महीने के हिसाब से रिपोर्ट डाउनलोड और एक्सपोर्ट करना

Play Console का इस्तेमाल करके, अलग-अलग ऐप्लिकेशन के लिए महीने के हिसाब से रिपोर्ट डाउनलोड की जा सकती हैं. इन रिपोर्ट से, आपको अपने ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस ट्रैक करने और उसे समझने में मदद मिलेगी.

रिपोर्ट के टाइप

ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट

ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में अलग-अलग इवेंट का डेटा शामिल होता है:

  • समीक्षाएं
  • वित्तीय जानकारी: अनुमानित बिक्री, आय, इनाम के तौर पर दिए प्रॉडक्ट, कोरियन Play बैलेंस से पैसे चुकाना
अलग-अलग डेटा को मिलाकर तैयार की गई रिपोर्ट

अलग-अलग डेटा को मिलाकर तैयार की गई रिपोर्ट में ऐप्लिकेशन से इकट्ठा हुए आंकड़े शामिल होते हैं, जैसे कि औसत डेटा, हर दिन का कुल डेटा वगैरह:

  • आंकड़े: इंस्टॉल की संख्या, क्रैश की संख्या, रेटिंग, और सदस्यताएं
  • उपयोगकर्ता हासिल करना: तय समय तक ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल न करने वाले यूनीक उपयोगकर्ता, खरीदार (इंस्टॉल करने के सात दिनों बाद), और सदस्यता लेने वाले लोग

रिपोर्ट डाउनलोड करना

  1. Play Console खोलें.
  2. रिपोर्ट डाउनलोड करें रिपोर्ट पर क्लिक करें और समीक्षाएं, आंकड़े या वित्तीय जानकारी चुनें.
  3. "ऐप्लिकेशन चुनें" में जाकर अपने ऐप्लिकेशन का नाम लिखें और उसे चुनें.
  4. उस साल और महीने को चुनें जिसकी रिपोर्ट आपको डाउनलोड करनी है.

ध्यान दें: वित्तीय रिपोर्ट में, आपके खाते से जुड़े सभी ऐप्लिकेशन की जानकारी शामिल होती है.

Google Cloud Storage से रिपोर्ट डाउनलोड करना

रिपोर्ट, Google Cloud Storage में उपलब्ध होती हैं. रिपोर्ट हर रोज़ जनरेट होती हैं और हर महीने की CSV फ़ाइलों में इकट्ठा हो जाती हैं. ये रिपोर्ट, आपके Google Play डेवलपर खाते के निजी Google Cloud Storage बकेट में सेव होती हैं.

अपने ब्राउज़र में Google Cloud Storage पर जाकर या फिर gsutil टूल से प्रोग्राम के हिसाब से, अपने-आप होने वाली प्रोसेस के ज़रिए रिपोर्ट ऐक्सेस की जा सकती हैं. Cloud Storage बकेट को प्रोग्राम के हिसाब से, अपने-आप होने वाली प्रोसेस के ज़रिए ऐक्सेस करने के लिए, अन्य टूल भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

सलाह: अगर आपको अपनी रिपोर्ट Google Cloud Storage से BigQuery में इंपोर्ट करनी हैं, तो आपको CSV फ़ाइलों को UTF-16 से UTF-8 फ़ॉर्मैट में बदलना होगा.

अपने Google Cloud Storage यूआरआई के बारे में जानना

अपना Google Cloud Storage यूआरआई कॉपी करने के लिए, रिपोर्ट डाउनलोड करें पेज पर, हेडर के बगल में मौजूद Cloud Storage यूआरआई कॉपी करें बटन पर क्लिक करें.

आपका Cloud Storage यूआरआई, pubsite_prod_rev से शुरू होता है (उदाहरण के लिए, pubsite_prod_rev_01234567890987654321).

कमांड-लाइन टूल का इस्तेमाल करके रिपोर्ट डाउनलोड करना
  1. gsutil टूल इंस्टॉल करें.
    • अपने खाते की पुष्टि ज़रूर करें. इसके लिए, किसी ऐसे खाते का इस्तेमाल करें जिसके पास Play Console का ऐक्सेस हो.
    • अगर सेट अप की प्रक्रिया के दौरान, आपने पहली बार gsutil का इस्तेमाल किया है और Google Cloud Storage में कोई अन्य प्रोजेक्ट कॉन्फ़िगर नहीं किया है, तो प्रोजेक्ट आईडी पूछे जाने पर अपने ऐप्लिकेशन का नाम टाइप करें.
  2. रिपोर्टिंग बकेट आईडी ढूंढने के लिए, रिपोर्ट डाउनलोड करें पेज पर, हेडर के बगल में मौजूद Cloud Storage यूआरआई कॉपी करें बटन पर क्लिक करें.
    • आपका Cloud Storage यूआरआई: pubsite_prod_rev से शुरू होता है (उदाहरण के लिए, pubsite_prod_rev_01234567890987654321).
  3. रिपोर्ट डाउनलोड करने के लिए, gsutil cp कमांड का इस्तेमाल करें.
    • अपनी रिपोर्ट ऐक्सेस करने में मदद करने वाले ज़्यादा निर्देशों के लिए, gsutil दस्तावेज़ देखें.

रिपोर्ट के टाइप के आधार पर बनाई गई अलग-अलग डायरेक्ट्री में रिपोर्ट रखी जाती हैं. CSV फ़ाइल के नामों में रिपोर्ट का टाइप, पैकेज का नाम, और समयावधि शामिल होती है. साथ ही, अगर लागू हो, तो डाइमेंशन को भी शामिल किया जाता है.

क्लाइंट लाइब्रेरी और सेवा खाते का इस्तेमाल करके रिपोर्ट डाउनलोड करना

पहला चरण: सेवा खाता बनाना

  1. Google Developers Console खोलें.
  2. अगर आपके पास पहले से कोई प्रोजेक्ट है, तो उसे चुनने के लिए ड्रॉप-डाउन का इस्तेमाल करें. अगर आपके पास कोई प्रोजेक्ट नहीं है या आपको नया प्रोजेक्ट बनाना है, तो प्रोजेक्ट बनाएं पर क्लिक करें.
  3. मेन्यू आइकॉन मेन्यू आइकॉन > अनुमतियां > सेवा खाते > सेवा खाता बनाएं चुनें.
  4. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें और बनाएं चुनें.
  5. सूची में मौजूद ईमेल पता कॉपी करें.
    • उदाहरण: accountName@project.iam.gserviceaccount.com

दूसरा चरण: Play Console में सेवा खाता जोड़ना

  1. Play Console खोलें.
  2. सेटिंग सेटिंग > उपयोगकर्ता खाते और अधिकार > नए उपयोगकर्ता को न्योता दें चुनें.
  3. अपने सेवा खाते से जुड़ा ईमेल पता चिपकाएं या लिखें.
  4. रिपोर्ट के टाइप के हिसाब से, अनुमतियां चुनें. 
  5. उपयोगकर्ता जोड़ें पर क्लिक करें. आपका सेवा खाता आपके खाते में जोड़ दिया जाएगा.

तीसरा चरण: किसी एपीआई कॉल का इस्तेमाल करके रिपोर्ट फ़ेच करना

  1. अपनी पसंदीदा कोड भाषा के लिए, एपीआई क्लाइंट लाइब्रेरी इंस्टॉल करें.
  2. OAuth2 सर्वर से सर्वर पुष्टि करने की सुविधा का इस्तेमाल करने और OAuth2 सीमा की अनुमति का अनुरोध करने के लिए, एपीआई कॉल भेजकर कोड कॉन्फ़िगर करें (https://www.googleapis.com/auth/devstorage.read_only).
  3. रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए प्रमाणीकृत API कॉल जारी करें.
उदाहरण देखें (Python)

अगर आपने रिपोर्ट फ़ेच करने के लिए Python का इस्तेमाल किया है, तो यहां कोड का एक उदाहरण दिया गया है:

import json

from httplib2 import Http

from oauth2client.client import SignedJwtAssertionCredentials

from apiclient.discovery import build

# इन वैरिएबल को अपनी ज़रूरत के अनुसार बदलें

client_email = 'your service account here'

json_file = 'path_to_json_file_obtained_when_creating_the_service_account'

cloud_storage_bucket = 'pubsite_prod_rev_…'

report_to_download = ‘earnings/earnings_….zip’

 

private_key = json.loads(open(json_file).read())['private_key']

credentials = SignedJwtAssertionCredentials(client_email, private_key,

   'https://www.googleapis.com/auth/devstorage.read_only')

storage = build('storage', 'v1', http=credentials.authorize(Http()))

print storage.objects().get(

   bucket=cloud_storage_bucket,

   object=report_to_download).execute()

Google Cloud Storage का ऐक्सेस कंट्रोल करना

Google Cloud Storage पर उपलब्ध रिपोर्ट के मामले में, ऐक्सेस से जुड़ी वे ही पाबंदियां लागू होती हैं जिनकी मदद से Play Console में डेटा ऐक्सेस कंट्रोल किया जाता है. इसका मतलब यह है कि खाते के उपयोगकर्ताओं के पास, Play Console खाते के जिन हिस्सों का ऐक्सेस होता है, Google Cloud Storage में उपलब्ध उनसे जुड़ी रिपोर्ट का ऐक्सेस भी उनके पास होता है. 

खाते के मालिक जब चाहें, किसी भी उपयोगकर्ता की अनुमतियां अपडेट कर सकते हैं.

  • एक साथ कई रिपोर्ट ऐक्सेस करने के लिए, "ऐप्लिकेशन की जानकारी देखें" अनुमति, "ग्लोबल" पर सेट होनी चाहिए. 
  • वित्तीय रिपोर्ट डाउनलोड करने के लिए, "वित्तीय डेटा देखें" अनुमति, "ग्लोबल" पर सेट होनी चाहिए.

ज़्यादा जानकारी देने वाली रिपोर्ट के लिए निर्देश और फ़ाइल फ़ॉर्मैट

ऐप्लिकेशन का बंद होना और ANRs (ऐप्लिकेशन काम नहीं कर रहा है)

मई 2018 से, ऐप्लिकेशन के बंद होने और ANRs की ज़्यादा जानकारी देने वाली रिपोर्ट डाउनलोड नहीं की जा सकती.

समीक्षाएं

समीक्षाएं

निर्देश

gs://[developer_bucket_id]/reviews/reviews_[package_name]_YYYYMM.csv

फ़ाइल फ़ॉर्मैट

फ़ील्ड फ़ॉर्मैट ज़रूरी है या नहीं उदाहरण और ज़रूरी जानकारी
पैकेज का नाम स्ट्रिंग नहीं com.company.app
ऐप्लिकेशन वर्शन का कोड पूर्णांक हां सिर्फ़ प्रोडक्शन APKs
ऐप्लिकेशन वर्शन का नाम स्ट्रिंग हां  
समीक्षा करने वाले की भाषा स्ट्रिंग - ISO 639-1 दो अक्षर वाला छोटा रूप हां en
डिवाइस स्ट्रिंग हां hammerhead
समीक्षा सबमिट करने की तारीख और समय ISO_8601, जिसमें समय और UTC टाइमज़ोन शामिल है नहीं 2014-06-19T19:12:32Z
Millis Since Epoch के लिए सबमिट की गई वैल्यू की समीक्षा करें पूर्णांक, milliseconds since epoch नहीं  
समीक्षा को आखिरी बार अपडेट करने की तारीख और समय ISO_8601, जिसमें समय और UTC टाइमज़ोन शामिल है हां 2014-06-19T19:12:32Z
पिछले अपडेट से जुड़ी Millis Since Epoch की वैल्यू की समीक्षा करें पूर्णांक, milliseconds since epoch हां  
स्टार रेटिंग पूर्णांक (एक और पांच के बीच) नहीं  
समीक्षा का टाइटल स्ट्रिंग को समीक्षा करने वाले की स्थानीय भाषा में रखें (जिसमें नई लाइनों को अलग किया गया हो) हां  
समीक्षा का टेक्स्ट स्ट्रिंग को समीक्षा करने वाले की स्थानीय भाषा में रखें (जिसमें नई लाइनों को अलग किया गया हो) हां  
डेवलपर के जवाब की तारीख और समय ISO_8601, जिसमें समय और UTC टाइमज़ोन शामिल है हां 2014-06-19T19:12:32Z
डेवलपर के जवाब से जुड़ी Millis Since Epoch की वैल्यू पूर्णांक, milliseconds since epoch हां  
डेवलपर के जवाब का टेक्स्ट स्ट्रिंग (जिसमें नई लाइनों को अलग किया गया हो और खाली सफ़ेद जगह को कंप्रेस किया गया हो) हां  
समीक्षा का लिंक स्ट्रिंग हां https://play.google.com/apps/publish/?dev_acc=<...>#ReviewPlace:id=<..>

उदाहरण

अगर आपको com.example.app पैकेज नाम वाले अपने ऐप्लिकेशन के लिए, pubsite_prod_rev_0123456789 रिपोर्ट बकेट आईडी से 2014 में जनरेट की गई सभी रिपोर्ट को डाउनलोड करना है, तो इसका निर्देश यह होगा:

gsutil cp -r gs://pubsite_prod_rev_0123456789/reviews/reviews_com.example.app_2014* /your/local/directory

वित्तीय रिपोर्ट

अनुमानित बिक्री

हमारा सुझाव है कि आप अपने-आप तैयार होने वाली रिपोर्ट की CSV फ़ाइलों में दिए गए कॉलम की संख्या को पूरी तरह सही न मानें.

इसके बारे में जानकारी

अनुमानित बिक्री की रिपोर्ट की मदद से, आपके ऐप्लिकेशन, उसमें खरीदारी के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट या सदस्यता की बिक्री वाले पेजों को लोड होने में लगने वाले समय की जानकारी मिलती है. इस रिपोर्ट में, खरीदारों की चुकाई गई रकम की जानकारी होती है. हालांकि, आपको जो कुल रकम दिखती है उसमें टैक्स या Google के शुल्कों के लिए होने वाली कटौती शामिल नहीं होती.

आंकड़ों या रुझानों का विश्लेषण करने के लिए, इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करें. हालांकि, अकाउंटिंग के लिए इसका इस्तेमाल करने का सुझाव नहीं दिया जाता है. अकाउंटिंग के लिए, रेवेन्यू की रिपोर्ट देखें.

ऐसा हो सकता है कि कई वजहों से आपको इस रिपोर्ट और आपको मिले रेवेन्यू के बीच फ़र्क़ दिखे. उदाहरण के लिए, अनुमानित बिक्री रिपोर्ट में टैक्स के लिए रोके गए पैसे या चार्जबैक यानी पैसे खाते में वापस आना को शामिल नहीं किया जाता है. इस रिपोर्ट में, खरीदारों की स्थानीय मुद्रा में चुकाई गई रकम की जानकारी शामिल होती है. इसमें आपकी पेआउट मुद्रा में बदली गई रकम शामिल नहीं होती है.

निर्देश

gs://[developer_bucket_id]/sales/salesreport_YYYYMM.zip

उदाहरण

अगर आपको com.example.app पैकेज नाम वाले अपने ऐप्लिकेशन के लिए, pubsite_prod_rev_0123456789 रिपोर्ट बकेट आईडी से 2014 में जनरेट की गई सभी रिपोर्ट को डाउनलोड करना है, तो इसका निर्देश यह होगा:

gsutil cp -r gs://pubsite_prod_rev_0123456789/sales/salesreport_2014* /your/local/directory

फ़ाइल फ़ॉर्मैट

फ़ील्ड फ़ॉर्मैट ज़रूरी है या नहीं उदाहरण और ज़रूरी जानकारी

ऑर्डर नंबर

स्ट्रिंग

नहीं

GPA.1234-1234-1234-12345

सदस्यता के ऑर्डर आईडी के आखिर में रिन्यूअल साइकल नंबर शामिल होता है. उदाहरण के लिए, पहला रिन्यूअल GPA.1234-1234-1234-12345..0 है, दूसरा रिन्यूअल GPA.1234-1234-1234-12345..1 वगैरह.

ऑर्डर के पैसे लेने की तारीख

स्ट्रिंग

नहीं

2016-11-30

UTC टाइम ज़ोन के मुताबिक इस ऑर्डर की तारीख (YYYY-MM-DD फ़ॉर्मैट में).

ऑर्डर के लिए पैसे लेने का टाइमस्टैंप

पूर्णांक

नहीं

1480507200

उपयोगकर्ता से ऑर्डर के लिए पैसे लेने के समय का UNIX टाइमस्टैंप. Epoch के बाद से सेकंड में मापा जाता है.

वित्तीय स्थिति

स्ट्रिंग

नहीं

charged, refund, partial refund वगैरह.

कुछ हिस्से का रिफ़ंड जारी करने के बाद, ऑर्डर का पूरा पैसा रिफ़ंड करने पर:

  • कुछ हिस्से का रिफ़ंड एक अलग लाइन पर दिखता है
  • पूरे रिफ़ंड की लाइन पर बाकी बचे पैसे दिखते हैं

डिवाइस का मॉडल

स्ट्रिंग

नहीं

mako, वगैरह.

Android डिवाइस का वह मॉडल जिसका इस्तेमाल खरीदारी के लिए किया गया था. सदस्यता ऑर्डर के लिए, इसका मतलब उस डिवाइस से है जिसका इस्तेमाल मूल खरीदारी करने के लिए किया गया था.

प्रॉडक्ट का टाइटल

स्ट्रिंग

नहीं

coins, monthly subscription वगैरह.

डेवलपर की ओर से बताया गया प्रॉडक्ट का नाम. खरीदार की भाषा में दिखाया जाता है.

प्रॉडक्ट आईडी

स्ट्रिंग

नहीं

com.example.app

ऐप्लिकेशन का पैकेज नाम जहां प्रॉडक्ट बेचा गया था.

प्रॉडक्ट टाइप

स्ट्रिंग

नहीं

paidapp, subscription, inapp

SKU आईडी

स्ट्रिंग

नहीं

treasure_chest_for_new_users

प्रॉडक्ट के लिए डेवलपर का तय किया गया यूनीक आईडी.

बिक्री की मुद्रा

स्ट्रिंग

नहीं

USD, EUR, THB वगैरह.

आइटम की कीमत

पूर्णांक

नहीं

12,345.67

खरीदार की स्थानीय मुद्रा में दिखाया गया. इसमें “,” का इस्तेमाल, हज़ार की वैल्यू को अलग करने वाले निशान के तौर पर किया गया है.

लगाया गया टैक्स

पूर्णांक

हां

12,345.67

खरीदार की स्थानीय मुद्रा में. इसमें “,” का इस्तेमाल, हज़ार की वैल्यू को अलग करने वाले निशान के तौर पर किया गया है.

ली गई रकम

पूर्णांक

नहीं

12,345.67

खरीदार की स्थानीय मुद्रा में. यह आइटम की कीमत और लगाए गए टैक्स का योग है. इसमें “,” का इस्तेमाल, हज़ार की वैल्यू को अलग करने वाले निशान के तौर पर किया गया है.

खरीदार का शहर

स्ट्रिंग

हां

Boston, Toronto वगैरह.

सिर्फ़ ऐसी बिक्री के लिए जानकारी अपने-आप भर जाती है जिसमें आप 'मर्चेंट ऑफ़ रिकॉर्ड' हैं.

खरीदार का राज्य

स्ट्रिंग

हां

MA, ON वगैरह.

खरीदार का पिन कोड

स्ट्रिंग

हां

02140, M5B 1L6, वगैरह.

सिर्फ़ ऐसी बिक्री के लिए जानकारी अपने-आप भर जाती है जिसमें आप 'मर्चेंट ऑफ़ रिकॉर्ड' हैं.

खरीदार का देश

स्ट्रिंग

नहीं

US, CA वगैरह.

बुनियादी प्लान आईडी

स्ट्रिंग

हां

हर हफ़्ते

सदस्यता का बुनियादी प्लान आईडी. सिर्फ़ सदस्यताओं के लिए जानकारी अपने-आप भर जाती है. ज़्यादा जानें.

ऑफ़र आईडी

स्ट्रिंग

हां

स्प्रिंग-ऑफ़र

सदस्यता का ऑफ़र आईडी. सिर्फ़ सदस्यताओं के लिए जानकारी अपने-आप भर जाती है. ज़्यादा जानें.

ग्रुप आईडी पूर्णांक हां

1234567891234567890

डेवलपर खातों का ग्रुप बनाए जाने के बाद, यूनीक आईडी दिया जाता है. ज़्यादा जानें.

ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाली, पहले 10 लाख डॉलर का रेवेन्यू स्ट्रिंग हां

हां, नहीं

डेवलपर खातों का ग्रुप सेट अप हो जाने के बाद ही जानकारी अपने-आप भरी जाएगी. ज़्यादा जानें.

प्रमोशन आईडी स्ट्रिंग हां

PP.C2fy7Ns0/+e2w, PP.P2fy7Ns0/+e2w, Points used only

सिर्फ़ Play Points से जुड़ी बिक्री की जानकारी अपने-आप भर जाती है. "PP.C" से कूपन वाले और "PP.P" से ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए मौजूद प्रॉडक्ट वाले प्रमोशन के ऑर्डर का पता चलता है. वे ऑर्डर भी दिखाए जाते हैं जिनमें Play पॉइंट सीधे तौर पर खर्च किए जाते हैं. ज़्यादा जानें.
कूपन की वैल्यू पूर्णांक हां

3.00

खरीदार की स्थानीय मुद्रा में दिखाया गया. इसमें “,” का इस्तेमाल, हज़ार की वैल्यू को अलग करने वाले निशान के तौर पर किया गया है. सिर्फ़ Play Points के कूपन से जुड़ी बिक्री की जानकारी अपने-आप भर जाती है. ज़्यादा जानें.

छूट वाली कीमत पूर्णांक हां

45, 55, 70

छूट की दर के प्रतिशत से यह पता चलता है कि उपयोगकर्ता पैसे के बजाय, Play पॉइंट खर्च करके कितनी बचत कर सकता है. सिर्फ़ Play Points से जुड़ी बिक्री की जानकारी अपने-आप भर जाती है. ज़्यादा जानें.

चुनिंदा प्रॉडक्ट का आईडी

पूर्णांक

हां

1234567891234567890

जब डेवलपर चुनिंदा प्रॉडक्ट बनाते हैं, तब उन प्रॉडक्ट को यूनीक आईडी दिया जाता है. ज़्यादा जानें.

कीमत से जुड़ा एक्सपेरिमेंट आईडी स्ट्रिंग हां

5697329857888256(Variant B)

कीमत से जुड़ा एक्सपेरिमेंट आईडी और एक्सपेरिमेंट ग्रुप

रेवेन्यू

हमारा सुझाव है कि आप अपने-आप तैयार होने वाली रिपोर्ट की CSV फ़ाइलों में दिए गए कॉलम की संख्या को पूरी तरह सही न मानें.

इसके बारे में जानकारी

अपने पेआउट और लेन-देन के बारे में जानकारी पाने के लिए, रेवेन्यू की रिपोर्ट इस्तेमाल की जा सकती है. रिपोर्ट की हर एक लाइन से यह पता चलता है कि लेन-देन किस तरह का है. जैसे, कब आपने किसी ग्राहक से शुल्क लिया या Google को कब शुल्क दिया. इसमें शुल्कों को मूल और बदली गई, दोनों मुद्राओं में दिखाया जाता है.

रेवेन्यू की रिपोर्ट में, पिछले महीने किए गए लेन-देन की जानकारी शामिल होती है. रेवेन्यू की रिपोर्ट उपलब्ध होने के कुछ हफ़्ते बाद, आपको पेआउट मिलेगा.

रेवेन्यू की रिपोर्ट महीने में एक बार जनरेट होती है और आम तौर पर हर महीने की 5 तारीख तक उपलब्ध हो जाती है. कभी-कभी, Google हिसाब-किताब की गलतियों को ठीक करता है. इसलिए, आपके रेवेन्यू में कुछ बदलाव हो सकता है. अगर ऐसा होता है, तो हम समस्या के बारे में बताने के लिए आपसे संपर्क करेंगे. साथ ही, हम रेवेन्यू की एक अतिरिक्त फ़ाइल बनाएंगे, जिसमें सिर्फ़ अडजस्ट किए गए लेन-देन की जानकारी होगी. ऐसा, आपके रिकॉर्ड के लिए किया जाएगा.

ध्यान दें:

  • अब हर लेन-देन के साथ, Google के शुल्क दिखेंगे. भले ही, बेचे गए प्रॉडक्ट का मर्चेंट ऑफ़ रिकॉर्ड Google हो या न हो.
  • रेवेन्यू की रिपोर्ट में चार्जबैक (पैसे खाते में वापस आना) की जानकारी नहीं होती.
  • हर महीने के लेन-देन से जुड़ी रेवेन्यू की रिपोर्ट के लिए, एक सिंगल फ़ाइल जनरेट होती है.
  • ताइवान में लगने वाले टैक्स के लिए रोके गए पैसे, रिपोर्ट जनरेट होने से एक महीने पहले चुका दिए जाते हैं

निर्देश

gs://[developer_bucket_id]/earnings/earnings_YYYYMM.zip

उदाहरण

अगर आपको com.example.app पैकेज नाम वाले अपने ऐप्लिकेशन के लिए, pubsite_prod_rev_0123456789 रिपोर्ट बकेट आईडी से 2014 में जनरेट की गई सभी रिपोर्ट को डाउनलोड करना है, तो इसका निर्देश यह होगा:

gsutil cp -r gs://pubsite_prod_rev_0123456789/earnings/earnings_2014* /your/local/directory

फ़ाइल फ़ॉर्मैट

फ़ील्ड फ़ॉर्मैट ज़रूरी है या नहीं उदाहरण और ज़रूरी जानकारी

ब्यौरा

स्ट्रिंग

नहीं

GPA.1234-1234-1234-12345

सदस्यता के ऑर्डर आईडी के आखिर में रिन्यूअल साइकल नंबर शामिल होता है. उदाहरण के लिए, पहला रिन्यूअल GPA.1234-1234-1234-12345..0 है, दूसरा रिन्यूअल GPA.1234-1234-1234-12345..1 वगैरह.

लेन-देन की तारीख

स्ट्रिंग

नहीं

Nov 30, 2016

पैसिफ़िक टाइम ज़ोन के हिसाब से, इस ऑर्डर की तारीख (MMM DD, YYYY फ़ॉर्मैट में). ध्यान दें कि लेन-देन के टाइमस्टैंप में अगले महीने के रिकॉर्ड भी शामिल हो सकते हैं, क्योंकि समस्या के टाइमस्टैंप के हिसाब से रिपोर्ट जनरेट होती हैं.

लेन-देन का समय 

स्ट्रिंग

नहीं

12:00:00 PM PDT

टैक्स का टाइप

स्ट्रिंग

हां

Third-party tax

ऐसी चीज़ों के लिए इसमें कुछ नहीं लिखा होगा जिन पर टैक्स नहीं लगता है.

लेन-देन का तरीका

स्ट्रिंग

नहीं

Charge, Google fee, Tax, Charge refund, Google fee refund, Charge rebill, Tax rebill, Google fee rebill, Adjustment.

रिफ़ंड का टाइप

स्ट्रिंग

हां

Full, Partial

ऐसे रिफ़ंड को 'पूरा' के तौर पर मार्क किया जाएगा जिसके लिए खरीदार को खर्च किए गए पूरे पैसे वापस किए गए. ऐसे रिफ़ंड को 'आंशिक' के तौर पर मार्क किया जाएगा जिसके लिए खरीदार को खर्च किए गए पैसों का कुछ हिस्सा वापस किया गया. 

प्रॉडक्ट का टाइटल

स्ट्रिंग

नहीं

coins, monthly subscription वगैरह.

डेवलपर की ओर से बताया गया प्रॉडक्ट का नाम. खरीदार की चुनी हुई भाषा में दिखाया जाता है.

प्रॉडक्ट आईडी

स्ट्रिंग

नहीं

com.example.app

ऐप्लिकेशन का पैकेज नाम जहां प्रॉडक्ट बेचा गया था.

प्रॉडक्ट टाइप

पूर्णांक

नहीं

0,1

बेचा गया प्रॉडक्ट किस तरह का है, यह पहचानने के लिए इन नंबरों का इस्तेमाल किया जाता है. नंबर '0' का मतलब, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन की बिक्री होता है. साथ ही, नंबर '1' से, ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए प्रॉडक्ट या सदस्यता की बिक्री का पता चलता है.

SKU आईडी

स्ट्रिंग

नहीं

treasure_chest_for_new_users

प्रॉडक्ट के लिए डेवलपर का तय किया गया यूनीक आईडी.

हार्डवेयर

स्ट्रिंग

नहीं

mako,वगैरह.

Android डिवाइस का वह मॉडल जिसका इस्तेमाल खरीदारी के लिए किया गया था. सदस्यता ऑर्डर के लिए, इसका मतलब मूल खरीदारी के लिए इस्तेमाल किए गए मॉडल से है.

खरीदार का देश

स्ट्रिंग

नहीं

US, CA,वगैरह.

खरीदार का राज्य

स्ट्रिंग

हां

MA, ON,वगैरह.

खरीदार का पोस्टकोड

स्ट्रिंग

हां

02140, M5B 1L6,वगैरह.

खरीदार की मुद्रा

स्ट्रिंग

नहीं

USD, EUR, THB,वगैरह.

शुल्क (खरीदार की चुनी हुई मुद्रा में)

पूर्णांक

नहीं

12345.67

मुद्रा में बदलाव से पहले इस इनवॉइस का कुल शुल्क.

मुद्रा कन्वर्ज़न रेट

पूर्णांक

नहीं

0.56789

व्यापारी की मुद्रा में, खरीदारी के शुल्क को पेआउट शुल्क में बदलते समय इस्तेमाल किया जाने वाले एक्सचेंज रेट.

व्यापारी की मुद्रा स्ट्रिंग नहीं

USD, EUR, THB,वगैरह.

ऑर्डर की कीमत को जिस मुद्रा में बदला गया था. इस स्थानीय मुद्रा में आपको पेमेंट किया जाता है.

शुल्क (व्यापारी की मुद्रा में) पूर्णांक नहीं

12345.67

मुद्रा में बदलाव के बाद इस इनवॉइस की कुल रकम.

बुनियादी प्लान आईडी

स्ट्रिंग

हां

weekly

सदस्यता का बुनियादी प्लान आईडी. सिर्फ़ सदस्यताओं के लिए जानकारी अपने-आप भर जाती है. ज़्यादा जानें.

ऑफ़र आईडी

स्ट्रिंग

हां

spring-offer

सदस्यता का ऑफ़र आईडी. सिर्फ़ सदस्यताओं के लिए जानकारी अपने-आप भर जाती है. ज़्यादा जानें.

ग्रुप आईडी पूर्णांक  हां

1234567891234567890

डेवलपर खातों का ग्रुप बनाए जाने के बाद, यूनीक आईडी दिया जाता है. ज़्यादा जानें.

ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाला, पहले 10 लाख डॉलर का रेवेन्यू  स्ट्रिंग हां

Yes, No

डेवलपर खातों का ग्रुप सेट अप हो जाने के बाद ही जानकारी अपने-आप भरेगी. ज़्यादा जानें.

सेवा शुल्क %

पूर्णांक

हां

15, 30

शुल्क की जानकारी स्ट्रिंग हां

SUBSCRIPTIONS

इस बात की जानकारी दी गई है कि Google की सेवा का शुल्क कैसे तय किया जाता है.

प्रमोशन आईडी स्ट्रिंग हां

PP.C_x0a08trvC1, PP.PdYfn342Ox10, pass-QbTfn350O810. Used by Points and Pass

सिर्फ़ Play Points और Play Pass से जुड़ी बिक्री की जानकारी अपने-आप भर जाती है.

"PP.C" से Play पॉइंट कूपन वाले और "PP.P" से ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए मौजूद प्रॉडक्ट वाले प्रमोशन के ऑर्डर का पता चलता है. वे ऑर्डर भी दिखाए जाते हैं जिनमें Play पॉइंट सीधे तौर पर खर्च किए जाते हैं. "पास" वाले प्रीफ़िक्स से उन ऑर्डर के बारे में पता चलता है जहां लोगों ने Play Pass की सदस्यता के लिए वाउचर इस्तेमाल किए थे.

इनवॉइस बिलिंग

हमारा सुझाव है कि आप अपने-आप तैयार होने वाली रिपोर्ट की CSV फ़ाइलों में दिए गए कॉलम की संख्या को पूरी तरह सही न मानें.

इसके बारे में जानकारी

अगर आपने अन्य बिलिंग सिस्टम या बाहरी ऑफ़र वाले प्रोग्राम में रजिस्टर किया है और Google Play से, लेन-देन के बारे में शिकायत की है, तो इनवॉइस की बिलिंग रिपोर्ट में, आपके लेन-देन और Google की सेवा से जुड़े उन बकाया शुल्कों के बारे में जानकारी मिल सकती है जिनका इनवॉइस आपको भेजा गया है. 

इनवॉइस की बिलिंग रिपोर्ट एक CSV फ़ाइल होती है, जिसमें पिछले महीने के लेन-देन की जानकारी शामिल होती है. इस रिपोर्ट में, हर लेन-देन पर उपयोगकर्ता से लिया जाने वाला शुल्क, Google की सेवा से जुड़ा शुल्क, और टैक्स की रकम (लागू होने पर) के बारे में जानकारी दी जाती है. इसमें सेवा शुल्क के प्रतिशत और मुद्रा के कन्वर्ज़न रेट जैसी जानकारी भी शामिल की जाती है, ताकि यह समझने में मदद मिल सके कि सेवा शुल्क के इनवॉइस की रकम का हिसाब कैसे लगाया जाता है.

ध्यान दें:

  • इनवॉइस की बिलिंग रिपोर्ट, महीने में एक बार जनरेट होती है और आम तौर पर हर महीने की 5 तारीख तक उपलब्ध हो जाती है.
  • बिलिंग की मुद्रा में, Google से जुड़े जिस शुल्क या टैक्स की जिन लाइनों को शून्य के तौर दिखाया जाता है उन्हें रिपोर्ट में शामिल नहीं किया जाता. 

निर्देश

gsutil cp -r gs://[developer_bucket_id]/invoice_billing_reports/invoice_billing_report_YYYYMM.zip /your/local/directory

उदाहरण

अगर आपको pubsite_prod_rev_0123456789 रिपोर्ट बकेट आईडी से, साल 2024 में जनरेट की गई सभी रिपोर्ट डाउनलोड करनी हैं, तो इसका निर्देश यह होगा:

gsutil cp -r gs://pubsite_prod_rev_0123456789/invoice_billing_reports/invoice_billing_report_2024* /your/local/directory

फ़ाइल फ़ॉर्मैट

पैसिफ़िक टाइम ज़ोन के हिसाब से, लेन-देन की तारीख.

फ़ील्ड फ़ॉर्मैट ज़रूरी है या नहीं उदाहरण और अहम जानकारी

इनवॉइस आईडी

स्ट्रिंग

नहीं

1234567890

यह वह आईडी होना चाहिए जो इनवॉइस पर दिखाए गए नंबर से मेल खाता हो.

प्रोग्राम

स्ट्रिंग

हां

User Choice Billing, Alternative Billing Only, External Offers

इसे सिर्फ़ Google से जुड़े शुल्क की लाइनों के लिए सेट किया जाता है.

बाहरी लेन-देन आईडी

स्ट्रिंग

नहीं

com.example.app:1a2b3c4e5f

लेन-देन की तारीख

स्ट्रिंग

नहीं

July 1, 2024

पैसिफ़िक टाइम ज़ोन के हिसाब से, लेन-देन की तारीख.

लेन-देन का टाइमस्टैंप

पूर्णांक

नहीं

1719849600

लेन-देन का UNIX टाइमस्टैंप. epoch के बाद से सेकंड में मापा जाता है.

लेन-देन का तरीका

स्ट्रिंग

नहीं

User charge, Google fee, Tax, User charge refund, Google fee refund, Tax refund, User charge partial refund, Google fee partial refund, Tax partial refund

टैक्स का टाइप

स्ट्रिंग

हां

VAT / GST

इसे सिर्फ़ टैक्स की लाइनों के लिए सेट किया जाता है.

एसकेयू का टाइप

स्ट्रिंग

नहीं

In-app product, Subscription

पैकेज का आईडी

स्ट्रिंग

नहीं

com.example.app

उस ऐप्लिकेशन के पैकेज का नाम जिसमें प्रॉडक्ट बेचा गया था.

खरीदार के देश का नाम

स्ट्रिंग

नहीं

US, KR, and so on.

टैक्स के बिना आइटम की कीमत (सेल की मुद्रा)

दशमलव

हां

12.34

सेल की मुद्रा में प्रॉडक्ट की वह कीमत जिसमें टैक्स शामिल नहीं है. इन्हें सिर्फ़ लोगों से लिए जाने वाले शुल्क की लाइनों के लिए सेट किया जाता है.

सेल की मुद्रा

स्ट्रिंग

नहीं

USD, KRW, and so on.

खरीदार की स्थानीय मुद्रा.

बकाया रकम (सेल की मुद्रा)

दशमलव

हां

1.23 or -1.23

सेल की मुद्रा में बकाया रकम. इसे सिर्फ़ Google से जुड़े शुल्क और टैक्स की लाइनों के लिए सेट किया जाता है. यह वैल्यू, शुल्क के तौर पर ली गई रकम के लिए पॉज़िटिव होती है और पूरे रिफ़ंड या कुछ हिस्से के रिफ़ंड की रकम के लिए नेगेटिव होती है.

मुद्रा का कन्वर्ज़न रेट

दशमलव

नहीं

1.076

सेल की मुद्रा से बकाया रकम को बिलिंग की मुद्रा में बदलते समय इस्तेमाल किया जाने वाला एक्सचेंज रेट.

बिलिंग की मुद्रा

स्ट्रिंग

नहीं

USD, EUR, and so on.

बकाया रकम (बिलिंग की मुद्रा)

दशमलव

हां

1.32

बिलिंग की मुद्रा में बकाया रकम. इसे सिर्फ़ Google से जुड़े शुल्क और टैक्स की लाइनों के लिए सेट किया जाता है. यह वैल्यू, शुल्क के तौर पर ली गई रकम के लिए पॉज़िटिव होती है और पूरे रिफ़ंड या कुछ हिस्से के रिफ़ंड की रकम के लिए नेगेटिव होती है.

ग्रुप आईडी

पूर्णांक

हां

1234567891234567890

डेवलपर खातों का ग्रुप बनाए जाने के बाद, यूनीक आईडी दिया जाता है. ज़्यादा जानें.

ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाली, पहले 10 लाख डॉलर का रेवेन्यू

स्ट्रिंग

हां

Yes, No

डेवलपर खातों का ग्रुप सेट अप हो जाने के बाद ही जानकारी अपने-आप भरी जाएगी. ज़्यादा जानें.

सेवा शुल्क %

पूर्णांक

हां

11, 26, and so on

शुल्क की जानकारी

स्ट्रिंग

हां

SUBSCRIPTIONS, MEDIA_PARTNERSHIPS, and so on

इस बात की जानकारी दी गई है कि Google की सेवा का शुल्क कैसे तय किया जाता है.

कोरियन Play बैलेंस से पैसे चुकाना

इसके बारे में जानकारी

अगर आप ऐसे व्यापारी हैं जिसे दक्षिण कोरिया में लागू नियमों और कानूनों के तहत नकद लेन-देन के लिए रसीदें देना ज़रूरी है या अगर आपने ऐसी रसीदें देने के लिए खुद रजिस्ट्रेशन कराया है, तो ऐप्लिकेशन के खरीदारों के अनुरोध पर, आपको ये रसीदें देनी होंगी. आपको ये रसीदें, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐसे ऐप्लिकेशन या ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध उन प्रॉडक्ट के लिए देनी होंगी जिन्हें Google Play के उपहार कार्ड से खरीदा गया हो. यह खरीदारी कोरियन वॉन (KRW) में होनी चाहिए.

कोरियन Play बैलेंस से दिए गए पैसों की रिपोर्ट में, Play बैलेंस से कोरियन वॉन में की गई वे बिक्री शामिल होती हैं जिनके लिए उपयोगकर्ता को नकद रसीदें भेजी जाती हैं.

ध्यान दें: उपयोगकर्ता, कई सोर्स की मदद से 'Play बैलेंस' जोड़ सकते हैं. इसमें वह प्रमोशनल क्रेडिट भी शामिल होता है जो Google या हमारे पार्टनर देते हैं. नकद रसीद देने से पहले, यह पक्का करना ज़रूरी है कि उपयोगकर्ता ने नकद के बराबर रकम वाली चीज़ का इस्तेमाल करके बैलेंस जोड़ा है. उदाहरण के लिए, कोई उपहार कार्ड.

निर्देश

gs://[developer_bucket_id]/play_balance_krw/play_balance_krw_YYYYMM.zip

उदाहरण

अगर आपको com.example.app पैकेज नाम वाले अपने ऐप्लिकेशन के लिए, pubsite_prod_rev_0123456789 रिपोर्ट बकेट आईडी से 2018 में जनरेट की गई सभी रिपोर्ट डाउनलोड करनी हैं, तो इसके लिए निर्देश यह होगा:

gsutil cp -r gs://pubsite_prod_rev_0123456789/play_balance_krw/play_balance_krw_2018* /your/local/directory

फ़ाइल फ़ॉर्मैट

फ़ील्ड फ़ॉर्मैट ज़रूरी है या नहीं उदाहरण और ज़रूरी जानकारी

ऑर्डर नंबर

पूर्णांक

नहीं

GPA.1234-1234-1234-12345

सदस्यता के ऑर्डर आईडी के आखिर में रिन्यूअल साइकल नंबर शामिल होता है. उदाहरण के लिए, पहला रिन्यूअल GPA.1234-1234-1234-12345..0 है, दूसरा रिन्यूअल GPA.1234-1234-1234-12345..1 वगैरह.

ऑर्डर के लिए पैसे लेने की तारीख

स्ट्रिंग

नहीं

2016-11-30

UTC समय क्षेत्र के मुताबिक इस ऑर्डर की तारीख (YYYY-MM-DD फ़ॉर्मैट में).

वित्तीय स्थिति

स्ट्रिंग

नहीं

लिए गए पैसे, रिफ़ंड वगैरह.

Play बैलेंस में जमा रकम

स्ट्रिंग

नहीं

12,345.67

लेन-देन की रकम.

Play बैलेंस की मुद्रा स्ट्रिंग नहीं कोरियन वॉन
कोरियन Play बैलेंस से पैसे चुकाने की रिपोर्ट में मुद्रा हमेशा कोरियन वॉन में होगी.
ऑर्डर के लिए पैसे लेने का टाइमस्टैंप पूर्णांक नहीं 1480507200

उपयोगकर्ता से ऑर्डर का शुल्क लिए जाने के समय का UNIX टाइमस्टैंप. epoch के बाद से सेकंड में मापा जाता है.

सदस्यताएं

सदस्यता रद्द करने से जुड़े सर्वे के जवाब

निर्देश

gs://[developer_bucket_id]/subscriptions/cancellations/freeform_[package_name].csv

फ़ाइल फ़ॉर्मैट

फ़ील्ड फ़ॉर्मैट ज़रूरी है या नहीं उदाहरण और ज़रूरी जानकारी
रद्द करने की तारीख स्ट्रिंग नहीं 2016-11-30
SKU आईडी स्ट्रिंग हां treasure_chest_for_new_users
प्रॉडक्ट के लिए डेवलपर का तय किया गया यूनीक आईडी.
देश स्ट्रिंग नहीं अमेरिका, कनाडा वगैरह
जवाब स्ट्रिंग नहीं  

अलग-अलग डेटा को मिलाकर तैयार की गई रिपोर्ट के लिए निर्देश और फ़ाइल फ़ॉर्मैट

आंकड़े

इंस्टॉल की संख्या

निर्देश

gs://[developer_bucket_id]/stats/installs/installs_[package_name]_yyyyMM_[dimension].csv

फ़ाइल फ़ॉर्मैट

फ़ील्ड फ़ॉर्मैट ज़रूरी नहीं उदाहरण
तारीख YYYY-mm-dd नहीं 2014-06-19
पैकेज का नाम स्ट्रिंग नहीं com.my.app
डिवाइस (या इस्तेमाल किया जा सकने वाला कोई दूसरा डाइमेंशन) स्ट्रिंग हां hammerhead
डिवाइस पर इंस्टॉल की मौजूदा संख्या पूर्णांक नहीं  
चालू डिवाइस पर इंस्टॉल की संख्या पूर्णांक नहीं  
हर दिन डिवाइस पर होने वाले इंस्टॉल की संख्या पूर्णांक नहीं  
हर दिन डिवाइस अनइंस्टॉल की संख्या पूर्णांक नहीं  
हर दिन डिवाइस अपग्रेड की संख्या पूर्णांक नहीं  
उपयोगकर्ताओं की ओर से किए गए इंस्टॉल की मौजूदा संख्या पूर्णांक नहीं  
उपयोगकर्ताओं की ओर से किए गए इंस्टॉल की कुल संख्या पूर्णांक नहीं  
उपयोगकर्ता की ओर से हर दिन किए गए इंस्टॉल की संख्या पूर्णांक नहीं  
हर दिन उपयोगकर्ता अनइंस्टॉल की संख्या पूर्णांक नहीं  

काम करने वाले डाइमेंशन

डाइमेंशन फ़ाइल का नाम
ऐप्लिकेशन वर्शन का कोड ..._app_version.csv
मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी ..._carrier.csv
देश ..._country.csv
डिवाइस ..._device.csv
भाषा ..._language.csv
Android OS वर्शन ..._os_version.csv

उदाहरण

अगर आपको com.example.app पैकेज नाम से अपने ऐप्लिकेशन के लिए, pubsite_prod_rev_0123456789 रिपोर्ट बकेट आईडी से 2014 में जनरेट की गई सभी रिपोर्ट को डाउनलोड करना है, तो इसका निर्देश यह होगा:

gsutil cp -r gs://pubsite_prod_rev_0123456789/stats/installs/installs_com.example.app_2014* /your/local/directory
बंद होना

ध्यान दें: जनवरी 2018 से, एक्सपोर्ट में नए डेटा स्रोत का डेटा शामिल होता है और यह आपके ऐप्लिकेशन के आंकड़े पेज पर मौजूद जानकारी से मिलता-जुलता है. जनवरी 2018 से, पहले किए गए एक्सपोर्ट सिर्फ़ पिछले डेटा स्रोत से इकट्ठा किए गए डेटा के लिए उपलब्ध हैं.

निर्देश

gs://[developer_bucket_id]/stats/crashes/crashes_[package_name]_yyyyMM_[dimension].csv

फ़ाइल फ़ॉर्मैट

फ़ील्ड फ़ॉर्मैट ज़रूरी नहीं उदाहरण
तारीख YYYY-mm-dd नहीं 2014-06-19
पैकेज का नाम स्ट्रिंग नहीं com.my.app
डिवाइस (या इस्तेमाल किया जा सकने वाला कोई दूसरा डाइमेंशन) स्ट्रिंग हां hammerhead
हर दिन ऐप्लिकेशन के बंद होने की समस्या की संख्या पूर्णांक नहीं  
हर दिन ANRs की संख्या पूर्णांक नहीं  

काम करने वाले डाइमेंशन

डाइमेंशन फ़ाइल का नाम
ऐप्लिकेशन वर्शन का कोड ..._app_version.csv
डिवाइस ..._device.csv
Android OS वर्शन ..._os_version.csv

उदाहरण

अगर आपको com.example.app पैकेज नाम से अपने ऐप्लिकेशन के लिए, pubsite_prod_rev_0123456789 रिपोर्ट बकेट आईडी से 2014 में जनरेट की गई सभी रिपोर्ट को डाउनलोड करना है, तो इसका निर्देश यह होगा:

gsutil cp -r gs://pubsite_prod_rev_0123456789/stats/crashes/crashes_com.example.app_2014* /your/local/directory
रेटिंग

निर्देश

gs://[developer_bucket_id]/stats/ratings/ratings_[package_name]_yyyyMM_[dimension].csv

फ़ाइल फ़ॉर्मैट

फ़ील्ड फ़ॉर्मैट ज़रूरी नहीं उदाहरण
तारीख YYYY-mm-dd नहीं 2014-06-19
पैकेज का नाम स्ट्रिंग नहीं com.my.app
डिवाइस (या इस्तेमाल किया जा सकने वाला कोई दूसरा डाइमेंशन) स्ट्रिंग हां hammerhead
दिन की औसत रेटिंग %.2f हां  
कुल औसत रेटिंग %.2f हां 4.16

ऐसे डाइमेंशन जिन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है

डाइमेंशन फ़ाइल का नाम
ऐप्लिकेशन वर्शन का कोड ..._app_version.csv
मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी ..._carrier.csv
देश ..._country.csv
डिवाइस ..._device.csv
भाषा ..._language.csv
Android OS वर्शन ..._os_version.csv

उदाहरण

अगर आपको com.example.app पैकेज नाम से अपने ऐप्लिकेशन के लिए, pubsite_prod_rev_0123456789 रिपोर्ट बकेट आईडी से 2014 में जनरेट की गई सभी रिपोर्ट को डाउनलोड करना है, तो इसका निर्देश यह होगा:

gsutil cp -r gs://pubsite_prod_rev_0123456789/stats/ratings/ratings_com.example.app_2014* /your/local/directory
सदस्यताएं

निर्देश

gs://[developer_bucket_id]/financial-stats/subscriptions/subscriptions_[package_name]_[product_id]_yyyyMM_[dimension].csv

फ़ाइल फ़ॉर्मैट

फ़ील्ड फ़ॉर्मैट ज़रूरी नहीं उदाहरण  और नोट
तारीख YYYY-MM-DD नहीं

2022-01-01

UTC समय क्षेत्र के मुताबिक इस ऑर्डर की तारीख (YYYY-MM-DD फ़ॉर्मैट में)

पैकेज का नाम स्ट्रिंग नहीं com.example.app
प्रॉडक्ट आईडी स्ट्रिंग नहीं प्रीमियम ऐक्सेस
देश स्ट्रिंग नहीं

अमेरिका, कनाडा वगैरह.

नई सदस्यताएं नंबर नहीं 1234
रद्द की गई सदस्यताएं नंबर नहीं 1234
चालू सदस्यताएं नंबर नहीं 1234
बुनियादी प्लान आईडी स्ट्रिंग  नहीं हर हफ़्ते
ऑफ़र आईडी स्ट्रिंग  नहीं स्प्रिंग-ऑफ़र

ध्यान दें: नई, रद्द की गई, और चालू सदस्यता के आंकड़ों के लिए, अपने ऐप्लिकेशन की आय और खरीदारों का डेटा देखें पर जाएं.

ऐसे डाइमेंशन जिन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है

डाइमेंशन फ़ाइल का नाम
देश ..._country.csv

उपयोगकर्ता हासिल करना

ऐप्लिकेशन को तय समय तक अनइंस्टॉल न करने वाले यूनीक उपयोगकर्ताओं और खरीदारों की रिपोर्ट से, आपको उपयोगकर्ता हासिल करने की पुरानी रिपोर्ट के डेटा का ऐक्सेस मिलता है. यह प्रोग्राम के हिसाब से, अपने-आप होने वाली प्रोसेस का ऐक्सेस होता है. इस एक्सपोर्ट को नए  प्रोग्राम के हिसाब से, अपने-आप होने वाली प्रोसेस के एक्सपोर्ट से बदल दिया गया है. इसमें, Play Console में मौजूद स्टोर पेज का विश्लेषण और कन्वर्ज़न का विश्लेषण पेजों का डेटा शामिल होता है. यह मार्च 2021 में उपलब्ध हो गया था.

पुरानी रिपोर्ट, अक्टूबर 2021 में हटा दी गई थी.

ज़्यादा जानने के लिए, मैं ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों का डेटा कैसे डाउनलोड करूं? ज़रूर पढ़ें.

ध्यान दें: नवंबर 2019 से, सदस्यों की रिपोर्ट उपलब्ध नहीं है. ज़्यादा जानने के लिए, उपयोगकर्ता हासिल करने से जुड़े स्रोत और मेट्रिक के बारे में ज़रूर पढ़ें.

ऐप्लिकेशन को तय समय तक अनइंस्टॉल न करने वाले यूनीक उपयोगकर्ता (पुराना डेटा – अगस्त 2021 तक उपलब्ध है)

निर्देश

gs://[developer_bucket_id]/acquisition/retained_installers/retained_installers_[package_name]_yyyyMM_[dimension].csv

फ़ाइल फ़ॉर्मैट

फ़ील्ड फ़ॉर्मैट ज़रूरी नहीं उदाहरण और अहम जानकारी
तारीख YYYY-mm-dd नहीं

आपके स्टोर पेज पर उपयोगकर्ता के आने की तारीख

ध्यान दें: स्टोर पेज देखने वाले यूनीक विज़िटर की संख्या को कई दिनों तक जोड़ने पर, आपको जो संख्या मिलेगी वह किसी हफ़्ते या किसी महीने के एक जैसे उपयोगकर्ताओं की कैटगरी में आने वाले विज़िटर की संख्या से ज़्यादा होगी. किसी हफ़्ते या महीने के पेज व्यू में, एक जैसे उपयोगकर्ताओं की कैटगरी में आने वाले लोगों को सिर्फ़ एक बार गिना जाएगा. भले ही, उन्होंने पेज को एक से ज़्यादा बार देखा है.

उपयोगकर्ता हासिल करने का चैनल स्ट्रिंग हां

ऑर्गैनिक, Google Ads, UTM टैग

"उपयोगकर्ता हासिल करने का चैनल" के डाइमेंशन के लिए मौजूद

अहम जानकारी: "Play Store (ऑर्गैनिक)" चैनल में, "Play Store (ऑर्गैनिक) सर्च" और "Play Store (ऑर्गैनिक) ब्राउज़", दोनों तरह से हासिल होने वाले उपयोगकर्ता शामिल होते हैं. इस रिपोर्ट में, Play Store पर आने वाले लोगों को दोबारा गिनने से बचने के लिए, "Play Store (ऑर्गैनिक)" की पूरी लाइन को या फिर सर्च और ब्राउज़ वाली लाइन को अनदेखा करें.

देश स्ट्रिंग हां "देश" और "देश (Play स्टोर ऑर्गैनिक)" डाइमेंशन के लिए मौजूद
UTM का सोर्स/कैंपेन स्ट्रिंग हां

"ट्रैक किए गए चैनल (UTM)" डाइमेंशन के लिए मौजूद

कीवर्ड स्ट्रिंग हां

उदाहरण: "गेम"

"Play Store सर्च (ऑर्गैनिक)" के लिए मौजूद

स्टोर पेज देखने वाले व्यक्ति पूर्णांक नहीं  
इंस्टॉल करने वाले यूनीक उपयोगकर्ता पूर्णांक नहीं  
स्टोर पेज पर आने वाले से, ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले यूनीक उपयोगकर्ता में बदलने की दर दशमलव नहीं  
स्टोर पेज देखने वाले मीडियन विज़िटर से, ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले उपयोगकर्ता में बदलने की दर का मानदंड दशमलव हां

अगस्त 2019 से अपने-आप जानकारी नहीं भरी है. उपयोगकर्ता हासिल करने से जुड़ी रिपोर्ट के पेज पर मानदंड का अपडेट किया गया ऐसा सेट मौजूद है जिसमें गिनती करने की नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है.

ज़्यादा जानने के लिए, Play Store के ट्रैफ़िक के लिए मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के कन्वर्ज़न रेट की तुलना ज़रूर पढ़ें.

इंस्टॉल करके एक दिन तक कायम रहने वाले यूनीक उपयोगकर्ता पूर्णांक नहीं  
इंस्टॉल करके एक दिन तक बने रहने वाले यूनीक उपयोगकर्ताओं की दर दशमलव नहीं  
इंस्टॉल करके सात दिनों तक बने रहने वाले यूनीक उपयोगकर्ता पूर्णांक नहीं  
इंस्टॉल करके सात दिनों तक बने रहने वाले यूनीक उपयोगकर्ताओं की दर दशमलव नहीं  
इंस्टॉल करके 15 दिनों तक बने रहने वाले यूनीक उपयोगकर्ता पूर्णांक नहीं  
इंस्टॉल करके 15 दिनों तक बने रहने वाले यूनीक उपयोगकर्ताओं की दर दशमलव नहीं  
इंस्टॉल करके 30 दिनों तक कायम रहने वाले यूनीक उपयोगकर्ता पूर्णांक नहीं  
इंस्टॉल करके 30 दिनों तक बने रहने वाले यूनीक उपयोगकर्ताओं की दर दशमलव नहीं  

काम करने वाले डाइमेंशन

डाइमेंशन फ़ाइल का नाम
उपयोगकर्ता हासिल करने का चैनल * ..._channel.csv
देश ..._country.csv
देश (Play Store ऑर्गैनिक) ..._play_country.csv
Play Store (ऑर्गैनिक) सर्च ..._play_search.csv
ट्रैक किए गए चैनल (UTM) ..._utm_tagged.csv

* अहम जानकारी: "Play Store (ऑर्गैनिक)" चैनल में, "Play Store (ऑर्गैनिक) सर्च" और "Play Store (ऑर्गैनिक) ब्राउज़", दोनों तरह से हासिल होने वाले उपयोगकर्ता शामिल होते हैं. इस रिपोर्ट में, Play Store पर आने वाले लोगों को दोबारा गिनने से बचने के लिए, "Play Store (ऑर्गैनिक)" की पूरी लाइन को या फिर सर्च और ब्राउज़ वाली लाइन को अनदेखा करें. 

जून 2019 से, Google Search (ऑर्गैनिक) के डाइमेंशन की सुविधा काम नहीं करती है.

स्टोर पेज की परफ़ॉर्मेंस (नया डेटा – मार्च 2021 में उपलब्ध है)

CSV फ़ाइलों के नाम

हर मौजूदा CSV फ़ाइल में एक महीने का डेटा और ब्रेकडाउन होता है. CSV फ़ाइलों को ऐसे नाम दिए जाते हैं जिनसे पता चलता है कि उन्हें किस साल के किस महीने में बनाया गया है और उनमें कौनसी रिपोर्ट शामिल है. यह ब्रेकडाउन नीचे दिए गए पैटर्न के मुताबिक होता है:

फ़ाइल के नाम का फ़ॉर्मैट: store_performance_[package_name]_[yyyyMM]_[breakdown].csv

ध्यान दें:

  • पैकेज के नाम को बिना किसी बदलाव के फ़ाइल के नाम में शामिल किया जाएगा. इसमें अगर किसी खास वर्ण  ("." या "_") का इस्तेमाल हुआ है, तो उसे भी शामिल कर लिया जाएगा.
  • yyyyMM साल और महीने के बारे में बताता है, उदाहरण के लिए, 202101.

निर्देश

gs://[developer_bucket_id]/stats/store_performance/store_performance_[package_name]_[yyyyMM]_[breakdown].csv

फ़ाइल फ़ॉर्मैट

फ़ील्ड फ़ॉर्मैट ज़रूरी नहीं उदाहरण ब्यौरा
तारीख YYYY-mm-dd नहीं 01-01-2021

आपके स्टोर पेज पर उपयोगकर्ता के आने की तारीख

पैकेज का नाम स्ट्रिंग नहीं com.example.app उस पैकेज का नाम जिसमें रिपोर्ट का डेटा शामिल है
देश/इलाके स्ट्रिंग नहीं यूनाइटेड किंगडम वह देश या इलाका जहां उपयोगकर्ता का Google खाता रजिस्टर किया गया है
ट्रैफ़िक सोर्स स्ट्रिंग नहीं Google Play सर्च

उपयोगकर्ता आपके स्टोर पेज तक कैसे पहुंचा:

  • Google Play खोज
  • तीसरे पक्ष के रेफ़रल
  • Google Play एक्सप्लोर

अहम जानकारी: अगर यह वैल्यू कुछ तय सीमाओं तक नहीं पहुंचती है, तो यह Other हो सकती है

खोज के लिए शब्द स्ट्रिंग हां ऐप स्टोर

वह शब्द जिसे उपयोगकर्ता ने आपके स्टोर पेज पर आने से पहले खोजा. सिर्फ़ Google Play सर्च के लिए उपलब्ध है.

अहम जानकारी: अगर यह वैल्यू कुछ तय सीमाओं तक नहीं पहुंचती है, तो यह Other हो सकती है

UTM का सोर्स स्ट्रिंग हां google

आपके स्टोर पेज के डीप लिंक में utm_source यूआरएल पैरामीटर की वैल्यू. यह सिर्फ़ तीसरे पक्ष के रेफ़रल के लिए उपलब्ध है

अहम जानकारी: अगर यह वैल्यू कुछ तय सीमाओं तक नहीं पहुंचती है, तो यह Other हो सकती है

UTM का कैंपेन स्ट्रिंग हां कैंपेन

आपके स्टोर पेज के डीप लिंक में utm_campaign के यूआरएल पैरामीटर की वैल्यू. यह सिर्फ़ तीसरे पक्ष के रेफ़रल के लिए उपलब्ध है.

अहम जानकारी: अगर यह वैल्यू कुछ तय सीमाओं तक नहीं पहुंचती है, तो यह Other हो सकती है
स्टोर पेज से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों की संख्या पूर्णांक नहीं 10 आपके स्टोर पेज पर आकर ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने वाले ऐसे लोगों की संख्या जिनके किसी अन्य डिवाइस पर यह पहले से इंस्टॉल नहीं था
स्टोर पेज देखने वाले लोगों की संख्या पूर्णांक नहीं 100 आपके स्टोर पेज पर आने वाले ऐसे उपयोगकर्ताओं की संख्या जिन्होंने अपने किसी भी डिवाइस पर आपका ऐप्लिकेशन पहले इंस्टॉल नहीं किया था
स्टोर पेज देखने के बाद ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों का प्रतिशत दशमलव नहीं 0.1

स्टोर पेज देखने वाले ऐसे लोगों का प्रतिशत जिन्होंने आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है 

ध्यान दें: इसमें, ऐप्लिकेशन के स्टोर पेज पर आने वाले या उसे इंस्टॉल करने वाले ऐसे लोगों की संख्या शामिल नहीं है जिनके किसी अन्य डिवाइस पर यह पहले से इंस्टॉल है

उपलब्ध ब्रेकडाउन का स्ट्रक्चर

नीचे दिए गए ब्रेकडाउन उपलब्ध हैं:

ब्रेकडाउन का नाम हर CSV फ़ाइल में मौजूद फ़ील्ड (क्रम में):

देश

फ़ाइल के नाम का उदाहरण:

store_performance_com.example.app_202012_country.csv

तारीख, पैकेज का नाम, देश, स्टोर पेज देखने के बाद आपके ऐप्लिकेशन को पहली बार इंस्टॉल करने वाले लोगों की संख्या, स्टोर पेज देखने वाले लोग, स्टोर पेज की कन्वर्ज़न रेट

traffic_source

फ़ाइल के नाम का उदाहरण:

store_performance_com.example.app_202012_traffic_source.csv

तारीख, पैकेज का नाम, ट्रैफ़िक सोर्स, खोज के लिए शब्द, UTM सोर्स, UTM कैंपेन, स्टोर पेज देखने के बाद आपके ऐप्लिकेशन को पहली बार इंस्टॉल करने वाले लोगों की संख्या, स्टोर पेज देखने वाले लोग, स्टोर पेज की कन्वर्ज़न रेट

 

एस्केपिंग स्कीम

  • किसी भी डबल कोट को दो बार लगाएं. (" -> "")
  • अगर किसी सेल में कोई टैब, नई लाइन, डबलकोट या कॉमा है, तो सेल के आस-पास डबलकोट लगाएं. (... -> "...")

उदाहरण

अगर आपको com.example.app पैकेज नाम वाले अपने ऐप्लिकेशन के लिए, pubsite_prod_0123456789 रिपोर्ट बकेट आईडी से 2020 में जनरेट की गई सभी रिपोर्ट डाउनलोड करनी हैं, तो इसके लिए निर्देश यह होगा

gsutil cp -r gs://pubsite_prod_0123456789/stats/store_performance/store_performance_com.example.app_2020* /your/local/directory

खरीदार (इंस्टॉल करने के सात दिन बाद - अगस्त 2021 तक उपलब्ध है)

निर्देश

gs://[developer_bucket_id]/acquisition/buyers_7d/buyers_7d_[package_name]_yyyyMM_[dimension].csv

फ़ाइल फ़ॉर्मैट

फ़ील्ड फ़ॉर्मैट ज़रूरी नहीं उदाहरण और अहम जानकारी
तारीख YYYY-mm-dd नहीं

आपके स्टोर पेज पर उपयोगकर्ता के आने की तारीख

ध्यान दें: स्टोर पेज देखने वाले यूनीक विज़िटर की संख्या को कई दिनों तक जोड़ने पर, आपको जो संख्या मिलेगी वह किसी हफ़्ते या किसी महीने के एक जैसे उपयोगकर्ताओं की कैटगरी में आने वाले विज़िटर की संख्या से ज़्यादा होगी. किसी हफ़्ते या महीने के पेज व्यू में, एक जैसे उपयोगकर्ताओं की कैटगरी में आने वाले लोगों को सिर्फ़ एक बार गिना जाएगा. भले ही, उन्होंने पेज को एक से ज़्यादा बार देखा है.

उपयोगकर्ता हासिल करने का चैनल स्ट्रिंग हां

ऑर्गैनिक, Google Ads, UTM टैग

"उपयोगकर्ता हासिल करने का चैनल" के डाइमेंशन के लिए मौजूद

अहम जानकारी: "Play Store (ऑर्गैनिक)" चैनल में, "Play Store (ऑर्गैनिक) सर्च" और "Play Store (ऑर्गैनिक) ब्राउज़", दोनों तरह से हासिल होने वाले उपयोगकर्ता शामिल होते हैं. इस रिपोर्ट में, Play Store पर आने वाले लोगों को दोबारा गिनने से बचने के लिए, "Play Store (ऑर्गैनिक)" की पूरी लाइन को या फिर सर्च और ब्राउज़ वाली लाइन को अनदेखा करें.

देश स्ट्रिंग हां "देश" और "देश (Play स्टोर ऑर्गैनिक)" डाइमेंशन के लिए मौजूद
UTM का सोर्स/कैंपेन स्ट्रिंग हां "ट्रैक किए गए चैनल (UTM)" डाइमेंशन के लिए मौजूद
कीवर्ड स्ट्रिंग हां

उदाहरण: "गेम"

"Play Store सर्च (ऑर्गैनिक)" के लिए मौजूद

स्टोर पेज देखने वाले व्यक्ति पूर्णांक नहीं  
इंस्टॉल करने वाले यूनीक उपयोगकर्ता पूर्णांक नहीं  
स्टोर पेज पर आने वाले से, ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले यूनीक उपयोगकर्ता में बदलने की दर दशमलव नहीं  
स्टोर पेज देखने वाले मीडियन विज़िटर से, ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले उपयोगकर्ता में बदलने की दर का मानदंड दशमलव हां

अगस्त 2019 से अपने-आप जानकारी नहीं भरी है. उपयोगकर्ता हासिल करने की रिपोर्ट के पेज पर, मानदंडों का अपडेट किया गया ऐसा सेट मौजूद होता है जिसमें हिसाब-किताब करने की नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है.

ज़्यादा जानने के लिए, Play Store के ट्रैफ़िक के लिए मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के कन्वर्ज़न रेट की तुलना ज़रूर पढ़ें.

खरीदार पूर्णांक नहीं  
इंस्टॉल करने वाले यूनीक उपयोगकर्ता से खरीदार में बदलने की दर दशमलव नहीं  
बार-बार आने वाले खरीदार पूर्णांक नहीं  
इंस्टॉल करने वाले यूनीक उपयोगकर्ता से बार-बार खरीदारी करने वाले व्यक्ति में बदलने की दर दशमलव नहीं  
खरीदार से बार-बार खरीदारी करने वाले व्यक्ति में बदलने की दर पूर्णांक नहीं  

काम करने वाले डाइमेंशन

डाइमेंशन फ़ाइल का नाम
उपयोगकर्ता हासिल करने का चैनल * ..._channel.csv

देश

..._country.csv

देश (Play Store ऑर्गैनिक)

..._play_country.csv
Play Store (ऑर्गैनिक) सर्च ..._play_search.csv
ट्रैक किए गए चैनल (UTM) ..._utm_tagged.csv

* अहम जानकारी: "Play Store (ऑर्गैनिक)" चैनल में, "Play Store (ऑर्गैनिक) सर्च" और "Play Store (ऑर्गैनिक) ब्राउज़", दोनों तरह से हासिल होने वाले उपयोगकर्ता शामिल होते हैं. इस रिपोर्ट में, Play Store पर आने वाले लोगों को दोबारा गिनने से बचने के लिए, "Play Store (ऑर्गैनिक)" की पूरी लाइन को या फिर सर्च और ब्राउज़ वाली लाइन को अनदेखा करें. 

जून 2019 से, Google Search (ऑर्गैनिक) के डाइमेंशन की सुविधा काम नहीं करती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8037498516309072266
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false