ऐप्लिकेशन के ऐक्सेस के लिए, लॉगिन क्रेडेंशियल उपलब्ध कराने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

आपको हमारी टीम को ज़रूरी जानकारी देनी होगी, ताकि वह Play Console की ज़रूरी शर्तों के मुताबिक, आपके ऐप्लिकेशन में लॉग इन करके उसकी मुख्य सुविधाओं को ऐक्सेस कर पाए और उसका काम करने का तरीका पता लगा पाए. इससे, समीक्षा के दौरान सटीक तरीके से पता लगाया जा सकेगा कि आपका ऐप्लिकेशन, Developer Program की हमारी नीतियों का पालन करता है या नहीं. इस जानकारी में, टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले स्टैंडर्ड लॉगिन क्रेडेंशियल और चालू डेमो खाते की जानकारी शामिल हो सकती है. जैसे, पहले से कॉन्फ़िगर किए गए खाते का उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड. इसके अलावा, ऐक्सेस करने के लिए उपलब्ध अन्य संसाधनों की जानकारी भी शामिल हो सकती है. जैसे, क्यूआर कोड या आपके ऐप्लिकेशन के पाबंदी वाले हिस्सों को ऐक्सेस करने के लिए दिए गए खास निर्देश.

Play Console में यह जानकारी दी जा सकती है. लॉगिन क्रेडेंशियल उपलब्ध कराते समय, कृपया इन ज़रूरी शर्तों का पालन करें:

  • लॉगिन क्रेडेंशियल किसी भी समय ऐक्सेस किए जा सकने वाले होने चाहिए. साथ ही, वे ऐसे होने चाहिए जिन्हें फिर से इस्तेमाल किया जा सके और जिनकी मदद से, किसी भी जगह से आपका ऐप्लिकेशन ऐक्सेस किया जा सके.
  • लॉगिन क्रेडेंशियल का रखरखाव हमेशा सही तरीके से किया जाना चाहिए और उनमें कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर आपके ऐप्लिकेशन को ऐक्सेस करने के लिए आम तौर पर, दो चरणों में पुष्टि करने वाले कोड या एक बार इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड की ज़रूरत होती है, तो पक्का करें कि आपने फिर से इस्तेमाल किए जा सकने वाले ऐसे लॉगिन क्रेडेंशियल दिए हों जिनका इस्तेमाल करने पर, इन शर्तों को पूरा करने की ज़रूरत न पड़े. अगर दिए गए पासवर्ड की समयसीमा खत्म हो जाती है, तो हो सकता है कि हम आपके ऐप्लिकेशन की समीक्षा न कर पाएं और उसे अस्वीकार कर दिया जाए.
  • लॉगिन क्रेडेंशियल अंग्रेज़ी में दिए जाने चाहिए. अगर आपके क्रेडेंशियल में आम तौर पर अंग्रेज़ी के अलावा किसी दूसरी भाषा के शब्द इस्तेमाल होते हैं, तो Play Console के ज़रिए सभी ज़रूरी लॉगिन क्रेडेंशियल का अंग्रेज़ी भाषा वाला वर्शन उपलब्ध कराएं.
  • अगर आपके लॉगिन क्रेडेंशियल में अक्षर और अंक (जैसे, क्यूआर कोड या बारकोड) नहीं हैं, तो कोई स्टैटिक यूआरएल जनरेट करके उसे Play Console पर अपलोड करें.
  • अगर आपके ऐप्लिकेशन में, इन-ऐप्लिकेशन कॉन्टेंट को ऐक्सेस करने के लिए, लोगों को अपना पासवर्ड (जैसे, पिन) सेट अप करना पड़ता है, तो इसके लिए साफ़ तौर पर निर्देश दें.
  • अगर आपके ऐप्लिकेशन को ऐक्सेस करने के लिए, अन्य खातों (“Google, Facebook से साइन इन करें” या इससे मिलते-जुलते अन्य क्रेडेंशियल) के लॉगिन क्रेडेंशियल की ज़रूरत होती है, तो खाते की पूरी जानकारी के साथ ज़रूरी निर्देश दें. साफ़ तौर पर और आसान तरीके से बताए गए निर्देशों की मदद से, समीक्षा की प्रोसेस आसान हो जाएगी.
  • अगर आपके ऐप्लिकेशन में आम तौर पर जगह के हिसाब से पासवर्ड (जैसे, जियो-गेट) का इस्तेमाल किया जाता है, तो ऐसे लॉगिन क्रेडेंशियल दें जिनसे किसी भी जगह से लॉगिन किया जा सके. भले ही, उपयोगकर्ता वहां मौजूद न हो. उदाहरण के लिए, “मास्टर” लॉगिन क्रेडेंशियल.
  • अगर आपका ऐप्लिकेशन ऐक्सेस करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल की ज़रूरत नहीं है, लेकिन उसमें मौजूद कुछ सुविधाओं या कॉन्टेंट को ऐक्सेस करने के लिए सदस्यता लेना ज़रूरी है, तो कृपया हमें अतिरिक्त निर्देश या ऐक्सेस करने से जुड़ी अन्य जानकारी दें. इससे हम ऐप्लिकेशन के पेवॉल वाले हिस्से को पूरी तरह और आसानी से ऐक्सेस करके, उसकी समीक्षा कर पाएंगे.

ज़्यादा जानकारी के लिए, अपना ऐप्लिकेशन सबमिट करने से पहले, लॉगिन क्रेडेंशियल के बारे में हमारा ई-लर्निंग कोर्स पूरा करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16459013112058762385
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false