Google Search पर ऐप्लिकेशन को इंडेक्स करना

जिन लोगों ने आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है वे ऐप्लिकेशन सूची की मदद से, 'Google मोबाइल सर्च' का इस्तेमाल करके, लिंक को सीधे ऐप्लिकेशन में खोल सकते हैं.

अपने ऐप्लिकेशन और वेबसाइट को असोसिएट करने का अनुरोध करना

ऐप्लिकेशन सूची की सुविधा चालू करने के लिए, आपको पहले डीप लिंक सेट अप करने होंगे. इसके बाद, आप अपने ऐप्लिकेशन और ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट वाली वेबसाइट को असोसिएट कर सकते हैं. नीचे दिए गए तरीके से आप असोसिएशन का अनुरोध कर सकते हैं:

  1. Play Console में साइन इन करें.
  2. सभी ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
  3. आप जिस ऐप्लिकेशन के लिए असोसिएशन का अनुरोध करना चाहते हैं उसे चुनें.
  4. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, सेट अपबेहतर सेटिंग पर क्लिक करें.
  5. "ऐप्लिकेशन सूची" में जाकर, वेबसाइट जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. होम पेज का यूआरएल डालें. हमारा सुझाव है कि आप प्रोटोकॉल (एचटीटीपी या एचटीटीपीएस) को छोड़कर, सिर्फ़ डोमेन का नाम लिखें (उदाहरण के लिए, "abcxyz.com").
  7. पुष्टि करने का अनुरोध भेजें पर क्लिक करें.
  8. यह अनुरोध Search Console में, वेबसाइट के मालिक को भेजा जाएगा. अगर Play Console और Search Console खाते, दोनों एक ही हैं, तो असोसिएशन के अनुरोध को तुरंत ही अपने-आप मंज़ूरी मिल सकती है. अन्य मामलों में:
    • अगर आप Search Console में मौजूद किसी वेबसाइट के मालिक हैं, तो आप मैसेज में "स्वीकार करें" पर क्लिक करके, अनुरोध को स्वीकार कर सकते हैं. आप Google Search Console असोसिएशन पेज पर जाकर भी अनुरोध को स्वीकार कर सकते हैं.
    • अगर आप Search Console में, वेबसाइट के मालिक नहीं हैं, तो आपको मालिक की ओर से अनुरोध स्वीकार किए जाने का इंतज़ार करना होगा.
ध्यान दें: अगर इस साइट से, Search Console की एक से ज़्यादा प्रॉपर्टी जुड़ी हैं (उदाहरण के लिए, "http://abcxyz.com" और "https://abcxyz.com", दोनों के लिए Search Console में प्रॉपर्टी मौजूद हैं) और आप प्रोटोकॉल के बिना (उदाहरण के लिए, "abcxyz.com") असोसिएशन का अनुरोध करते हैं, तो Google Play, Search Console की इन प्रॉपर्टी में से किसी एक को असोसिएट करने के लिए चुनेगा.

ऐप्लिकेशन से वेबसाइट के असोसिएशन को हटाना

किसी असोसिएशन को मिटाने के दो तरीके हैं. आपको वेबसाइटों के असोसिएशन को हटाने या अलग करने के लिए, सिर्फ़ एक ही तरीके का इस्तेमाल करना होगा.

Play Console से

  1. Play Console में साइन इन करें.
  2. सभी ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
  3. आप जिस ऐप्लिकेशन के लिए असोसिएशन रद्द करना चाहते हैं उसे चुनें.
  4. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, सेट अपबेहतर सेटिंग पर क्लिक करें.
  5. "ऐप्लिकेशन सूची" टैब को चुनें.
  6. आप जिस वेबसाइट को हटाना चाहते हैं उसके आगे, हटाएं पर क्लिक करें.

Search Console से

ध्यान दें: यह सुविधा मैनेज करने के लिए, आपका Search Console प्रॉपर्टी (वेबसाइट) का मालिक होना ज़रूरी है.
  1. Search Console में असोसिएशन सेटिंग पेज खोलें.
  2. टेबल में मौजूद वह असोसिएशन ढूंढें जिसे आप मिटाना चाहते हैं.
  3. ज़्यादा सेटिंग का आइकॉनऔर देखेंचुनें और असोसिएशन हटाएं पर क्लिक करें.

आप Search Console के सहायता केंद्र में, असोसिएशन के बारे में ज़्यादा जान सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1288055837869371568
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false