Play Console का इस्तेमाल शुरू करने का तरीका

इस लेख में, Play Console डेवलपर खाता बनाने और उसे सेट अप करने का तरीका बताया गया है. साथ ही, अन्य संसाधनों के लिंक भी दिए गए हैं, जो डेवलपर खाता बनाने और उसे सेट अप करने में मददगार हो सकते हैं.

Google Play डेवलपर खाते के लिए रजिस्टर करना

अपना Play Console डेवलपर खाता बनाने और उसे सेट अप करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं, ताकि आप Google Play पर Android ऐप्लिकेशन पब्लिश करना शुरू कर सकें.

पहला चरण: Play Console डेवलपर खाते के लिए साइन अप करें

Google Play डेवलपर खाते के लिए साइन अप करते समय आपकी उम्र 18 साल या उससे ज़्यादा होनी चाहिए.

  1. अपने Google खाते का इस्तेमाल करके, Play Console डेवलपर खाते के लिए साइन अप करें.
  2. खाता बनाने के बाद, ऐप्लिकेशन पब्लिश करने और उन्हें मैनेज करने के लिए, Play Console का इस्तेमाल किया जा सकता है.
दूसरा चरण: डेवलपर डिस्ट्रिब्यूशन एग्रीमेंट स्वीकार करें

साइनअप करने के दौरान, आपको Google Play डेवलपर डिस्ट्रिब्यूशन एग्रीमेंट को पढ़कर उसे स्वीकार करना होगा.

तीसरा चरण: रजिस्ट्रेशन फ़ीस चुकाएं

आपको रजिस्ट्रेशन फ़ीस के तौर पर 25 डॉलर देने होंगे. यह फ़ीस सिर्फ़ एक बार ली जाती है. इसके लिए, इन क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है:

  • MasterCard
  • Visa
  • American Express
  • Discover (सिर्फ़ अमेरिका में)
  • Visa Electron (सिर्फ़ अमेरिका के बाहर)

ध्यान दें: प्रीपेड कार्ड स्वीकार नहीं किए जाते. स्वीकार किए जाने वाले कार्ड, जगह के हिसाब से अलग-अलग तरह के हो सकते हैं.

चौथा चरण: डेवलपर खाते का टाइप चुनें

चुनें कि आपको किस तरह का खाता बनाना है. Google Play पर दो तरह के डेवलपर खाते बनाए जा सकते हैं. पहला निजी खाता और दूसरा संगठन का खाता. इनके बारे में यहां ज़्यादा जानकारी दी गई है.

ध्यान दें: जिन डेवलपर के पास निजी डेवलपर खाते हैं उन्हें Google Play पर अपने ऐप्लिकेशन को उपलब्ध कराने से पहले, ऐप्लिकेशन की टेस्टिंग की कुछ ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. ज़्यादा जानकारी के लिए, छठा चरण (सिर्फ़ निजी खातों के लिए): अपने डेवलपर खाते की पहचान से जुड़ी जानकारी की पुष्टि करना पेज पर जाएं.

पांचवां चरण: अपने डेवलपर खाते की पहचान से जुड़ी जानकारी की पुष्टि करें

हम कोशिश करते हैं कि Google Play एक सुरक्षित और भरोसेमंद प्लैटफ़ॉर्म बना रहे. इसलिए, ज़रूरी है कि आप अपना Play Console डेवलपर खाता सेट अप करते समय, इस पेज पर बताई गई पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करें. इससे, हमें डेवलपर को बेहतर तरीके से समझने और बुरे मकसद से मैलवेयर भेजने वाले लोगों या ग्रुप को रोकने में मदद मिलेगी. पुष्टि करने की ज़रूरी शर्तें, चौथे चरण में चुने गए खाते के टाइप के हिसाब से अलग-अलग होती हैं.

अपना खाता बनाने के बाद, खाता जानकारी को अपडेट किया जा सकता है.

नोट: Play डेवलपर खाते के आपके अनुरोध को प्रोसेस करने के लिए आपसे आपके नाम का एक मान्य सरकारी आईडी और क्रेडिट कार्ड मांगा जा सकता है. अगर यह जानकारी गलत साबित होती है, तो रजिस्ट्रेशन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा.

छठा चरण (सिर्फ़ निजी खातों के लिए): टेस्टिंग की ज़रूरी शर्तें और डिवाइस की पुष्टि करने की ज़रूरी शर्तें पूरी करें

जिन डेवलपर ने निजी खाते 13 नवंबर, 2023 के बाद बनाए हैं उन्हें टेस्टिंग की कुछ खास शर्तों को पूरा करना होगा. इसके बाद ही, वे अपना ऐप्लिकेशन Google Play पर उपलब्ध करा पाएंगे. ज़्यादा जानने के लिए, सहायता केंद्र का यह लेख पढ़ें.

साल 2024 की शुरुआत से, नए निजी खाते बनाने वाले डेवलपर, Google Play पर अपना ऐप्लिकेशन तभी उपलब्ध करा पाएंगे, जब वे Play Console के मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके इस बात की पुष्टि कर देंगे कि उनके पास Android मोबाइल डिवाइस है. ज़्यादा जानने के लिए, सहायता केंद्र का यह लेख पढ़ें. 

Android ऐप्लिकेशन डेवलप करना

यहां दिए गए लिंक की मदद से, Android ऐप्लिकेशन डिज़ाइन करने, डेवलप करने, और उन्हें Google पर डिस्ट्रिब्यूट करने के तरीकों की जानकारी मिल सकती है:

लोकप्रिय सुविधाएं

कुछ सबसे लोकप्रिय सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

नया क्या है

यहां Google Play के लिए Android ऐप्लिकेशन और गेम डेवलप करने के बारे में सलाह और नई जानकारी वाले कुछ लोकप्रिय संसाधन दिए गए हैं.

  • अपना इनबॉक्स देखें. Google Play और आपके ऐप्लिकेशन के बारे में सभी जानकारी यहां दिखती है. आपकी ज़रूरत के मुताबिक आपको मैसेज भेजे जाएंगे और उन्हें प्राथमिकता के हिसाब से दिखाया जाएगा, ताकि कोई भी ज़रूरी मैसेज आपसे छूट न जाए.
  • Android डेवलपर ब्लॉग पर Android और Google Play के बारे में नई खबरें और पोस्ट पढ़ें.
  • Medium पर मौजूद, Google Play ऐप्लिकेशन और गेम से जुड़े ब्लॉग पर सलाह, रुझान, और इस उद्योग की खास जानकारी पाएं.

समस्या हल करना

क्या आपको Google Play पर ऐप्लिकेशन पब्लिश करने में मदद चाहिए? अगर आपको कुछ और जानकारी चाहिए, तो नीचे दिए गए पेजों पर जाएं:

ध्यान दें: हमारी सहायता टीम Play Console का इस्तेमाल करने में आपकी मदद कर सकती है, लेकिन तकनीकी या डेवलपमेंट से जुड़ी सहायता उपलब्ध नहीं करा सकती.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9669243248766579541
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false