Google Play पर पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन की बिक्री और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी करने के लिए, आपको Google पेमेंट्स सेंटर में प्रोफ़ाइल सेट अप करनी होगी. पेमेंट्स सेंटर प्रोफ़ाइल बन जाने के बाद, उसे Play Console से अपने-आप लिंक कर दिया जाता है. इसके बाद, अपने ऐप्लिकेशन की बिक्री मैनेज की जा सकती है. साथ ही, बिक्री की रिपोर्ट देखी जा सकती है और उससे मिलने वाले पेमेंट पाए जा सकते हैं. इसके अलावा, अन्य काम भी किए जा सकते हैं.
ध्यान दें: अगर आपने पहले कोई पेमेंट्स प्रोफ़ाइल या Merchant Center खाता सेट अप किया है, तो उसे Play Console से लिंक कर दिया गया होगा.
Play Console को किसी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल से लिंक करने के लिए:
- Play Console खोलें.
- डाउनलोड रिपोर्ट > वित्तीय पर क्लिक करें.
- व्यापारी/कंपनी खाता अभी सेट अप करें चुनें.
- सेट अप पूरा करने के लिए, अपने कारोबार की जानकारी डालें.
अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल सेट अप करने के बाद, यह पक्का करें कि आपके ऐप्लिकेशन की बिक्री आपकी जगह के हिसाब से सही टैक्स के साथ की जा रही हो.
अगर आप व्यापारियों या कंपनियों के लिए काम करने वाली जगहों में से किसी में भी मौजूद नहीं हैं और पेमेंट के लिए आपके पास ज़रूरी बैंक खाता नहीं है, तो Google शायद किसी दूसरे तरीके से उस खाते में बिक्रियों का पेमेंट न कर पाए.