ऐप्लिकेशन के आंकड़े देखना

आपके पास Play Console के वेब वर्शन या ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, अलग-अलग ऐप्लिकेशन के आंकड़े देखने का विकल्प होता है.

ऐप्लिकेशन का डेटा देखना और उसकी समीक्षा करना

अपने केपीआई चुनना

  1. Play Console ऐप्लिकेशन कंसोल ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. कोई ऐप्लिकेशन चुनें.
  3. पहली बार शामिल होने के बाद, वे केपीआई चुनें जो आपके लिए अहम हैं. चुने गए विकल्पों में किसी भी समय बदलाव किया जा सकता है.

केपीआई की सूची में ये चीज़ें शामिल हैं:

मेट्रिक परिभाषा
ऑडियंस में बढ़ोतरी की दर कुल ऑडियंस साइज़ (ऐसे लोग जिन्होंने आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है) में ठीक 28 दिन पहले, इसी दिन की तुलना में हुए बदलाव का प्रतिशत.
ऑडियंस का कुल साइज़ ऐसे लोगों की संख्या जिन्होंने आपका ऐप्लिकेशन, पिछले 30 दिनों में चालू किए गए कम से कम एक डिवाइस पर इंस्टॉल किया है.
कुल इंस्टॉल आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए जाने की कुल संख्या.
उपयोगकर्ता हासिल करने की रिपोर्ट ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले यूनीक उपयोगकर्ताओं की संख्या. इसमें ऐप्लिकेशन फिर से चालू करने वाले और उसे इंस्टॉल करने वाले उपयोगकर्ताओं का डेटा शामिल होता है.
ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या इसमें ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल बंद करने वाले और अनइंस्टॉल करने वाले उपयोगकर्ताओं का डेटा शामिल होता है.
हर दिन के सक्रिय उपयोगकर्ता (डीएयू) ऐसे उपयोगकर्ताओं की संख्या जो दिन में कम से कम एक बार आपका ऐप्लिकेशन खोलते हैं.
महीने के हिसाब से सक्रिय उपयोगकर्ता (एमएयू) ऐसे उपयोगकर्ताओं की संख्या जो 28 दिनों में कम से कम एक बार आपका ऐप्लिकेशन खोलते हैं.
स्टोर पेज देखने वाले लोग आपके स्टोर पेज पर आने वाले ऐसे लोगों की संख्या जिन्होंने किसी भी डिवाइस पर आपके ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल नहीं किया है.
स्टोर पेज से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों की संख्या आपके स्टोर पेज पर जाकर, आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले ऐसे लोगों की संख्या जिन्होंने इससे पहले, किसी भी डिवाइस पर आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल नहीं किया था.
स्टोर पेज देखने के बाद, ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों का प्रतिशत स्टोर पेज देखने वाले ऐसे लोगों का प्रतिशत जिन्होंने आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है.
रेवेन्यू अनुमानित बिक्री के आधार पर, किसी खास दिन आपके ऐप्लिकेशन का रेवेन्यू. इसमें टैक्स और अन्य शुल्क शामिल होते हैं.
हर दिन के, हर सक्रिय उपयोगकर्ता से मिला औसत रेवेन्यू (डॉलर में) हर दिन के कुल रेवेन्यू को, हर दिन के सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या से भाग देने पर मिलने वाली संख्या.
यूज़र-पर्सीव्ड क्रैश रेट आपके हर दिन के ऐसे सक्रिय उपयोगकर्ताओं का प्रतिशत जिन्हें कम से कम एक बार, ऐप्लिकेशन के बंद होने (क्रैश) की गड़बड़ी का सामना करना पड़ा.
यूज़र-पर्सीव्ड ANR रेट आपके हर दिन के ऐसे सक्रिय उपयोगकर्ताओं का प्रतिशत जिन्हें कम से कम एक बार, "ऐप्लिकेशन नहीं चल रहा" समस्या का सामना करना पड़ा.
दिन की औसत रेटिंग किसी एक दिन, आपके ऐप्लिकेशन को मिली सभी रेटिंग का औसत.

डाइमेंशन के साथ अपने डेटा का विश्लेषण करना

अपने डेटा को व्यवस्थित करने, सेगमेंट करने, और उसका विश्लेषण करने में सहायता के लिए, किसी उपलब्ध डाइमेंशन का इस्तेमाल करके मेट्रिक व्यवस्थित की जा सकती है और देखी जा सकती है.

कोई डाइमेंशन चुनने पर, आपको ग्राफ़ में प्लॉट किया गया डेटा दिखता है. देखी जा रही मेट्रिक के हिसाब से, डाइमेंशन में यहां बताया गया डेटा दिख सकता है:

  • Android वर्शन: उपयोगकर्ता के डिवाइस में इस्तेमाल होने वाले Android OS के वर्शन की जानकारी
  • देश: उपयोगकर्ता का देश
  • ऐप्लिकेशन वर्शन: आपके ऐप्लिकेशन का वर्शन
  • इंस्टॉल किए जाने की स्थिति: नए उपयोगकर्ताओं की संख्या के मुकाबले लौटने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या

मिलता-जुलता कॉन्टेंट

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17596194885185555150
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false