असली पैसों के इनाम वाले जुए, गेम, और प्रतियोगिताओं से जुड़ी नीति में क्या-क्या अपडेट करने की ज़रूरत है, यह समझने के लिए Google Play चुनिंदा गेम टाइप के लिए पायलट प्रोग्राम चलाता है. ये प्रोग्राम तय समय के लिए उपलब्ध होते हैं. साथ ही, इन प्रोग्राम पर कुछ अन्य नियम और शर्तें भी लागू होती हैं.
फ़िलहाल, हम मेक्सिको में डेली फ़ैंटेसी स्पोर्ट्स (डीएफ़एस) के लिए एक पायलट प्रोग्राम चला रहे हैं. प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए यहां क्लिक करें.
जापान में चलाया गया ऑनलाइन क्रेन गेम का पायलट प्रोग्राम 11 जुलाई, 2023 को खत्म हो गया. 12 जुलाई, 2023 से, Google Play पर ऑनलाइन क्रेन गेम के ऐसे ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराए जा सकते हैं जो लागू कानूनों के दायरे में आते हैं और खास शर्तों को पूरा करते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, ऑनलाइन क्रेन गेम पेज पर जाएं.
भारत में डीएफ़एस और रमी ऐप्लिकेशन के लिए चलाया गया Google Play का पायलट प्रोग्राम 28 सितंबर, 2023 को खत्म हो गया. पायलट प्रोग्राम में, अब नए ऐप्लिकेशन शामिल नहीं किए जा रहे हैं. हमने पायलट प्रोग्राम में शामिल मौजूदा ऐप्लिकेशन को Google Play पर बने रहने के लिए 30 जून, 2024 तक का ग्रेस पीरियड दिया. अगली सूचना तक, हम ग्रेस पीरियड को 30 जून, 2024 से आगे बढ़ा रहे हैं.
पायलट प्रोग्राम में शामिल होने का तरीका
इन पायलट प्रोग्राम में शामिल होने के लिए, डेवलपर को इन चरणों को पूरा करना होगा:
- ऐप्लिकेशन फ़ॉर्म भरें और सबमिट करें.
- हिस्सा लेने वाले लोगों को Google Play की सभी नीतियों के साथ-साथ, पायलट प्रोग्राम के नियमों और शर्तों का भी पालन करना होगा.
Google, आवेदन फ़ॉर्म की समीक्षा करेगा और फ़ॉर्म सबमिट करने के सात कामकाजी दिनों के अंदर, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले लोगों को सूचना देगा. पायलट कार्यक्रम में शामिल होने के लिए, यह ज़रूरी है कि आवेदन फ़ॉर्म में सबमिट किया गया Google Play डेवलपर खाता, Google Play की सभी नीतियों के मुताबिक हो.