बाहरी कॉन्टेंट से लिंक करने वाले प्रोग्राम की मदद से, Google Play पर उपलब्ध ऐप्लिकेशन के डेवलपर, अमेरिका में रहने वाले लोगों को बाहरी कॉन्टेंट उपलब्ध कराते हैं. इन लिंक पर जाकर, ऐप्लिकेशन में मौजूद डिजिटल आइटम खरीदे जा सकते हैं या कोई ऐसा ऐप्लिकेशन डाउनलोड किया जा सकता है जिसे Google Play से इंस्टॉल या अपडेट नहीं किया जा सकता. डेवलपर अपने ऐप्लिकेशन में उपलब्ध डिजिटल आइटम का पेमेंट करने के दो तरीके उपलब्ध करा सकते हैं. पहला, उपयोगकर्ता बाहरी लिंक पर जाकर पेमेंट कर सकते हैं और दूसरा, वे पेमेंट करने के लिए Google Play Billing या बाहरी लिंक में से किसी एक को चुन सकते हैं.
बाहरी कॉन्टेंट पर ले जाने वाले लिंक इस्तेमाल करने से पहले, यह ज़रूरी है कि डेवलपर यहां दी गई शर्तें पूरी करें और इस प्रोग्राम के लिए रजिस्टर करें.
प्रोग्राम की उपलब्धता
यह प्रोग्राम, अमेरिका के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के आदेश के तहत अमेरिका में उपलब्ध है. Google के पास इस प्रोग्राम में बदलाव करने या इसे बंद करने का अधिकार है. इसमें अमेरिका के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के आदेश के तहत प्रोग्राम में बदलाव करना या इसे रद्द करना शामिल है.
ज़रूरी शर्तें
इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए, डेवलपर को यहां दी गई शर्तें पूरी करनी होंगी:
- यहां बताया गया तरीका अपनाकर, अपने ऐप्लिकेशन और लिंक किए गए किसी बाहरी ऐप्लिकेशन को बाहरी कॉन्टेंट से लिंक करने वाले प्रोग्राम में रजिस्टर किया हो और उसके लिए मंज़ूरी ली हो.
- बाहरी कॉन्टेंट पर ले जाने वाले लिंक, अमेरिका और उसके अधिकार क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए ही उपलब्ध हों.
- यह पक्का किया गया हो कि प्रोग्राम में रजिस्टर किए गए, Google Play पर मौजूद सभी ऐप्लिकेशन और लिंक किए गए बाहरी ऐप्लिकेशन Google Play Developer Program की नीतियों का पालन करते हों. हालांकि, ऐसी नीतियों का पालन करना ज़रूरी नहीं है जो लिंक किए गए ऐप्लिकेशन पर लागू नहीं होती हैं. जैसे, बिलिंग सिस्टम से जुड़ी नीति.
- अगर आपने Google Play Billing से पेमेंट करने का विकल्प उपलब्ध कराया हो और इस प्रोग्राम में रजिस्टर किया हो, तो यह ज़रूरी है कि सभी उपयोगकर्ता Google Play Billing को अपनी ज़रूरत के मुताबिक और भरोसेमंद तरीके से इस्तेमाल कर पाएं.
- बाहरी कॉन्टेंट पर ले जाने वाले लिंक से जुड़े एपीआई इंटिग्रेट किए गए हों. इनकी मदद से, जानकारी वाली स्क्रीन दिखाई जाती है, माता-पिता के कंट्रोल चालू किए जा सकते हैं, और ज़रूरत पड़ने पर लेन-देन की रिपोर्ट बनाई जा सकती है.
- Google Play से बाहर लेन-देन करने वाले या ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए ग्राहक सहायता उपलब्ध कराई गई हो. साथ ही, बिना अनुमति वाले लेन-देन की शिकायत करने की सुविधा उपलब्ध हो.
- Google Play के बाहर लेन-देन करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए रिफ़ंड पाने के तरीके उपलब्ध कराए गए हों. हालांकि, उन मामलों में ऐसा करना ज़रूरी नहीं है जहां खरीदारी पूरी करने से पहले उपयोगकर्ता को यह जानकारी साफ़ तौर पर दी गई थी कि लेन-देन का रिफ़ंड नहीं मिलेगा.
- बाहरी कॉन्टेंट पर ले जाने वाले सभी लिंक, यहां बताई गई डेस्टिनेशन की ज़रूरी शर्तें पूरी की करते हों.
- डेवलपर को ज़रूरत पड़ने पर, बाहरी कॉन्टेंट पर ले जाने वाले लिंक की मदद से किए गए लेन-देन या डाउनलोड किए गए ऐप्लिकेशन के लिए लागू होने वाला शुल्क Google को चुकाना होगा. इस बारे में यहां बताया गया है.
डेस्टिनेशन की ज़रूरी शर्तें
बाहरी कॉन्टेंट वाले सभी डेस्टिनेशन को ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी:
- ऐप्लिकेशन में खरीदारी करने से जुड़े ऑफ़र इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले बाहरी लिंक, ब्राउज़र, वेबव्यू या उपयोगकर्ता के डिवाइस पर पहले से इंस्टॉल किए गए किसी अन्य ऐप स्टोर पर दिखाए जा सकते हों.
- कोई बाहरी ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले लिंक, उपयोगकर्ता को किसी ब्राउज़र या उसके डिवाइस पर पहले से इंस्टॉल किसी ऐप स्टोर पर ले जाएं. ऐसा उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है. यह भी ज़रूरी है कि डेस्टिनेशन पेज पर, ऐसे ऐप्लिकेशन डाउनलोड न किए जाते हों जिन्हें ईसीएल प्रोग्राम के लिए मंज़ूरी नहीं मिली है.
- डेस्टिनेशन पेज पर रीडायरेक्ट करने से पहले, उपयोगकर्ता को डेस्टिनेशन पेज के बारे में जानकारी दी जानी ज़रूरी है. साथ ही, यह बताना ज़रूरी है कि ऐप्लिकेशन में बाहरी कॉन्टेंट पर ले जाने वाला लिंक क्यों दिया गया है.
- अगर सुरक्षा या एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने के तरीके न अपनाए हों, तो ज़रूरी है कि बाहरी कॉन्टेंट पर ले जाने वाले यूआरएल में उपयोगकर्ता की व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी शामिल न की गई हो. ऐसा उपयोगकर्ता के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है.
- यह ज़रूरी है कि बाहरी कॉन्टेंट पर ले जाने वाले लिंक, बताए गए डेस्टिनेशन पेज के बजाय किसी दूसरे पेज पर न ले जाते हों और न ही कोई गलत या धोखाधड़ी वाली जानकारी देते हों.
इसके अलावा, Google Play पर उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित रखने और उन्हें बेहतर अनुभव देने के लिए, ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिंक के डेस्टिनेशन को ये शर्तें पूरी करनी होंगी:
- डेस्टिनेशन सोर्स के पास, उपलब्ध ऐप्लिकेशन को डिस्ट्रिब्यूट करने का अधिकार हों.
- डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन के बारे में साफ़ तौर पर जानकारी दी गई हो. ऐप्लिकेशन की जानकारी में ये चीज़ें ज़रूर शामिल होनी चाहिए: ऐप्लिकेशन का नाम, उसका आइकॉन, ब्यौरा, वर्शन नंबर, डाउनलोड साइज़, और उसके डेवलपर की जानकारी.
- कोई भी ऐप्लिकेशन, उपयोगकर्ता को जानकारी देने और उससे साफ़ तौर पर निर्देश मिलने के बाद ही इंस्टॉल किया जाता हो. इसके लिए, उपयोगकर्ता को दिखने वाले यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) कॉम्पोनेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- असली उपयोगकर्ताओं को सीधे तौर पर ग्राहक सहायता उपलब्ध कराई गई हो. इसके लिए, आसानी से ऐक्सेस किए जा सकने वाले कम्यूनिकेशन चैनल इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
- उपयोगकर्ता के डेटा से जुड़ी नीतियां तय की गई हों.
- लागू होने वाले सभी स्थानीय नियमों, कानूनों, और अध्यादेशों का पालन किया गया हो.
Google Play का सेवा शुल्क
हमारे सामान्य सेवा शुल्क की तरह, बाहरी कॉन्टेंट से लिंक करने वाले प्रोग्राम से जुड़ा शुल्क Android और Google Play की तरफ़ से लिया जाने वाला शुल्क होता है. इससे हमें Android और Google Play की सेवाओं को लगातार बेहतर बनाने में मदद मिलती है. अगर कोई उपयोगकर्ता, बाहरी कॉन्टेंट के लिंक पर क्लिक करने के 24 घंटों के अंदर कोई लेन-देन करता है या ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करता है, तो उस लेन-देन पर यहां बताए गए शुल्क लागू होंगे:
- इन-ऐप्लिकेशन आइटम खरीदने पर: अपने-आप रिन्यू होने वाली सदस्यताओं के लिए 10% और ऐप्लिकेशन में मिलने वाली डिजिटल सुविधाओं और सेवाओं के अन्य ऑफ़र के लिए 20%. डेवलपर के सालान रेवेन्यू के पहले 10 लाख डॉलर पर, 10% शुल्क लगेगा.
- ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने पर: बाहरी कॉन्टेंट पर ले जाने वाले लिंक की मदद से इंस्टॉल किए जा रहे ऐप्लिकेशन की कैटगरी के आधार पर, हर इंस्टॉल के लिए तय किया गया शुल्क (इसमें समय-समय पर बदलाव हो सकता है). लेन-देन की रिपोर्ट में, लिंक किए गए ऐप्लिकेशन की कैटगरी के बारे में जानकारी देना ज़रूरी है.
- गेम: 3.65 डॉलर
- ऐप्लिकेशन: 2.85 डॉलर
ज़रूरी शर्तें
इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए ज़रूरी है कि आपके ऐप्लिकेशन, मोबाइल या टैबलेट पर इस्तेमाल किए जा सकते हों. साथ ही, वे अमेरिका और उसके इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए उपलब्ध हों.
कृपया ध्यान दें कि ज़रूरी शर्तों और ज़रूरतों में बदलाव किया जा सकता है.
बाहरी कॉन्टेंट से लिंक करने वाले प्रोग्राम में अपना ऐप्लिकेशन रजिस्टर करना
बाहरी कॉन्टेंट से लिंक करने वाले प्रोग्राम में रजिस्टर करने के लिए, आपको ये चरण पूरे करने होंगे:
- इस पेज पर दी गई ज़रूरी शर्तें पढ़ें और देखें कि आपके ऐप्लिकेशन सभी ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं या नहीं.
- बाहरी कॉन्टेंट से लिंक करने वाले प्रोग्राम से जुड़े एलान वाला फ़ॉर्म भरें. साथ ही, Google की सहायता टीम की मदद से, इस प्रोग्राम में शामिल होने के सभी ज़रूरी चरण पूरे करें.
- लोगों को ऐप्लिकेशन से बाहर रीडायरेक्ट करके, इन-ऐप्लिकेशन डिजिटल आइटम खरीदने या बाहरी ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने का विकल्प देने से पहले, अपने ऐप्लिकेशन में बाहरी लिंक वाले एपीआई इंटिग्रेट करें.
- Play Console में जाकर, बाहरी कॉन्टेंट के लिंक उपलब्ध कराने वाले अपने ऐप्लिकेशन रजिस्टर करें. इसके लिए, बाहरी कॉन्टेंट के लिंक पेज (सेटिंग > बाहरी कॉन्टेंट के लिंक) पर जाएं.
- अगर उपयोगकर्ताओं को कोई ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए, बाहरी कॉन्टेंट के लिंक उपलब्ध कराए जा रहे हैं, तो Play Console में जाकर ये चरण पूरे करें:
a. लिंक किए गए बाहरी ऐप्लिकेशन के सभी वर्शन रजिस्टर करें और उन्हें सबमिट करें
i. Play Console खोलें और 'बाहरी ऐप्लिकेशन रजिस्टर करें' पेज पर जाएं (सेटिंग > बाहरी ऐप्लिकेशन रजिस्टर करें).
ii. रजिस्ट्रेशन के लिए सबमिट किए गए बाहरी ऐप्लिकेशन को जल्द से जल्द प्रोसेस किया जाता है. इसके लिए, समीक्षा की स्टैंडर्ड प्रोसेस का पालन करना ज़रूरी है. अपवाद वाले कुछ मामलों में, समीक्षा में सात दिन या इससे ज़्यादा समय लग सकता है.
b. Google Play पर मौजूद अपने ऐप्लिकेशन में दिए गए, बाहरी ऐप्लिकेशन पर ले जाने वाले सभी लिंक के बारे में बताएं
i. Play Console खोलें और बाहरी ऐप्लिकेशन के बारे में एलान (नज़र रखें और बेहतर बनाएं > नीति और प्रोग्राम > ऐप्लिकेशन का कॉन्टेंट) पर जाएं.
ii. बाहरी ऐप्लिकेशन के पैकेज का नाम डालें. ध्यान दें: ड्रॉप-डाउन सूची में सिर्फ़ वे बाहरी ऐप्लिकेशन दिखेंगे जिन्हें रजिस्टर किया जा चुका है. ज़्यादा जानकारी के लिए, अक्सर पूछे जाने वाले सवाल सेक्शन देखें.
iii. बाहरी ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए, उपयोगकर्ताओं को दिखने वाले सभी लैंडिंग पेज के यूआरएल उपलब्ध कराएं.
iv. डाउनलोड करने के वे लिंक उपलब्ध कराएं जिनका इस्तेमाल, उपयोगकर्ताओं को बाहरी ऐप्लिकेशन का APK उपलब्ध कराने के लिए किया जा रहा है.
c. अपने बाहरी ऐप्लिकेशन अपडेट करने के बाद, लिंक किए गए बाहरी ऐप्लिकेशन के अपडेट किए गए सभी वर्शन और APK सबमिट करें
i. Play Console खोलें और 'बाहरी ऐप्लिकेशन रजिस्टर करें' पेज पर जाएं (सेटिंग > बाहरी ऐप्लिकेशन रजिस्टर करें).
ii. उस बाहरी ऐप्लिकेशन को ढूंढें जिसे अपडेट किया जा रहा है. इसके बाद, टेबल में जाकर मैनेज करें पर क्लिक करें.
iii. उपयोगकर्ताओं के लिए, अपडेट किए गए वर्शन या APK का लिंक उपलब्ध कराने से पहले पक्का करें कि बाहरी ऐप्लिकेशन को मंज़ूरी मिल गई हो.
-
ज़रूरत पड़ने पर, सभी लेन-देन ट्रैक करें. इनमें, मुफ़्त में आज़माने की सुविधा के तहत की गई खरीदारी से जुड़े वे लेन-देन शामिल हैं जिनमें आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ा. साथ ही, बाहरी कॉन्टेंट के लिंक पर जाकर इंस्टॉल किए जाने वाले ऐप्लिकेशन को ट्रैक करें, ताकि बाहरी लिंक से जुड़े एपीआई की मदद से इनकी रिपोर्ट सबमिट की जा सके.
अगर आपका कोई और सवाल है, तो हमारी सहायता टीम से संपर्क करने के लिए यहां क्लिक करें.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या अमेरिका के अलावा अन्य देशों/इलाकों में रहने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए, बाहरी कॉन्टेंट के लिंक उपलब्ध कराए जा सकते हैं?
क्या गेम के डेवलपर इस प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं?
क्या सभी डेवलपर के लिए, बाहरी कॉन्टेंट से लिंक करने वाले प्रोग्राम में रजिस्टर करना ज़रूरी है?
क्या ऐप्लिकेशन में बाहरी कॉन्टेंट के लिंक उपलब्ध कराने की कोई संख्या तय की गई है?
ऐप्लिकेशन में मौजूद डिजिटल आइटम खरीदने के लिए, उपयोगकर्ताओं को बाहरी कॉन्टेंट के लिंक उपलब्ध कराने पर हमें किस तरह के लेन-देन की जानकारी देनी होगी?
Play Console में बाहरी कॉन्टेंट के लिंक की जानकारी देते समय, मुझे बाहरी ऐप्लिकेशन चुनने का विकल्प क्यों नहीं मिल रहा है?
क्या मुझे उन सभी बाहरी ऐप्लिकेशन को रजिस्टर करना होगा जिन्हें मैंने लिंक किया है?
क्या सिर्फ़ कुछ ऐप्लिकेशन के लिए बाहरी कॉन्टेंट के लिंक उपलब्ध कराए जा सकते हैं?
मैं अपने ऐप्लिकेशन पैकेज के रजिस्ट्रेशन के विकल्पों में किए जाने वाले किसी भी बदलाव के बारे में Google को कैसे सूचना दूं?
ऐप्लिकेशन को बाहरी लिंक के एपीआई के साथ इंटिग्रेट करने का तरीका क्या है?
अगर मैंने पहले से ही किसी अन्य बिलिंग सिस्टम प्रोग्राम में हिस्सा लिया है, तो क्या मेरे पास बाहरी कॉन्टेंट से लिंक करने वाले प्रोग्राम में भी शामिल होने का विकल्प है?
क्या बाहरी कॉन्टेंट से लिंक करने वाले प्रोग्राम में शामिल होने के साथ-साथ, Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है?