सूचना

You can now request help from the Help page in your Play Console account.  If you don't have access to Play Console, ask your account admin for an invite.

नीति से जुड़ा एलान: 25 अक्टूबर, 2023

आपको पॉलिसी में हुए उन बदलावों को लागू करना होगा जिनके बारे में नीचे बताया गया है. अगर अलग से कोई जानकारी नहीं दी जाती, तो इन बदलावों को लागू करने के लिए आपको 25 अक्टूबर, 2023 से कम से कम 30 दिन मिलेंगे. समयसीमाओं और संसाधनों को देखने के लिए, नीति का पालन करने की समयसीमाएं पेज पर जाएं.

नई और अपडेट की गई नीतियां

  • हम सभी डेवलपर को याद दिलाना चाहते हैं कि जनरेटिव एआई वाले सभी ऐप्लिकेशन हमारी नीतियों के मुताबिक होने चाहिए. इससे, यह पक्का किया जा सकेगा कि जनरेटिव एआई वाले ऐप्लिकेशन, उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षित हैं. हम यह भी चाहते हैं कि जनरेटिव एआई वाले कुछ ऐप्लिकेशन में, उपयोगकर्ताओं के लिए रिपोर्ट या फ़्लैग करने की सुविधा उपलब्ध हो.
  • हम फ़ोटो और वीडियो को ऐक्सेस करने के लिए अनुमतियों से जुड़ी नीति पेश कर रहे हैं, ताकि उपयोगकर्ता की निजता की सुरक्षा को बेहतर किया जा सके. इस नीति के तहत, फ़ोटो/वीडियो ऐक्सेस करने की अनुमतियों (READ_MEDIA_IMAGES और READ_MEDIA_VIDEO) का अनुरोध करने वाले ऐप्लिकेशन की संख्या कम हो जाएगी. ऐप्लिकेशन को सिर्फ़ अपनी मुख्य सुविधाओं और उनके काम करने के तरीके के लिए, फ़ोटो और वीडियो ऐक्सेस करना चाहिए. जिन ऐप्लिकेशन को एक बार या कभी-कभी इन फ़ाइलों को ऐक्सेस करने की ज़रूरत होती है उन्हें, Android फ़ोटो पिकर जैसे सिस्टम पिकर का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है.
  • उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव देने के लिए, हम USE_FULL_SCREEN_INTENT अनुमति के इस्तेमाल से जुड़ी नई शर्तें लागू कर रहे हैं. Android U (एपीआई लेवल 34) और उसके बाद के वर्शन को टारगेट करने वाले ऐप्लिकेशन के लिए, अब डेवलपर को इस अनुमति के बजाय खास ऐप्लिकेशन के लिए ऐक्सेस की अनुमति लेनी होगी. सिर्फ़ उन ऐप्लिकेशन को डिफ़ॉल्ट रूप से यह अनुमति दी जाएगी जिनके मुख्य फ़ंक्शन के लिए, सूचना को फ़ुल स्क्रीन पर दिखाना ज़रूरी है. अन्य सभी ऐप्लिकेशन को उपयोगकर्ता से इस अनुमति का अनुरोध करना होगा.
  • हम “सेहत से जुड़े कॉन्टेंट और सेवाओं” के तहत, सेहत से जुड़े ऐप्लिकेशन के लिए नई नीति जोड़ रहे हैं. इसका मकसद, उन नई शर्तों के बारे में जानकारी देना है जो सेहत से जुड़े ऐप्लिकेशन की कैटगरी में आने वाले ऐप्लिकेशन पर लागू होंगी. साथ ही, हम इस नीति को अपडेट भी कर रहे हैं, ताकि सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े मौजूदा दिशा-निर्देशों की जानकारी दी जा सके.
  • हम निजी क़र्ज़ से जुड़ी नीति में बदलाव कर रहे हैं. इसके तहत, हम उन दस्तावेज़ों का दायरा बढ़ा रहे हैं जिन्हें हम इस बात के सबूत के तौर पर स्वीकार करते हैं कि थाईलैंड में निजी क़र्ज़ की सुविधा देने वाले ऐप्लिकेशन, स्थानीय कानूनों के मुताबिक काम कर रहे हैं.
  • नाबालिग उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित और उम्मीद के मुताबिक अनुभव उपलब्ध कराने के लिए, हम Families program के लिए बनाई गई, विज्ञापन और कमाई करने की Google Play की नीति में बदलाव कर रहे हैं. इसका मकसद, उन विज्ञापनों पर रोक लगाना है जिन्हें नाबालिग उपयोगकर्ता, साफ़ तौर पर न पहचान सकें कि वे विज्ञापन हैं. ऐप्लिकेशन के डेवलपर और SDK टूल उपलब्ध कराने वालों को यह पक्का करना होगा कि उनके विज्ञापन, ऑफ़रवॉल के तौर पर पेश न किए जाएं. साथ ही, जब किसी विज्ञापन को बंद किया जाए, तो तुरंत कोई नया विज्ञापन न खुले.
  • हम यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट (यूजीसी) से जुड़ी नीति के बारे में साफ़ तौर पर जानकारी दे रहे हैं. इसका मकसद, यह बताना है कि अलग-अलग तरह का यूजीसी उपलब्ध कराने के लिए, मॉडरेशन की अलग-अलग प्रक्रियाओं की ज़रूरत पड़ सकती है.

इसके अलावा, हमने अपनी कुछ मौजूदा नीतियों में नई जानकारी जोड़ी है, ताकि उनके बारे में उपयोगकर्ताओं को साफ़ तौर पर पता चल सके. ये बदलाव नए या अपडेट किए हुए नहीं हैं, इसलिए हमारी नीतियां पहले की तरह ही लागू होंगी.

रिमाइंडर
  • मौजूदा ऐप्लिकेशन के सभी अपडेट में 1 नवंबर, 2023 से, Play Billing Library के वर्शन 5 या इसके बाद के वर्शन का इस्तेमाल करना ज़रूरी होगा. ज़्यादा जानें
  • सबमिट किए जाने वाले नए ऐप्लिकेशन और ऐप्लिकेशन के अपडेट को, 31 अगस्त, 2023 से एपीआई लेवल 33 को टारगेट करना होगा. Wear OS को एपीआई लेवल 30 को टारगेट करना होगा. मौजूदा ऐप्लिकेशन को एपीआई लेवल 31 या उससे बाद के लेवल को टारगेट करना चाहिए, ताकि नए उपयोगकर्ता आपके ऐप्लिकेशन के टारगेट एपीआई लेवल से ज़्यादा के Android OS वर्शन वाले डिवाइसों पर उनका इस्तेमाल करना जारी रख सकें. Android Studio में नया SDK अपग्रेड असिस्टेंट इस्तेमाल करके, समय और मेहनत को बचाया जा सकता है. अगर आपको अपने ऐप्लिकेशन को अपडेट करने के लिए ज़्यादा समय चाहिए, तो 1 नवंबर, 2023 तक समयसीमा बढ़ाने का अनुरोध किया जा सकता है. इस बारे में ज़्यादा जानें
  • Android 14 और उससे बाद के वर्शन को टारगेट करने वाले ऐप्लिकेशन के लिए, एलान वाला फ़ॉर्म नवंबर में उपलब्ध होगा. यह फ़ॉर्म, इस्तेमाल के उचित मामलों के लिए फ़ोरग्राउंड सेवाओं (एफ़जीएस) का एलान करने के मकसद से इस्तेमाल किया जाता है. आपके पास सुझाव, शिकायत या राय पाने और उनके हिसाब से बदलाव करने के लिए 31 जनवरी, 2024 तक का समय है. ज़्यादा जानें
  • उपयोगकर्ताओं को उनके डेटा पर बेहतर कंट्रोल देने के लिए, हमने इस साल की शुरुआत में, खाता मिटाने से जुड़ी एक नई शर्त शामिल की थी. इसका मतलब है कि सभी डेवलपर को Play Console में अपने डेटा सुरक्षा फ़ॉर्म को अपडेट करना होगा. Google Play पर आपके ऐप्लिकेशन के डेटा की सुरक्षा वाले सेक्शन में, इस फ़ॉर्म की कुछ जानकारी दिखाई जा सकती है. इस शर्त को पूरा करने के लिए, आपके पास 7 दिसंबर, 2023 तक का समय है. अगर आपको इसके लिए ज़्यादा समय चाहिए, तो Play Console पर 31 मई, 2024 तक समयसीमा बढ़ाने का अनुरोध किया जा सकता है. इस बारे में ज़्यादा जानें और हमारा RePlay वीडियो देखें.
  • Play Console में वित्तीय सुविधाओं की जानकारी देने वाला फ़ॉर्म अब उपलब्ध है. आपके पास इस फ़ॉर्म को भरने के लिए, 15 जनवरी 2024 तक का समय है. ज़्यादा जानें

अगर इसका असर आपके किसी भी ऐप्लिकेशन पर होता है, तो हमारी सलाह है कि कृपया आप नीतियों में हुए इन बदलावों को ध्यान से पढ़ लें. इन बदलावों को लागू करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानने के लिए:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13904467819235820488
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
92637
false
false
false
false