इनाम में दिए जाने वाले उत्पादों की शुरुआत इसलिए की गई थी, ताकि डेवलपर अलग-अलग तरीके अपनाकर विज्ञापनों से कमाई कर सकें. उपयोगकर्ताओं को एक छोटा सा विज्ञापन देखने का विकल्प मिलता था. विज्ञापन पूरा देखने पर उन्हें इनाम के तौर पर उत्पाद दिया जाता था, जैसे कि वर्चुअल चीज़ें या गेम में इस्तेमाल होने वाली मुद्रा.
सबके लिए उपलब्ध बीटा कार्यक्रम से मिले सुझावों की समीक्षा के बाद, हमने इस सुविधा को बंद करने का फ़ैसला लिया है. आप 21 अप्रैल, 2020 से 'Play कंसोल' में, इनाम में दिए जाने वाले उत्पाद प्रबंधित नहीं कर पाएंगे. साथ ही, इस तारीख के बाद हम विज्ञापनों के अनुरोध लेना बंद कर देंगे. आप 21 अप्रैल, 2020 के बाद 'Play कंसोल' में, इनाम में दिए जाने वाले उत्पाद देख या प्रबंधित नहीं कर पाएंगे. ध्यान रखें कि आप इस तारीख से पहले पैसे चुकाने का तरीका सेट अप कर लें और इनाम में दिए जाने वाले उत्पादों से हुई कमाई की CSV फ़ाइलें डाउनलोड कर लें.
अगर आप चाहते हैं कि आपके ऐप्लिकेशन में अर्जित विज्ञापन दिखते रहें, तो हमारा सुझाव है कि आप Google AdMob से अर्जित विज्ञापनों का इस्तेमाल करें. इसके लिए, आपको अपने ऐप्लिकेशन से Google AdMob का मोबाइल विज्ञापनों वाला SDK टूल जोड़ना होगा.
अपना फ़ाइनल पेआउट पाना
अगर आप पेआउट पाने की ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं, तो 21 अप्रैल, 2020 से पहले पेआउट पाने का तरीका सेट करें.
इनाम में दिए जाने वाले उत्पादों से हुई कुल कमाई कम से कम 10 डॉलर होने पर ही आप पैसे पाने का तरीका चुन सकते थे. फ़ाइनल पेआउट के लिए, पेआउट का तरीका सेट करने को लेकर तय की गई 10 डॉलर की शर्त अब हटा दी गई है.
शुरुआत में, पेआउट पाने के लिए आपकी कमाई कम से कम 100 अमेरिकी डॉलर होनी ज़रूरी थी. अगर आपकी कमाई 100 डॉलर से कम या ज़्यादा है, तो आपको 21 अप्रैल, 2020 से तीन महीनों के अंदर पेआउट मिल जाएगा.
पेआउट की समयसीमा और इसके लिए ज़रूरी शर्तों और हर मुद्रा में पेआउट की कम से कम सीमा के बारे में ज़्यादा जानें.
सेटिंग प्रबंधित करना
खास तरह के विज्ञापनों पर रोक लगानाइनाम में मिलने वाले उत्पाद तभी उपलब्ध होते हैं जब विज्ञापन, उपयोगकर्ताओं को दिखाए जाने के लिए उपलब्ध हो. ज़रूरी नहीं है कि विज्ञापन हमेशा उपलब्ध हो. फ़िल रेट को जांचने में समय लगता है. यह इनाम में मिलने वाले आपके उत्पाद की शुरुआत के तुरंत बाद नहीं पता चलता. कुछ हफ्तों का विज्ञापन ट्रैफिक का डेटा सामने आने के बाद ही फ़िल रेट के बारे में जानकारी मिलती है. यह बताता है कि उपयोगकर्ताओं को कोई विज्ञापन कितनी बार दिखाया गया.
विज्ञापन सामग्री की रेटिंग, कैटेगरी पर पाबंदी, और ऐप्लिकेशन से जुड़ी पाबंदियों के लिए आप जो चीज़ें चुनते हैं, उनका असर भी विज्ञापनों की उपलब्धता पर पड़ता है.
फ़िल रेट बनाए रखने के लिए, विज्ञापन सामग्री की सही रेटिंग सेट करें और कैटेगरी या ऐप्लिकेशन वाली पाबंदियां कम से कम लगाएं.
आप विज्ञापन दिखाने के लिए eCPM स्तर तभी(जिसे कम से कम eCPM भी कहा जाता है) सेट कर सकते हैं, जब हमें इस बात का अंदाज़ा हो कि वे हर 1,000 इंप्रेशन के लिए तय कम से कम कमाई कर लेंगे. इससे यह तय हो जाता है कि खरीदे गए उत्पादों की तुलना में इनाम में मिलने वाले उत्पादों से भी इतनी कमाई हो जाएगी कि आपकी इन-गेम अर्थव्यवस्था संतुलित बनी रहे. साथ ही, कम विज्ञापन दिखाकर उपयोगकर्ता के अनुभव को बेहतर बनाने में भी मदद कर सकते हैं.
सलाह: eCPM स्तर चालू करने से कुल कमाई में कमी आती है. इसलिए, हमारा सुझाव है कि आप ऐसा तभी करें जब आपके पास अपने इनाम में मिलने वाले उत्पादों के लिए कम से कम कमाई लागू करने के पीछे कोई ठोस वजह हो.
eCPM स्तर चुनना
अगर eCPM स्तर सेट करना ज़रूरी है, तो हम आपको शुरुआत में अपनी सीमा को संतुलित पर रखने की सलाह देते हैं. हमारे शोध से पता चला है कि ऐसा करके, आप विज्ञापन इंप्रेशन में आई कमी को eCPM स्तर बढ़ाकर संतुलित कर सकते हैं. इससे कुल आय में होने वाले घाटे को कम किया जा सकता है. क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग eCPM स्तर का फ़िल रेट अलग-अलग होगा. इसलिए, आपको eCPM स्तर की सेटिंग के साथ परफ़ॉर्मेंस जांच के लिए इनाम में दिए जाने वाले उत्पादों को क्षेत्र के हिसाब से बनाने के बारे में सोचना चाहिए.
ध्यान दें: जब आप किसी इनाम में दिए जाने वाले उत्पाद के लिए eCPM स्तर चालू करते हैं, तो इसे लागू होने में एक हफ़्ता या इससे ज़्यादा समय लग सकता है. इसकी वजह यह है कि हर क्लिक की लागत (सीपीसी) वाले विज्ञापनों के लिए eCPM का अनुमान क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) के आधार पर लगाया जाना चाहिए. इसकी सही गिनती के लिए एक खास संख्या में ट्रैफ़िक की ज़रूरत होती है.
रिपोर्टिंग
'Play कंसोल' के फाइनेंस सेक्शन में, आप इनाम में दिए जाने वाले उत्पादों से हुई आय का डेटा देख सकते हैं. इनाम में दिए जाने वाले उत्पाद देना शुरू करने के बाद, आपकी रिपोर्ट उपलब्ध हो जाएगी.