अपने डेवलपर खाते को Google के अन्य प्रॉडक्ट और सेवाओं के साथ जोड़ना

आपके पास अपने Google Play डेवलपर खाते को चुनिंदा खातों और सेवाओं से लिंक करने का विकल्प है. इनमें Google Ads, Google Marketing Platform, Firebase, और Google पेमेंट्स सेंटर शामिल हैं.

खाते या प्रोजेक्ट लिंक करना

Google Ads

Play Console खाते के मालिक, Play Console से Google Ads खातों को लिंक करने का अनुरोध भेज सकते हैं, ताकि उपयोगकर्ताओं को टारगेट करने वाले कैंपेन चलाए जा सकें.

लिंक करने की सुविधा कैसे काम करती है

Google Ads और Google Play डेवलपर खाते लिंक करने पर, Google Ads खाते के मालिकों को आपके डेवलपर खाते पर पब्लिश किए गए ऐप्लिकेशन के लिए, अपने-आप जनरेट हुई रीमार्केटिंग सूचियों का ऐक्सेस मिल जाता है.

आपके पास, लिंक किए गए खाते को किसी भी समय हटाने का विकल्प होता है. अगर लिंक किए गए डेवलपर खाते को हटा दिया जाता है, तो उस खाते में मौजूद ऐप्लिकेशन पर आधारित Google Ads रीमार्केटिंग सूचियां काम करना बंद कर देंगी. साथ ही, उन सूचियों के हिसाब से टारगेट करने वाले विज्ञापन भी शायद न चलें. Google Ads और डेवलपर खातों को लिंक करने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, Google Ads सहायता केंद्र पर जाएं.

खाता लिंक करने के अनुरोध भेजना

  1. Play Console खोलें और लिंक की गई सेवाएं पेज (सेटिंग > लिंक की गई सेवाएं) पर जाएं.
  2. "Google Ads" में जाकर, Google Ads खाता लिंक करें पर क्लिक करें.
  3. Google Ads ग्राहक आईडी टाइप करें.

Google Ads खाते पर, ईमेल से एक अनुरोध भेजा जाएगा. Google Ads खाते के एडमिन, खाता लिंक करने के अनुरोधों की समीक्षा कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए, उन्हें अपने Google Ads खातों में साइन इन करके, सेटिंग > लिंक की गई सेवाएं पर क्लिक करना होगा.

Firebase

लिंक करने की सुविधा कैसे काम करती है

अगर आपने Firebase का इस्तेमाल करके Android ऐप्लिकेशन बनाने का विकल्प चुना है, तो Firebase में बने Android ऐप्लिकेशन को Google Play डेवलपर खाते से लिंक करने पर, आपको ये फ़ायदे मिल सकते हैं:

  • App Distribution: Android ऐप्लिकेशन बंडल के लिए सहायता
    • जब किसी ऐप्लिकेशन बंडल को App Distribution पर अपलोड किया जाता है, तब उसे Google Play पर एक्सपोर्ट कर दिया जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि आपके टेस्टर के डिवाइस कॉन्फ़िगरेशन के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ किया गया APK जनरेट किया जा सके.
  • Crashlytics: ऐप्लिकेशन और क्रैश का डेटा शेयर करने की सुविधा
    • Crashlytics सेक्शन में, ऐप्लिकेशन और उसकी परफ़ॉर्मेंस का Google Play से मिलने वाला डेटा देखा जा सकता है. इससे अपने ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस के बारे में ज़्यादा बारीकी से पता चलता है. इसके साथ ही, Crashlytics से मिले डेटा की मदद से Play Console की सुविधाएं और बेहतर तरीके से काम करती हैं. ज़्यादा जानें
  • Google Analytics: रेवेन्यू और ऑडियंस से जुड़ा डेटा शेयर करने की सुविधा

किसी ऐप्लिकेशन को लिंक या अनलिंक करना

आपके पास यह सुविधा होती है कि आप Firebase में बने ऐप्लिकेशन को Play डेवलपर खातों से जोड़ने वाले लिंक बना सकें और उन्हें मैनेज कर सकें. इसके लिए, आपको Firebase कंसोल (प्रोजेक्ट सेटिंग > इंटिग्रेशन > Google Play) का इस्तेमाल करना होगा. ज़्यादा जानकारी के लिए, Firebase के सहायता केंद्र पर जाएं.

आपके पास Play Console या Firebase कंसोल का इस्तेमाल करके, Firebase के किसी ऐप्लिकेशन को Play डेवलपर खाते से अलग करने का विकल्प होता है.

किसी ऐप्लिकेशन को अनलिंक करने पर ये नतीजे होंगे:

  • किसी प्रॉडक्ट में एक्सपोर्ट हो चुके डेटा को पहले की तरह ही इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • Firebase और Google Play के बीच प्रॉडक्ट इंटिग्रेशन की वजह से जो डेटा एक्सपोर्ट होता था वह रुक जाएगा. 
  • अगर ऐप्लिकेशन को App Distribution इंटिग्रेशन की मदद से लिंक किया गया था, तो App Distribution पर अब नए ऐप्लिकेशन बंडल अपलोड नहीं किए जा सकेंगे. साथ ही, अब आपके पास उन ऐप्लिकेशन बंडल को App Distribution इंटिग्रेशन की मदद से Google Play पर एक्सपोर्ट करने का विकल्प भी नहीं होगा.
  • अगर ऐप्लिकेशन को Google Analytics इंटिग्रेशन की मदद से लिंक किया गया था, तो इस इंटिग्रेशन से Google Play और Google Analytics के बीच रेवेन्यू और ऑडियंस से जुड़ा डेटा एक्सपोर्ट होना बंद हो जाएगा.

शुरू करने से पहले

Firebase में बने ऐप्लिकेशन को Play डेवलपर खाते से अनलिंक करने के लिए, पक्का करें कि:

  • Play Console और Firebase कंसोल, दोनों के लिए एक ही Google खाते का इस्तेमाल किया जा रहा हो.
  • आपके पास सही तरह से इनका ऐक्सेस हो:

Firebase में बने ऐप्लिकेशन को Play डेवलपर खाते से अनलिंक करने के लिए, पक्का करें कि:

तरीका

Firebase के सहायता केंद्र पर जाकर, Firebase के ऐप्लिकेशन को Play डेवलपर खाते से लिंक करने का तरीका जानें. आपको अपना खाता अनलिंक करने से जुड़ी जानकारी भी वहां मिलेगी. साथ ही, अन्य मददगार जानकारी भी मिलेगी.

अगर आपको Play Console का इस्तेमाल करके Firebase के Android ऐप्लिकेशन को अनलिंक करना है, तो यह तरीका अपनाएं:

  1. Play Console खोलें. इसके बाद, लिंक की गई सेवाएं पेज (सेटिंग > लिंक की गई सेवाएं) पर जाएं.
  2. "Firebase" में जाकर, अनलिंक करें को चुनें.
Google Marketing Platform

अगर आपको या आपके लिए काम करने वाली विज्ञापन एजेंसी को Campaign Manager 360 या Display & Video 360 का इस्तेमाल करके, विज्ञापन देखकर या मार्केटिंग के किसी अन्य तरीके से ऐप्लिकेशन की जानकारी पाकर उसे इंस्टॉल करने वाले लोगों की संख्या को ट्रैक करना है, तो Google Marketing Platform खाते से अपने Google Play डेवलपर खाते पर, खाता लिंक करने का अनुरोध भेजा जा सकता है.

अहम जानकारी: खाते को लिंक करने का अनुरोध CM360 या Display & Video 360 से ही भेजा जाना चाहिए. साथ ही, इसे आपके Play Console पर मंज़ूरी मिली होनी चाहिए. Play Console पर सिर्फ़ अनुरोधों को स्वीकार और अस्वीकार किया जा सकता है या हटाया जा सकता है.

आपके पास, लिंक किए गए खाते को किसी भी समय हटाने का विकल्प होता है. जब लिंक किया गया खाता हटा दिया जाता है, तब इस लिंक किए गए डेवलपर खाते से जिन ऐप्लिकेशन की ट्रैकिंग Google Marketing Platform में की जा रही है उसे भी बंद कर दिया जाएगा.

खाते को लिंक करने के अनुरोध की समीक्षा करना

जब खाते का एडमिन, Google Ads या Google Marketing Platform खाते को आपके डेवलपर खाते से लिंक करने का अनुरोध करेगा, तब आपको ईमेल से सूचना मिलेगी. Play Console के सेटअप पेज पर जाकर भी अनुरोधों की समीक्षा की जा सकती है.

  1. Play Console खोलें और लिंक की गई सेवाएं पेज (सेटिंग > लिंक की गई सेवाएं) पर जाएं.
  2. "कार्रवाइयां" में जाकर, खाता लिंक करने के अनुरोध को स्वीकार या अस्वीकार करें.

अन्य खातों के लिंक हटाना

Google Ads या Google Marketing Platform खातों के लिंक हटाने के लिए:

  1. Play Console खोलें और लिंक की गई सेवाएं पेज (सेटिंगलिंक की गई सेवाएं) पर जाएं.
  2. "कार्रवाइयां" में जाकर, खाता अनलिंक करें पर क्लिक करें.

मिलता-जुलता कॉन्टेंट

Google Play डेवलपर खाते को अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल से जोड़ना.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4453197200179264010
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false