनेज करें और अनुवाद किया गया खुद का टेक्स्ट मैनेज करें विकल्प दिखेंगे.
- “भाषाएं जोड़ें या हटाएं” में जाकर, वे भाषाएं चुनें जिन्हें आपको सूची में जोड़ना है.
- लागू करें पर क्लिक करें.
- अपने बदलाव सेव करें.
अगर आपको अपना अनुवाद जोड़ना है, तो नीचे दी गई भाषाओं के लिए यह सुविधा मौजूद है:
- ऐफ़्रिकांस – af
- एल्बेनियन – sq
- एम्हैरिक – am
- अरेबिक – ar
- आर्मेनियन – hy-AM
- अज़रबैजानी – az-AZ
- बांग्ला – bn-BD
- बास्क – eu-ES
- बेलारुसियन – be
- बुल्गैरियन – bg
- बर्मीज़ – my-MM
- कैटलेन – ca
- चाइनीज़ (हॉन्ग कॉन्ग) – zh-HK
- चाइनीज़ (आसान) – zh-CN
- चाइनीज़ (पारंपरिक) – zh-TW
- क्रोएशियन – hr
- चेक – cs-CZ
- डेनिश – da-DK
- डच – nl-NL
- इंग्लिश – en-IN
- इंग्लिश – en-SG
- इंग्लिश – en-ZA
- इंग्लिश (ऑस्ट्रेलिया) – en-AU
- इंग्लिश (कनाडा) – en-CA
- इंग्लिश (यूनाइटेड किंगडम) – en-GB
- इंग्लिश (संयुक्त राज्य अमेरिका) – en-US
- एस्टोनियन – et
- फ़िलिपीनो – fil
- फ़िनिश – fi-FI
- फ़्रेंच (कनाडा) – fr-CA
- फ़्रेंच (फ़्रांस) – fr-FR
- गलिशियन – gl-ES
- जॉर्जियन – ka-GE
- जर्मन – de-DE
- ग्रीक – el-GR
- गुजराती – gu
- हिब्रू – iw-IL
- हिन्दी – hi-IN
- हंगेरियन – hu-HU
- आइसलैंडिक – is-IS
- इंडोनेशियन – id
- इटैलियन – it-IT
- जैपनीज़ – ja-JP
- कन्नड़ – kn-IN
- कज़ाख़ – kk
- खमेर – km-KH
- कोरियन – ko-KR
- किरगिज़ – ky-KG
- लाओ – lo-LA
- लैटवियन – lv
- लिथुआनियन – lt
- मैसेडोनियन – mk-MK
- मलय – ms
- मलय (मलेशिया) – ms-MY
- मलयालम – ml-IN
- मराठी – mr-IN
- मंगोलियन – mn-MN
- नेपाली – ne-NP
- नॉर्वीजन – no-NO
- फ़ारसी – fa
- फ़ारसी – fa-AE
- फ़ारसी – fa-AF
- फ़ारसी – fa-IR
- पोलिश – pl-PL
- पॉर्चगीज़ (ब्राज़ील) – pt-BR
- पॉर्चगीज़ (पुर्तगाल) – pt-PT
- पंजाबी – pa
- रोमेनियन – ro
- रोमैंश – rm
- रशियन – ru-RU
- सर्बियन – sr
- सिंहला – si-LK
- स्लोवाक – sk
- स्लोवेनियन – sl
- स्पैनिश (लैटिन अमेरिका) – es-419
- स्पैनिश (स्पेन) – es-ES
- स्पैनिश (संयुक्त राज्य अमेरिका) – es-US
- स्वाहिली – sw
- स्वीडिश – sv-SE
- तमिल – ta-IN
- तेलुगु – te-IN
- थाई – th
- टर्किश – tr-TR
- यूक्रेनियन – uk
- उर्दू – ur
- वियतनामीज़ – vi
- ज़ुलु – zu
पैसे चुकाकर अनुवाद की सेवा लेना
ऐप्लिकेशन के अनुवाद की हमारी सेवा का इस्तेमाल करके, तीसरे पक्ष के किसी पेशेवर वेंडर को अच्छी क्वालिटी के अनुवाद का ऑर्डर दिया जा सकता है. इस सेवा की मदद से ऐप्लिकेशन की स्ट्रिंग, स्टोर पेज, और ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट से जुड़ी जानकारी का अनुवाद कराया जा सकता है. अनुवाद का ऑर्डर करने में कुछ ही मिनट लगते हैं. हर शब्द के अनुवाद के लिए, सिर्फ़ 0.07 डॉलर की कीमत चुकानी पड़ती है और आपका ऑर्डर सात दिनों में पूरा कर दिया जाता है.
ध्यान दें:
- अनुवाद को मैनेज करने और उससे जुड़ी किसी भी गड़बड़ी को ठीक करने के लिए, आपको सीधे वेंडर के साथ काम करना होगा.
- हर भाषा में अनुवाद की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
Play Console की मदद से अनुवाद की सुविधा खरीदने के लिए:
- Play Console खोलें और अनुवाद सेवा पेज (बढ़ाएं > स्टोर में मौजूदगी > अनुवाद सेवा) पर जाएं.
- अनुवाद कराएं पर क्लिक करें.
- अनुवाद के टाइप के तौर पर, पैसे चुकाकर अनुवाद कराने की सेवा का विकल्प चुनें.
- "भाषाएं चुनें" सेक्शन में जाकर:
- यह बताएं कि किस भाषा का अनुवाद करना है.
- जिन भाषाओं में अनुवाद कराना है उन्हें चुनें.
- भाषाएं चुनने के बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- "अनुवाद किया जाने वाला कॉन्टेंट चुनें" सेक्शन में जाकर, वे आइटम चुनें जिनका अनुवाद आपको कराना है:
- स्टोर पेज: अपने ऐप्लिकेशन का टाइटल बताएं. साथ ही, वह जानकारी भी दें जो लोगों को Google Play पर कम शब्दों और ज़्यादा शब्दों में दिखाई जाती है.
- ऐप्लिकेशन स्ट्रिंग: अपने ऐप्लिकेशन के टेक्स्ट को एक्सएमएल या CSV फ़ाइल के तौर पर जोड़ें.
- ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए प्रॉडक्ट: आपके ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट के टाइटल और उनकी जानकारी दें.
- ज़्यादा जानकारी: GIF, JPEG, PNG या ZIP फ़ाइल के तौर पर स्क्रीनशॉट या अन्य दस्तावेज़ जोड़ें. स्क्रीनशॉट जोड़ने से, अनुवादकों को यह जानकारी मिल जाती है कि आपके ऐप्लिकेशन में टेक्स्ट किस तरह दिखेगा.
- पिछले ऑर्डर में अनुवाद की गई स्ट्रिंग का फिर से इस्तेमाल करें: पहले से अनुवाद की गई स्ट्रिंग को दोबारा इस्तेमाल करने के लिए, दिए गए बॉक्स को चुनें और पैसे बचाएं. आपको सिर्फ़ नए अनुवादों के लिए पैसे देने होंगे. ऑर्डर देने से पहले, आपको पूरी कीमत बताई जाएगी.
- आपको जिस काॅन्टेंट का अनुवाद करना है उसे चुनने के बाद, ऑर्डर की समीक्षा करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: - अनुवाद के लिए आइटम चुने जाने के साथ, पेज पर सबसे ऊपर दाईं ओर अनुवाद की अनुमानित कीमत अपडेट हो जाएगी. जानकारी देखें पर क्लिक करके, अनुमानित कीमत से जुड़ी ज़्यादा जानकारी देखी जा सकती है. इस जानकारी में भाषाएं, हर शब्द के हिसाब से अनुवाद की कीमत, और कुल कीमत शामिल होती है.
- अनुवाद की सेवा देने वाली अन्य कंपनियां देखें पर क्लिक करके, अन्य कंपनियों की सूची और अनुवाद के लिए उनकी तय कीमतें देखी जा सकती हैं.
- "समीक्षा और पेमेंट करें" सेक्शन में जाकर:
- अनुवाद के लिए दिए गए ऑर्डर की समीक्षा करें और आपको जिन चीज़ों का अनुवाद नहीं कराना है उन्हें हटा दें.
- अनुवाद का काम पूरा हो जाने की अनुमानित तारीख नोट कर लें.
- अगर आपके पास कोई वाउचर कोड है, तो उसे डालें.
- अपना ऑर्डर पूरा करने के लिए, पुष्टि करें और पैसे चुकाएं पर क्लिक करें. आपको पैसे चुकाए जाने की पुष्टि का एक ईमेल मिलेगा. जब आपके अनुवाद का काम पूरा हो जाएगा, तब आपको एक और ईमेल मिलेगा.
अनुवाद लागू करना
अनुवाद होने के बाद उन्हें लागू करने का तरीका यहां बताया गया है:
- Play Console खोलें और अनुवाद सेवा पेज (बढ़ाएं > स्टोर में मौजूदगी > अनुवाद सेवा) पर जाएं.
- टेबल में, उस भाषा की पंक्ति चुनें जिसके लिए आपको अनुवाद लागू करना है.
- अनुवाद की गई फ़ाइल को किसी डिवाइस के स्टोरेज में सेव करने के लिए, डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
- आपको जिस भाषा के लिए अनुवाद लागू करना है उसके बगल में, लागू करें पर क्लिक करें.
ऐप्लिकेशन की स्ट्रिंग के लिए अनुवाद जोड़ने के बाद, अनुवाद की गई APK फ़ाइल को Google Play पर अपलोड किया जा सकता है. आपने ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट का अनुवाद जिन भाषाओं में कराया है, अगर कोई उपयोगकर्ता उनमें से किसी भाषा को चुनता है, तो उसे आपके ऐप्लिकेशन का अनुवाद किया हुआ वर्शन दिखेगा.
बिना किसी शुल्क के मशीन से अनुवाद कराने की हमारी सेवा का इस्तेमाल करके, आपको अच्छी क्वालिटी के अनुवाद का ऑर्डर देने का विकल्प मिलता है. इससे ऐप्लिकेशन की स्ट्रिंग, स्टोर पेज, और ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट से जुड़ी जानकारी का अनुवाद कराया जा सकता है. इस सेवा का इस्तेमाल करने पर, आपको बिना किसी शुल्क के अच्छी क्वालिटी में अनुवाद कराने की शानदार सुविधा मिलती है. इससे, दुनिया भर के लोगों को आपके ऐप्लिकेशन की सुविधाओं और सेवाओं को बिना किसी शुल्क के बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलती है.
नीचे दी गई भाषाओं में अनुवाद कराया जा सकता है. हालांकि, आने वाले दिनों में हम और भी भाषाओं में अनुवाद उपलब्ध कराने को लेकर काम कर रहे हैं:
- चाइनीज़ (आसान) – zh-CN
- फ़्रेंच (फ़्रांस) – fr-FR
- जर्मन – de-DE
- इंडोनेशियन – id
- जैपनीज़ – ja-JP
- पॉर्चगीज़ (ब्राज़ील) – pt-BR
- स्पैनिश (स्पेन) – es-ES
ज़रूरी जानकारी: इन भाषाओं में अनुवाद, मशीन से किया जाता है. कोई भी व्यक्ति इनकी समीक्षा और इनके सही होने की पुष्टि नहीं करता है.
Play Console में, बिना किसी शुल्क के मशीन से अनुवाद कराने की सेवा का इस्तेमाल करने के लिए:
- Play Console खोलें और अनुवाद सेवा पेज (बढ़ाएं > स्टोर में मौजूदगी > अनुवाद सेवा) पर जाएं.
- अनुवाद कराएं पर क्लिक करें.
- अनुवाद के टाइप के तौर पर, बिना किसी शुल्क के मशीन से अनुवाद कराने की सेवा का विकल्प चुनें.
- "भाषाएं चुनें" सेक्शन में जाकर:
- यह बताएं कि किस भाषा का अनुवाद करना है.
- जिन भाषाओं में अनुवाद कराना है उन्हें चुनें.
- भाषाएं चुनने के बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- "अनुवाद किया जाने वाला कॉन्टेंट चुनें" सेक्शन में जाकर, वे आइटम चुनें जिनका अनुवाद आपको कराना है:
- स्टोर पेज: अपने ऐप्लिकेशन का टाइटल बताएं. साथ ही, वह जानकारी भी दें जो लोगों को Google Play पर कम शब्दों और ज़्यादा शब्दों में दिखाई जाती है.
- ऐप्लिकेशन स्ट्रिंग: अपने ऐप्लिकेशन के टेक्स्ट को एक्सएमएल या CSV फ़ाइल के तौर पर जोड़ें.
- ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए प्रॉडक्ट: आपके ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट के टाइटल और उनकी जानकारी दें.
- जिस काॅन्टेंट का अनुवाद करना है उसे चुनने के बाद, अनुवाद देखें पर क्लिक करें.
- अनुवाद की सेवाएं पेज पर, अपने स्टोर पेज का टेक्स्ट और ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए मौजूद प्रॉडक्ट के अनुवाद की समीक्षा करके उन्हें लागू करने के लिए, अनुवाद करें और लागू करें पर क्लिक करें. अगर आपको अनुवाद में कोई बदलाव नहीं करना है, तो बस मशीन से अनुवाद किए गए टेक्स्ट में बिना कोई बदलाव किए, 'लागू करें' पर क्लिक करें. इसके अलावा, अनुवाद की सेवाएं पेज से, मशीन से अनुवाद की गई स्ट्रिंग को डाउनलोड भी किया जा सकता है.
हालांकि, स्थानीय लोगों के अनुवाद का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा विकल्प है, फिर भी आपके ऐप्लिकेशन के स्टोर पेज के अपने-आप होने वाले अनुवाद, Google Play के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध रहेंगे.
उपयोगकर्ता अगर किसी ऐसी भाषा को चुनकर आपके ऐप्लिकेशन के स्टोर पेज पर आते हैं जिसका अनुवाद अभी तक आपने नहीं किया है, तो वे आपके ऐप्लिकेशन के पेज का अपने-आप होने वाला अनुवाद देखने का विकल्प चुन सकते हैं. पेज के सबसे ऊपरी हिस्से पर, लोगों को यह सूचना दिखेगी कि यह अनुवाद अपने-आप किया गया है. साथ ही, स्टोर पेज को उसकी डिफ़ॉल्ट भाषा में देखने का विकल्प भी मौजूद होगा.
ध्यान दें: अपने-आप होने वाले अनुवाद आर्मेनियन, रईतो-रोमैंस, टैगलॉग, और ज़ुलू भाषा में मौजूद नहीं हैं.
भाषा से जुड़े सुझाव
कुछ मामलों में, आपको Play Console में अनुवाद से जुड़े सुझावों वाला एक बैनर दिख सकता है. उन सुझावों को अपनाने से इंस्टॉल की संख्या बढ़ सकती है.
जब ज़रूरत के मुताबिक डेटा उपलब्ध होगा, तब नीचे बताई गई बातों के हिसाब से सुझाव दिए जाएंगे:
- हर भाषा के लिए, आपके ऐप्लिकेशन की मौजूदा इंस्टॉल डिस्ट्रिब्यूशन की तुलना उसी कैटगरी के अन्य ऐप्लिकेशन से की जाती है.
- हर भाषा के लिए, आपके ऐप्लिकेशन की मौजूदा इंस्टॉल में होने वाली बढ़ोतरी की तुलना उसी कैटगरी के अन्य ऐप्लिकेशन से की जाती है.
- उस कैटगरी के लिए, आपके ऐप्लिकेशन की कैटगरी और पसंदीदा भाषा.
- हर भाषा के लिए, आपके ऐप्लिकेशन का मौजूदा कन्वर्ज़न रेट.
- हर भाषा के लिए संभावित बाज़ार.
अपडेट किए गए अनुवाद
जिन ऐप्लिकेशन का अनुवाद पहले किया जा चुका है उनके लिए अनुवाद का अनुरोध सबमिट करते समय इन बातों का ध्यान रखें:
- आपको ऐसे सभी टेक्स्ट का अनुवाद कराना चाहिए जिसे पिछली रिलीज़ के बाद अपडेट किया गया है. आपको पहले अनुवाद की गई स्ट्रिंग सबमिट करने की ज़रूरत नहीं है.
- आपका ऑर्डर मिलने पर, हम टेक्स्ट की तुलना आपके पिछले ऑर्डर से करते हैं. सभी मौजूदा टेक्स्ट ऑर्डर से बाहर कर दिए जाएंगे, ताकि आप सिर्फ़ नए टेक्स्ट के लिए ही पैसे चुकाएं.
- अगर आपको सारे टेक्स्ट का अनुवाद (पहले अनुवाद की गई स्ट्रिंग के साथ) कराना है, तो अनुवाद की सुविधा खरीदते समय अनुवाद कराने वाले टेक्स्ट चुनें पेज पर, "पिछले ऑर्डर में अनुवाद की गई स्ट्रिंग को दोबारा इस्तेमाल करें" के आगे बने बॉक्स से सही का निशान हटाएं.
ऑर्डर की स्थिति देखना
अपने अनुवाद की सुविधा की खरीदारी की स्थिति देखने के लिए:
- Play Console खोलें और अनुवाद सेवा पेज (बढ़ाएं > स्टोर में मौजूदगी > अनुवाद सेवा) पर जाएं.
- हर ऑर्डर के लिए, आपको खरीदारी की तारीख, अनुरोध की गई भाषाएं, स्थिति, और चुकाए गए पैसे दिखेंगे. किसी पंक्ति को चुनकर, ऑर्डर के बारे में ज़्यादा जानकारी देखी जा सकती है.
अनुवाद करने वाले वेंडर से संपर्क करना
अनुवाद करने वाले वेंडर से संपर्क करने के लिए:
- Play Console खोलें और अनुवाद सेवा पेज (बढ़ाएं > स्टोर में मौजूदगी > अनुवाद सेवा) पर जाएं.
- अपने ऑर्डर के बगल में, तीन बिंदु वाले आइकॉन > अनुवाद की सुविधा देने वाली कंपनी से संपर्क करें पर क्लिक करें.
अपने अनुवाद देखना या उनकी जांच करना
अपने ऐप्लिकेशन को किसी दूसरी भाषा में देखने या अपने ऐप्लिकेशन के अनुवादों की जांच करने के लिए, आपको अपने Android डिवाइस की भाषा बदलनी होगी. ऐसा करने के लिए:
- अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- भाषा और इनपुट > भाषा चुनें.
- वह भाषा चुनें जिसमें आपको ऐप्लिकेशन देखना है.
- अपने ऐप्लिकेशन की समीक्षा करें.
वैट इनवॉइस का अनुरोध करना
अगर आपको अनुवाद के ऑर्डर के लिए वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) इनवॉइस चाहिए, तो Google पेमेंट सहायता केंद्र पर जाएं.
मिलता-जुलता कॉन्टेंट
- ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट को स्थानीय भाषा के हिसाब से लिखने के बारे में ज़्यादा जानें.
- जगह के हिसाब से, ऐप्लिकेशन के लॉन्च को सफल बनाने के लिए, स्थानीय भाषा के हिसाब से लिखने की चेकलिस्ट की समीक्षा करें.