अगर आपने झटपट इस्तेमाल करने की सुविधा देने वाला ऐप्लिकेशन बना लिया है, तो उपयोगकर्ताओं तक अपना ऐप्लिकेशन पहुंचाने के लिए Play Console का इस्तेमाल किया जा सकता है.
ज़रूरी शर्तें
अगर ऐसी सुविधा देने वाला ऐप्लिकेशन पहली बार बनाना है, तो आपको Android ऐप्लिकेशन बंडल का इस्तेमाल करना होगा. झटपट खुलने वाले ऐप्लिकेशन बंडल को इस्तेमाल करने का मतलब है कि आपको अपने ऐप्लिकेशन के इंस्टॉल किए हुए वर्शन और झटपट इस्तेमाल की सुविधा देने वाले वर्शन के लिए सिर्फ़ एक आर्टफ़ैक्ट बनाकर, उसे साइन और अपलोड करना होगा.
पहला चरण: इंस्टैंट ऐप्लिकेशन चालू करना
सबसे पहले, आपको 'Google Play इंस्टैंट' को रिलीज़ टाइप के तौर पर जोड़ना होगा और पक्का करना होगा कि वह चालू हो.
- Play Console खोलें ऐडवांस सेटिंग पेज (
जांच करें और रिलीज़ करें
> सेटअप > ऐडवांस सेटिंग) पर जाएं. - डिवाइस का साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन टैब चुनें.
- + डिवाइस का साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन जोड़ें पर क्लिक करें और Google Play इंस्टैंट को चुनें.
यह तरीका अपनाने के बाद, Google Play इंस्टैंट को रिलीज़ टाइप के तौर पर लिस्ट कर दिया जाएगा. साथ ही, हरे रंग के सही के निशान के साथ, स्थिति चालू है के तौर पर दिखेगी.
दूसरा चरण: रिलीज़ तैयार करना
रिलीज़ एक या ज़्यादा बिल्ड आर्टफ़ैक्ट को मिलाकर बनती है. इसे किसी ऐप्लिकेशन को लॉन्च करने या ऐप्लिकेशन के अपडेट को रोल आउट करने के लिए तैयार किया जाता है. इन टेस्टिंग ट्रैक पर इंस्टैंट रिलीज़ बनाई जा सकती है:
- इंटरनल टेस्टिंग: इंटरनल टेस्टिंग की रिलीज़, आपके चुने हुए 100 टेस्टर के लिए उपलब्ध होती हैं.
- क्लोज़्ड टेस्टिंग: क्लोज़्ड टेस्टिंग की रिलीज़ आपके चुने हुए कुछ टेस्टर के लिए ही उपलब्ध होती हैं. ये टेस्टर, रिलीज़ के लिए तैयार आपके ऐप्लिकेशन के वर्शन की जांच कर सकते हैं और सुझाव या राय दे सकते हैं.
- प्रोडक्शन: प्रोडक्शन रिलीज़, आपके चुने गए देशों में Google Play इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों के लिए उपलब्ध होती हैं.
अहम जानकारी: नई रिलीज़ बनाने के लिए, आपके पास ऐप्लिकेशन को टेस्ट ट्रैक में रिलीज़ करने की अनुमति होनी चाहिए. क्लोज़्ड ट्रैक के लिए उन देशों को ही टारगेट किया जा सकता है जिन्हें प्रोडक्शन में सेट किया गया है. इनके अलावा, किसी अन्य देश को टारगेट नहीं किया जा सकता.
झटपट इस्तेमाल की सुविधा देने वाले अपने ऐप्लिकेशन की रिलीज़ बनाने के लिए:
- Play Console खोलें और उस ट्रैक पर जाएं जिस पर आपको अपनी रिलीज़ शुरू करनी है:
- क्लोज़्ड टेस्टिंग(
जांच करें और रिलीज़ करें
>टेस्टिंग > क्लोज़्ड टेस्टिंग)- ध्यान दें: पहले से मौजूद क्लोज़्ड टेस्टिंग ट्रैक पर रिलीज़ तैयार करने के लिए, 'ट्रैक मैनेज करें' को चुनें. नया ट्रैक बनाने के लिए, ट्रैक बनाएं पर क्लिक करें.
- इंंटरनल टेस्टिंग(
जांच करें और रिलीज़ करें
> टेस्टिंग > इंंटरनल टेस्टिंग) - प्रोडक्शन (
जांच करें और रिलीज़ करें
> प्रोडक्शन)
- क्लोज़्ड टेस्टिंग(
- पेज के सबसे ऊपर दाईं ओर, रिलीज़ टाइप फ़िल्टर मौजूद होता है. इसमें डिफ़ॉल्ट तौर पर स्टैंडर्ड मोड चुना हुआ होता है. रिलीज़ टाइप देखने के लिए, डाउन ऐरो पर क्लिक करें और सिर्फ़ इंस्टैंट ऐप्लिकेशन को चुनें.
- आपकी इंस्टैंट रिलीज़ कैसी होगी, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने किस तरह के ट्रैक पर उसे बनाया है:
- इंटरनल टेस्टिंग और प्रोडक्शन रिलीज़ के लिए: पेज के सबसे ऊपर दाईं ओर, नई रिलीज़ बनाएं पर क्लिक करें.
- क्लोज़्ड टेस्टिंग रिलीज़ के लिए: “ऐल्फ़ा” ट्रैक के बगल में 'ट्रैक मैनेज करें' पर क्लिक करें. इसके बाद, नई रिलीज़ बनाएं को चुनें.
- ध्यान दें: अगर नई रिलीज़ बनाने की सुविधा बंद है, तो हो सकता है कि आपके कुछ ऐसे सेटअप टास्क बचे हों जिन्हें पूरा करना बाकी है. आपको रिलीज़ के बारे में जानकारी डैशबोर्ड पेज पर मिल सकती है.
हर ट्रैक टाइप को सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, नीचे इसी विषय से जुड़े सेक्शन चुनें. टेस्टिंग के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, ओपन, क्लोज़्ड या इंटरनल टेस्ट सेट अप करना पर जाएं.
ट्रैक के बारे में जानकारी
इंटरनल और क्लोज़्ड टेस्टिंगटेस्टर जोड़ना
टेस्टर की सूची बनाने के लिए, हमारे जांच से जुड़े लेख में दिए गए निर्देशों का पालन करें. साथ ही, टेस्टर को अपना ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने का न्योता दें. इसके अलावा, इंटरनल टेस्टिंग या क्लोज़्ड टेस्टिंग ट्रैक पर झटपट इस्तेमाल की सुविधा देने वाला अपना ऐप्लिकेशन शेयर करें.
टेस्टर के साथ अपने ऐप्लिकेशन का लिंक शेयर करने से पहले, इन बातों का ध्यान रखें:
- टेस्टर के कॉन्फ़िगरेशन, इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन और इंस्टैंट ऐप्लिकेशन से जुड़े ट्रैक के लिए लागू होते हैं. उदाहरण के लिए, जब इंस्टॉल किए गए अपने ऐप्लिकेशन के लिए, क्लोज़्ड टेस्टिंग ट्रैक में टेस्टर की सूची जोड़ी जाती है, तो वही सूची झटपट इस्तेमाल की सुविधा देने वाले आपके ऐप्लिकेशन के लिए, क्लोज़्ड टेस्टिंग ट्रैक पर भी लागू होती है.
- टेस्टर एक बार में, रिलीज़ ट्रैक पर झटपट इस्तेमाल की सुविधा देने वाले सिर्फ़ एक ऐप्लिकेशन की जांच कर सकते हैं. इसका मतलब यह है कि अगर कोई टेस्टर, आपके ऐप्लिकेशन की इंटरनल रिलीज़ की जांच करता है और फिर क्लोज़्ड रिलीज़ की जांच करता है, तो उन्हें इंटरनल रिलीज़ की जांच से अपने-आप हटा दिया जाएगा.
कोई प्रोडक्शन रिलीज़ बनाने के दौरान, आपके पास उन देशों को बदलने का विकल्प होता है जहां झटपट इस्तेमाल की सुविधा देने वाला आपका ऐप्लिकेशन उपलब्ध है. डिफ़ॉल्ट रूप से, जहां इंस्टॉल किया गया ऐप्लिकेशन ऑफ़र किया जाता है वहां चुने गए देशों का मिलान होगा.
आपके पास उन देशों और इलाकों को टारगेट करने का विकल्प होता है जिन्हें आपके स्टैंडर्ड ऐप्लिकेशन के प्रोडक्शन या ऐडवांस रजिस्ट्रेशन की सुविधा के लिए चुना गया है. यह चुनने के लिए कि आपको अपना ऐप्लिकेशन किन देशों में उपलब्ध कराना है, इंस्टैंट ऐप्लिकेशन रिलीज़ के प्रोडक्शन पेज (
जांच करें और रिलीज़ करें
> प्रोडक्शन) पर जाएं. इसके बाद, देश/इलाके टैब को चुनें.तीसरा चरण: झटपट इस्तेमाल की सुविधा देने वाले ऐप्लिकेशन की रिलीज़ तैयार करना
- झटपट-खुलने वाले ऐप्लिकेशन बंडल को जोड़ने और रिलीज़ को नाम देने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
- रिलीज़ का नाम सिर्फ़ Play Console में इस्तेमाल किया जा सकता है. यह नाम, ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाले लोगों को नहीं दिखेगा.
- हम आपके मेनिफ़ेस्ट के वर्शन नाम वाली फ़ील्ड में सारी जानकारी अपने-आप भर देंगे.
- Play Console में रिलीज़ को आसानी से पहचाना जा सके, इसके लिए रिलीज़ का नाम ऐसा रखें जिसे आप आसानी से समझ सकें. जैसे, बिल्ड वर्शन ("3.2.5-RC2") या इंटरनल कोड नेम ("Banana").
- अपनी रिलीज़ में किए गए बदलावों को सेव करने के लिए, सेव करें चुनें.
- जब आपकी रिलीज़ तैयार हो जाए, तो रिलीज़ की समीक्षा करें चुनें.
चौथा चरण: अपनी रिलीज़ पर दोबारा नज़र डालना और उसे लॉन्च करना
ज़रूरी शर्तें: अपनी रिलीज़ को रोल आउट करने से पहले, यह पक्का कर लें कि आपने अपने ऐप्लिकेशन के स्टोर पेज और कॉन्टेंट रेटिंग सेक्शन पूरे कर लिए हों और इसकी कीमतें भी सेट कर ली हों.
अगर आपने अपने ऐप्लिकेशन के इंस्टॉल किए गए वर्शन के लिए ये सेक्शन भर लिए हैं, तो वहां दी गई जानकारी, झटपट इस्तेमाल की सुविधा देने वाले आपके ऐप्लिकेशन पर भी लागू होगी. ध्यान रखें कि झटपट इस्तेमाल की सुविधा देने वाले ऐप्लिकेशन की उपलब्धता, आपके ऐप्लिकेशन के मेनिफ़ेस्ट के हिसाब से तय होती है, न कि उस सूची के मुताबिक जिसमें बताया गया हो कि ऐप्लिकेशन किन डिवाइसों पर काम नहीं करता.
जब झटपट इस्तेमाल की सुविधा देने वाला ऐप्लिकेशन लॉन्च के लिए तैयार हो, तब अपनी रिलीज़ की समीक्षा करने और उसे रोल आउट करने के निर्देशों का पालन करें.
पांचवां चरण: रिलीज़ की जानकारी देखना
जब रिलीज़ तैयार हो जाए, तब आपको क्लोज़्ड टेस्टिंग, इंटरनल टेस्टिंग या प्रोडक्शन पेज पर हाल ही में रिलीज़ किए गए ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी दिखेगी. सिर्फ़ इंस्टैंट ऐप्लिकेशन चुनने, अपनी रिलीज़ ढूंढने, और नीचे दी गई जानकारी देखने के लिए, रिलीज़ टाइप फ़िल्टर (डिफ़ॉल्ट रूप से, स्टैंडर्ड मोड चुन लिया जाएगा) का इस्तेमाल करें:
- रिलीज़ की खास जानकारी: इसमें रिलीज़ का समय, तारीख, और डिवाइस उपलब्धता की जानकारी शामिल होती है.
- ऐप्लिकेशन बंडल: यहां इस रिलीज़ से जुड़े झटपट खुलने वाले उन ऐप्लिकेशन बंडल की सूची है जो चालू, सेव, और बंद किए जा चुके हैं.
- पुराने रोल आउट की जानकारी: यह टाइमलाइन आपके ऐप्लिकेशन का टाइमस्टैंप दिखाती है. इससे पता चलता है कि कब आपके ऐप्लिकेशन की रिलीज़ रोकी गई या फिर से शुरू की गई.
रिलीज़ की खास जानकारी पेज (
जांच करें और रिलीज़ करें
> रिलीज़ की खास जानकारी) पर जाकर, अपनी इंस्टैंट रिलीज़ खोजी जा सकती है.उपयोगकर्ताओं को मोबाइल वेब पर भेजना
उपयोगकर्ताओं का प्रतिशतअगर आपको झटपट इस्तेमाल की सुविधा देने वाले अपने ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस की तुलना मोबाइल वेब से करनी है, तो आप कुछ प्रतिशत ट्रैफ़िक को मोबाइल वेब पर भेजें. इस सुविधा को मोबाइल रोक के तौर पर जाना जाता है.
मोबाइल रोक की सुविधा सेट अप करने के लिए:
- Play Console खोलें और कोई ऐप्लिकेशन चुनें.
- आपको जिस इंस्टैंट रिलीज़ में बदलाव करना है उसके ट्रैक पेज (क्लोज़्ड टेस्टिंग, इंंटरनल टेस्टिंग, या प्रोडक्शन) पर जाएं. इसके अलावा, इसे रिलीज़ की खास जानकारी पेज (
जांच करें और रिलीज़ करें
> रिलीज़ की खास जानकारी) पर भी खोजा जा सकता है. - पेज के सबसे ऊपर दाईं ओर, रिलीज़ के फ़िल्टर पर क्लिक करें (डिफ़ॉल्ट तौर पर, स्टैंडर्ड मोड चुना हुआ होता है) और सिर्फ़ इंस्टैंट ऐप्लिकेशन को चुनें.
- मोबाइल वेब टैब चुनें.
- "सीधे मोबाइल वेब पर भेजे जाने वाले लोग" सेक्शन के आगे, उन लोगों का प्रतिशत डालें जिन्हें आपको सीधे मोबाइल वेब पर भेजना है. उदाहरण के लिए, 0.95 डालने पर, झटपट इस्तेमाल की सुविधा देने वाले ऐप्लिकेशन की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले 95% ट्रैफ़िक को मोबाइल वेब पर भेजा जाएगा. बाकी 5% ट्रैफ़िक को, झटपट इस्तेमाल की सुविधा देने वाले आपके ऐप्लिकेशन पर भेजा जाएगा.
- अपने किए गए बदलाव सेव करें.
अगर आपको अपने इंस्टैंट ऐप्लिकेशन में कोई समस्या मिली है और आपको सभी उपयोगकर्ताओं (सभी ट्रैक पर मौजूद) को मोबाइल वेब पर भेजना है, तो:
- Play Console खोलें और ऐडवांस सेटिंग पेज (
जांच करें और रिलीज़ करें
> सेटअप > ऐडवांस सेटिंग) पर जाएं. - नीचे की ओर स्क्रोल करके, "Google Play इंस्टैंट" सेक्शन पर जाएं. इसके बाद, मैनेज करें पर क्लिक करें.
- इंस्टैंट ऐप्लिकेशन चालू है वाले चेकबॉक्स से सही का निशान हटाएं.
- सेव करें पर क्लिक करें.
गड़बड़ी ठीक करना
अगर आपको split APKs के बारे में कोई गड़बड़ी मिल रही है, तो ज़्यादा जानकारी के लिए Android Developers साइट पर जाएं.