चुनिंदा इलाकों में तय समय के लिए उपलब्ध, असली पैसे दांव पर लगाकर खेले जाने वाले गेम के पायलट कार्यक्रम में हिस्सा लेना

असली पैसों के इनाम वाले जुए, गेम, और प्रतियोगिताओं से जुड़ी नीति में क्या-क्या अपडेट करने की ज़रूरत है, यह समझने के लिए Google Play इन देशों/इलाकों में नीचे बताए गए गेम टाइप के लिए पायलट कार्यक्रम शुरू कर रहा है. ये पायलट कार्यक्रम तय समय के लिए उपलब्ध हैं. साथ ही, इन पायलट कार्यक्रमों पर कुछ अन्य नियम और शर्तें भी लागू होंगी:

गेम टाइप देश/इलाका पायलट कार्यक्रम की समयावधि पायलट कार्यक्रम में शामिल होने का तरीका
डीएफ़एस सिर्फ़ मेक्सिको में उपलब्ध 9 नवंबर, 2022 से 30 जून, 2024 तक आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें


ध्यान दें: जापान में ऑनलाइन क्रेन गेम का पायलट कार्यक्रम 11 जुलाई, 2023 को बंद हो गया है. ऑनलाइन क्रेन गेम के ऐसे ऐप्लिकेशन 12 जुलाई, 2023 से Google Play पर उपलब्ध कराए जा सकते हैं जो लागू कानूनों के दायरे में आते हैं और खास शर्तों को पूरा करते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, ऑनलाइन क्रेन गेम पेज पर जाएं.

भारत में डीएफ़एस और रमी ऐप्लिकेशन के लिए, Google Play का पायलट कार्यक्रम 28 सितंबर, 2023 को खत्म हो गया है. इस पायलट कार्यक्रम में नए ऐप्लिकेशन शामिल नहीं किए जा रहे हैं. हम पायलट कार्यक्रम में शामिल मौजूदा ऐप्लिकेशन को 30 जून, 2024 तक Google Play पर बने रहने का ग्रेस पीरियड दे रहे हैं. हम अपडेट की गई नीति 1 जुलाई, 2024 से लागू करेंगे. इसके तहत डेवलपर, Google Play पर डीएफ़एस, रमी, और असली पैसे दांव पर लगाकर खेले जाने वाले अन्य गेम उपलब्ध करा सकेंगे. ज़्यादा जानकारी के लिए, Google Play पर असली पैसे दांव पर लगाकर खेले जाने वाले गेम को लेकर नया नज़रिया देखें.

भारत में गेमिंग प्लैटफ़ॉर्म को लेकर हो रहे बदलावों को हम ट्रैक कर रहे हैं. इसके तहत, हम सेल्फ़-रेगुलेटरी बॉडी (एसआरबी) फ़्रेमवर्क को लागू करने की योजना पर भी नज़र बनाए हुए हैं. इस फ़्रेमवर्क के तहत, भारत में उन ऑनलाइन आरएमजी की पुष्टि की जा सकेगी जिन्हें अनुमति दी जा सकती है. साथ ही, हम भारत में आरएमजी इंडस्ट्री से जुड़े सभी डेवलपर की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

पायलट कार्यक्रम में शामिल होने का तरीका

इन पायलट कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए, डेवलपर को ये काम करने होंगे:

  1. ऊपर दी गई टेबल में "पायलट कार्यक्रम में शामिल होने का तरीका" कॉलम देखें. इसके बाद, आवेदन फ़ॉर्म भरें और उसे सबमिट करें.
  2. हिस्सा लेने वाले लोगों को Google Play की सभी नीतियों के अलावा, पायलट कार्यक्रम के नियमों और शर्तों का भी पालन करना होगा.

Google, आवेदन फ़ॉर्म की समीक्षा करेगा और फ़ॉर्म सबमिट करने के सात कामकाजी दिनों के अंदर, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले लोगों को सूचना देगा. पायलट कार्यक्रम में शामिल होने के लिए, यह ज़रूरी है कि आवेदन फ़ॉर्म में सबमिट किया गया Google Play डेवलपर खाता, Google Play की सभी नीतियों के मुताबिक हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9545050559614478054
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false