अपने ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस पर नज़र रखना और 'नज़र रखें और बेहतर बनाएं' पेज पर सुझाव पाना

नज़र रखें और बेहतर बनाएं पेज पर आपके ऐप्लिकेशन की क्वालिटी, टेक्निकल परफ़ॉर्मेंस, और उसे इस्तेमाल करने वाले लोगों के सुझाव, शिकायत या राय के बारे में पूरी जानकारी मिलती है. इस पेज को ऐसे डिज़ाइन किया गया है कि आप अपने ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस को आसानी से समझ सकें और इससे जुड़ी समस्याओं की पहचान कर पाएं. साथ ही, नीति के उल्लंघन से जुड़ी समस्याएं देख सकें, उपयोगकर्ता रेटिंग जान सकें, और ज़रूरत के मुताबिक सुझाव पा सकें. इससे आपको अपने ऐप्लिकेशन की क्वालिटी और स्टेबिलिटी को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.

इस पेज को ऐक्सेस करने के लिए, डैशबोर्ड पर जाएं या बाईं ओर मौजूद नेविगेशन में नज़र रखें और बेहतर बनाएं को चुनें.

पेज के स्ट्रक्चर को समझना

नज़र रखें और बेहतर बनाएं पेज को अलग-अलग सेक्शन में व्यवस्थित किया गया है. इससे आपको अपने ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस के बारे में साफ़ तौर पर और प्राथमिकता के हिसाब से जानकारी मिलती है. सबसे ऊपर, आपको अपने ऐप्लिकेशन की स्थिति दिखेगी. इसके बाद, 'Android की ज़रूरी जानकारी' सुविधा से मिली टेक्निकल परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी मुख्य मेट्रिक, रेटिंग और समीक्षाओं की खास जानकारी, और आखिर में ऐप्लिकेशन को बेहतर बनाने के लिए आपकी ज़रूरत के मुताबिक सुझाई गई कार्रवाइयों की सूची दिखेगी.

अपने ऐप्लिकेशन की स्थिति देखना

पेज पर सबसे ऊपर, Google Play की नीतियों के हिसाब से अपने ऐप्लिकेशन की मौजूदा स्थिति देखी जा सकती है. अगर आपके ऐप्लिकेशन में, नीति के उल्लंघन से जुड़ी कोई ऐसी गंभीर समस्या है जिससे Google Play में आपके ऐप्लिकेशन की स्थिति पर असर पड़ सकता है, तो उसे हाइलाइट किया जाएगा. ज़्यादा जानकारी के लिए, ऐप्लिकेशन की स्थिति पेज पर जाएं. इसके लिए, दाईं ओर मौजूद ऐरो पर क्लिक करें.

अपने ऐप्लिकेशन की टेक्निकल परफ़ॉर्मेंस पर नज़र रखना

इस सेक्शन में, 'Android की ज़रूरी जानकारी' सुविधा की अहम मेट्रिक दिखती हैं. इससे आपको पिछले 28 दिनों में, अपने ऐप्लिकेशन की टेक्निकल स्टेबिलिटी और परफ़ॉर्मेंस के बारे में एक नज़र में जानकारी मिलती है. इस अवधि के डेटा की तुलना, इससे पिछले 28 दिनों के डेटा से की जाती है.

सेक्शन में ये मेट्रिक दिखती हैं. इनमें से कुछ मेट्रिक, खास तौर पर ऐप्लिकेशन या गेम से जुड़ी होती हैं:

  • यूज़र-पर्सीव्ड क्रैश रेट: उन डेली सेशन का प्रतिशत जिनमें किसी उपयोगकर्ता को कम से कम एक यूज़र-पर्सीव्ड क्रैश का सामना करना पड़ा.
  • यूज़र-पर्सीव्ड एएनआर रेट: उन डेली सेशन का प्रतिशत जिनमें किसी उपयोगकर्ता को कम से कम एक यूज़र-पर्सीव्ड "ऐप्लिकेशन नहीं चल रहा" (एएनआर) गड़बड़ी का सामना करना पड़ा.
  • यूज़र-पर्सीव्ड एलएमके रेट (गेम के लिए दिखाई जाने वाली मेट्रिक): डेली सेशन का वह प्रतिशत जिनमें डिवाइस ने मेमोरी पर पड़ने वाले दबाव को कम करने के लिए, कम से कम एक बार कुछ प्रोसेस बंद की हों.
  • स्लो कोल्ड स्टार्ट: उन उपयोगकर्ताओं का प्रतिशत जिन्हें ऐप्लिकेशन को कोल्ड स्टार्ट करने में पांच सेकंड से ज़्यादा समय लगा.
  • धीमे सेशन की दर (गेम के लिए दिखाई जाने वाली मेट्रिक): उन सेशन का प्रतिशत जिनमें फ़्रेम का एक बड़ा हिस्सा, 30 एफ़पीएस (फ़्रेम प्रति सेकंड) से कम की दर पर रेंडर हुआ.
  • एक्सेसिव स्लो फ़्रेम (ऐप्लिकेशन के लिए दिखाई जाने वाली मेट्रिक): यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) टूलकिट इस्तेमाल करने वाले ऐप्लिकेशन के लिए, यह मेट्रिक उन डेली सेशन का प्रतिशत दिखाती है जिनमें 50% से ज़्यादा फ़्रेम को रेंडर होने में ज़्यादा समय लगा. कोई डेटा मौजूद न होने पर यह कार्ड छिपा दिया जाएगा.

हर ग्राफ़ में बिंदुओं वाली लाइन, पिछली अवधि (पिछले 28 दिन) का डेटा दिखाती है. ज़्यादा जानने के लिए, Android की ज़रूरी जानकारी के बारे में ज़्यादा जानकारी देने वाले पेज पर जाएं. इसके लिए, किसी भी मेट्रिक कार्ड पर क्लिक करें.

ऐप्लिकेशन की रेटिंग और समीक्षाओं को समझना

इस सेक्शन में, आपके ऐप्लिकेशन को लेकर लोगों की भावनाओं के बारे में खास जानकारी मिलती है. इसके लिए, रेटिंग और समीक्षाओं की मदद ली जाती है. इससे आपको तुरंत यह पता चल पाता है कि आपके ऐप्लिकेशन के बारे में लोग क्या सोचते हैं.

  • औसत रेटिंग: पिछले 28 दिनों में, आपके ऐप्लिकेशन को मिली औसत स्टार रेटिंग.
  • कुल उपयोगकर्ता: आपके ऐप्लिकेशन को रेटिंग देने वाले उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या.
  • समीक्षाओं के साथ रेटिंग: उन रेटिंग की कुल संख्या जिनके साथ समीक्षा भी लिखी गई थी.
  • समीक्षा की खास जानकारी देने वाले पांच सबसे अहम विषय: इस कार्ड में, आपको इस बात की खास जानकारी मिलती है कि उपयोगकर्ताओं से मिली समीक्षाओं में एक जैसी चीज़ें क्या हैं. यह कार्ड सिर्फ़ तब दिखता है, जब आपके ऐप्लिकेशन को विश्लेषण के लिए, ज़रूरत के मुताबिक समीक्षाएं मिली हों.

"कार्रवाई करें" सूची की मदद से, ऐप्लिकेशन को बेहतर बनाना

"कार्रवाई करें" सेक्शन में समस्याओं, चेतावनियों, और अवसरों की सूची दी जाती है. यह सूची प्राथमिकता के हिसाब से तैयार की जाती है. इससे आपको अपने ऐप्लिकेशन की क्वालिटी को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. यह सूची आपके ऐप्लिकेशन के हिसाब से तैयार की जाती है, ताकि आप सबसे ज़रूरी आइटम पर फ़ोकस कर सकें. इससे यह पक्का किया जा सकता है कि आपका ऐप्लिकेशन अच्छी क्वालिटी का हो.

इसमें शामिल समस्याओं के उदाहरण:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16621182929125366588
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
92637
false
false
false
false