इस पेज पर, किसी वॉच फ़ेस को पब्लिश करने के बुनियादी तरीके के बारे में बताया गया है. इसे Google Play पर Watch Face Format का इस्तेमाल करके बनाया जाता है.
Play Console की मदद से, अलग-अलग वॉच फ़ेस के कई रिलीज़ बनाए और मैनेज किए जा सकते हैं. साथ ही, ज़रूरत पड़ने पर हर वॉच फ़ेस को अपडेट भी किया जा सकता है.
वॉच फ़ेस क्या होता है?
Watch Face Format की मदद से, अपनी पसंद के मुताबिक वॉच फ़ेस बनाया जा सकता हैं. ये क्रिएटिव वॉच फ़ेस, डिवाइसों के इंटरैक्शन की सुविधाओं और डिसप्ले का इस्तेमाल करके, लोगों को समय दिखाता है.
वॉच फ़ेस को ही उपयोगकर्ता सबसे ज़्यादा देखते और इस्तेमाल करते हैं. ज़्यादातर उपयोगकर्ता, क्रिएटिव तरीके से डिज़ाइन किए गए वॉच फ़ेस को अपने Wear OS डिवाइसों पर लगाना पसंद करते हैं. वॉच फ़ेस को कुछ अलग तरीके से डिज़ाइन करके, क्रिएटिव तरीके से अपने आइडिया लोगों तक पहुंचाएं और ब्रैंड इमेज बनाएं.
वॉच फ़ेस बनाना और उसे लोगों के लिए उपलब्ध कराना
Google Play पर वॉच फ़ेस को पब्लिश करने के लिए, सबसे पहले आपको Google Play डेवलपर खाता बनाना होगा. अगर आपके पास पहले से कोई खाता नहीं है, तो यह तरीका अपनाकर Google Play डेवलपर खाता बनाएं. अगर आपके पास पहले से ही रजिस्टर किया गया कोई खाता और ऐप्लिकेशन है, तो दूसरा चरण: बेहतर स्टोर पेज बनाएं पर जाएं.
पहला चरण: ऐप्लिकेशन बनाएं
यहां दिया गया ऐप्लिकेशन बनाने और उसे सेट अप करने का तरीका अपनाएं. पहले यह तय करें कि ऐप्लिकेशन या गेम में से क्या बनाना है. इस स्थिति में, जब आपसे पूछा जाए, तब ऐप्लिकेशन का विकल्प चुनें.
दूसरा चरण: बेहतर स्टोर पेज बनाएं
अपने स्टोर पेज पर पूरी जानकारी देने से, आपके वॉच फ़ेस को Google Play पर ज़्यादा आसानी से खोजा जा सकेगा. इससे, ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करने से पहले लोगों को यह समझने में भी मदद मिलेगी कि उन्हें उसमें कौन-कौनसी सुविधाएं मिलेंगी. अपने वॉच फ़ेस के स्टोर पेज को मैनेज करने के लिए, Play Console में मुख्य स्टोर पेज (उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ाएं > स्टोर में मौजूदगी > मुख्य स्टोर पेज) पर जाएं.
इन तरीकों की मदद से यह पक्का किया जा सकता है कि आपके पास अच्छी क्वालिटी का स्टोर पेज है या नहीं:
- वॉच फ़ेस के लिए, कैटगरी और टैग चुनने का तरीका जानें.
- पक्का करें कि वॉच फ़ेस दिखाने के लिए, झलक दिखाने वाली ऐसेट जोड़ी गई हों.
- वॉच फ़ेस के स्टोर पेज को इस्तेमाल करने के सबसे सही तरीके जानें.
तीसरा चरण: Wear OS ट्रैक बनाएं
वॉच फ़ेस सिर्फ़ Wear OS के लिए उपलब्ध होगा. इसलिए, आपके पास Wear OS ट्रैक और Wear OS की रिलीज़ बनाने का विकल्प है:
- Play Console खोलें और ऐडवांस सेटिंग पेज (जांच करें और रिलीज़ करें > सेटअप करें > बेहतर सेटिंग) पर जाएं.
- डिवाइस का साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन टैब चुनें और नए डिवाइस का साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन जोड़ें पर क्लिक करें.
- Wear OS चुनें.
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करके:
- Wear OS का स्क्रीनशॉट अपलोड करें; और
- किसी टेस्ट ट्रैक के लिए बनाए गए उस Wear OS ऐप्लिकेशन बंडल (.aab फ़ाइल) को अपलोड करें जिसे आपने बनाया हो (या आपके लिए बनाया गया Watch Face Studio जैसा कोई टूल).
- बेहतर सेटिंग पेज पर वापस जाएं और Wear OS पर मैनेज करें पर क्लिक करें.
- उपलब्ध कराने और सेवा की शर्तों के लिए ऑप्ट-इन करें.
ऑप्ट-इन करने और ऐप्लिकेशन को पब्लिश किए जाने के बाद, हमारी टीम आपके ऐप्लिकेशन की समीक्षा करेगी, ताकि यह पक्का किया जा सके कि वह Wear OS ऐप्लिकेशन की क्वालिटी से जुड़े दिशा-निर्देशों के मुताबिक है या नहीं. इसे, बाद में ऑप्ट-आउट भी किया जा सकता है.
चौथा चरण: वॉच फ़ेस पब्लिश करें
हमारा सुझाव है कि अपने वॉच फ़ेस के प्रोडक्शन ट्रैक पर, कोई रिलीज़ तैयार करने और उसे रोल आउट करने से पहले, अपने वॉच फ़ेस को टेस्ट करें. इसके बाद ही, इसे Google Play पर लोगों के लिए उपलब्ध कराएं. वॉच फ़ेस के प्रोडक्शन ट्रैक पर कोई रिलीज़ तैयार करने और रोल आउट करने के साथ-साथ, उसे Google Play के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध कराने के लिए:
- Play Console खोलें और प्रोडक्शन पेज पर जाएं.
- पेज के सबसे ऊपर दाईं ओर, डिवाइस के साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन के लिए मौजूद ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाकर, सिर्फ़ Wear OS का विकल्प चुनें.
- नई रिलीज़ बनाएं पर क्लिक करें और अपनी प्रोडक्शन रिलीज़ बनाने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
- सलाह: रिलीज़ बनाने के बारे में दिशा-निर्देश पाने के लिए, यह सहायता केंद्र लेख पढ़ें.
- "झलक देखें और पुष्टि करें" स्क्रीन पर, पक्का करें कि लोगों के लिए रोल आउट करने से पहले, आपकी रिलीज़ में कोई समस्या न हो.
- ध्यान दें: अगर आपको कोई गड़बड़ी, चेतावनी या मैसेज दिखता है, तो जानकारी की समीक्षा करने और समस्याओं को ठीक करने के लिए, ज़्यादा दिखाएं पर क्लिक करें.
- अगर किसी मौजूदा वॉच फ़ेस को अपडेट किया जा रहा है, तो रोल आउट का प्रतिशत चुनें.
- अपनी पहली रिलीज़ रोल आउट की जा रही है, तो आपको रोल आउट का प्रतिशत चुनने का विकल्प नहीं दिखेगा.
- खास देशों में कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने की सुविधा उपलब्ध कराने के तरीके के बारे में जानने के लिए, कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने की सुविधा की मदद से ऐप्लिकेशन अपडेट रिलीज़ करें पर जाएं.
- रोल आउट शुरू करें को चुनें.
- अगर प्रोडक्शन पर वॉच फ़ेस की पहली रिलीज़ को रोल आउट किया जा रहा है, तो प्रोडक्शन के लिए रोल आउट शुरू करें पर क्लिक करने से, आपके चुने हुए देशों में Google Play का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों के लिए, वॉच फ़ेस भी पब्लिश हो जाएगा.
Google की ओर से आपके वॉच फ़ेस की समीक्षा किए जाने और उसे मंज़ूरी मिलने के बाद, Google Play पर लोगों के लिए आपका वॉच फ़ेस उपलब्ध हो जाएगा.