किसी कारोबारी या कंपनी के बैंक खाते को बदलना या हटाना

Google से, कारोबारी या कंपनी के तौर पर पेमेंट पाने के लिए, अपने बैंक खाते मिटाए जा सकते हैं. साथ ही, बैंक खाते जोड़े जा सकते हैं और किसी मौजूदा बैंक खाते को अपने प्राथमिक खाते के तौर पर चुना भी जा सकता है.

कोई बैंक खाता हटाना

अगर आपके पास कोई ऐसा बैंक खाता है जिसका इस्तेमाल कारोबारी या कंपनी के तौर पर Google से पेमेंट पाने के लिए किया जाता है, तो इस खाते को हटाने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. Play कंसोल में साइन इन करें.
  2. सेटिंग सेटिंग इसके बाद पेमेंट सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. “आपको पैसे कैसे मिलते हैं” में पेमेंट का तरीका चुनें पर क्लिक करें.
  4. आप जिस खाते को हटाना चाहते हैं, उसमें हटाएं पर क्लिक करें.
  5. उस पेमेंट के तरीके को अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल से पूरी तरह हटाने के लिए, खुलने वाली स्क्रीन पर, हटाएं पर क्लिक करें.
अगर आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में सिर्फ़ एक बैंक खाता मौजूद है और इससे ही आपने कारोबारी या कंपनी के तौर पर पेमेंट पाने की पुष्टि भी की है, तो उस बैंक खाते को नहीं हटाया जा सकता. अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में मौजूद इकलौते बैंक खाते को हटाने के लिए, आपको एक नया खाता जोड़ना होगा. साथ ही, उसकी पुष्टि करनी होगी और उसे अपने प्राथमिक खाते के तौर पर सेट करना होगा. इसके बाद, अपने पुराने खाते को हटाना होगा. 

अगर आपको मदद की ज़रूरत है, तो हमसे संपर्क करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7465130619108120115
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false