हर रिलीज़ के हिसाब से अपने ऐप्लिकेशन के डेटा की समीक्षा करना

आप अपने रिलीज़ डैशबोर्ड पर देख सकते हैं कि आपके ऐप्लिकेशन की हाल की प्रोडक्शन रिलीज़ की परफ़ॉर्मेंस कैसी है. वहां इंस्टॉल, अनइंस्टॉल, अपडेट, रेटिंग, समीक्षाओं, ऐप्लिकेशन के क्रैश (बंद) होने, और ANRs से जुड़ी परफ़ॉर्मेंस की जानकारी देखी जा सकती है.

अपना डैशबोर्ड सेट अप करना

  1. Play Console खोलें.
  2. कोई ऐप्लिकेशन चुनें.
  3. बाएं मेन्यू में, प्रोडक्शन पर क्लिक करें.
  4. दो ड्रॉप-डाउन मेन्यू का इस्तेमाल करके, उस मुख्य रिलीज़ को चुनें जिसे आप देखना चाहते हैं. साथ ही, उन रिलीज़ को भी चुनें जिनके साथ आप तुलना करना चाहते हैं. डिफ़ॉल्ट रूप से, आपके ऐप्लिकेशन की मौजूदा रिलीज़ की तुलना उन सभी डिवाइसों से की जाएगी जिन पर आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया गया है.

रिलीज़ की तुलना करना

डैशबोर्ड देखने से जुड़ी सलाहें

अपना डैशबोर्ड देखते समय इन बातों को ध्यान में रखें:

  • खास जानकारी: अपने डैशबोर्ड पर सबसे ऊपर, आपको खास जानकारी दिखेगी. इसमें, आप देख सकते हैं कि नीचे बताई गई चीज़ों की तुलना में आपकी मुख्य रिलीज़ की परफ़ॉर्मेंस कैसी है:
    • तुलना करने के लिए चुनी गई रिलीज़ या
    • सभी रिलीज़ (इसमें नई रिलीज़ शामिल है)
  • समयावधि: आपके रिलीज़ डैशबोर्ड पर मौजूद टाइमलाइन तय होती है और इसे अपनी पसंद के मुताबिक नहीं बदला जा सकता.
    • शुरुआत का समय: ग्राफ़ तब शुरू होते हैं, जब मुख्य रिलीज़ का शुरुआती रोल आउट होता है.
      • अन्य रिलीज़ से तुलना न किए जाने पर: अगर आपकी प्रोडक्शन रिलीज़ 5 अप्रैल को रोल आउट होना शुरू हुई थी, तो सभी ग्राफ़ उसी तारीख से शुरू होंगे.
      • अन्य रिलीज़ से तुलना किए जाने पर: टाइमलाइन में, हर रिलीज़ के शुरू होने से लेकर अब तक के घंटों और दिनों की संख्या दिखेगी. अगर आपकी मुख्य रिलीज़ 5 अप्रैल को शुरू हुई थी और जिस रिलीज़ से आप उसकी तुलना कर रहे हैं वह 21 मार्च को शुरू हुई थी, तो दोनों की तुलना का ग्राफ़ एक ही समय पर शुरू होगा.
    • खत्म होने का समय: जब आप अपनी रिलीज़ का रोल आउट बढ़ाना बंद कर देते हैं, तो उसके बाद सात दिनों के लिए उसका डेटा दिखता है. किसी रिलीज़ रोकने के बाद या नई रिलीज़ का रोल आउट शुरू होने के बाद, एक दिन के लिए उस रिलीज़ का डेटा दिखता है. इनमें से जो भी पहले होता है उस हिसाब से डेटा दिखने के दिन तय होते हैं.
  • तारीख और समय: खास तारीखों और समय से जुड़ा डेटा देखने के लिए, ग्राफ़ पर माउस घुमाएं. रिलीज़ से जुड़े माइलस्टोन, टिप्पणी वाले आइकॉन के साथ दिखेंगे. माइलस्टोन के उदाहरणों में यह जानकारी शामिल है कि कब आपका ऐप्लिकेशन 50% लोगों के लिए रिलीज़ हुआ.
  • रिपोर्ट देखना: किसी खास कार्ड की ज़्यादा जानकारी के लिए, सबसे नीचे दिए गए जानकारी देखें लिंक पर क्लिक करें.

विश्लेषण करने से जुड़ी सलाहें

आप अपने रिलीज़ के डेटा का इस्तेमाल करके, यह तय कर सकते हैं कि कुछ लोगों के लिए की गई रिलीज़ को कब बढ़ाना या रोकना है. इसके लिए, नीचे कुछ तरीके दिए गए हैं.

  • अगर किसी अपडेट के बाद, ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती हुई दिखती है, तो:
    • क्रैश और ANR से जुड़े डेटा की समीक्षा करके, यह देखें कि क्या इसका रुझान औसत से ज़्यादा है.
    • रुझान में आए बदलाव की वजह के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, अपनी रिलीज़ की औसत रेटिंग के साथ-साथ एक और दो स्टार वाली समीक्षाएं देखें.
  • अगर पिछली सफल रिलीज़ की तुलना में, आपकी नई रिलीज़ में "हर 1000 डिवाइस के हिसाब से क्रैश की संख्या" में काफ़ी बढ़ोतरी हुई है, तो इसकी वजह का पता लगाने के लिए नई रिलीज़ को रोक दें.

मेट्रिक

इंस्टॉल से जुड़े आंकड़े

इंस्टॉलेशन डेटा, पैसिफ़िक टाइम (PT) पर आधारित होता है.

मेट्रिक परिभाषा
चालू डिवाइस पर इंस्टॉल की संख्या ऐसे डिवाइसों की संख्या जिन पर यह रिलीज़ इंस्टॉल की गई है और वे पिछले 30 दिनों में कम से कम एक बार ऑनलाइन थे
इंस्टॉल के इवेंट वह संख्या जो बताती है कि रिलीज़ को कितनी बार इंस्टॉल या अपडेट किया गया. आपको अपनी रिलीज़ के इंस्टॉल कार्ड पर यह जानकारी दिखेगी:
  • नए इंस्टॉल: आपकी चुनी गई रिलीज़ को किसी ऐसे डिवाइस पर इंस्टॉल किए जाने की संख्या जिस पर आपके इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन का पुराना वर्शन पहले से मौजूद नहीं था. इसमें ऐसे डिवाइस शामिल हैं जिनसे आपका ऐप्लिकेशन पहले अनइंस्टॉल किया गया था और अब उन पर, चुनी गई रिलीज़ इंस्टॉल की जा रही है.
  • अपडेट: ऐसा डिवाइस जिस पर ऐप्लिकेशन की पुरानी रिलीज़ इंस्टॉल की गई थी और अब उसे चुनी गई रिलीज़ में अपडेट किया गया है.
अनइंस्टॉल के इवेंट वह संख्या जो बताती है कि रिलीज़ को कितनी बार अनइंस्टॉल किया गया. आपको अपनी रिलीज़ के अनइंस्टॉल कार्ड पर यह जानकारी दिखेगी:
  • नए इंस्टॉल के बाद: चुनी गई रिलीज़ को ऐसे डिवाइस से अनइंस्टॉल करना जिस पर उसे हाल ही में इंस्टॉल किया गया था
  • अपडेट के बाद: चुनी गई रिलीज़ को ऐसे डिवाइस से अनइंस्टॉल करना जिस पर ऐप्लिकेशन को पिछली रिलीज़ से नई रिलीज़ में अपडेट किया था
रेटिंग

रेटिंग डेटा, पैसिफ़िक टाइम (PT) पर आधारित होता है.

मेट्रिक परिभाषा
रेटिंग की संख्या चुनी गई रिलीज़ के लिए सबमिट की गई रेटिंग की संख्या
औसत रेटिंग चुनी गई रिलीज़ के लिए मिली औसत स्टार रेटिंग
सभी रिलीज़ के लिए औसत रेटिंग
 
सभी रिलीज़ के लिए मिली औसत स्टार रेटिंग. इसमें, चुनी गई रिलीज़ भी शामिल है
समीक्षाएं
डिफ़ॉल्ट रूप से, आपको अपनी नई रिलीज़ के लिए सबमिट की गई एक और दो स्टार वाली समीक्षाएं दिखेंगी. सभी समीक्षाएं देखने के लिए, तीन बिंदुओं वाले आइकॉन  > सभी को चुनें.
ऐप्लिकेशन के बंद होने और काम नहीं करने (ANR) से जुड़ी गड़बड़ियां

ऐप्लिकेशन बंद होने और ANR का डेटा, पैसिफ़िक टाइम (PT) के हिसाब से होता है.

मेट्रिक परिभाषा
क्रैश (बंद होना) चुनी गई रिलीज़ के लिए क्रैश की कुल संख्या. ऐसे Android डिवाइसों से ली जाती है जिनके उपयोगकर्ताओं ने इस्तेमाल और गड़बड़ी से जुड़ा डेटा अपने-आप शेयर करने के लिए ऑप्ट-इन किया है.
हर 1000 डिवाइस के हिसाब से क्रैश की संख्या

चुनी गई रिलीज़ के लिए, हर 1000 डिवाइस के हिसाब से क्रैश की संख्या. सामान्य डेटा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, इसे तुलना के लिए एक आधार के तौर पर दिखाया जाता है. 

जब इंस्टॉल की संख्या इतनी कम हो जाती है कि सामान्य डेटा उपलब्ध कराने के लिए वह काफ़ी नहीं होती, तो लाइन पर बिंदु दिखते हैं.

ANRs चुनी गई रिलीज़ के लिए ANRs की कुल संख्या. ANRs का डेटा ऐसे Android डिवाइसों से जमा किया जाता है जिनके उपयोगकर्ताओं ने इस्तेमाल और गड़बड़ी से जुड़ा डेटा अपने-आप शेयर करने के लिए ऑप्ट-इन किया है.
हर 1000 डिवाइस के हिसाब से ANRs की संख्या

चुनी गई रिलीज़ के लिए, हर 1000 इंस्टॉल के हिसाब से ANRs की संख्या. सामान्य डेटा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, इसे तुलना के लिए एक आधार के तौर पर दिखाया जाता है. 

जब इंस्टॉल की संख्या इतनी कम हो जाती है कि सामान्य डेटा उपलब्ध कराने के लिए वह काफ़ी नहीं होती, तो लाइन पर बिंदु दिखते हैं.

मिलता-जुलता कॉन्टेंट

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14520052971542212972
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false