External Offers Program में रजिस्टर करना

 

डेवलपर 6 मार्च, 2024 से और बिलिंग सिस्टम से जुड़ी नीति के सेक्शन 9 के तहत और नीचे दी गई प्रोग्राम की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के बाद, नए ऐप्लिकेशन के बाहर ऑफ़र वगैरह प्रमोट करने के प्रोग्राम के लिए साइन अप कर पाएंगे. इससे उन्हें यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) में रहने वाले उपयोगकर्ताओं को अपने ऐप्लिकेशन के अलावा दूसरी जगहों पर भेजने की सुविधा मिलती है. इसमें, ऐप्लिकेशन की डिजिटल सुविधाओं और सेवाओं के ऑफ़र का प्रमोशन करना शामिल है. नीचे दी गई जानकारी देखें. डेवलपर के लिए बनाई गई इंटिग्रेशन गाइड पर जाएं और इसे इस्तेमाल करना शुरू करें.

External Offers Program, Google Play पर मौजूद ऐप्लिकेशन के डेवलपर को यह अनुमति देता है कि वे यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) में रहने वाले उपयोगकर्ताओं को अपने ऐप्लिकेशन से बाहर किसी दूसरे ऐप्लिकेशन या प्लैटफ़ॉर्म पर भेज सकें. इसमें ऐप्लिकेशन में मौजूद सुविधाओं और सेवाओं के ऑफ़र का प्रमोशन करना शामिल है. इन ऑफ़र पर Google Play के बिलिंग सिस्टम से जुड़ी नीति लागू होती है. किसी अन्य ऐप्लिकेशन या प्लैटफ़ॉर्म के ऑफ़र का प्रमोशन करने से पहले, डेवलपर को यहां दी गई ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. साथ ही, उन्हें इस प्रोग्राम में रजिस्टर करना होगा. इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले डेवलपर पर हमारे बिलिंग सिस्टम से जुड़ी नीति लागू होगी. साथ ही, उन पर यहां बताए गए सेवा शुल्क लागू होते रहेंगे. इन शुल्क से हमें Play और Android के प्रॉडक्ट को बेहतर बनाने में मिलती है.

प्रोग्राम में शामिल होने की ज़रूरी शर्तें

इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए ज़रूरी है कि:

  • डेवलपर कारोबार के तौर पर रजिस्टर होना चाहिए.

ज़रूरी शर्तें

इस प्रोग्राम में शामिल होने वाले डेवलपर को ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी: 

  • किसी अन्य ऐप्लिकेशन या प्लैटफ़ॉर्म के ऑफ़र को सिर्फ़ ईईए के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध कराना होगा.
  • किसी अन्य ऐप्लिकेशन या प्लैटफ़ॉर्म के ऑफ़र से उपयोगकर्ताओं को सिर्फ़ डेवलपर की डिजिटल सुविधाओं या सेवाओं पर ले जाया जाए.
  • Play Console की मदद से सभी डेस्टिनेशन यूआरएल (लैंडिंग पेज के यूआरएल) देने होंगे.
  • यहां बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके, External Offers Program में रजिस्टर करना होगा. साथ ही, अपने ऐप्लिकेशन के लिए मंज़ूरी लेनी होगी.
  • उपयोगकर्ताओं को ऐप्लिकेशन के बाहर किसी और प्लैटफ़ॉर्म पर ले जाने के लिए, एपीआई को ऐप्लिकेशन में इंटीग्रेट करना होगा. साथ ही, एपीआई को कॉल करने की सुविधा भी जोड़नी होगी, ताकि Google स्क्रीन पर ज़रूरी जानकारी दिखा सके और डेवलपर, इसके तहत होने वाले लेन-देन की जानकारी दे सकें.
  • किसी अन्य ऐप्लिकेशन या प्लैटफ़ॉर्म के ऑफ़र के ज़रिए बाहरी लेन-देन करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए ग्राहक सहायता की सेवा और रिफ़ंड पाने के तरीके उपलब्ध करने होंगे. साथ ही, बिना मंज़ूरी वाले लेन-देन की शिकायत करने और उनका समाधान करने के लिए सिस्टम मुहैया कराने होंगे.
  • Google Play के स्टोर पेज पर, ऐप्लिकेशन के बाहर की जाने वाली खरीदारी के बारे में जानकारी नहीं दी जानी चाहिए. ऐसा करने से उपयोगकर्ताओं में भ्रम पैदा नहीं होता.
  • उपयोगकर्ताओं को ऐप्लिकेशन से बाहर भेजते समय, डेवलपर को ये काम करने होंगे:
    • उपयोगकर्ताओं को डेस्टिनेशन पेज (वह पेज जिस पर उन्हें भेजा जा रहा है) की जानकारी देनी होगी. साथ ही, उन्हें ऐसा करने की वजह बतानी होगी. इसके बाद, इस आइकॉन को लिंक के बगल में सेट करना होगा, ताकि उपयोगकर्ताओं को यह पता चल सके कि उन्हें किसी दूसरे पेज पर भेजा जाएगा. उदाहरण के लिए:

      gems.exampleapp.com पर जाकर, जेम से जुड़े और ऑफ़र देखें
       
    • आपके डेस्टिनेशन पेज का यूआरएल साफ़ तौर पर दिखना चाहिए. इससे उपयोगकर्ताओं को यह समझने में मदद मिलती है कि उन्हें कहां भेजा गया है.
    • उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित रखने के लिए, यूआरएल में मौजूद अतिरिक्त पैरामीटर पास न करना या ऐप्लिकेशन से डेटा को अपने-आप न भरना.
    • उपयोगकर्ताओं को किसी अन्य ऐप्लिकेशन या प्लैटफ़ॉर्म के ऑफ़र में बताए गए डेस्टिनेशन पेज के बजाय किसी दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट न करना. इसके अलावा, गलत या धोखाधड़ी वाली जानकारी न देना.
  • Play पर उपलब्ध ऐप्लिकेशन से जुड़े ऐसे लेन-देन के लिए लागू शुल्क Google को चुकाना जिन्हें किसी अन्य ऐप्लिकेशन या प्लैटफ़ॉर्म के ऑफ़र की मदद से ऐप्लिकेशन के बाहर किया जाता है. हमारे सामान्य सेवा शुल्क की तरह ही, ऐप्लिकेशन के बाहर ऑफ़र वगैरह प्रमोट करने के प्रोग्राम से जुड़े शुल्क, Android और Play की ओर से लिया जाने वाला शुल्क होता है. साथ ही, इससे Android और Play की सेवाओं को लगातार बेहतर बनाने में हमें मदद मिलती है. Play की ओर से लिए जाने वाले शुल्क के दो कॉम्पोनेंट शामिल होते हैं: (a) उपयोगकर्ता हासिल करने पर, दो साल के लिए लिया जाने वाला शुरुआती शुल्क और (b) ऐसी मौजूदा सेवाओं के लिए लिया जाने वाला शुल्क जिन्हें Play, डेवलपर के लिए उपलब्ध कराता रहेगा. इनमें Play की सुरक्षा और अपडेट से जुड़ी सेवाएं शामिल हैं. 
    • अगर उपयोगकर्ता किसी अन्य ऐप्लिकेशन या प्लैटफ़ॉर्म के ऑफ़र के लिए पेमेंट करने के बाद, 120 घंटे के अंदर दूसरा लेन-देन करता है, तो उस पर यहां दिए गए शुल्क लागू होंगे (पहली बार बाहरी लेन-देन करने पर):
      • उपयोगकर्ता से लिया जाने वाला शुरुआती शुल्क: अपने-आप रिन्यू होने वाली सदस्यताओं के लिए 5% और ऐप्लिकेशन में मौजूद डिजिटल सुविधाओं और सेवाओं के अन्य ऑफ़र के लिए 10%.
      • मौजूदा सेवाओं के लिए लिया जाने वाला शुल्क: अपने-आप रिन्यू होने वाली सदस्यताओं के लिए 7% और ऐप्लिकेशन में मौजूद डिजिटल सुविधाओं और सेवाओं के अन्य ऑफ़र के लिए 17%.
    • ऊपर बताए गए शुल्क, पहली बार किए गए बाहरी लेन-देन और ऐप्लिकेशन में इस्तेमाल करने के लिए किसी बाहरी वेबसाइट पर खरीदे गए सारे डिजिटल कॉन्टेंट, दोनों पर लागू होते हैं. भले ही, ये शुल्क किसी भी समयावधि के लिए हों.
    • उपयोगकर्ता हासिल करने के शुरुआती दो साल के बाद डेवलपर, किसी खास ऐप्लिकेशन के लिए Play की मौजूदा सेवाओं को बंद कर सकता है. उपयोगकर्ता ने माता-पिता के कंट्रोल, सुरक्षा से जुड़ी स्कैनिंग जैसी सेवाओं के लिए Google Play से ऐप्लिकेशन हासिल किया है, इसलिए ऐसी सेवाओं को बंद करने से पहले उपयोगकर्ता की सहमति लेनी होगी. इन सेवाओं में धोखाधड़ी से बचाव और ऐप्लिकेशन के अपडेट लगातार पाते रहने से जुड़ी सेवा शामिल है. बंद होने के बाद, ये सेवाएं उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं होंगी और उपयोगकर्ताओं से उनके शुल्क भी नहीं लिए जाएंगे. ऐसे उपयोगकर्ताओं के लेन-देन को रिपोर्ट करने की ज़िम्मेदारी अब डेवलपर की होगी जिन्होंने Play से मौजूदा सेवाएं पाते रहने का विकल्प चुना है.

External Offers Program में अपना ऐप्लिकेशन रजिस्टर करना

External Offers Program में रजिस्टर करने के लिए, आपको ये चरण पूरे करने होंगे:

  1. इस पेज पर दी गई ज़रूरी शर्तें पढ़ें और देखें कि आपका (आपके) ऐप्लिकेशन ज़रूरी शर्तें पूरी करता है (करते हैं) या नहीं.
  2. किसी अन्य ऐ्रप्लिकेशन या प्लैटफ़ॉर्म के बारे में जानकारी देने वाला फ़ॉर्म भरें और सेवा की शर्तें स्वीकार करें. साथ ही, Google की सहायता टीम की मदद से इस प्रोग्राम में शामिल होने के सभी ज़रूरी चरण पूरे करें.
  3. बाहरी ऑफ़र से जुड़े एपीआई इंटिग्रेट करें.
  4. Play Console की मदद से, अपना (अपने) ऐप्लिकेशन सीधे तौर पर रजिस्टर करें. उन ऐप्लिकेशन और देश/इलाकों की पहचान करें जिनमें आपको किसी अन्य ऐप्लिकेशन या प्लैटफ़ॉर्म के ऑफ़र उपलब्ध कराने हैं. इसके बाद, नीचे दिए गए सेक्शन पर क्लिक करके, उसे बड़ा करें और अपना ऐप्लिकेशन रजिस्टर करें. फिर, अपने किसी अन्य ऐप्लिकेशन या प्लैटफ़ॉर्म की सेटिंग मैनेज करें:
a. अपना ऐप्लिकेशन रजिस्टर करना
  1. Play Console खोलें और बाहरी ऑफ़र पेज पर जाएं (सेटिंग > बाहरी ऑफ़र से लिंक करें).
  2. वह ऐप्लिकेशन ढूंढें जिसे आपको रजिस्टर करना है और टेबल में मैनेज करें पर क्लिक करें. इससे उस ऐप्लिकेशन के लिए, कमाई करने के लिए सेटअप पेज खुलेगा.
  3. + देश/इलाके जोड़ें/बदलें पर क्लिक करें. इससे इस ऐप्लिकेशन के लिए ईईए के जिन देशों/इलाकों के लिए External Offers Program को लागू करना है उन्हें चुना जा सकता है.
    • चुने जा सकने वाले देशों/इलाकों की सूची उन देशों/इलाकों में इस प्रोग्राम की उपलब्धता के हिसाब से तय की जाती है.
  4. देशों/इलाकों को चुनने के बाद, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
  5. आपको ये चरण उन सभी ऐप्लिकेशन के लिए पूरे करने होंगे जिन्हें आपको इस प्रोग्राम में रजिस्टर करना है.
b. प्रोग्राम की जानकारी देखना और सेटिंग मैनेज करना

बाहरी ऑफ़र पेज पर, सेटिंग > बाहरी ऑफ़र से लिंक करें में जाकर, External Offers Program से जुड़ी अपनी सेटिंग मैनेज की जा सकती हैं. इसमें ऐप्लिकेशन के लेवल पर रजिस्टर करने और प्रोफ़ाइल की जानकारी से जुड़ी सेटिंग शामिल हैं.

c. इलाके के हिसाब से, किसी अन्य ऐप्लिकेशन या प्लैटफ़ॉर्म के ऑफ़र से जुड़े इनवॉइस की जानकारी देखना
  1. Play Console खोलें और इनवॉइस पेज पर जाएं (सेटिंग > Google Play Billing के बाहर से किए गए पेमेंट के लिए इनवॉइस).
  2. आपके पास अपने हिसाब से उपयोगकर्ता से जुड़े इलाके वाला टैब चुनने का विकल्प होता है. इससे आपको उस इलाके में उपयोगकर्ता के पूरे किए गए लेन-देन और सेवा शुल्क से जुड़ी जानकारी मिलती है. इस जानकारी में, बकाया शुल्क, लेन-देन, इनवॉइस, दस्तावेज़, और सेटिंग शामिल हैं.
d. किसी अन्य ऐप्लिकेशन या प्लैटफ़ॉर्म के ऑफ़र की सेटिंग मैनेज करना
  1. Play Console खोलें और बाहरी ऑफ़र पेज पर जाएं (सेटिंग > बाहरी ऑफ़र से लिंक करें).
  2. वह ऐप्लिकेशन ढूंढें जिसे आपको रजिस्टर करना है और टेबल में मैनेज करें पर क्लिक करें. इससे उस ऐप्लिकेशन के लिए, कमाई करने के लिए सेटअप पेज खुलेगा.
  3. + देश/इलाके बदलें पर क्लिक करें. इससे उन देशों/इलाकों को चुना जा सकता है जिनके लिए आपको किसी अन्य ऐप्लिकेशन या प्लैटफ़ॉर्म के ऑफ़र अपडेट करने हैं.
    • चुने जा सकने वाले देशों/इलाकों की सूची उन देशों/इलाकों में इस प्रोग्राम की उपलब्धता के हिसाब से तय की जाती है.
  4. देशों/इलाकों को चुनने के बाद, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

5. बाहरी लेन-देन के पूरा होने के 24 घंटे के अंदर, Google Play को ऐसे सभी लागू लेन-देन की जानकारी दें जिनके लिए उपयोगकर्ता ने मंज़ूरी दी है.

अगर आपके कुछ और सवाल हैं, तो हमारी सहायता टीम से संपर्क करने के लिए यहां क्लिक करें.

 एलान वाला फ़ॉर्म खोलें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या डेवलपर ईईए के अलावा अन्य देशों/इलाकों में रहने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए बाहरी ऑफ़र का इस्तेमाल कर सकते हैं?

नहीं, यह प्रोग्राम सिर्फ़ ईईए में रहने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए है. अन्य इलाकों के डेवलपर इस प्रोग्राम में रजिस्टर कर सकते हैं. इससे वे Play ऐप्लिकेशन के अलावा, दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर ईईए में रहने वाले उपयोगकर्ताओं को टारगेट कर सकते हैं.

यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) में कौन-कौन से देश आते हैं?

फ़िलहाल, ईईए में ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस गणराज्य, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आइसलैंड, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिख्तेंस्ताइन, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन शामिल हैं.

क्या गेम के डेवलपर इस प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं?

हां, गेम और ऐप्लिकेशन, दोनों के डेवलपर External Offers Program में शामिल होने का आवेदन कर सकते हैं और इस प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं.

External Offers Program में किस तरह के प्रॉडक्ट ऑफ़र किए जा सकते हैं?

यह प्रोग्राम डिवाइस के हर साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन वाले ऐप्लिकेशन और गेम के लिए उपलब्ध है. इसमें मोबाइल, टैबलेट, Chrome OS, Android TV, और Wear OS शामिल हैं.

क्या सभी डेवलपर को External Offers Program में रजिस्टर करना ज़रूरी है?

नहीं, डेवलपर अपनी मर्ज़ी से इस प्रोग्राम में ऑप्ट-इन कर सकते हैं. अगर आपको उपयोगकर्ताओं को अपने ऐप्लिकेशन से बाहर नहीं भेजना है, तो आपको कुछ करने की ज़रूरत नहीं है.

क्या अपने कुछ ही ऐप्लिकेशन के लिए बाहरी ऑफ़र उपलब्ध कराए जा सकते हैं?

हां. External Offers Program में साइन अप कर लेने के बाद, किसी भी समय अपने उन ऐप्लिकेशन को चुना जा सकता है जिन्हें आपको बाहरी ऑफ़र के लिए रजिस्टर करना है. ऐसा करने के लिए, आपको Play Console का इस्तेमाल करना होगा.

मैं External Payments Program में रजिस्टर करने के दौरान चुने गए देश में किए गए बदलाव के बारे में Google को कैसे बताऊं?

आपके पास किसी ऐप्लिकेशन पैकेज के लिए, External Payments Program में रजिस्टर करने के दौरान चुने गए देश में बदलाव करने का विकल्प होता है. ऐसा करने के लिए, आपको Play Console की सेटिंग में जाना होगा. देश की जानकारी में किया गया कोई भी बदलाव तुरंत लागू हो जाएगा. इसमें सेवा शुल्क में किए गए बदलाव भी शामिल हैं.

ऐप्लिकेशन को बाहरी ऑफ़र के एपीआई के साथ इंटिग्रेट करने का तरीका क्या है?

बाहरी ऑफ़र के एपीआई इस्तेमाल करने के लिए, Google Play के बिलिंग सिस्टम के साथ-साथ मौजूदा इंटिग्रेशन को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. बाहरी ऑफ़र के एपीआई, हमारी Play Billing Library और Play Developer API के डिज़ाइन पैटर्न और सिद्धांतों के मुताबिक बनाए गए हैं. इसका मतलब है कि ये आपके मौजूदा डिज़ाइन के साथ काम करेंगे और आपकी टीमों के लिए इन्हें समझना भी आसान होगा. डेवलपर के लिए इंटिग्रेशन गाइड में, बाहरी ऑफ़र के एपीआई को इस्तेमाल करने से जुड़े दिशा-निर्देश और संसाधन दिए गए हैं. हम चाहते हैं कि डेवलपर इन एपीआई और अतिरिक्त संसाधनों के बारे में अपने सुझाव, राय भेजें या शिकायत करें. इनसे हमें मदद मिलेगी.

अगर आपको बाहरी ऑफ़र के एपीआई के बारे में कोई सवाल पूछना है या अपनी राय देनी है, तो कृपया हमसे यहां संपर्क करें.

अगर मैंने पहले से ही किसी 'अन्य बिलिंग सिस्टम' प्रोग्राम में हिस्सा लिया हुआ है, तो क्या मेरे पास External Offers Program में भी शामिल होने का विकल्प है?

हां. अगर डेवलपर चाहें, तो वे दोनों प्रोग्राम में हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि वे दोनों प्रोग्राम की ज़रूरी शर्तें पूरी करते हों. अगर किसी ऐप्लिकेशन के लिए दोनों प्रोग्राम उपलब्ध हैं, तो लेन-देन पर लागू सेवा शुल्क इस बात से तय होगा कि उपयोगकर्ता कहां (ऐप्लिकेशन में या ऐप्लिकेशन के बाहर) लेन-देन पूरा करना चाहता है. External Offers Program में शामिल होने और बाहरी ऑफ़र का प्रमोशन करने के लिए, आपको साइन अप की प्रोसेस पूरी करनी होगी. साथ ही, प्रोग्राम से जुड़ी सभी ज़रूरी शर्तों का पालन करना होगा.

क्या बाहरी ऑफ़र के साथ Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है?

हां, डेवलपर External Offers Program में शामिल होने के साथ-साथ Google Play के बिलिंग सिस्टम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके पास Google Play Billing की सेवा है और आपको बाहरी ऑफ़र का प्रमोशन करना है, तो लेन-देन पर लागू सेवा शुल्क इस बात से तय होगा कि उपयोगकर्ता कहां (ऐप्लिकेशन में या ऐप्लिकेशन के बाहर) लेन-देन पूरा करना चाहता है. External Offers Program में शामिल होने और बाहरी ऑफ़र का प्रमोशन करने के लिए, आपको साइन अप की प्रोसेस पूरी करनी होगी. साथ ही, प्रोग्राम से जुड़ी सभी ज़रूरी शर्तों का पालन करना होगा.

External Offers Program के लिए सेवा शुल्क देना क्यों ज़रूरी है?

Play के मिले इस सेवा शुल्क को हम Android और Google Play को बेहतर बनाने में खर्च करते हैं. साथ ही, यह शुल्क Android और Play की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के लिए लिया जाता है. इसमें Android की सुविधाओं को सभी के लिए बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराना और ऐसे टूल और सेवाएं उपलब्ध कराना शामिल है जिन्हें लगातार बेहतर किया जाता रहे. इन टूल और सेवाओं से डेवलपर अपने कारोबार में सफलता हासिल कर सकते हैं. इन सुविधाओं को मुहैया कराने के साथ-साथ हम इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि दुनिया भर के करोड़ों लोगों के लिए, Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म को पूरी तरह से सुरक्षित रखा जाए. 

डिजिटल मार्केट ऐक्ट (डीएमए) के कानून का पालन करने के लिए डेवलपर, External Offers Program में रजिस्टर कर सकते हैं. ऐप्लिकेशन के बाहर ऑफ़र वगैरह प्रमोट करने के प्रोग्राम में शामिल होने वाले डेवलपर पर सेवा शुल्क का नया मॉडल लागू होगा. यह मॉडल उपयोगकर्ताओं की उन खरीदारी पर लागू होगा जो Play ऐप्लिकेशन से जुड़ी हैं और जिन्हें ऐप्लिकेशन के बाहर पूरा किया गया है. इसमें उपयोगकर्ता हासिल करने के बाद लिया जाने वाला शुरुआती शुल्क और मौजूदा सेवा शुल्क शामिल है. ऐसा बाहरी ऑफ़र की सुविधा देने के लिए अपने प्लैटफ़ॉर्म को बेहतर बनाने में निवेश जारी रखने के लिए किया जाएगा.

External Offers Program के लिए शुल्क के नए मॉडल से Play को कैसे फ़ायदा हुआ?

External Offers Program के लिए सेवा शुल्क के नए मॉडल में दो कॉम्पोनेंट हैं : 

उपयोगकर्ता से लिया जाने वाला शुरुआती शुल्क. यह शुल्क तय समय तक ही लिया जाएगा. Play यह शुल्क इसलिए लेता है, क्योंकि डेवलपर को Play के ज़रिए ही नए उपयोगकर्ता हासिल होते हैं. 'नए उपयोगकर्ता' के लिए यह अवधि आम तौर पर तब शुरू होती है, जब उस ऐप्लिकेशन के डेवलपर ऐप्लिकेशन से कमाई करने का विकल्प चुनते हैं. कई डेवलपर लंबे समय तक चलने वाले छोटे-छोटे लेन-देन के ज़रिए कमाई करते हैं. हालांकि, लेन-देन की रकम में समय के साथ बढ़ोतरी होती रहती है. उपयोगकर्ता हासिल होने के दो साल बाद किए गए किसी भी लेन-देन के लिए, डेवलपर को उपयोगकर्ता हासिल करने के बाद लिया जाने वाला शुल्क नहीं देना होगा. 

मौजूदा सेवा शुल्क तब तक लिया जाएगा, जब तक डेवलपर Play की मौजूदा सेवाओं का इस्तेमाल करता रहेगा. इनमें सुरक्षा और अपडेट से जुड़ी Play की सेवाएं भी शामिल हैं. उपयोगकर्ता हासिल करने के दो साल के बाद, डेवलपर किसी भी ऐप्लिकेशन के लिए, Google Play की मौजूदा सेवाओं से ऑप्ट आउट कर सकता है. उपयोगकर्ता ने माता-पिता के कंट्रोल, सुरक्षा से जुड़ी स्कैनिंग जैसी सेवाओं के लिए Google Play से ऐप्लिकेशन हासिल किया है, इसलिए सेवाओं को बंद करने से पहले उपयोगकर्ता की सहमति लेनी होगी. इन सेवाओं में धोखाधड़ी से बचाव और ऐप्लिकेशन के अपडेट लगातार पाते रहने से जुड़ी सेवा शामिल है. इसलिए, जब कोई डेवलपर इन सेवाओं से ऑप्ट आउट करने का फ़ैसला करता है, तो ऐप्लिकेशन के उन उपयोगकर्ताओं को ऑप्ट आउट करने की सहमति देनी होगी जिन्होंने सेवाएं पाते रहने का विकल्प चुना है. सेवाएं बंद करने के बाद, उपयोगकर्ताओं के लिए ये उपलब्ध नहीं होंगी और उपयोगकर्ताओं से उनके शुल्क भी नहीं लिए जाएंगे. हालांकि, आपको उन उपयोगकर्ताओं के लेन-देन की जानकारी देनी होगी जिन्होंने Google Play से मौजूदा सेवाएं लगातार पाते रहने का विकल्प चुना है.

अगर मुझे अपने ऐप्लिकेशन में Google Play के बिलिंग सिस्टम की सुविधा देनी है और External Offers Program में भी हिस्सा लेना है, तो मुझ पर अलग-अलग सेवा शुल्क कैसे लागू होंगे?
इस उदाहरण में बताया गया है कि इस स्थिति में, अलग-अलग सेवा शुल्क कैसे लागू होते हैं. उपयोगकर्ता A, Fantastiq ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहा है. इस ऐप्लिकेशन में Google Play के बिलिंग सिस्टम से कमाई की जा सकती है. साथ ही, वह External Offers Program में हिस्सा ले रहा है. यहां उस उपयोगकर्ता से की गई खरीदारी और डेवलपर के लिए लागू सेवा शुल्क का उदाहरण दिया गया है:
 
जहां उपयोगकर्ता Fantastiq ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते समय लेन-देन पूरा करता है शुल्क के मॉडल का टाइप खरीदारी का समय खरीदे गए आइटम का टाइप शुल्क
ऐप्लिकेशन में Google Play का बिलिंग सिस्टम लागू नहीं हर महीने ली जाने वाली शानदार सदस्यता 15%
ऐप्लिकेशन के बाहर बाहरी ऑफ़र पहली बार बाहरी लेन-देन करने के दो साल तक स्ट्रीम करने के लिए और सालाना सदस्यता

उपयोगकर्ता से लिया जाने वाला शुरुआती शुल्क: 5%
+
मौजूदा सेवा शुल्क: 7% (दूसरे साल के बाद इससे ऑप्ट आउट किया जा सकता है)

 

ऐप्लिकेशन के बाहर बाहरी ऑफ़र पहली बार बाहरी लेन-देन करने के दो साल के बाद 100 अतिरिक्त मौके

मौजूदा सेवा शुल्क: 17% (अगर उपयोगकर्ता Play की सेवाएं इस्तेमाल करना जारी रखता है)

ऐप्लिकेशन के बाहर बाहरी ऑफ़र पहली बार बाहरी लेन-देन करने के दो साल के बाद हर महीने ली जाने वाली प्रीमियम सदस्यता

मौजूदा सेवा शुल्क: 7% (अगर उपयोगकर्ता Play की सेवाएं इस्तेमाल करना जारी रखता है)

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3483137674193854527
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false