Google Play पर दो तरह के डेवलपर खाते बनाए जा सकते हैं. पहला निजी खाता और दूसरा संगठन का खाता. इन दोनों ही खातों से एक जैसी सुविधाएं ऐक्सेस की जा सकती हैं. साथ ही, पेमेंट्स प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल करके, इन दोनों खातों से Google Play पर कमाई की जा सकती है.
निजी इस्तेमाल के लिए डेवलपर खाताअगर निजी इस्तेमाल के लिए खाता बनाना है, तो निजी खाता चुनें. उदाहरण के लिए, अगर आप स्टूडेंट हैं, शौकिया डेवलपर हैं या प्रोफ़ेशनल डेवलपर नहीं हैं. इसमें भी, आपको Google Play पर पैसे कमाने और अन्य लोगों को अपने खाते से जुड़ने का न्योता भेजने की सुविधा मिलेगी.
अगर आपको किसी संगठन या कारोबार के लिए खाता बनाना है, तो संगठन का खाता चुनें. उदाहरण के लिए, अगर आप व्यावसायिक, औद्योगिक, पेशेवर या सरकारी गतिविधियों में शामिल हैं.
अगर आपने इनमें से कोई सेवा उपलब्ध कराई है, तो ज़रूरी है कि आप संगठन का कोई खाता चुनें:
- फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट और सेवाएं. जैसे, बैंकिंग, लोन, स्टॉक ट्रेडिंग, निवेश से जुड़े फ़ंड, क्रिप्टो करंसी के सॉफ़्टवेयर वॉलेट, और क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज की सेवाएं. इसमें इनके अलावा और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं. वित्तीय सेवाओं से जुड़ी हमारी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
- सेहत से जुड़े ऐप्लिकेशन. जैसे, मेडिकल ऐप्लिकेशन और लोगों की सेहत से जुड़ी रिसर्च करने वाले ऐप्लिकेशन. सेहत से जुड़े ऐप्लिकेशन की कैटगरी के बारे में ज़्यादा जानें.
- VpnService क्लास का इस्तेमाल करने की अनुमति पा चुके ऐप्लिकेशन. वीपीएन सेवा से जुड़ी हमारी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
- सरकारी ऐप्लिकेशन. जैसे, किसी सरकारी एजेंसी के बनाए गए या उसकी ओर से बनवाए गए ऐप्लिकेशन. सरकारी जानकारी देने वाले ऐप्लिकेशन के लिए ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.
किसी संगठन का डेवलपर खाता बनाने के लिए, ज़रूरी है कि आपके पास डीयूएनएस नंबर हो. अपने संगठन या कारोबार के लिए डेवलपर खाते की जानकारी देते समय यह नंबर देना ज़रूरी है. इसका इस्तेमाल करके, Google Play आपकी पहचान की पुष्टि करता है.
Play Console डेवलपर खाता बनाने के लिए, ज़रूरी जानकारी और पुष्टि के बारे में जानें.