नीति की झलक
इस लेख में, हाल ही में एलान किए गए बदलावों की झलक शामिल है.
हम फ़ोटो और वीडियो को ऐक्सेस करने के लिए अनुमतियों से जुड़ी नीति पेश कर रहे हैं, ताकि उपयोगकर्ता की निजता की सुरक्षा को बेहतर किया जा सके. इस नीति के तहत, फ़ोटो/वीडियो ऐक्सेस करने की अनुमतियों (READ_MEDIA_IMAGES और READ_MEDIA_VIDEO) का अनुरोध करने वाले ऐप्लिकेशन की संख्या कम हो जाएगी. ऐप्लिकेशन को सिर्फ़ अपनी मुख्य सुविधाओं और उनके काम करने के तरीके के लिए, फ़ोटो और वीडियो ऐक्सेस करना चाहिए. जिन ऐप्लिकेशन को एक बार या कभी-कभी इन फ़ाइलों को ऐक्सेस करने की ज़रूरत होती है उन्हें, Android फ़ोटो पिकर जैसे सिस्टम पिकर का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है. (31 अक्टूबर, 2024 से लागू)
“संवेदनशील जानकारी ऐक्सेस करने वाली अनुमतियां और एपीआई” लेख का मौजूदा वर्शन पढ़ने के लिए, इस पेज पर जाएं.
संवेदनशील जानकारी को ऐक्सेस करने वाले सिर्फ़ ऐसे एपीआई और अनुमतियों के लिए अनुरोध करें जो उपयोगकर्ताओं के काम की हों. संवेदनशील जानकारी को ऐक्सेस करने वाले सिर्फ़ ऐसे एपीआई या अनुमतियों के लिए अनुरोध किया जा सकता है जो आपके ऐप्लिकेशन में, उन मौजूदा सुविधाओं या सेवाओं को लागू करने के लिए ज़रूरी हैं जिनके बारे में आपने Google Play के स्टोर पेज पर बताया हो. ऐसे एपीआई या अनुमतियों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता जिनमें उन सुविधाओं या उद्देश्यों के लिए उपयोगकर्ता या डिवाइस के डेटा को ऐक्सेस देते हैं जिनकी जानकारी न दी गई हो. इनका इस्तेमाल उन सुविधाओं या उद्देश्य के लिए भी नहीं किया जा सकता जिनकी जानकारी न दी गई हो, जो ऐप्लिकेशन में लागू न किया गया हो, जिनकी स्वीकृति न हो. अनुमतियों या एपीआई की मदद से, ऐक्सेस किए गए निजी या संवेदनशील डेटा को न तो कभी बेचा जा सकता है और न ही इसे बिक्री की सुविधा देने के मकसद से शेयर किया जा सकता है.
संवेदनशील जानकारी को ऐक्सेस करने वाली अनुमतियों या एपीआई के लिए, ज़रूरत के मुताबिक डेटा ऐक्सेस करने का अनुरोध करें, ताकि उपयोगकर्ता यह समझ सकें कि आपके ऐप्लिकेशन को अनुमति क्यों चाहिए. ऐसा ज़्यादा अनुमतियां मांगने की सुविधा की मदद से किया जा सकता है. डेटा का इस्तेमाल सिर्फ़ उन मकसद के लिए करें जिनके लिए उपयोगकर्ता ने सहमति दी है. अगर बाद में दूसरे मकसद के लिए डेटा का इस्तेमाल करना है, तो आपको उपयोगकर्ताओं से पूछना होगा और यह पक्का करना होगा कि वे डेटा के अतिरिक्त इस्तेमाल के लिए पूरी तरह से सहमत हों.
पाबंदी वाली अनुमतियां
ऊपर बताई गई अनुमतियों के अलावा, पाबंदी वाली अनुमतियां वे होती हैं जिन्हें हमारे डेवलपर दस्तावेज़ में खतरनाक, खास, अहम के तौर पर शामिल किया गया है या जिनके बारे में नीचे बताया गया है. ये अनुमतियां नीचे दी गई अन्य ज़रूरी शर्तों और पाबंदियों पर निर्भर करती हैं:
- उपयोगकर्ता या डिवाइस के जिस डेटा को पाबंदी वाली अनुमतियों का इस्तेमाल करके ऐक्सेस किया जाता है उसे उपयोगकर्ता का निजी और संवेदनशील डेटा माना जाता है. इस पर उपयोगकर्ता के डेटा से जुड़ी नीति की शर्तें लागू होती हैं.
- अगर उपयोगकर्ता पाबंदी वाली अनुमति देने से मना कर देते हैं, तो उनके फ़ैसलों का सम्मान करें. साथ ही, किसी ग़ैर-ज़रूरी अनुमति पर सहमति देने के लिए उपयोगकर्ताओं पर दबाव नहीं बनाया जा सकता, न ही उनके फ़ैसले को बदलने की कोशिश की जा सकती है. ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले वे लोग जो अपनी संवेदनशील जानकारी का ऐक्सेस नहीं देते, उनसे अनुमति लेने के लिए ज़रूरी कोशिशें करनी होंगी. उदाहरण के तौर पर, अगर वे कॉल लॉग का ऐक्सेस नहीं देते, तो उन्हें मैन्युअल तरीके से फ़ोन नंबर डालने की अनुमति देना.
- Google Play की मैलवेयर से जुड़ी नीतियों का उल्लंघन करने वाली अनुमतियों का इस्तेमाल करना साफ़ तौर पर मना है. इनमें खास अधिकारों का गलत इस्तेमाल भी शामिल है.
पाबंदी वाली कुछ खास अनुमतियां, नीचे बताई गई दूसरी ज़रूरी शर्तों पर निर्भर हो सकती हैं. इन पाबंदियों का मकसद, ऐप्लिकेशन को इस्तेमाल करने वालों की निजता को सुरक्षित रखना है. हम नीचे दी गई ज़रूरी शर्तों में सीमित अपवादों की अनुमति दे सकते हैं. ऐसा हम उन बेहद खास मामलों में ही कर सकते हैं जहां ऐप्लिकेशन काफ़ी दमदार या बहुत ज़रूरी सुविधा देते हों और उसे मुहैया कराने का कोई दूसरा तरीका मौजूद नहीं हो. हम दिए गए अपवादों का आकलन, ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले लोगों की निजता या सुरक्षा पर पड़ने वाले असर के मुताबिक करते हैं.
मैसेज (एसएमएस) और कॉल लॉग की अनुमतियांमैसेज (एसएमएस) और कॉल लॉग की अनुमतियों को निजी और संवेदनशील जानकारी पॉलिसी और आगे दी गई पाबंदियों के तहत, इस्तेमाल करने वाले का संवेदनशील डेटा माना जाता है:
जिन ऐप्लिकेशन में डिफ़ॉल्ट मैसेज (एसएमएस), फ़ोन या सहायक हैंडलर की सुविधा नहीं है, हो सकता है कि वे मेनिफ़ेस्ट में ऊपर दी गई अनुमतियों के बारे में न बताएं. इसमें मेनिफ़ेस्ट का प्लेसहोल्डर टेक्स्ट भी शामिल है. इसके अलावा, ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वालों को ऊपर दी गई कोई भी अनुमति स्वीकार करने का संकेत देने से पहले, मैसेज (एसएमएस), फ़ोन या सहायक हैंडलर के रूप में ऐप्लिकेशन रजिस्टर होने चाहिए और जब वे डिफ़ॉल्ट हैंडलर न रह जाएं, तो उन्हें उसी समय अनुमति का इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए. अनुमति दिए गए इस्तेमाल और अपवाद इस सहायता केंद्र पेज पर दिए गए हैं. ऐप्लिकेशन सिर्फ़ स्वीकृत मुख्य फ़ंक्शन की सुविधा देने के लिए अनुमति (और अनुमति से पाए हुए किसी भी डेटा) का इस्तेमाल कर सकते हैं. मुख्य फ़ंक्शन की सुविधा को ऐप्लिकेशन के मुख्य उद्देश्य के तौर पर बताया गया है. इसमें मुख्य सुविधाओं का एक सेट शामिल हो सकता है, जिन्हें ऐप्लिकेशन की जानकारी में खास तौर से बताया जाना चाहिए और उनका प्रचार किया जाना चाहिए. मुख्य सुविधा (सुविधाओं) के बिना ऐप्लिकेशन "अधूरा" रहता है या किसी काम का नहीं रहता. इस डेटा का ट्रांसफ़र, शेयर करना या लाइसेंस लेकर किया गया इस्तेमाल, सिर्फ़ ऐप्लिकेशन के अंदर मुख्य सुविधाओं या सेवाओं को देने के लिए होना चाहिए. इसका इस्तेमाल किसी और मकसद (जैसे दूसरे ऐप्लिकेशन या सेवाओं, विज्ञापन या मार्केटिंग के मकदस में सुधार) के लिए बढ़ाया नहीं जा सकता है. डेटा पाने के लिए आप दूसरे तरीकों (दूसरी अनुमतियों, एपीआई, या तीसरे-पक्ष स्रोतों सहित) का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. जिसमें ऊपर बताई गई अनुमतियां शामिल हैं. |
जगह की जानकारी की अनुमतियांडिवाइस की जगह की जानकारी को उपयोगकर्ता की निजी और संवेदनशील जानकारी माना जाता है. यह निजी और संवेदनशील जानकारी से जुड़ी पॉलिसी, बैकग्राउंड में जगह की जानकारी ऐक्सेस करने का अनुरोध करने की पॉलिसी, और नीचे दी गई शर्तों पर निर्भर करती है:
फ़ोरग्राउंड सेवा (ऐप्लिकेशन के पास ऐक्सेस सिर्फ़ तब हो, जब वह स्क्रीन पर दिख रहा हो, जैसे कि "इस्तेमाल के दौरान") की अनुमति का इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन की जगह की जानकारी को ऐक्सेस कर सकते हैं. ऐसा सिर्फ़ तब होना चाहिए, जब जगह की जानकारी का इस्तेमाल:
खास तौर पर, बच्चों के लिए बनाए गए ऐप्लिकेशन को परिवार के लिए बनाए गए ऐप्लिकेशन से जुड़ी पॉलिसी का पालन करना होगा. पॉलिसी से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, यह सहायता लेख पढ़ें. |
सभी फ़ाइलें ऐक्सेस करने की अनुमतिनिजी और संवेदनशील जानकारी पॉलिसी और नीचे दी गई ज़रूरी शर्तों के मुताबिक, ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के डिवाइस पर मौजूद फ़ाइलों और डायरेक्ट्री का डेटा उसका निजी और संवेदनशील डेटा माना जाता है:
|
फ़ोटो और वीडियो से जुड़ी अनुमतियांउपयोगकर्ता के डिवाइस में मौजूद फ़ोटो और वीडियो को उपयोगकर्ता का निजी और संवेदनशील डेटा माना जाता है. इन पर Google Play की, उपयोगकर्ता के डेटा से जुड़ी नीति लागू होती है. ऐप्लिकेशन को सिर्फ़ अपनी मुख्य सुविधाओं और उनके काम करने के तरीके के लिए फ़ोटो और वीडियो ऐक्सेस करना चाहिए. साथ ही, अगर कोई तीसरा पक्ष किसी अन्य मकसद के लिए, ऐप्लिकेशन से इन्हें ऐक्सेस करने का अनुरोध करे, तो ऐप्लिकेशन को ऐसा अनुरोध स्वीकार नहीं करना चाहिए. निजता बनाए रखने के अन्य तरीकों का इस्तेमाल करने के लिए, हम ऐप्लिकेशन में फ़ोटो पिकर जैसे सिस्टम पिकर का इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं. जिन ऐप्लिकेशन को डिवाइस के शेयर किए गए स्टोरेज में मौजूद फ़ोटो और वीडियो फ़ाइलों को बार-बार या हमेशा ऐक्सेस करने की ज़रूरत होती है उन्हें ऐसा करने के लिए, एक समीक्षा प्रक्रिया से गुज़रना होगा. इस प्रक्रिया में देखा जाएगा कि उन ऐप्लिकेशन को फ़ाइलें ऐक्सेस करने की ज़रूरत है भी या नहीं. इसके अलावा, उन्हें यह भी बताना होगा कि किस मुख्य वजह के लिए, उन्हें शेयर किए गए स्टोरेज में मौजूद फ़ोटो/वीडियो फ़ाइलों को अक्सर या हमेशा ऐक्सेस करने की ज़रूरत पड़ती है. जिन ऐप्लिकेशन को एक बार या कभी-कभी इन फ़ाइलों को ऐक्सेस करने की ज़रूरत होती है उनसे Android फ़ोटो पिकर जैसे सिस्टम पिकर का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया जाता है. नीचे दी गई शर्तों के हिसाब से भी फ़ोटो और वीडियो फ़ाइलों को बार-बार या हमेशा ऐक्सेस किया जा सकता है:
फ़ाइलों को बार-बार या हमेशा ऐक्सेस करने के लिए, अगर आपके ऐप्लिकेशन को READ_MEDIA_VIDEO या READ_MEDIA_IMAGES की अनुमतियों की ज़रूरत नहीं है या ऐसा करने के लिए उसके पास कोई मुख्य वजह उपलब्ध नहीं है, तो आपको इस अनुमति को अपने ऐप्लिकेशन के मेनिफ़ेस्ट से हटाना होगा. नीति की समीक्षा की शर्तों को पूरा करने के लिए ऐसा करना ज़रूरी है. पाबंदी वाली अनुमतियों के इस्तेमाल की नीति के मुताबिक, आपको उन उपयोगकर्ताओं से अनुमति लेने की कोशिश करनी होगी जो अपने डिवाइस पर मौजूद मीडिया फ़ाइलों को बार-बार या हमेशा ऐक्सेस करने की अनुमति नहीं देते हैं. साथ ही, आपके पास अपने ऐप्लिकेशन को इस्तेमाल में आसान और शानदार बनाने का विकल्प भी है. इससे, उपयोगकर्ताओं को आपके ऐप्लिकेशन की सुविधा या मुख्य फ़ंक्शन का बेहतर अनुभव मिल सकता है. जिन ऐप्लिकेशन के पास फ़ोटो या वीडियो को ऐक्सेस करने की खास वजह तो होती है, लेकिन उनके पास READ_MEDIA_IMAGES और READ_MEDIA_VIDEO की अनुमति नहीं होती, तो वे फ़ोटो पिकर जैसे किसी सिस्टम पिकर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, सहायता केंद्र का यह लेख पढ़ें. |
पैकेज (ऐप्लिकेशन) से जुड़ी जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमतिडिवाइस का इस्तेमाल करके, इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन की इन्वेंट्री के बारे में मांगी गई जानकारी को निजी और संवेदनशील जानकारी पॉलिसी के तहत, इस्तेमाल करने वाले का निजी और संवेदनशील डेटा माना जाता है. इसके लिए इन बातों का ध्यान रखा जाता है: जिन ऐप्लिकेशन का मुख्य उद्देश्य लॉन्च करना, खोजना या डिवाइस पर मौजूद दूसरे ऐप्लिकेशन के साथ काम करना होता है, वे डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए दूसरे ऐप्लिकेशन पा सकते हैं, जैसा कि नीचे बताया गया है:
Play पर मौजूद ऐप्लिकेशन की क्वेरी से मिलने वाला ऐप्लिकेशन इन्वेंट्री डेटा न तो कभी बेचा जा सकता है और न ही आंकड़े जुटाने या विज्ञापनों से कमाई करने के मकसद से उसे शेयर किया जा सकता है. |
ऐक्सेसिबिलिटी एपीआईऐक्सेसिबिलिटी एपीआई का इस्तेमाल, इनके लिए नहीं किया जा सकता:
ऐक्सेसिबिलिटी एपीआई को किसी दूसरी जगह से ऑडियो कॉल रिकॉर्ड करने के लिए नहीं बनाया गया है. साथ ही, इसके लिए अनुरोध भी नहीं किया जा सकता. ऐक्सेसिबिलिटी एपीआई के इस्तेमाल के बारे में, Google Play के स्टोर पेज पर बताया जाना चाहिए. IsAccessibilityTool के लिए दिशा-निर्देशऐसे ऐप्लिकेशन जो खास तौर पर दिव्यांग व्यक्तियों के लिए हैं वे IsAccessibilityTool का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे, उन ऐप्लिकेशन को ऐक्सेसिबिलिटी ऐप्लिकेशन के तौर पर सूची में शामिल किया जाता है. ऐसे ऐप्लिकेशन जो IsAccessibilityTool का इस्तेमाल करने की ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करते, हो सकता है कि वे फ़्लैग की सुविधा का इस्तेमाल न कर पाएं. इसके अलावा, उन्हें उपयोगकर्ता के डेटा से जुड़ी नीति में बताई गई जानकारी देनी होगी और सहमति की ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि आम तौर पर उयोगकर्ताओं को यह जानकारी नहीं होती कि ऐप्लिकेशन में ऐक्सेसिबिलिटी की सुविधा उपलब्ध है. ज़्यादा जानकारी के लिए, AccessibilityService एपीआई के सहायता केंद्र का लेख पढ़ें. ऐप्लिकेशन के किसी खास फ़ंक्शन को इस्तेमाल करने के लिए, ऐक्सेसिबिलिटी एपीआई के बजाय, एपीआई और अनुमतियों का इस्तेमाल करना ज़्यादा सही होता है. |
पैकेज इंस्टॉल करने की अनुमति के लिए अनुरोध करनाREQUEST_INSTALL_PACKAGES अनुमति से, किसी ऐप्लिकेशन को ऐप्लिकेशन पैकेज इंस्टॉल करने के लिए अनुरोध करने की मंज़ूरी मिल जाती है. इस अनुमति का इस्तेमाल करने के लिए, आपके ऐप्लिकेशन के मुख्य फ़ंक्शन में नीचे बताई गई सुविधाएं शामिल होनी चाहिए:
इन कामों की अनुमति है:
मुख्य फ़ंक्शन, ऐप्लिकेशन का खास मकसद होता है. मुख्य फ़ंक्शन के साथ-साथ इस मुख्य फ़ंक्शन में शामिल अन्य सभी मुख्य सुविधाओं के बारे में ऐप्लिकेशन के ब्यौरे में साफ़ तौर पर जानकारी ज़ाहिर करनी चाहिए और उनका प्रमोशन किया जाना चाहिए. हो सकता है कि REQUEST_INSTALL_PACKAGES अनुमति इस्तेमाल करके, ऐसेट फ़ाइल में अन्य APKs को खुद अपडेट नहीं किया जा सके. इसके अलावा, उसमें बदलाव नहीं किया जा सके या उनका बंडल नहीं बनाया जा सके. हालांकि, डिवाइस मैनेज करने के मकसद से ऐसा किया जा सकता है. पैकेज को अपडेट करने या इंस्टॉल करने की सभी प्रक्रिया, Google Play की डिवाइस और नेटवर्क के गलत इस्तेमाल को रोकने से जुड़ी नीति के मुताबिक होनी चाहिए. साथ ही, यह भी ज़रूरी है कि उपयोगकर्ता ही इन प्रक्रिया को शुरू और पूरा करे. |
Health Connect by Android की अनुमतियांHealth Connect एक Android प्लैटफ़ॉर्म है. इसकी मदद से, किसी डिवाइस पर सेहत और फ़िटनेस से जुड़े अलग-अलग ऐप्लिकेशन के डेटा को एक जगह सेव और शेयर किया जा सकता है. इसमें लोगों को एक ही जगह पर यह कंट्रोल करने की सुविधा मिलती है कि कौनसे ऐप्लिकेशन, सेहत और फ़िटनेस से जुड़े डेटा को देख सकते हैं और उसमें बदलाव कर सकते हैं. Health Connect, अलग-अलग तरह का डेटा देखने और उसमें बदलाव करने की सुविधा देता है. जैसे, शरीर का तापमान और चले गए कदम. जिस डेटा को Health Connect की अनुमतियों की मदद से ऐक्सेस किया जाता है उसे निजी और संवेदनशील माना जाता है. इस पर उपयोगकर्ता के डेटा से जुड़ी नीति लागू होती है. अगर आपका ऐप्लिकेशन स्वास्थ्य से जुड़ा ऐप्लिकेशन है या उसमें स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाएं हैं और यह स्वास्थ्य की जानकारी का डेटा (जैसे, Health Connect का डेटा) ऐक्सेस कर सकता है, तो इसे सेहत से जुड़े ऐप्लिकेशन के लिए बनी नीति का पालन भी करना होगा. Health Connect का इस्तेमाल शुरू करने का तरीका जानने के लिए, कृपया Android डेवलपर की यह गाइड देखें. Health Connect के अलग-अलग डेटा को ऐक्सेस करने का अनुरोध करने के लिए, कृपया यहां जाएं. Google Play से डिस्ट्रिब्यूट किए गए हर ऐप्लिकेशन को, Health Connect में मौजूद डेटा को देखने और/या उसमें बदलाव करने के लिए, नीति से जुड़ी इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. Health Connect को ऐक्सेस करने और इस्तेमाल करने का सही तरीकाHealth Connect का इस्तेमाल, लागू होने वाली नीतियों के साथ-साथ नियमों और शर्तों के मुताबिक ही किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल, नीति में बताए गए उन मामलों में भी किया जा सकता है जिनके लिए अनुमति ली जा सकती है. इसका मतलब यह है कि अनुमतियों के ऐक्सेस का अनुरोध सिर्फ़ तब किया जा सकता है, जब आपका ऐप्लिकेशन या सेवा इस्तेमाल के ऐसे मामलों में शामिल हो जिनके लिए अनुमति ली जा सकती है. ऐप्लिकेशन को इन मामलों में इस्तेमाल की अनुमति मिल सकती है: फ़िटनेस और सेहत, इनाम, फ़िटनेस कोचिंग, कॉर्पोरेट के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं, चिकित्सा से जुड़ी सेवाएं, सेहत से जुड़ी रिसर्च, और गेम. जिन ऐप्लिकेशन को ये अनुमतियां मिलती हैं वे इनका इस्तेमाल, बिना जानकारी दिए या बिना अनुमति वाले कामों के लिए नहीं कर सकते. Health Connect की अनुमतियों के ऐक्सेस का अनुरोध सिर्फ़ वे ऐप्लिकेशन या सेवाएं कर सकती हैं जिनकी एक या एक से ज़्यादा सुविधाओं का मुख्य मकसद, लोगों की सेहत और फ़िटनेस को बेहतर करना हो. इनमें ये शामिल हैं:
Health Connect का इस्तेमाल तब नहीं किया जाना चाहिए, जब इस नीति का या Health Connect के लागू होने वाले अन्य नियमों और शर्तों या नीतियों का उल्लंघन हो रहा हो. इसमें ये मकसद भी शामिल हैं:
यह पक्का करना भी आपकी जिम्मेदारी है कि Health Connect और उससे मिले किसी भी डेटा का इस्तेमाल जिस मकसद के लिए किया जा रहा है उसके लिए लागू होने वाले सभी नियमों या कानूनी समझौते की शर्तों का पालन किया जा रहा हो. लेबल में साफ़ तौर पर दी गई जानकारी या Google के खास प्रॉडक्ट या सेवाओं के लिए Google ने जो जानकारी दी है उसके अलावा, किसी भी तरह के इस्तेमाल या मकसद के लिए Google न तो Health Connect में मौजूद किसी डेटा के इस्तेमाल की सलाह देता है और न ही उसके सही होने की गारंटी देता है. खास तौर पर तब, जब इस डेटा का इस्तेमाल रिसर्च, सेहत या चिकित्सा के लिए किया जा रहा हो. Google, Health Connect से मिले डेटा के इस्तेमाल से जुड़ी सभी तरह की कानूनी जवाबदेही का खंडन करता है. सीमित इस्तेमालअगर कोई उपयोगकर्ता Health Connect का इस्तेमाल कर रहा है, तो उपयोगकर्ता के डेटा को ऐक्सेस करने और इस्तेमाल करने के लिए डेवलपर को खास सीमाओं का पालन करना होगा. जैसे:
कम से कम अनुमतियों का ऐक्सेस मांगेंसिर्फ़ उन अनुमतियों के ऐक्सेस का अनुरोध करें जो आपके प्रॉडक्ट की सुविधाओं या सेवाओं को लागू करने के लिए ज़रूरी हैं. ऐक्सेस के ऐसे अनुरोध, सिर्फ़ उस डेटा से जुड़े होने चाहिए जिसकी ज़रूरत है. अन्य डेटा के ऐक्सेस का अनुरोध नहीं किया जाना चाहिए. साफ़ तौर पर दी गई सही सूचना और कंट्रोलHealth Connect लोगों की सेहत और फ़िटनेस के डेटा को मैनेज करता है. इस डेटा में संवेदनशील जानकारी भी शामिल होती है. इसलिए, यह ज़रूरी है कि Health Connect से लिंक किए गए सभी ऐप्लिकेशन के लिए एक निजता नीति तय की गई हो. साथ ही, इस नीति में पूरी जानकारी दी गई हो. यह भी ज़रूरी है कि निजता नीति में इस बारे में साफ़ तौर पर बताया गया हो कि कोई ऐप्लिकेशन किस तरह उपयोगकर्ता के डेटा को इकट्ठा करता है, उसका इस्तेमाल करता है, और उसे शेयर करता है. कानूनी समझौते की शर्तों के अलावा, डेवलपर को निजता नीति में यहां दी गई जानकारी भी शामिल करनी होगी:
Health Connect से जोड़ने वाले ऐप्लिकेशन की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, कृपया सहायता केंद्र का यह लेख पढ़ें. |
वीपीएन सेवाVpnService, ऐप्लिकेशन के लिए बेस क्लास की तरह है. इसकी मदद से, वे वीपीएन का अपना नेटवर्क बनाते हैं और उसके दायरे को बढ़ाते हैं. सिर्फ़ वे ऐप्लिकेशन किसी रिमोट सर्वर के लिए डिवाइस लेवल का एक सुरक्षित टनल बना सकते हैं जो VpnService का इस्तेमाल करते हैं और वीपीएन उनके मुख्य फ़ंक्शन के तौर पर शामिल होता है. उन ऐप्लिकेशन को छूट है जिन्हें मुख्य फ़ंक्शन के लिए किसी रिमोट सर्वर की ज़रूरत होती है, जैसे कि:
VpnService का इस्तेमाल इन कामों के लिए नहीं किया जा सकता:
VpnService इस्तेमाल करने वाले ऐप्लिकेशन को:
|
एग्ज़ैक्ट अलार्म अनुमतिएक नई अनुमति, USE_EXACT_ALARM, शुरू की जाएगी. इससे, उन ऐप्लिकेशन को एग्ज़ैक्ट अलार्म फ़ंक्शन का ऐक्सेस मिल सकेगा जिनमें कम से कम Android वर्शन 13 (एपीआई टारगेट लेवल 33) हो. USE_EXACT_ALARM एक पाबंदी वाली अनुमति है. ऐप्लिकेशन को इस अनुमति का एलान सिर्फ़ तब करना चाहिए, जब उनके मुख्य फ़ंक्शन को एग्ज़ैट अलार्म की ज़रूरत हो. जो ऐप्लिकेशन इस पाबंदी वाली अनुमति के लिए अनुरोध करेंगे उनकी समीक्षा की जाएगी. इनमें से जो ऐप्लिकेशन उचित इस्तेमाल के उदाहरण की शर्तों को पूरा नहीं करेंगे उन्हें Google Play पर पब्लिश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. एग्ज़ैक्ट अलार्म अनुमति के लिए, उचित इस्तेमाल के उदाहरण वाले मामले आपके ऐप्लिकेशन में USE_EXACT_ALARM का इस्तेमाल सिर्फ़ तब किया जाना चाहिए, जब आपके ऐप्लिकेशन के मुख्य फ़ंक्शन के लिए बिल्कुल ठीक समय पर की जाने वाली कार्रवाइयों की ज़रूरत हो, जैसे कि:
अगर आपके पास एग्ज़ैक्ट अलार्म फ़ंक्शन के लिए इस्तेमाल का कोई ऐसा उदाहरण है जिसके बारे में ऊपर नहीं बताया गया है, तो आपको यह देखना होगा कि SCHEDULE_EXACT_ALARM को विकल्प के तौर पर इस्तेमाल करने की सुविधा है या नहीं. एग्ज़ैक्ट अलार्म फ़ंक्शन के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया डेवलपर के लिए दिए गए इन दिशा-निर्देशों को देखें. |
फ़ुल-स्क्रीन पर सूचनाएं दिखाने की अनुमतिAndroid 14 (एपीआई टारगेट लेवल 34) और इसके बाद के वर्शन को टारगेट करने वाले ऐप्लिकेशन के लिए USE_FULL_SCREEN_INTENT, विशेष ऐप्लिकेशन ऐक्सेस करने की अनुमति है. ऐप्लिकेशन, USE_FULL_SCREEN_INTENT अनुमति का अपने-आप इस्तेमाल सिर्फ़ तब कर पाएंगे, जब उनके मुख्य फ़ंक्शन नीचे दी गई हाई-प्रायॉरिटी नोटिफ़िकेशन वाली किसी एक कैटगरी में आते हों:
जो ऐप्लिकेशन इस अनुमति के लिए अनुरोध करेंगे उनकी समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा, जो ऐप्लिकेशन ऊपर दी गई ज़रूरी शर्तों के हिसाब से नहीं हैं उन्हें अपने-आप अनुमति नहीं मिलेगी. ऐसे में, ऐप्लिकेशन को USE_FULL_SCREEN_INTENT का इस्तेमाल करने के लिए उपयोगकर्ता से अनुमति का अनुरोध करना होगा. आपको याद दिला दें कि USE_FULL_SCREEN_INTENT अनुमति का इस्तेमाल, डेवलपर के लिए बनाई गई Google Play की नीतियों को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए. इसमें मोबाइल के अनचाहे सॉफ़्टवेयर, डिवाइस और नेटवर्क के गलत इस्तेमाल को रोकना, और विज्ञापन की नीतियां शामिल हैं. फ़ुल-स्क्रीन के इंटेंट वाली सूचनाओं को उपयोगकर्ता के डिवाइस में गड़बड़ी या नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए और उन्हें गलत तरीके से ऐक्सेस नहीं करना चाहिए. साथ ही, डिवाइस के इस्तेमाल में रुकावट नहीं डालनी चाहिए. इसके अलावा, ऐप्लिकेशन को दूसरे ऐप्लिकेशन या डिवाइस के इस्तेमाल में रुकावट नहीं डालनी चाहिए. हमारे सहायता केंद्र पर जाकर, USE_FULL_SCREEN_INTENT अनुमति के बारे में ज़्यादा जानें. |