Android की ज़रूरी जानकारी वाली सुविधा इस्तेमाल करके, अपने ऐप्लिकेशन की तकनीकी क्वालिटी को मॉनिटर करना

ऐप्लिकेशन की क्वालिटी से जुड़ी समस्याओं और सुझावों के बारे में नई अहम जानकारी

क्वालिटी से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता देने में आपकी मदद करने के लिए, Play Console में 'Android की ज़रूरी जानकारी' सेक्शन में मौजूद खास जानकारी और क्रैश और एएनआर वाले पेजों पर, सितंबर 2024 से नई अहम जानकारी और सुझाव मिलेंगे.

फ़िलहाल, ऐप्लिकेशन के साथ काम करने से जुड़ी समस्याएं, खराब परफ़ॉर्मेंस, और उपयोगकर्ता अनुभव से जुड़े कुछ सुझाव दिखाए जाते हैं. आने वाले साल में भी, हम क्वालिटी से जुड़ी समस्याओं का पता लगाकर उनके बारे में बताते रहेंगे. साथ ही, ऐप्लिकेशन की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए, ज़्यादा सुझाव उपलब्ध कराएंगे.

Android की ज़रूरी जानकारी वाली सुविधा की मदद से, आपको अपने ऐप्लिकेशन के क्रैश या फ़्रीज़ होने, उसकी परफ़ॉर्मेंस, बैटरी खर्च वगैरह के बारे में जानकारी मिलती है. इस जानकारी का इस्तेमाल करके अपने ऐप्लिकेशन को और भी बेहतर बनाया जा सकता है.

अपने ऐप्लिकेशन के डेटा को ऐक्सेस करने का तरीका चुनना

'Android की ज़रूरी जानकारी' से मिले डेटा को ऐक्सेस करने के दो तरीके हैं: Play Console से और Play Developer Reporting API की मदद से.

एपीआई, प्रोग्राम के हिसाब से डेवलपर को 'Android की ज़रूरी जानकारी' से मिले डेटा का ऐक्सेस अपने-आप देता रहता है. इससे उन डेवलपर को बेहद आसानी होती है जो इस डेटा को अन्य डेटासेट के साथ जोड़ना चाहते हैं या अपने वर्कफ़्लो में शामिल करना चाहते हैं. एपीआई की मदद से, 'Android की ज़रूरी जानकारी' से मिले डेटा को ऐक्सेस करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Google Play Developer Reporting API पेज पर जाएं.

Play Console में, अपने ऐप्लिकेशन के बारे में Android की ज़रूरी जानकारी वाली सुविधा से मिला डेटा ढूंढने और उसकी समीक्षा करने के लिए:

  1. Play Console खोलें और Android की ज़रूरी जानकारी पेज (नज़र रखें और बेहतर बनाएं > Android की ज़रूरी जानकारी > खास जानकारी) पर जाएं.
  2. तारीख की सीमा के हिसाब से, अपना डेटा देखें. ऐसा करने के लिए, ऊपर दाईं ओर मौजूद, तारीख की सीमा चुनने के विकल्प का इस्तेमाल करें.

अहम जानकारी: अगर कोई डेटा उपलब्ध नहीं है, तो इसका मतलब है कि ऐप्लिकेशन से जुड़ी समस्याओं का पता लगाने के लिए जो फ़िल्टर इस्तेमाल किए गए हैं उनमें ज़रूरी डेटा पॉइंट मौजूद नहीं हैं.

अपने ऐप्लिकेशन की 'सबसे ज़रूरी जानकारी' पर नज़र रखना

Android की ज़रूरी जानकारी पेज में सबसे ऊपर, अपने ऐप्लिकेशन की 'सबसे ज़रूरी जानकारी' का डेटा देखा जा सकता है. ये आपके ऐप्लिकेशन की तकनीकी क्वालिटी की सबसे अहम मेट्रिक होती हैं. इसका असर इस बात पर भी पड़ता है कि Google Play पर आपके ऐप्लिकेशन को लोग आसानी से खोज पा रहे हैं या नहीं. 'सबसे ज़रूरी जानकारी' के डेटा में ये शामिल हैं:

Google Play इन मेट्रिक में, ऐप्लिकेशन की खराब परफ़ॉर्मेंस के थ्रेशोल्ड के बारे में जानकारी देता है. अगर ऐप्लिकेशन के लिए एएनआर और क्रैश की संख्या इस थ्रेशोल्ड से ज़्यादा हो, तो Google Play पर आपके ऐप्लिकेशन को खोज पाने की संभावना कम हो जाती है. कुछ मामलों में तो आपके ऐप्लिकेशन के लिए स्टोर पेज पर चेतावनी भी दिखाई जा सकती है. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि उपयोगकर्ताओं को ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस के बारे में जानकारी मिल सके.

"गंभीर समस्याएं" सेक्शन का इस्तेमाल करके, उन चीज़ों की तुरंत पहचान की जा सकती है जिनमें आपको ऐप्लिकेशन को बेहतर बनाने की ज़रूरत है. गंभीर समस्याएं दो तरह की होती हैं:

  • ऐप्लिकेशन की खराब परफ़ॉर्मेंस: वे मेट्रिक जो ऐप्लिकेशन की खराब परफ़ॉर्मेंस के लिए तय थ्रेशोल्ड को पार कर चुकी हैं
  • अनियमितताएं: डेटा में बड़े पैमाने पर बदलाव होना. जैसे, यूज़र-पर्सीव्ड एएनआर रेट में तेज़ी से बढ़ोतरी होना

इसके बारे में ईमेल से सूचनाएं पाने के लिए, सेटअप > सूचनाएं पर जाएं या "सबसे ज़रूरी जानकारी" सेक्शन के कोने में मौजूद सूचनाएं मैनेज करें (नज़र रखें और बेहतर बनाएं > Android की ज़रूरी जानकारी > खास जानकारी) पर क्लिक करें. ध्यान दें कि अभी सिर्फ़ अनियमितताओं के लिए ही सूचनाएं दी जाती हैं.

डेटा टाइप और मेट्रिक

'Android की ज़रूरी जानकारी' का पिछले 90 दिनों का डेटा, Play Console में उपलब्ध होता है. साथ ही, Play Developer Reporting API में इसका तीन साल तक का डेटा उपलब्ध होता है.

यह डेटा, अलग-अलग Android डिवाइसों और ओएस वर्शन का इस्तेमाल करने वाले उन उपयोगकर्ताओं से इकट्ठा किया जाता है जिन्होंने इस्तेमाल और गड़बड़ी से जुड़ी जानकारी अपने-आप शेयर होने की सुविधा के लिए ऑप्ट-इन किया है. Android के उपयोगकर्ता, डेटा शेयर करने के लिए किस तरह ऑप्ट-इन कर सकते हैं, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए खाता सहायता केंद्र पर जाएं.

'Android की ज़रूरी जानकारी' हर दिन अपडेट होती है. कई बार ऐसा हो सकता है कि Android 10 के बाद के वर्शन वाले डिवाइसों का डेटा, इससे पहले के वर्शन वाले डिवाइसों के डेटा से पहले मिल जाए. अगर ऐसा होता है, तो जितने दिनों के लिए, Android 10 के बाद के वर्शन वाले डिवाइसों का डेटा मौजूद रहेगा उतने दिनों के लिए सिर्फ़ यही डेटा दिखेगा.

ध्यान दें: Android की ज़रूरी जानकारी वाली मेट्रिक में, उन तकनीकी समस्याओं को शामिल नहीं किया जाता है जो बिना सर्टिफ़िकेट वाले डिवाइस मॉडल या आपके ऐप्लिकेशन के ऐसे वर्शन में होती हैं जिन्हें Google Play से इंस्टॉल नहीं किया गया है.

सभी को छोटा करें सभी को बड़ा करें

ऐप्लिकेशन को क्रैश या फ़्रीज़ होने जैसी समस्याओं से बचाना

ऐप्लिकेशन चालू होने और लोड होने में लगने वाला समय

रेंडरिंग

रेंडर किए गए सभी फ़्रेम की मेट्रिक

'Android यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) टूलकिट' का इस्तेमाल करके, फ़्रेम रेंडर होने में लगने वाला समय

बैटरी खर्च

अनुमतियां

'सबसे ज़रूरी जानकारी' के लिए, ऐप्लिकेशन के ठीक से काम न करने की समस्या के थ्रेशोल्ड

Google Play ने आपके ऐप्लिकेशन की सबसे ज़रूरी जानकारी के लिए, ऐप्लिकेशन के ठीक से काम न करने की समस्या के थ्रेशोल्ड तय किए हैं.

अगर आपका ऐप्लिकेशन, ऐप्लिकेशन की खराब परफ़ॉर्मेंस के थ्रेशोल्ड को पार कर लेता है, तो Google Play पर आपके ऐप्लिकेशन को खोजे जाने की संभावना कम हो जाती है. अगर किसी खास डिवाइस मॉडल पर, आपके ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस खराब है, तो Google Play अपने उपयोगकर्ताओं को आपके ऐप्लिकेशन के बजाय, इन डिवाइसों के मुताबिक काम करने वाले ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने का सुझाव देता है. कुछ मामलों में, आपके ऐप्लिकेशन के स्टोर पेज पर इसके लिए चेतावनी भी दिखाई जा सकती है. इससे, ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस को उपयोगकर्ता के हिसाब से बेहतर बनाने में मदद मिलती है. साथ ही, उपयोगकर्ताओं को Google Play पर, बेहतर तकनीकी क्वालिटी वाले किसी अन्य ऐप्लिकेशन का सुझाव भी दिया जा सकता है.

आम तौर पर, Google Play आपके ऐप्लिकेशन की क्वालिटी का आकलन करते समय, पिछले 28 दिनों का डेटा इस्तेमाल करता है. हालांकि, अगर आपके ऐप्लिकेशन में गड़बड़ियों की संख्या बढ़ती है, तो ऐप्लिकेशन पर जल्द कार्रवाई की जा सकती है.

सभी को छोटा करें सभी को बड़ा करें

ऐप्लिकेशन को क्रैश या फ़्रीज़ होने जैसी समस्याओं से बचाना

मिलता-जुलता कॉन्टेंट

अपने ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस और बिना क्रैश या फ़्रीज़ हुए काम करने की क्षमता को बेहतर बनाने के लिए 'Android की ज़रूरी जानकारी' को इस्तेमाल करने के सबसे सही तरीके जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
2131419176854651303
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false