आपके ऐप्लिकेशन को कौन-कौनसी अनुमतियां चाहिए, यह जानकारी देना

अनुमतियों के अनुरोधों का आकलन, रिलीज़ प्रोसेस के दौरान, आपके Android ऐप्लिकेशन बंडल को जोड़ने के बाद किया जाता है. अगर आपके ऐप्लिकेशन के लिए मैसेज (एसएमएस) या कॉल लॉग जैसी ज़्यादा जोखिम वाली या संवेदनशील जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमतियों का अनुरोध किया जाता है, तो आपको अनुमतियों के एलान का फ़ॉर्म भरकर Google Play से मंज़ूरी लेनी पड़ सकती है.

प्रोसेस के बारे में जानकारी

अगर ऐप्लिकेशन में उन अनुमतियों के अनुरोध वाला ऐप्लिकेशन बंडल शामिल है जिनके लिए, डेवलपर ने Google Play को अनुमतियों के एलान वाला फ़ॉर्म सबमिट नहीं किया है, तो रिलीज़ प्रोसेस के दौरान अनुमतियों के एलान वाला फ़ॉर्म दिखता है.

अगर आपकी रिलीज़ में ऐसा ऐक्टिव ऐप्लिकेशन बंडल शामिल है जिसके लिए अनुमतियों के एलान वाले फ़ॉर्म की ज़रूरत है, तो ऐप्लिकेशन कॉन्टेंट में बाईं ओर दिए गए मेन्यू में एक चेतावनी दिखती है. ऐप्लिकेशन में, ऐसी रिलीज़ शामिल होने पर भी यह चेतावनी दिखती है जिन्हें सबके लिए, चुने हुए लोगों के लिए या संगठन में काम करने वाले लोगों के लिए उपलब्ध रिलीज़ ट्रैक पर पब्लिश किया गया है. इस चेतावनी को ठीक करने के लिए, जब तक ऐसी रिलीज़ तैयार नहीं कर ली जाती जिसमें अनुमतियों का एलान शामिल हो या अनुमतियों को हटा दिया गया हो, तब तक ऐप्लिकेशन के लिए किसी भी तरह के बदलाव पब्लिश नहीं किए जा सकते. इनमें, स्टोर में मौजूदगी से जुड़े बदलाव भी शामिल हैं, जैसे कि स्टोर पेज, कीमत, और डिस्ट्रिब्यूशन से जुड़े बदलाव.

अगर सबके लिए, चुने हुए लोगों के लिए या संगठन में काम करने वालों के लिए उपलब्ध किसी रिलीज़ ट्रैक का फ़िलहाल इस्तेमाल नहीं हो रहा है और वह इस नीति के मुताबिक नहीं है, तो उसे बंद कर दें.

अगर आपके ऐप्लिकेशन, Google Play Developer Publishing API का इस्तेमाल करके पब्लिश किए जा रहे हैं, तो ये खास निर्देश देखें.

अनुमतियों के एलान का फ़ॉर्म भरना

 

पहला चरण: उन अनुमतियों का आकलन करना जिनके लिए अनुरोध किया गया है

आपको ऐप्लिकेशन कॉन्टेंट पेज पर "अनुमतियों के एलान का फ़ॉर्म" सेक्शन में, बढ़ाई जा सकने वाली एक सूची मिलेगी. इस सूची में उन अनुमतियों (अगर लागू हों) की जानकारी शामिल होती है जिनके लिए एलान किया जा चुका है या जो हाल ही में मांगी गई हैं.

  • इससे पहले जो भी रिलीज़ आई थीं उनमें सही के निशान वाली अनुमतियों का एलान कर दिया गया था.

  • जिन अनुमतियों में चेतावनी दिख रही है, उन्हें हाल ही में जोड़ा गया है. अनुमतियों के इन अनुरोधों को आपके एलान वाले फ़ॉर्म में शामिल किया जाएगा. Google Play की टीम इनकी समीक्षा करेगी और पब्लिश किए गए दिशा-निर्देशों के मुताबिक इनका आकलन करेगी.
अनुरोध की गई नई अनुमतियों में, अगर आपको ऐसी अनुमतियां दिखती हैं जिन्हें अनुमतियों के एलान वाले फ़ॉर्म में शामिल नहीं करना है, तो आगे बढ़ने से पहले आपको उस ऐप्लिकेशन बंडल या APK को हटाना होगा. इसके बाद, अनुमतियों के सही सेट वाला एक नया ऐप्लिकेशन बंडल या APK अपलोड करना होगा.

 

दूसरा चरण: ऐप्लिकेशन के मुख्य फ़ंक्शन तय करना

काम लायक इस्तेमाल के उदाहरणों की सूची से, आपको अपने ऐप्लिकेशन के मुख्य फ़ंक्शन तय करने होंगे. अपने ऐप्लिकेशन के मुख्य फ़ंक्शन पर लागू होने वाले सभी चेकबॉक्स चुनें.

तीसरा चरण: ऐप्लिकेशन की समीक्षा के लिए निर्देश देना

आपकी ओर से अनुमतियों के एलान वाला फ़ॉर्म सबमिट होने के बाद, Google Play टीम आपके ऐप्लिकेशन के मुख्य फ़ंक्शन की समीक्षा करके यह पक्का करती है कि जिन अनुमतियों का अनुरोध किया गया है वे ऐप्लिकेशन की सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी हैं या नहीं. 
अगर इस मुख्य फ़ंक्शन को दिखाने के लिए खास निर्देशों की ज़रूरत है, तो आपको ये खास निर्देश इस सेक्शन में शामिल करने होंगे.

चौथा चरण: वीडियो की मदद से अपने ऐप्लिकेशन की जानकारी देना

आपको वीडियो की मदद से जानकारी देनी होगी, ताकि Google Play की समीक्षा करने वाली टीम, आपके ऐप्लिकेशन के मुख्य फ़ंक्शन का आकलन आसानी से कर सके.

काम करने वाले वीडियो फ़ॉर्मैट: YouTube लिंक (पसंदीदा तरीका), mp4 या आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले अन्य वीडियो फ़ाइल फ़ॉर्मैट का क्लाउड स्टोरेज लिंक

पांचवां चरण: ऐप्लिकेशन के पाबंदी वाले कॉन्टेंट को ऐक्सेस करने के निर्देश देना

अगर आपके ऐप्लिकेशन के मुख्य फ़ंक्शन का इस्तेमाल सिर्फ़ साइन इन करने वाले उपयोगकर्ता ही कर सकते हैं, तो आपको पाबंदी वाले उस कॉन्टेंट को ऐक्सेस करने के निर्देश ज़रूर देने चाहिए. Google Play की, समीक्षा करने वाली टीम इन निर्देशों की मदद से, पाबंदी वाले फ़ंक्शन का आकलन करेगी.

अगर आपको ऐप्लिकेशन के लिए साइन इन करने की ज़रूरत होती है, तो सभी या कुछ फ़ंक्शन पर पाबंदी लगी है को चुनें. साथ ही, ऐप्लिकेशन के पाबंदी वाले कॉन्टेंट को ऐक्सेस करने के लिए, जांच वाला मान्य उपयोगकर्ता नाम या फ़ोन नंबर और पासवर्ड दें. इसके अलावा, अगर कोई ज़रूरी निर्देश हो, तो वह भी दें.

खाते से जुड़े सिर्फ़ वे क्रेडेंशियल दें जिनका इस्तेमाल खास तौर पर जांच के लिए होता है. उपयोगकर्ता के ऐसे क्रेडेंशियल न दें जो प्रोडक्शन से जुड़े हों.
नहीं तो, जांच से जुड़े क्रेडेंशियल दिए बिना आगे बढ़ने के लिए, बिना किसी खास ऐक्सेस के सभी फ़ंक्शन उपलब्ध हैं को चुनें.

छठा चरण: एक से ज़्यादा APK होने पर, पुराने APK के लिए अपवाद का अनुरोध करना 

ध्यान दें: यह फ़ील्ड सिर्फ़ तब दिखता है, जब अपनी रिलीज़ के लिए एक से ज़्यादा APK वाला कॉन्फ़िगरेशन इस्तेमाल किया जाता है. ऐसा तब भी होता है, अगर उनमें से किसी APK की मदद से, कॉल लॉग या मैसेज (एसएमएस) इस्तेमाल करने का अनुरोध किया जाता है.

उन मामलों में अपवाद का अनुरोध किया जा सकता है जहां आपके एक से ज़्यादा APK वाले कॉन्फ़िगरेशन के लिए, ऐसे पुराने APKs इस्तेमाल किए जा रहे हों जिनके कोड में बदलाव नहीं किए जा सकते हों. आगे बढ़ने से पहले, इस अपवाद के लिए ज़रूरी शर्तों को अच्छी तरह देख लें. आगे बढ़ने से पहले, इस अपवाद के लिए ज़रूरी शर्तों को अच्छी तरह देख लें–ज़्यादा जानकारी के लिए, मैसेज (एसएमएस) या कॉल लॉग अनुमति वाले ग्रुप का इस्तेमाल करना और बैकग्राउंड में जगह की जानकारी ऐक्सेस करने का अनुरोध करना लेख पढ़ें.

अनुमतियों के लिए बनी नीति का पालन करने के लिए, उन APKs का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए जो ज़रूरी शर्तों को पूरा न करते हों.

अगर आप इस अपवाद के दायरे में हैं, तो APK अपवाद फ़ील्ड में कॉमा से अलग किए गए वर्शन कोड डालें. 

सातवां चरण: अपने एलान की पुष्टि करना

संबंधित चेकबॉक्स चुनकर पुष्टि करें कि आपने अपने ऐप्लिकेशन की सही जानकारी दी है. साथ ही, यह भी बताएं कि आपने जिन अनुमतियों का एलान किया है उनके सही इस्तेमाल की सभी शर्तों से आप सहमत हैं.

अपनी रिलीज़ तैयार करना और उसे रोल आउट करना

अनुमतियों के एलान वाले फ़ॉर्म के सभी ज़रूरी चरणों को पूरा करने के बाद, अपने ऐप्लिकेशन को समीक्षा के लिए तैयार करने और अपनी रिलीज़ तैयार करने और रोल आउट करने के बचे हुए चरणों को पूरा करें.

अनुमतियों की समीक्षा की प्रोसेस

अनुमतियों के एलान का फ़ॉर्म भरने और रिलीज़ रोल आउट किए जाने के बाद, Google Play की टीम आपके ऐप्लिकेशन की समीक्षा करती है. इस समीक्षा में ज़्यादा समय लग सकता है. आपके अनुरोध को प्रोसेस होने में कई हफ़्ते लग सकते हैं. जब तक आपके अनुरोध की समीक्षा नहीं हो जाती, तब तक आपके नए ऐप्लिकेशन या ऐप्लिकेशन के अपडेट की स्थिति अभी पब्लिश होना बाकी है रहेगी. आपके ऐप्लिकेशन की स्टैंडर्ड समीक्षा भी की जाएगी. इसमें देखा जाएगा कि वह Google Play के डेवलपर कार्यक्रम की नीतियों के मुताबिक है या नहीं.

जिस ऐप्लिकेशन को पब्लिश किया जाना बाकी है, अगर उसे नई रिलीज़ से बदला जाता है, तो समीक्षा में और ज़्यादा समय लग सकता है. अगर ऐप्लिकेशन के किसी अपडेट को तुरंत रिलीज़ करना है, तो आपको अपने ऐप्लिकेशन बंडल से, ज़्यादा जोखिम वाली या संवेदनशील जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमतियां हटानी होंगी और एक नई रिलीज़ को रोल आउट करना होगा. इस नई रिलीज़ की समीक्षा सिर्फ़ यह देखने के लिए की जाएगी कि स्टैंडर्ड तौर पर नीतियों का पालन किया गया है या नहीं. साथ ही, नई रिलीज़ को कुछ घंटों में पब्लिश कर दिया जाएगा.

अगर आपका ऐप्लिकेशन अनुमतियों की नीति का पालन नहीं करता है, तो Google Play की टीम, खाते के मालिक यानी आपको एक ईमेल भेजेगी, जिसमें समीक्षा के नतीजे होंगे. यह ईमेल, आपके डेवलपर खाते में दिए गए संपर्क ईमेल पते पर भी भेजा जाएगा. अगर आपके अनुरोध को मंज़ूरी मिल जाती है और आपका ऐप्लिकेशन, डेवलपर कार्यक्रम की नीतियों के मुताबिक है, तो आपका नया ऐप्लिकेशन या अपडेट अपने-आप Google Play पर पब्लिश हो जाएगा.

Google Play Developer Publishing API के उपयोगकर्ताओं के लिए खास निर्देश

अगर Google Play Developer Publishing API का इस्तेमाल करके रिलीज़ को रोल आउट किया जाता है और Google Play ने पहले से आपके ऐप्लिकेशन बंडल को ज़्यादा जोखिम वाली या संवेदनशील जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमति के इस्तेमाल की मंज़ूरी नहीं दी है, तो आपको गड़बड़ी की सूचना मिलेगी.

Publishing API का इस्तेमाल करके रिलीज़ मैनेज करना जारी रखा जा सकता है. इसके लिए, आपको अपने ऐप्लिकेशन से ज़्यादा जोखिम वाली या संवेदनशील जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमति के सभी अनुरोध हटाने होंगे और ऐसे ऐप्लिकेशन बंडल के साथ नई रिलीज़ बनानी होगी जिसमें बदलाव किए गए हैं. Play Console के वेब यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) का इस्तेमाल करके भी रिलीज़ तैयार और रोल आउट की जा सकती है. ऐसा करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. ऐसा ऐप्लिकेशन बंडल अपलोड करें जिसके लिए, ज़्यादा जोखिम वाली या संवेदनशील जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमतियों का अनुरोध किया गया है

  2. ऊपर बताए गए तरीके से अनुमतियों के एलान का फ़ॉर्म भरें

  3. Play Console वेब यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) का इस्तेमाल करके रिलीज़ को पेश करें

आपकी अनुमतियों के एलान को मंज़ूरी मिलने और ऐप्लिकेशन को नीति के पालन की मंज़ूरी मिलने के बाद, रिलीज़ पब्लिश कर दी जाएगी. इसके साथ ही, रिलीज़ मैनेज करने के लिए Publishing API का फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, अगर अनुमतियों के एलान का आपका अनुरोध अस्वीकार कर दिया जाता है, तो Google Play टीम आपको इसकी सूचना देगी. साथ ही, वह इससे जुड़ी ज़्यादा जानकारी भी देगी.

ध्यान दें: जब भी आपका ऐप्लिकेशन किसी नई अनुमति का अनुरोध करता है, तो आपको यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) का इस्तेमाल करके, अनुमतियों के एलान का संशोधित फ़ॉर्म भरना होगा. इस फ़ॉर्म में आपको उन नई अनुमतियों के बारे में खास तौर पर बताना होगा.

मिलता-जुलता कॉन्टेंट

  • Play Console की अनुमतियों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Play Academy पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16042789034647388230
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false