भारत में डीएफ़एस और रमी ऐप्लिकेशन के लिए, Google Play का पायलट प्रोग्राम

Google Play ने 28 सितंबर, 2022 से 28 सितंबर, 2023 के बीच सीमित समय के लिए एक पायलट प्रोग्राम चलाया था. इसके तहत, भारत में रजिस्टर्ड ऐप्लिकेशन डेवलपर, भारतीय उपयोगकर्ताओं को मज़ेदार अनुभव देने वाले डेली फ़ैंटेसी स्पोर्ट्स (डीएफ़एस) और रमी गेम उपलब्ध करा सकते थे. इसमें उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखना ज़रूरी था. यह प्रोग्राम सिर्फ़ ऐसे ऐप्लिकेशन डेवलपर के लिए था जिन्होंने इसमें शामिल होने के लिए आवेदन दिया हो.

भारत में डीएफ़एस और रमी ऐप्लिकेशन के लिए, Google Play का पायलट प्रोग्राम 28 सितंबर, 2023 को खत्म हो गया. पायलट प्रोग्राम के तहत, अब नए ऐप्लिकेशन स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं. इस पायलट प्रोग्राम के तहत, Google Play पर डेली फ़ैंटेसी स्पोर्ट्स (डीएफ़एस) और रमी गेम ऑफ़र करने वाले मौजूदा ऐप्लिकेशन को हम 30 जून, 2024 तक ग्रेस पीरियड दे रहे हैं. यह ग्रेस पीरियड उन ऐप्लिकेशन को मिलेगा जो पायलट प्रोग्राम की नीचे दी गई शर्तों को पूरा करना जारी रखेंगे. हम 1 जुलाई, 2024 से, अपडेट की गई नीति लागू करेंगे. इसके तहत डेवलपर, Google Play पर डीएफ़एस, रमी, और असली पैसे दांव पर लगाकर खेले जाने वाले अन्य गेम उपलब्ध करा सकेंगे. ज़्यादा जानकारी के लिए, Google Play पर, असली पैसे दांव पर लगाकर खेले जाने वाले गेम को लेकर नया नज़रिया लेख पढ़ें.

हम भारत में गेमिंग प्लैटफ़ॉर्म को लेकर हो रहे बदलावों को ट्रैक कर रहे हैं. इसमें अनुमति वाले ऑनलाइन आरएमजी की पुष्टि के लिए, सेल्फ़-रेगुलेटरी बॉडी (एसआरबी) के फ़्रेमवर्क को लागू करने की योजना भी शामिल है. हम भारत में आरएमजी इंडस्ट्री से जुड़े डेवलपर की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

पायलट प्रोग्राम के नियम और शर्तें

डेली फ़ैंटेसी स्पोर्ट्स (जिन्हें अक्सर डीएफ़एस कहा जाता है) ऐसे गेम होते हैं जिनमें गेमर, एथलेटिक इवेंट और एथलीट के बारे में अपनी जानकारी का इस्तेमाल करके, वर्चुअल एथलीट की सूची को चुनते या मैनेज करते हैं. सूची में शामिल खिलाड़ियों की परफ़ॉर्मेंस, स्पोर्ट्स टीम या खेल-कूद के इवेंट में, असल खिलाड़ियों की परफ़ॉर्मेंस की तरह ही होती है. गेम का नतीजा इस हिसाब से तय होता है कि गेमर की फ़ैंटेसी सूची में शामिल खिलाड़ियों की परफ़ॉर्मेंस, अन्य लोगों की फ़ैंटेसी सूची में शामिल खिलाड़ियों की तुलना में कैसी है. इस पायलट प्रोग्राम में, फ़िलहाल ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट या इनके हिस्से के तौर पर खेले जाने वाले डीएफ़एस गेम शामिल नहीं हैं.

डेवलपर को कुछ ऐसे कदम उठाने चाहिए कि ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ता, असल दुनिया के किसी एक रोस्टर या टीम के खिलाड़ियों को ही न चुनें. इसके अलावा, डेवलपर को यह भी पक्का करना चाहिए कि उपयोगकर्ता, कम से कम उतने खिलाड़ियों की सूची चुन सकें जितने असल दुनिया की टीम में होते हैं. ऐसा इसलिए, ताकि इस गेम में पॉइंट स्कोर करने की अवधि भी कम से कम असल दुनिया के एक मैच के बराबर हो.

रमी को अक्सर ऑनलाइन रमी गेम भी कहा जाता है. यह कार्ड गेम का एक ऐसा सेट होता है जिसमें खिलाड़ी को रणनीति बनानी होती है और फेंके गए कार्ड को याद रखना होता है. इसमें बंद और खुले डेक से कार्ड चुनकर और फेंककर, कार्ड के मान्य सेट और/या क्रम बनाने होते हैं. डेक का फ़ॉर्मैट 10, 13, 21 या 27 कार्ड का होता है. भारत में इसके ऑनलाइन फ़ॉर्मैट पर वही नियम लागू होते हैं जो कि आम तौर पर ऑफ़लाइन खेले जाने वाले गेम पर लागू होते हैं.

पायलट प्रोग्राम की ज़रूरी शर्तें

आपको अपने ऐप्लिकेशन को 28 सितंबर, 2023 से 30 जून, 2024 तक के ग्रेस पीरियड के दौरान, Google Play पर बनाए रखने के लिए, पायलट प्रोग्राम की इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा:

  • आपने यह बताया है, इसकी वारंटी दी है, और स्वीकार किया है कि:

    • आपकी कंपनी को भारत के कानूनों के तहत, सही तरीके से रजिस्टर किया गया है और वह मान्य रूप से मौजूद है.
    • आपके ऐप्लिकेशन (इसमें आपके ऐप्लिकेशन का विज्ञापन या प्रमोशन और सभी गेम शामिल हैं) में, भारत में लागू होने वाले सभी कानूनों, नियमों, और इस्तेमाल से जुड़े ज़रूरी निर्देशों का पालन किया जाएगा;
    • भारत में आपके ऐप्लिकेशन को Google Play पर उपलब्ध कराने से, ऐसे किसी भी कानूनी समझौते, नियम, समझ, आदेश, फ़ैसले या अन्य जवाबदेही का उल्लंघन नहीं होगा जिसमें आप खुद एक पक्ष हैं या जिसके लिए आपने सहमति दी है.
    • किसी तीसरे पक्ष के साथ अपने ऐप्लिकेशन को पूरी तरह या कुछ हद तक डेवलप करने, मैनेज करने, अपलोड करने या उपलब्ध कराने का सबकॉन्ट्रैक्ट (मुख्य समझौते से जुड़ा समझौता) करने पर, पायलट प्रोग्राम के नियमों और शर्तों को पूरा करने की ज़िम्मेदारी आपकी होगी. इसके अलावा, अगर तीसरा पक्ष इनमें से किसी भी नियम या शर्त का उल्लंघन करता है या उसे पूरा नहीं करता, तो इसकी ज़िम्मेदारी भी आपकी होगी. तीसरे पक्ष में, आपकी कोई सहयोगी इकाई या आपसे जुड़ी कोई कंपनी शामिल हो सकती है. इसमें और कंपनियां भी शामिल हो सकती हैं.
    • आपका ऐप्लिकेशन सिर्फ़ भारत में उपलब्ध होगा.
    • आपका ऐप्लिकेशन सिर्फ़ डीएफ़एस और/या रमी ऐप्लिकेशन है.
    • भारत में Google Play पर आपके ऐप्लिकेशन और गेम को उपलब्ध कराने के लिए, आपके ऐप्लिकेशन में गेमिंग, डीएफ़एस, और/या रमी से जुड़े सभी ज़रूरी लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, और परमिट ("लाइसेंस") होंगे;
    • आपको ऐप्लिकेशन के ऐक्सेस पर पाबंदी लगानी होगी, ताकि किसी भी पाबंदी वाले ऐसे राज्य या इलाके के उपयोगकर्ता आपके ऐप्लिकेशन को ऐक्सेस न कर पाएं जहां इस डीएफ़एस और/या रमी ऐप्लिकेशन को (i) इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है या (ii) लाइसेंस की ज़रूरत है और आपके पास वह लाइसेंस नहीं है;
      • अगर आपका कोई लाइसेंस (मौजूदा या आने वाले समय में मिलने वाला) भारत के किसी भी राज्य या इलाके में रद्द कर दिया जाता है, तो आपको तुरंत इसकी सूचना Google को देनी होगी. साथ ही, आपको अपने ऐप्लिकेशन के ऐक्सेस पर पाबंदी भी लगानी होगी. ऐसा इसलिए, ताकि ऐप्लिकेशन को उन राज्यों या इलाकों के उपयोगकर्ता ऐक्सेस न कर सकें जहां के लिए आपका लाइसेंस रद्द किया गया है.
      • आपने Google के पास जो लाइसेंस सबमिट किया है, अगर उसमें किसी भी तरह का बदलाव किया जाता है, तो आपको तुरंत इसकी सूचना Google को देनी होगी. साथ ही, अपडेट किए गए लाइसेंस की कॉपी जल्द से जल्द Google को भेजनी होगी. इसके अलावा, आपको बदलावों के बारे में भी पूरी जानकारी देनी होगी.
    • आपका ऐप्लिकेशन, असली पैसे दांव पर लगाकर खेले जाने वाले ऐसे गेमिंग और गेमिंग प्रॉडक्ट या सेवाओं का एग्रीगेटर नहीं है जिनका मालिकाना हक तीसरे पक्ष या आपके पास है. साथ ही, आपके ऐप्लिकेशन में असली उपयोगकर्ता को असली पैसे दांव पर लगाकर खेले जाने वाले ऐसे अन्य गेमिंग प्रॉडक्ट और सेवाओं को ऐक्सेस करने का विकल्प देने वाली कोई सुविधा नहीं है जिनका मालिकाना हक या चलाने का अधिकार तीसरे पक्ष या आपके पास है;
    • आपका डीएफ़एस और/या रमी ऐप्लिकेशन, बाहरी जुए या पैसों को दांव पर लगाकर गेम खिलाने वाली सुविधाओं से लिंक नहीं होगा या इन सुविधाओं को सीधे तौर पर इस्तेमाल नहीं करेगा;
    • Google Play से आपके ऐप्लिकेशन को न तो पैसे चुकाकर डाउनलोड किया जा सकेगा और न ही उसमें Google Play इन-ऐप बिलिंग का इस्तेमाल किया जाएगा;
    • आपके ऐप्लिकेशन को Google Play Store से बिना किसी शुल्क के डाउनलोड और इंस्टॉल किया जा सकेगा;
    • आपके ऐप्लिकेशन में उपयोगकर्ता की पुष्टि होना ज़रूरी है, ताकि इन बातों की पुष्टि की जा सके:
      • उम्र: यह पक्का करने के लिए कि ऐप्लिकेशन पर सिर्फ़ 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोग रजिस्टर करें.
      • पता: दिशा-निर्देश देखें. इसकी पुष्टि उपयोगकर्ता पहली बार पैसे चुकाते समय करता है. इस जानकारी से यह पक्का होता है कि सिर्फ़ उन राज्यों के लोगों को पैसे दांव पर लगाकर खेले जाने वाले गेम या प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की सुविधा मिले जहां इस गेम को खेलने की अनुमति है.
      • स्थायी खाता नंबर (पैन) कार्ड की जानकारी: पैसे निकालते समय, टैक्स के नियमों का पालन करने के लिए ज़रूरी है.
    • आपके ऐप्लिकेशन को 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोग ही ऐक्सेस कर सकते हैं या चला सकते हैं;
    • आपके ऐप्लिकेशन को एओ (सिर्फ़ वयस्कों के लिए) या आईएआरसी के बराबर रेट किया गया है; अन्य कॉन्टेंट रेटिंग वाले ऐप्लिकेशन, Google Play पर उपलब्ध नहीं कराए जाते;

    • इनके अलावा:

      • आपको संभावित असली उपयोगकर्ताओं को चेतावनी देनी होगी कि कम उम्र में आपके डीएफ़एस और/या रमी ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना गैर-कानूनी है.
      • आपको उपयोगकर्ताओं से इस बात की पुष्टि करने के लिए कहना होगा कि वे डीएफ़एस और/या रमी ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने के लिए कानूनी तौर पर तय उम्र की शर्त को पूरा करते हैं.
      • आपको ऐप्लिकेशन के अंदर, ज़िम्मेदार तरीके से गेमिंग करने के बारे में जानकारी पोस्ट करनी होगी.
      • आपको गेमप्ले या इनाम जीतने की सुविधाओं के बारे में गलत या गुमराह करने वाली जानकारी नहीं देनी चाहिए.
      • आपको ऐप्लिकेशन के बारे में पूछताछ और शिकायत करने के लिए, उपयोगकर्ताओं को ग्राहक सहायता और समस्या हल करने का तरीका बताने वाली कारगर सेवा देनी होगी.
    • Google के अनुरोध पर, आपको ऐसी कोई भी अतिरिक्त जानकारी देनी होगी जिसकी मदद से इस बात का आकलन किया जा सके कि आपने पायलट प्रोग्राम के नियमों और शर्तों को पूरा किया है या नहीं;
    • यहां बताई गई किसी भी स्थिति में, आपको तुरंत Google को play-dfsrummy-inquiries@google.com पर लिखित में सूचना देनी होगी:
      • आपने Google को इस पायलट ऐप्लिकेशन फ़ॉर्म में जो भी जानकारी दी है उसमें कोई बदलाव हुआ है या अब सही नहीं है.
      • अगर आपको पता चलता है कि आपके ऐप्लिकेशन में, उम्र से जुड़ी पाबंदी वाली या सीमित इलाके में कॉन्टेंट पब्लिश करने की सुविधाएं सही तरीके से काम नहीं कर रही हैं.
      • आपके ख़िलाफ़ ऐप्लिकेशन से जुड़ी कोई कानूनी कार्रवाई या नियमों के पालन की जांच शुरू की गई है.
      • आप अपने ऐप्लिकेशन के संबंध में, किसी भी कानूनी या नियम बनाने वाली संस्था या उद्योग से जुड़ी किसी संस्था के फ़ैसले के अधीन हैं.

    • आपने पायलट प्रोग्राम के लिए, Google को जो जानकारी दी है वह अप-टू-डेट, सही, सटीक, सहायता करने वाली, और पूरी है. इस जानकारी में, ऐप्लिकेशन फ़ॉर्म में दी गई जानकारी और पायलट प्रोग्राम के नियम और शर्तों के बारे में दी गई जानकारी भी शामिल है.

    • आपके ऐप्लिकेशन को निलंबित या बंद किया जाना

      • Google Play, Play पर मौजूद आपके ऐप्लिकेशन को निलंबित या बंद कर सकता है, अगर:
        • पायलट प्रोग्राम के नियमों और शर्तों, डीडीए, Developer Program की नीतियों या Google Play से जुड़े किसी भी अन्य लागू कानूनी समझौते का उल्लंघन किया जाता है.
        • Google के लिए कानूनी रूप से ऐसा करना ज़रूरी है.
        • डेवलपर के तौर पर आपका ऐक्सेस हटा दिया गया है, नीतियों के मुताबिक डेवलपर की स्थिति अच्छी नहीं है या उसे Android सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है.
        • आपके ऐप्लिकेशन पर कानूनी कार्रवाई की गई है या नियमों के पालन की जांच शुरू की गई है.
        • आपसे या आपके ऐप्लिकेशन से Google, उपयोगकर्ताओं या अन्य तीसरे पक्ष को कमाई, भरोसे या सुरक्षा से जुड़े नुकसान होने का खतरा है.
    • पायलट प्रोग्राम पूरा होने, उसमें बदलाव होने या निलंबन वगैरह की स्थिति

      • Google, पायलट प्रोग्राम की ज़रूरी शर्तों में बदलाव करने का अधिकार सुरक्षित रखता है. इसके लिए, वह आपको लिखित तौर पर ज़रूरी सूचना देगा. शर्तों में बदलाव होने पर, पायलट प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले लोगों को दोबारा फ़ॉर्म नहीं सबमिट करना होगा. इसके बजाय, उन्हें अपडेट की गई ज़रूरी शर्तों के हिसाब से, प्रोग्राम में बने रहने के लिए अपनी सहमति देनी होगी.

    डीडीए में दिए गए अधिकारों के मुताबिक, Google किसी भी ऐप्लिकेशन को Google Play से किसी भी समय हटाने का अधिकार सुरक्षित रखता है. इसके अलावा, पायलट प्रोग्राम के नियमों और शर्तों के मुताबिक, Google यह फ़ैसला लेने का अधिकार सुरक्षित रखता है कि इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले किसी ऐप्लिकेशन को (पूरी दुनिया में या किसी खास देश या इलाके में) Google Play पर रहने देना है या नहीं.

    ध्यान दें कि ग्रेस पीरियड के दौरान, भारत में Google Play पर उपलब्ध ऐसे ऐप्लिकेशन को Google Play पर और/या वेबसाइटों पर डीएफ़एस और रमी के प्रमोशन को होस्ट करने की अनुमति है जो Play पर मौजूद ऐप्लिकेशन में जुए या असली पैसे दांव पर लगाकर खेले जाने वाले गेम, प्रतियोगिताएं, और टूर्नामेंट से जुड़ी विज्ञापन नीति की ज़रूरी शर्तों को पूरा करते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5572918516478834975
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false