प्रमोशन बनाना

Play Console में प्रमोशन बनाएं और पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन को मुफ़्त में उपलब्ध कराने, ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए प्रॉडक्ट का ऑफ़र देने या सदस्यता ऑफ़र करने के लिए, उपयोगकर्ताओं को प्रोमो कोड दें. प्रोमो कोड दो तरह के होते हैं:

  • एक बार इस्तेमाल किए जा सकने वाले कोड: ये अपने-आप जनरेट होने वाले ऐसे खास कोड होते हैं जिन्हें सिर्फ़ एक बार रिडीम किया जा सकता है. उपयोगकर्ता, सीधे Google Play या ऐप्लिकेशन में जाकर, एक बार इस्तेमाल किए जा सकने वाले कोड रिडीम कर सकते हैं.

  • पसंद के मुताबिक बनाए गए कोड: ये आपकी पसंद के मुताबिक बनाए गए ऐसे कोड होते हैं जिन्हें कई बार रिडीम किया जा सकता है या उन्हें रिडीम करने की सीमा भी तय की जा सकती है. पसंद के मुताबिक बनाए गए कोड को उपयोगकर्ता सिर्फ़ ऐप्लिकेशन में जाकर रिडीम कर सकते हैं. इन कोड का इस्तेमाल सिर्फ़ सदस्यता लेने के लिए किया जा सकता है. साथ ही, इन्हें सिर्फ़ ऐसे उपयोगकर्ता रिडीम कर सकते हैं जिन्होंने पहले सदस्यता नहीं ली हो. प्रमोशन से जुड़ी ज़रूरी शर्तें साफ़ तौर पर बताई जानी चाहिए, ताकि उपयोगकर्ताओं को प्रमोशन अच्छी तरह से समझ में आ सकें.

अहम जानकारी: आपको अपने प्रमोशन ऑफ़र के बारे में साफ़ तौर पर पूरी जानकारी देनी होगी. इसमें अपने ऑफ़र की शर्तों के बारे में साफ़ तौर पर जानकारी देना शामिल है. उपयोगकर्ताओं को जानकारी की समीक्षा करने के लिए, कोई और कार्रवाई करने की ज़रूरत नहीं पड़नी चाहिए. यह पक्का करने के लिए कि आपका ऐप्लिकेशन हमारी नीतियों के मुताबिक हो, डेवलपर नीति केंद्र में हमारी सदस्यताओं से जुड़ी नीति देखें.

सदस्यता प्रोमो कोड की मदद से, उपयोगकर्ता किसी सदस्यता को 3 से 90 दिनों तक मुफ़्त में आज़मा सकते हैं. आपकी तरफ़ से उस सदस्यता को चुना जाता है जिसके लिए प्रोमो कोड जनरेट करने हैं. इसके बाद, उस सदस्यता के पुराने सिस्टम के साथ काम करने वाले बुनियादी प्लान का इस्तेमाल किया जाता है. अगर ऑफ़र में पहले से ही मुफ़्त में आज़माने की सुविधा या दूसरे ऑफ़र शामिल हैं, तो उन्हें इस ऑफ़र प्रोमो कोड की मुफ़्त में आज़माने की अवधि से बदल दिया जाएगा.

प्रमोशन सेट अप करना

पहला चरण: अपने ऐप्लिकेशन को प्रोमो कोड का इस्तेमाल करने के लिए तैयार करना

सदस्यताएं और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी: अगर आपको सदस्यताओं या इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी के लिए प्रोमो कोड ऑफ़र करने हैं, तो आपको अपने ऐप्लिकेशन में इन-ऐप्लिकेशन प्रमोशन को शामिल करना होगा. ध्यान रखें कि ऐप्लिकेशन में ऐसे प्रॉडक्ट खरीदने के लिए प्रोमो कोड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता जो फ़िलहाल मौजूद नहीं हैं.

पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन: अगर पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन के लिए प्रोमो कोड ऑफ़र करने हैं, तो दूसरे चरण पर जाएं.

दूसरा चरण: प्रोमो कोड की सीमाएं और उपलब्धता देखना

कितने प्रोमो कोड बनाए जा सकते हैं?

बिना सदस्यता वाले प्रोमो कोड और सदस्यता वाले प्रोमो कोड पर अलग-अलग तिमाही सीमाएं लागू होती हैं. सदस्यता वाले प्रमोशन के लिए बनाए गए प्रोमो कोड की संख्या, बिना सदस्यता वाले प्रमोशन के लिए तय की गई संख्या पर लागू नहीं होती. यह शर्त बिना सदस्यता वाले प्रमोशन के लिए बनाए गए प्रोमो कोड की संख्या के लिए भी है.

किसी ऐप्लिकेशन में बिना सदस्यता वाले सभी प्रमोशन के लिए, हर तीन महीने में ज़्यादा से ज़्यादा 500 प्रोमो कोड बनाए जा सकते हैं. इस संख्या में, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन और ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए मौजूद प्रॉडक्ट, दोनों के लिए प्रोमो कोड का अनुपात कुछ भी हो सकता है. उदाहरण के लिए:

  • पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन के लिए 500 प्रोमो कोड
  • ऐप्लिकेशन में खरीदे जाने वाले एक प्रॉडक्ट के लिए 500 प्रोमो कोड
  • पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन के लिए 250 प्रोमो कोड + एक ऐप्लिकेशन में खरीदे जाने वाले एक प्रॉडक्ट के लिए 250 प्रोमो कोड
  • ऐप्लिकेशन में खरीदे जाने वाले पांच प्रॉडक्ट के लिए 100 प्रमोशन कोड

इन सीमाओं के अंदर रहते हुए, सदस्यताओं वाले प्रमोशन का इस्तेमाल किया जा सकता है:

  • एक बार इस्तेमाल किए जा सकने वाले कोड: शुल्क लेकर सदस्यता देने वाले हर प्रॉडक्ट के लिए, हर तीन महीने पर 10,000 प्रोमो कोड. 

  • पसंद के मुताबिक बनाए गए प्रोमो कोड: प्रमोशन बनाने के दौरान, प्रोमो कोड को रिडीम करने की सीमा चुनी जा सकती है. यह संख्या कम से कम 2,000 और ज़्यादा से ज़्यादा 99,999 होनी चाहिए.

ध्यान दें: प्रमोशन बनाने के बाद, उसमें प्रोमो कोड की संख्या नहीं बदली जा सकती. इसके अलावा, प्रोमो कोड का टाइप भी नहीं बदला जा सकता. उदाहरण के लिए, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन के प्रोमो कोड को मैनेज किए गए प्रॉडक्ट के प्रोमो कोड में बदलना.

तिमाही खत्म होने पर, एक बार इस्तेमाल किए जा सकने वाले कोड का क्या होता है?

  • नए कोड: अगर नई तिमाही का पहला दिन है और अभी तक नए कोड नहीं बनाए जा सके हैं, तो 24 घंटे तक इंतज़ार करें और फिर से कोशिश करें.
  • ऐसे प्रोमो कोड जिनका इस्तेमाल नहीं किया गया: अगर आपने किसी तिमाही के लिए मान्य, अपने किसी प्रोमो कोड का इस्तेमाल नहीं किया है, तो आपके पास उसका ऐक्सेस नहीं रहेगा. ऐसे प्रोमो कोड जिनका इस्तेमाल नहीं किया गया है, अगली तिमाही में उनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.
  • तैयार कोड: उपयोगकर्ता, Google Play पर उस तारीख तक प्रोमो कोड रिडीम कर सकते हैं जो तारीख आपने प्रमोशन खत्म होने के लिए Play Console में डाली है. प्रमोशन एक साल तक बने रह सकते हैं.
तीसरा चरण: Play Console में प्रमोशन सेट अप करना
  1. Play Console खोलें और प्रोमो कोड पेज (Play का इस्तेमाल करके कमाई करें > प्रोमो कोड) पर जाएं.
  2. प्रोमो कोड बनाएं पर क्लिक करें.
  3. प्रोमो कोड की सेवा की शर्तें देखें और उन पर सहमति दें.
  4. अपने प्रमोशन को नाम देने, उसके शुरू और खत्म होने की तारीख चुनने, यह चुनने के लिए कि प्रमोशन किस तरह का हो, और बनाए जाने वाले प्रोमो कोड की संख्या डालने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  5. किसी सदस्यता का प्रमोशन बनाते समय चुनें कि किस सदस्यता के लिए प्रोमो कोड जनरेट करना है और मुफ़्त में आज़माने की अवधि कितनी होगी. ध्यान दें कि सदस्यता के पुराने सिस्टम के साथ काम करने वाले बुनियादी प्लान का इस्तेमाल किया जाता है.
  6. अगर पसंद के मुताबिक बनाया गया कोई कोड जोड़ा जा रहा है, तो रिडीम करने की सीमा और कोड डालें. पसंद के मुताबिक कोड बनाते समय, इन ज़रूरी बातों का ध्यान रखें:

    • हर ऐप्लिकेशन के लिए पसंद के मुताबिक बनाए गए कोड अलग-अलग होने चाहिए. इसका मतलब है कि किसी दूसरे कैंपेन के लिए उसी ऐप्लिकेशन में, किसी एक कोड का इस्तेमाल फिर से नहीं किया जा सकता. 

    • पसंद के मुताबिक बनाए गए कोड में अक्षर और अंक होने चाहिए. साथ ही, इन पर अंग्रेज़ी के केस-सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर) होने का कोई असर नहीं पड़ना चाहिए.

    • पसंद के मुताबिक बनाए गए कोड में आपत्तिजनक या गलत शब्द या वाक्यांश नहीं होना चाहिए.

    • हमारा सुझाव है कि अपनी पसंद के मुताबिक बनाए गए कोड के आखिर में, साल और तारीख ज़रूर जोड़ें. इससे हर कोड के चालू होने पर उसे ट्रैक करना आसान होगा.

  7. शुरू और खत्म होने की जो तारीखें आपने डाली हैं उनके बीच के समय में प्रमोशन चालू करने के लिए, स्टेटस को चालू पर सेट करें.
  8. बनाएं पर क्लिक करें.
  9. अगर आपने एक बार इस्तेमाल किया जा सकने वाला कोड बनाया है, तो कुछ सेकंड इंतज़ार करें और डाउनलोड करें लिंक चुनें. आपके कोड, कॉमा लगाकर अलग की गई वैल्यू (.CSV) फ़ाइल में डाउनलोड होंगे. उपयोगकर्ताओं के साथ कोड शेयर करने के लिए, उन्हें प्रिंट किया जा सकता है. इसके अलावा, उपयोगकर्ताओं को ईमेल से या आपके ऐप्लिकेशन के अंदर सूचना से, कोड रिडीम करने के लिए एक डीप लिंक भेजा जा सकता है.

सदस्यताओं के लिए प्रोमो कोड और ऑफ़र की तुलना करना

अपने कारोबार की ज़रूरतों के हिसाब से, कई तरह के ऑफ़र और प्रोमो कोड दिए जा सकते हैं:

  नया ग्राहक पाने का ऑफ़र अपग्रेड करने का ऑफ़र डेवलपर के तय किए गए ऑफ़र एक बार इस्तेमाल किया जा सकने वाला प्रोमो कोड कस्टम प्रोमो कोड
मकसद नए उपयोगकर्ता हासिल करना उपयोगकर्ताओं को अपग्रेड, डाउनग्रेड, क्रॉस-ग्रेड करना आपको तय करना है उपयोगकर्ताओं को हासिल करना और उन्हें बनाए रखना नए उपयोगकर्ता हासिल करना
फ़ायदा मुफ़्त में आज़माएं और/या अलग चरणों में ली जाने वाली शुरुआती कीमत दें मुफ़्त में आज़माएं और/या अलग चरणों में ली जाने वाली शुरुआती कीमत दें मुफ़्त में आज़माएं और/या अलग चरणों में ली जाने वाली शुरुआती कीमत दें मुफ़्त में सिर्फ़ एक बार आज़माया जा सकता है मुफ़्त में सिर्फ़ एक बार आज़माया जा सकता है
ज़रूरी शर्तें नए सदस्य मौजूदा सदस्य आपको तय करना है नए, मौजूदा या पुराने सदस्य नए सदस्य
खोजना और खरीदारी आपके ऐप्लिकेशन या Play Store में आपके ऐप्लिकेशन या Play Store में सिर्फ़ आपके ऐप्लिकेशन में प्रोमो कोड को किसी भी तरीके से उपलब्ध कराएं. आपके ऐप्लिकेशन या Play Store में रिडीम किया जाना चाहिए. सिर्फ़ आपके ऐप्लिकेशन में

 

प्रमोशन देखना और अपडेट करना

Play Console में, चालू और रोके गए प्रमोशन को ऐक्सेस किया जा सकता है.

  • चालू: आपके प्रोमो कोड, प्रमोशन शुरू होने और खत्म होने की तारीख के बीच आते हैं. इसलिए, उपयोगकर्ता उन्हें रिडीम कर सकते हैं.
  • रोके गए: उपयोगकर्ता आपके प्रोमो कोड तब तक रिडीम नहीं कर सकते, जब तक प्रमोशन को फिर से चालू नहीं कर दिया जाता. Play Console में अपने प्रमोशन पेज पर जाकर, यह पक्का करें कि आपने स्टेटस को चालू पर सेट किया है. साथ ही, आपने खत्म होने की तारीख सेट की है.

ध्यान दें: प्रमोशन खत्म होने की तारीख निकलने के बाद, प्रोमो कोड मान्य नहीं रहता है. प्रोमो कोड अमान्य हो जाने के बाद, उपयोगकर्ता उसे रिडीम नहीं कर सकते. साथ ही, कोड को Play Console पर देखा या अपडेट नहीं किया जा सकता.

चालू या रोके गए प्रमोशन को अपडेट करना
  1. Play Console खोलें और प्रोमो कोड पेज (Play का इस्तेमाल करके कमाई करें > प्रोमो कोड) पर जाएं.
  2. जिस प्रमोशन में बदलाव करना है उसके बगल में, प्रमोशन देखें पर क्लिक करें.
  3. प्रमोशन का नाम, उसके शुरू और खत्म होने की तारीख, और स्टेटस (रोका गया या चालू) को अपडेट किया जा सकता है.
    • शुरू होने की तारीख अपडेट करना: अगर प्रमोशन के शुरू होने की तारीख को आगे की तारीख में बदला जाता है, तो इसका मतलब यह है कि प्रमोशन को उस तारीख तक रोका जा रहा है.
    • खत्म होने की तारीख अपडेट करना: प्रमोशन खत्म होने की तारीख को बदलकर सिर्फ़ आगे की तारीख दी जा सकती है.
    • प्रमोशन रोकना: पेज पर सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, प्रमोशन रोकें पर क्लिक करके इसे रोका जा सकता है. जब तक इस प्रमोशन को फिर से चालू नहीं किया जाएगा, तब तक लोग इसके प्रमोशन कोड को रिडीम नहीं कर पाएंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5892321983746448898
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false