हमने हाल ही में, Wear OS ऐप्लिकेशन रिलीज़ करने के तरीके में बदलाव किए हैं. Wear OS के अपडेट पब्लिश करने के लिए, एक खास Wear OS रिलीज़ ट्रैक बनाएं. ज़्यादा जानकारी के लिए, नीचे दिया गया
मौजूदा Wear OS रिलीज़ माइग्रेट करने का तरीका सेक्शन देखें.
Play Console पर, अलग-अलग डिवाइसों के साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन के हिसाब से बनाई गई रिलीज़ मैनेज करने के लिए, खास तौर पर बनाए गए ट्रैक इस्तेमाल किए जा सकते हैं. जैसे, Wear OS, Android TV, Android Automotive OS, और Android XR के लिए ऐप्लिकेशन की रिलीज़ बनाना.
फ़िलहाल, हम अलग-अलग डिवाइसों के साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन के हिसाब से बनाई गई रिलीज़ मैनेज करने के उन तरीकों में कुछ बदलाव कर रहे हैं जिनका इस्तेमाल डेवलपर करते हैं. इसके लिए, हर डिवाइस के साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन के हिसाब से रिलीज़ ट्रैक उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इससे डेवलपर को ये काम करने में आसानी होती है:
- कुछ खास रिलीज़ (जैसे, Wear OS रिलीज़) अलग से रोल आउट करना. इन्हें किसी दूसरे साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन वाले डिवाइसों के हिसाब से बनाई गई रिलीज़ के साथ रोल आउट करने की ज़रूरत नहीं होती.
- टेस्टर को कॉन्फ़िगर करने और मैनेज करने के लिए, खास ट्रैक बनाकर टेस्टिंग को आसान बनाना.
मार्च 2023 में, हमने Wear OS ऐप्लिकेशन बंडल और APK के लिए, "सिर्फ़ Wear OS ऐप्लिकेशन के लिए उपलब्ध" खास ट्रैक बनाया था. इसे मोबाइल रिलीज़ ट्रैक से अलग मैनेज किया जा सकता है. अक्टूबर 2023 में, हमने Android TV पर ऐप्लिकेशन की रिलीज़ के लिए एक खास ट्रैक उपलब्ध कराया था: "सिर्फ़ Android TV के लिए." दिसंबर 2024 में, हमने मोबाइल रिलीज़ ट्रैक का इस्तेमाल करके, Android Automotive OS ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू की थी. साथ ही, हमने "Android XR" रिलीज़ ट्रैक को लॉन्च करने का एलान किया था, ताकि यह Android XR के साथ काम करे.
अगर आपके मोबाइल रिलीज़ ट्रैक पर, Wear OS रिलीज़ मौजूद है, तो आपको उसे Wear OS ट्रैक पर माइग्रेट करना होगा. ज़्यादा जानकारी के लिए, नीचे दिया गया सेक्शन पढ़ें.
फ़िलहाल, अगर आपके पास ऐसे Wear OS ऐप्लिकेशन हैं जिन्हें आपको Google Play पर बनाए रखना है, तो आपको इन रिलीज़ को मोबाइल रिलीज़ ट्रैक से खास तौर पर उनके लिए बनाए गए ट्रैक पर माइग्रेट करना होगा. इसके अलावा, Android TV, Android Automotive OS या Android XR के लिए खास तौर पर बनाए गए ट्रैक का इस्तेमाल करके, Android TV, Android Automotive OS या Android XR के ऐप्लिकेशन को भी आसानी से मैनेज किया जा सकता है.
Play Console में मौजूदा रिलीज़ को उनके लिए खास तौर पर बनाए गए ट्रैक पर माइग्रेट करने का तरीका जानने के लिए, नीचे दिए गए सेक्शन को बड़ा या छोटा करें.
सितंबर 2023 से, जिन Wear OS रिलीज़ को अब तक मोबाइल रिलीज़ ट्रैक से माइग्रेट नहीं किया गया है वे अब भी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हैं. हालांकि, उन्हें अपडेट नहीं किया जा सकता. इन रिलीज़ को अपडेट करने के लिए, आपको इन्हें Wear OS के लिए खास तौर पर बनाए गए रिलीज़ ट्रैक पर माइग्रेट करना होगा..
रिलीज़ को माइग्रेट करने के लिए:
- Play Console खोलें और प्रोडक्शन पेज (जांच करें और रिलीज़ करें
> प्रोडक्शन) पर जाएं.
- अगर आपकी रिलीज़ में कोई Wear OS का ऐप्लिकेशन बंडल शामिल है, तो आपको पेज पर सबसे ऊपर एक सूचना दिखेगी. इसमें बताया जाएगा कि आपके बंडल में कोई Wear OS ऐप्लिकेशन है. साथ ही, इसे रोल आउट करने से रोक दिया जाएगा. सूचना में, कोई Wear OS ट्रैक बनाएं पर क्लिक करें.
- इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
- मौजूदा ट्रैक से टेस्टर, देश, और ऐप्लिकेशन बंडल कॉपी करें: इस विकल्प का इस्तेमाल करने पर, आपके मौजूदा टेस्टिंग और प्रोडक्शन ट्रैक से टेस्टर, देश, और ऐप्लिकेशन बंडल की जानकारी कॉपी हो जाएगी. हालांकि, इनमें अब भी बदलाव किए जा सकेंगे. जिन ट्रैक पर ऐप्लिकेशन को कुछ लोगों के लिए रोल आउट किया जा रहा है उनके ऐप्लिकेशन बंडल कॉपी नहीं होंगे. पहले, ऐप्लिकेशन को कुछ लोगों के लिए रोल आउट करने की प्रोसेस पूरी करें. इसके बाद, ऐप्लिकेशन बंडल कॉपी करें. अगर एपीआई का इस्तेमाल किया जाता है, तो नए ट्रैक आईडी का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना इंटिग्रेशन अपडेट करना होगा.
- टेस्टर, देशों, और ऐप्लिकेशन बंडल को कॉपी न करें: इस विकल्प को चुनने पर, आपको Wear OS रिलीज़ को तैयार करते समय यह जानकारी जोड़नी होगी.
- ट्रैक बनाएं पर क्लिक करें
Wear OS के लिए खास तौर पर बनाए गए रिलीज़ ट्रैक पर, उपयोगकर्ताओं को अपना ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराने के बाद, अपने मोबाइल रिलीज़ ट्रैक से ऐसे Wear OS ऐप्लिकेशन बंडल और APK हटा दें जो काम के नहीं हैं. ऐसा करने के बाद, मोबाइल या किसी दूसरे साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन वाले डिवाइस के हिसाब से, Wear OS रिलीज़ और उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग मैनेज किया जा सकता है.
Android TV ऐप्लिकेशन के लिए खास तौर पर बनाए गए रिलीज़ ट्रैक का इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है. मोबाइल रिलीज़ ट्रैक की मदद से, Android TV ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं के लिए इसे उपलब्ध रखा जा सकता है. हालांकि, हमारा सुझाव है कि Android TV के लिए खास तौर पर बनाए गए रिलीज़ ट्रैक का इस्तेमाल करना सबसे सही तरीका है.
Android TV के लिए खास तौर पर बनाए गए रिलीज़ ट्रैक का इस्तेमाल करने के लिए:
- Play Console खोलें और ऐडवांस सेटिंग पेज (जांच करें और रिलीज़ करें
> सेटअप करें > ऐडवांस सेटिंग) पर जाएं.
- डिवाइस का साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन टैब चुनें.
- अगर Android TV को पहले से टारगेट नहीं किया गया है, तो + डिवाइस का साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन पर क्लिक करें और Android TV चुनें. "Android TV" को डिवाइस का साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन वाले टैब में जोड़ दिया जाएगा.
- "Android TV" के आगे, मैनेज करें पर क्लिक करें.
- "रिलीज़" के आगे, Android TV के लिए खास तौर पर बनाए गए रिलीज़ ट्रैक का इस्तेमाल करें को चुनें.
- Android TV के लिए ऑप्ट-इन करें को चुनें. Android TV की क्वालिटी के लिए दिशा-निर्देश के मुताबिक आपके ऐप्लिकेशन की समीक्षा की जाएगी.
- ध्यान दें: Android TV में ऑप्ट-इन करने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपने सभी स्टोर पेजों पर Android TV के स्क्रीनशॉट अपलोड किए हों. अगर आपने अब तक ऐसा नहीं किया है, तो सेव करें पर क्लिक करें और अपने Android TV के स्क्रीनशॉट अपलोड करें. इसके बाद, वापस जाकर ऑप्ट इन करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
- ध्यान दें: सेव करने के बाद, Android TV की रिलीज़ और उपयोगकर्ताओं को, मोबाइल रिलीज़ या किसी दूसरे साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन वाले डिवाइस की मदद से अलग-अलग मैनेज किया जा सकता है. इसे बदला नहीं जा सकता.
Android TV के रिलीज़ ट्रैक की मदद से उपयोगकर्ताओं को अपना ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराने के बाद, अपने मोबाइल रिलीज़ ट्रैक से ऐसे Android ऐप्लिकेशन बंडल और APKs हटा दें जो काम के नहीं हैं. ऐसा करने के बाद, मोबाइल या किसी दूसरे साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन वाले डिवाइस के हिसाब से, Android TV रिलीज़ और उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग मैनेज किया जा सकता है.
आपके ऐप्लिकेशन की कैटगरी के हिसाब से, Android Automotive OS ऐप्लिकेशन के लिए खास तौर पर बनाए गए रिलीज़ ट्रैक का इस्तेमाल करना ज़रूरी या वैकल्पिक हो सकता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, Android Automotive OS के लिए ट्रैक का टाइप चुनना लेख पढ़ें. हालांकि, हमारा सुझाव है कि Android Automotive OS के लिए खास तौर पर बनाए गए रिलीज़ ट्रैक का इस्तेमाल करना सबसे सही तरीका है.
अहम जानकारी: Android Automotive OS के लिए खास तौर पर बनाए गए ट्रैक पर ऐप्लिकेशन पब्लिश करने के लिए, उसके मेनिफ़ेस्ट में android.hardware.type.automotive
सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए. ज़्यादा जानने के लिए, कार में उपलब्ध कराना लेख पढ़ें.
- Play Console खोलें और ऐडवांस सेटिंग पेज (जांच करें और रिलीज़ करें
> सेटअप करें > ऐडवांस सेटिंग) पर जाएं.
- 'डिवाइस का साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन' टैब चुनें.
- अगर Android Automotive OS को पहले से टारगेट नहीं किया गया है, तो + डिवाइस का साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन जोड़ें पर क्लिक करें. इसके बाद, Android Automotive OS को चुनें. "Android Automotive OS" को 'डिवाइस का साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन' वाले टैब में जोड़ दिया जाएगा.
- "Android Automotive OS" के बगल में, मैनेज करें पर क्लिक करें.
- "रिलीज़" के बगल में, Android Automotive OS के लिए खास तौर पर बनाए गए रिलीज़ ट्रैक का इस्तेमाल करें को चुनें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
- ध्यान दें सेव करने के बाद, Android Automotive OS की रिलीज़ और उपयोगकर्ताओं को, मोबाइल रिलीज़ या किसी दूसरे साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन वाले डिवाइस की मदद से अलग-अलग मैनेज किया जा सकता है. इसे बदला नहीं जा सकता.
- Android Automotive OS वाले डिवाइस के साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन में ऑप्ट-इन करने के लिए, Android Automotive OS सेक्शन में बचे हुए चरणों को पूरा करें.
Android XR ऐप्लिकेशन के लिए खास तौर पर बनाए गए रिलीज़ ट्रैक का इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है. मोबाइल रिलीज़ ट्रैक की मदद से, Android XR ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं के लिए इसे उपलब्ध रखा जा सकता है. इसके अलावा, अगर आपको अपने ऐप्लिकेशन में कुछ ऐसी XR सुविधाएं शामिल करनी हैं जो मोबाइल रिलीज़ ट्रैक पर काम नहीं करती हैं, तो Android XR के लिए खास तौर पर बने रिलीज़ ट्रैक का इस्तेमाल किया जा सकता है.
अहम जानकारी: Android XR वाले डिवाइस के साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन से जुड़े ट्रैक में ऐप्लिकेशन पब्लिश करने के लिए, उसके APK के AndroidManifest में android.software.xr.immersive
सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए. ज़्यादा जानने के लिए, Android Developers साइट पर जाएं. Android XR वाले डिवाइस के साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन से जुड़े ट्रैक पर पब्लिश किए गए ऐप्लिकेशन, सिर्फ़ उन Android XR डिवाइसों पर दिखेंगे जिनमें android.software.xr.immersive
सुविधा काम करती है.
Android XR के लिए खास तौर पर बनाए गए रिलीज़ ट्रैक का इस्तेमाल करने के लिए:
- Play Console खोलें और ऐडवांस सेटिंग पेज (जांच करें और रिलीज़ करें
> सेटअप करें > ऐडवांस सेटिंग) पर जाएं.
- डिवाइस का साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन टैब चुनें.
- अगर Android XR को पहले से टारगेट नहीं किया गया है, तो + डिवाइस का साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन जोड़ें पर क्लिक करें और Android XR चुनें. "Android XR" को डिवाइस का साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन वाले टैब में जोड़ दिया जाएगा.
- "Android TV" के आगे, मैनेज करें पर क्लिक करें.
- "रिलीज़" के बगल में, Android XR के लिए खास तौर पर बनाए गए रिलीज़ ट्रैक का इस्तेमाल करें को चुनें.
- Android XR के लिए ऑप्ट-इन करें को चुनें. आपके ऐप्लिकेशन की समीक्षा Android XR की क्वालिटी से जुड़े दिशा-निर्देश के मुताबिक की जाएगी.
- ध्यान दें: Android XR में ऑप्ट-इन करने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपने सभी स्टोर पेजों पर Android XR के स्क्रीनशॉट अपलोड किए हों. अगर आपने अब तक ऐसा नहीं किया है, तो सेव करें पर क्लिक करें और अपने Android XR के स्क्रीनशॉट अपलोड करें. इसके बाद, वापस जाकर ऑप्ट-इन करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
- ध्यान दें: सेव करने के बाद, Android XR की रिलीज़ और उपयोगकर्ताओं को, मोबाइल रिलीज़ या किसी दूसरे साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन वाले डिवाइस की मदद से अलग-अलग मैनेज किया जा सकता है. इसे बदला नहीं जा सकता. सेव करें पर क्लिक करें.
Wear OS रिलीज़ के लिए खास तौर पर ट्रैक बनाने के बाद, अपने मोबाइल रिलीज़ ट्रैक का इस्तेमाल करके Wear OS ऐप्लिकेशन बंडल या APK को रिलीज़ करने के लिए, मौजूदा एपीआई का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. Wear OS के लिए नए ट्रैक आईडी इस्तेमाल करने के लिए, आपको इंटिग्रेशन अपडेट करना होगा.
Google Play डेवलपर साइट पर जाकर, Google Play Publishing API का इस्तेमाल करके अलग-अलग साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन वाले डिवाइसों के लिए इस्तेमाल होने वाले ट्रैक की पहचान करने के बारे में ज़्यादा जानें.
Play Console में, डिवाइस के अलग-अलग साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन के हिसाब से रिलीज़ तैयार करने का तरीका जानने के लिए, नीचे दिए गए सेक्शन को बड़ा या छोटा करें.
ज़रूरी शर्तें: अगर आप पहली बार Wear OS रिलीज़ ट्रैक बना रहे हैं, तो आपको Wear OS की सुविधा वाले ऐप्लिकेशन बंडल का इस्तेमाल करना चाहिए. Wear OS की सुविधा वाले ऐप्लिकेशन बंडल को इस्तेमाल करने का मतलब है कि आपको अपने ऐप्लिकेशन के इंस्टॉल किए हुए वर्शन और Wear OS की सुविधा देने वाले वर्शन के लिए सिर्फ़ एक आर्टफ़ैक्ट बनाना, साइन करना, और उसे अपलोड करना होगा.
Wear OS पर डिस्ट्रिब्यूशन की तैयारी करने के लिए:
- Play Console खोलें और ऐडवांस सेटिंग पेज (जांच करें और रिलीज़ करें
> सेटअप करें > ऐडवांस सेटिंग) पर जाएं.
- डिवाइस का साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन टैब को चुनें और डिवाइस का साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन जोड़ें पर क्लिक करें.
- Wear OS चुनें.
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करके:
- ऐडवांस सेटिंग पेज पर वापस जाएं और "Wear OS" सेक्शन में मैनेज करें पर क्लिक करें.
- उपलब्ध कराने और सेवा की शर्तों के लिए ऑप्ट-इन करें.
ऑप्ट-इन करने और ऐप्लिकेशन को पब्लिश किए जाने के बाद, हमारी टीम आपके ऐप्लिकेशन की समीक्षा करेगी, ताकि यह पक्का किया जा सके कि वह Wear OS ऐप्लिकेशन की क्वालिटी के लिए दिशा-निर्देशों मुताबिक है या नहीं. इसे, बाद में ऑप्ट-आउट भी किया जा सकता है. आपके पास Google Play पर Wear OS कलेक्शन में शामिल होने के लिए, ऑप्ट-इन करने का भी विकल्प होता है.
ज़्यादा जानने के लिए, Wear OS पर उपलब्ध कराना लेख ज़रूर पढ़ें.
ज़रूरी शर्तें: अगर डेवलपर पहली बार Android TV रिलीज़ बना रहे हैं, तो उन्हें Android TV की सुविधा वाले ऐप्लिकेशन बंडल का इस्तेमाल करना होगा. Android TV की सुविधा वाले ऐप्लिकेशन बंडल को इस्तेमाल करने का मतलब है कि आपको अपने ऐप्लिकेशन के इंस्टॉल किए हुए वर्शन और Android TV की सुविधा देने वाले वर्शन के लिए सिर्फ़ एक आर्टफ़ैक्ट बनाना, साइन करना, और उसे अपलोड करना होगा.
Android TV पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराने के लिए:
- Play Console खोलें और ऐडवांस सेटिंग पेज (जांच करें और रिलीज़ करें
> सेटअप करें > ऐडवांस सेटिंग) पर जाएं.
- डिवाइस का साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन टैब को चुनें और डिवाइस का साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन जोड़ें पर क्लिक करें.
- Android TV को चुनें.
- Android TV का स्क्रीनशॉट अपलोड करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
- ऐडवांस सेटिंग पेज पर वापस जाएं और "Android TV" सेक्शन में मैनेज करें पर क्लिक करें.
- उपलब्ध कराने और सेवा की शर्तों के लिए ऑप्ट-इन करें.
ऑप्ट-इन करने और ऐप्लिकेशन को पब्लिश किए जाने के बाद, हमारी टीम आपके ऐप्लिकेशन की समीक्षा करेगी, ताकि यह पक्का किया जा सके कि वह TV ऐप्लिकेशन की क्वालिटी के लिए दिशा-निर्देशों के मुताबिक है या नहीं. इसे, बाद में ऑप्ट-आउट भी किया जा सकता है. आपके पास Google Play पर Android TV के कलेक्शन में शामिल होने के लिए, ऑप्ट-इन करने का भी विकल्प होता है.
ज़्यादा जानने के लिए, Android TV पर उपलब्ध कराना लेख ज़रूर पढ़ें.
Android Automotive OS पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराने के लिए:
- Play Console खोलें और ऐडवांस सेटिंग पेज (जांच करें और रिलीज़ करें
> सेटअप करें > ऐडवांस सेटिंग) पर जाएं.
- डिवाइस का साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन टैब को चुनें और डिवाइस का साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन जोड़ें पर क्लिक करें.
- Android Automotive OS को चुनें.
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करके:
- Android Automotive OS के स्क्रीनशॉट अपलोड करें; और
- किसी टेस्ट ट्रैक पर, Android Automotive OS का ऐप्लिकेशन बंडल या APK अपलोड करें.
- ऐडवांस सेटिंग पेज पर वापस जाएं और "Android Automotive OS" सेक्शन में मैनेज करें पर क्लिक करें.
- ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराने और सेवा की शर्तों के लिए ऑप्ट-इन करें.
ऑप्ट-इन करने और ऐप्लिकेशन को पब्लिश किए जाने के बाद, हमारी टीम आपके ऐप्लिकेशन की समीक्षा करेगी, ताकि यह पक्का किया जा सके कि वह कार में इस्तेमाल होने वाले ऐप्लिकेशन की क्वालिटी के लिए दिशा-निर्देशों के मुताबिक है या नहीं. बाद में ऑप्ट-आउट भी किया जा सकता है.
ज़्यादा जानने के लिए, कार में उपलब्ध कराना लेख ज़रूर पढ़ें.
ऐप्लिकेशन को अनपब्लिश करने के बावजूद, मौजूदा उपयोगकर्ता आपके ऐप्लिकेशन को इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके अपडेट भी पा सकते हैं. नए उपयोगकर्ता, Google Play पर आपके ऐप्लिकेशन को न तो ढूंढ पाएंगे और न ही उसे डाउनलोड कर पाएंगे.
ज़रूरी शर्तें: ऐप्लिकेशन को अनपब्लिश करने से पहले, इन बातों का ध्यान रखें:
अपना ऐप्लिकेशन अनपब्लिश करने के लिए:
- Play Console खोलें और ऐडवांस सेटिंग पेज (जांच करें और रिलीज़ करें
> सेटअप करें > ऐडवांस सेटिंग) पर जाएं.
- ऐप्लिकेशन की उपलब्धता वाले टैब पर, अनपब्लिश किया गया को चुनें.
नए उपयोगकर्ताओं को फिर से अपना ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराने के लिए, आपको यहां वापस आना होगा और पब्लिश किया गया चुनना होगा.
"सिर्फ़ Wear OS के लिए उपलब्ध" ट्रैक में Wear OS रिलीज़ की समीक्षा होने, उसे मंज़ूरी मिलने, और Google Play पर उपलब्ध होने पर, मोबाइल रिलीज़ ट्रैक अपने-आप Wear OS डिवाइसों के लिए काम करना बंद कर देगा.
मई से अगस्त तक, माइग्रेशन की अवधि के दौरान, Wear OS ऐप्लिकेशन बंडल और APKs, डिवाइसों के लिए काम करते रहेंगे. सितंबर से माइग्रेशन की अवधि खत्म होने पर, आपको Wear OS के उन ऐप्लिकेशन बंडल और APKs को हटाने के लिए कहा जाएगा जो डिफ़ॉल्ट ट्रैक पर रह गए होंगे.