सूचना

अपने ऐप की सामग्री रेटिंग प्रश्‍नावली में सहायता के लिए, हमारे रेटिंग लेख पर जाएं

खून और खून-खराबा

इस सेक्शन में यह बताया जाता है कि गेम में दिखाई गई हिंसक गतिविधियों में खून और/या खून-खराबा किस हद तक है.

हल्का/सीमित

हालांकि, गेम में होने वाली गतिविधियों में खून दिखाया गया है, लेकिन उसका इस्तेमाल बहुत ही सीमित और ज़रूरी जगहों पर ही हुआ है.

उदाहरणों में नीचे दी गई चीज़ें शामिल हैं:

  • अपराध का रहस्य सुलझाने वाले गेम में कभी-कभी दिखाए जाने वाले जमे हुए खून के सीन, जो खिलाड़ी को यह बताते हैं कि उस जगह पर हत्या हुई थी
  • गोली चलाने वाले गेम में दिखाए गए खून के थोड़े-बहुत छींटे, जो खिलाड़ी को बताते हैं कि टारगेट पर निशाना लग गया है
उदाहरण के तौर पर दिए गए वीडियो

हल्का-फुल्का

किसी घटना को समझाने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा (जैसा कि हल्का/सीमित लेवल पर देखा जाता है) या थोड़ा-बहुत खून-खराबा दिखाया गया है. इसके बावजूद, खून-खराबे की फ़्रीक्वेंसी और वॉल्यूम को कम रखते हुए, सीन को असल ज़िंदगी से जोड़ने की कोशिश की गई है.

उदाहरणों में नीचे दी गई चीज़ें शामिल हैं:

  • एक ऐसा शूटिंग गेम जिसमें निशाने के रूप में खून के थोड़े-बहुत छींटे दिखते हैं और यह दिखाया जाता है कि टारगेट पर निशाना लग गया है. साथ ही, किरदार पर और टारगेट के पीछे की दीवार पर खून के निशान भी दिखते हैं
  • ऐसे धमाके जिनकी वजह से दर्शक से कुछ दूर मौजूद किरदार के शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े हो जाते हैं
  • फ़र्श पर खून के बड़े-बड़े धब्बों का लगातार दिखना
  • ऐसा गेम जो खिलाड़ी को मरे हुए लोगों पर खून के इफ़ेक्ट इस्तेमाल करते रहने देता है
  • ऐसा सीन जिसमें निशाना लगने पर कम खून-खराबा दिखाया जाता है
उदाहरण के तौर पर दिए गए वीडियो

ज़्यादा

 

खून और/या खून-खराबा, ऐप्लिकेशन के खास कॉम्पोनेंट हैं. चाहे खून और/या खून-खराबे का ज़्यादा वॉल्यूम हो, इंटेंसिटी हो या असल ज़िंदगी जैसा सीन हो, इन गेम में इसका लेवल खास तौर पर उभर कर आता है.

उदाहरणों में ये शामिल हैं:

  • लड़ाई वाला ऐसा गेम जो हर मैच के विजेता को विरोधी का अंग-भंग करने देता है
  • किसी को तलवार से काटने के बाद, खून के बड़े फव्वारे दिखाने वाला सीन
  • ग्राफ़िक के साथ, किसी किरदार का अंग-भग होता हुआ दिखाने वाला सीन
उदाहरण के तौर पर दिए गए वीडियो

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1063585975097739839
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false