नीति से जुड़ा एलान: 5 अप्रैल, 2023

नई नीतियां

  • उपयोगकर्ताओं को उनके डेटा पर बेहतर कंट्रोल देने के लिए, उपयोगकर्ता के डेटा से जुड़ी नीति के तहत, हम खाता मिटाने से जुड़ी एक नई शर्त शामिल कर रहे हैं. अगर आपका ऐप्लिकेशन उपयोगकर्ताओं को खाता बनाने की अनुमति देता है, तो इसे उपयोगकर्ताओं को ऐप्लिकेशन में और लिंक या वेबसाइट की मदद से, अपने खाते को मिटाने का अनुरोध करने की अनुमति भी देनी चाहिए. साथ ही, सभी डेवलपर को Play Console में अपने डेटा सुरक्षा फ़ॉर्म को भी अपडेट करना होगा. Google Play पर आपके ऐप्लिकेशन के डेटा की सुरक्षा वाले सेक्शन में, इस फ़ॉर्म की कुछ जानकारी दिखाई जा सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारे सहायता केंद्र और ब्लॉग पर जाएं.
  • हम डिवाइस और नेटवर्क का गलत इस्तेमाल रोकने से जुड़ी नीति में नए दिशा-निर्देश जोड़ रहे हैं:
    • Android 14 और इसके बाद के वर्शन को टारगेट करने वाले ऐप्लिकेशन के लिए, फ़ोरग्राउंड सेवा (एफ़जीएस) के इस्तेमाल पर पॉलिसी से जुड़ी पाबंदियों का नया सेट लागू होगा. ऐप्लिकेशन सिर्फ़ सही इस्तेमाल के मामलों के लिए, फ़ोरग्राउंड सेवाओं (एफ़जीएस) के बारे में जानकारी दे सकते हैं. डेवलपर को आपके ऐप्लिकेशन में इस्तेमाल की जाने वाली हर फ़ोरग्राउंड सेवा (एफ़जीएस) के लिए एक मान्य फ़ोरग्राउंड सेवा का टाइप तय करना होगा. साथ ही, उस टाइप के लिए सही फ़ोरग्राउंड सेवा अनुमति के बारे में जानकारी देनी होगी. ज़्यादा जानें
    • हम एक नया JobScheduler API और ऐसी शर्तें पेश कर रहे हैं जो उपयोगकर्ता की तरफ़ से शुरू किए गए डेटा ट्रांसफ़र को आसान और ज़्यादा पारदर्शी बनाती हैं. ज़्यादा जानें

नीति से जुड़े अपडेट

  • हम ऐप्लिकेशन की मुख्य सुविधाओं और उनके काम करने के तरीके पर परिवार नीति में बदलाव कर रहे हैं, ताकि आप ऐप्लिकेशन में वेब आधारित कॉन्टेंट का फ़ायदा पा सकें. 
  • पाकिस्तान के लोगों के लिए बनाए गए निजी क़र्ज़ देने वाले ऐप्लिकेशन के लिए, हम कुछ और ज़रूरी शर्तें शामिल कर रहे हैं. पाकिस्तान में मौजूद निजी क़र्ज़ देने वाले ऐप्लिकेशन को, अलग-अलग देश के हिसाब से लाइसेंस से जुड़े दस्तावेज़ सबमिट करने होंगे. इससे, इस बात की पुष्टि की जा सकेगी कि ये ऐप्लिकेशन निजी क़र्ज़ उपलब्ध करा सकते हैं.
  • हम निजी क़र्ज़ से जुड़ी नीति में बदलाव कर रहे हैं. इसमें यह बताया गया है कि निजी क़र्ज़ उपलब्ध कराने वाले ऐप्लिकेशन, शायद उपयोगकर्ताओं की संपर्क जानकारी या फ़ोटो ऐक्सेस न कर पाएं.
  • हम उपयोगकर्ता रेटिंग, समीक्षा, और इंस्टॉल करने से जुड़ी नीति को अपडेट कर रहे हैं. इस अपडेट के ज़रिए हम बताना चाहते हैं कि हम ऐप्लिकेशन को यह अनुमति नहीं देते कि वे उपयोगकर्ताओं को ऐप्लिकेशन के मुख्य फ़ंक्शन के तौर पर, अन्य ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए बढ़ावा दें. इसके अलावा, हम ऐप्लिकेशन को यह अनुमति भी नहीं देते कि उपयोगकर्ताओं को ऐप्लिकेशन को रेटिंग देने या समीक्षा करने के लिए बढ़ावा दिया जाए.

इसके अलावा, हमने पहले से मौजूद अपनी कुछ नीतियों के बारे में साफ़ तौर पर और आसानी से समझ में आने वाली नई जानकारी जोड़ी है. यह नीति नई नहीं है और न ही इसे अपडेट किया गया है. इसलिए, नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) से जुड़े हमारे मानकों और तरीकों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

  • हम SDK टूल से जुड़ी मौजूदा शर्तों को इकट्ठा कर रहे हैं और एक जगह उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि आपको यह जानकारी आसानी से मिल सके. हम SDK टूल की वजह से होने वाले उल्लंघनों से जुड़े और उदाहरण जोड़ रहे हैं, ताकि आप यह तय कर सकें कि आपके ऐप्लिकेशन से जोड़ने के लिए कौनसे SDK टूल सुरक्षित हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारे सहायता केंद्र पर जाएं. इसके अलावा, SDK टूल को इस्तेमाल करने के सबसे सही तरीकों के बारे में Google Play Academy की ट्रेनिंग भी ली जा सकती है.
  • हम सेक्शुअल कॉन्टेंट और अपशब्दों के ख़िलाफ़ नीति के बारे में बता रहे हैं, ताकि यह साफ़ तौर पर पता चल जाए कि हम ऐसे ऐप्लिकेशन या कॉन्टेंट को मंज़ूरी नहीं देते हैं जिनमें बिना सहमति के पाेस्ट किया गया सेक्शुअल कॉन्टेंट हो. साथ ही, जिनमें खुद से कम उम्र के लोगों का यौन शोषण या पैसे के बदले सेक्शुअल गतिविधि करवाना शामिल हो या जिनमें ऐसे कॉन्टेंट का प्रमोशन किया जाता हो.

कुछ और एलान

  • ऐप्लिकेशन के अपडेट और नए ऐप्लिकेशन के लिए टारगेट एपीआई लेवल की समयसीमाओं को एक जैसा रखने के लिए, हम हर साल की 31 अगस्त की तारीख तय कर रहे हैं. अगर आपको अपना ऐप्लिकेशन, एपीआई लेवल 31 या उसके बाद के वर्शन को टारगेट करने के लिए अपडेट करना है और इसके लिए आपको ज़्यादा समय चाहिए, तो 1 नवंबर, 2023 तक समयसीमा बढ़ाने का अनुरोध किया जा सकता है. ज़्यादा जानें
  • हमने पहले एलान किया था कि जिन ऐप्लिकेशन के लिए VpnService इस्तेमाल करना ज़रूरी है उन्हें जनवरी 2023 तक, इसकी जानकारी देने वाला एक फ़ॉर्म सबमिट करना होगा. हम आपको ज़्यादा समय दे रहे हैं, ताकि आप अपने ऐप्लिकेशन को, वीपीएन सेवा की नीति की सभी ज़रूरी शर्तों के मुताबिक बना सकें. वीपीएन सेवा की नीति का पालन करने के लिए, अब आपके पास 31 अगस्त, 2023 तक का समय है. ज़्यादा जानें
  • हमने असली पैसों के इनाम वाला जुआ खेलने की सुविधा देने वाले ऐप्लिकेशन के पैकेज को देखने की मोहलत 1 मई, 2024 तक बढ़ा दी है. ज़्यादा जानें
  • आपको याद दिला दें कि अगर आपका ऐप्लिकेशन Families Program में शामिल है, तो 31 मई, 2023 से बच्चों को या जिन उपयोगकर्ताओं की उम्र का पता नहीं है उन्हें विज्ञापन दिखाने के लिए डेवलपर, Families Self-Certified SDK Program के तहत आने वाले SDK टूल के सिर्फ़ ऐसे वर्शन का इस्तेमाल कर सकेंगे जो खुद ही प्रमाणित किए गए हैं. खुद प्रमाणित किए गए SDK टूल की सूची में हाल ही में हुए अपडेट यहां देखे जा सकते हैं. इसमें, Fyber SDK टूल की जानकारी भी दी गई है.
  • आपको याद दिला दें कि भारत के कानून में हाल ही में हुए बदलाव की वजह से, हमने इस साल की शुरुआत में अपनी पेमेंट पॉलिसी में कुछ बदलाव किए थे. इस बदलाव का मतलब है कि डेवलपर, भारत में Google Play के बिलिंग सिस्टम के साथ-साथ कोई अन्य बिलिंग सिस्टम उपलब्ध करा सकते हैं. यह सुविधा, भारत में उन उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध कराई जा सकती है जो Google Play पर मौजूद ऐप्लिकेशन में इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी के लिए, मोबाइल और टैबलेट का इस्तेमाल करते हैं. अपडेट की गई इस नीति का पालन करने के लिए, आपके पास 26 अप्रैल, 2023 तक का समय है. ज़्यादा जानें

अगर इसका असर आपके किसी भी ऐप्लिकेशन पर होता है, तो हमारी सलाह है कि आप नीतियों में हुए इन बदलावों को ध्यान से पढ़ लें. इन बदलावों का पालन करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानने के लिए:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11189468689867218853
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false