ऑनलाइन क्रेन गेम

क्रेन गेम को क्लॉ मशीन गेम भी कहा जाता है. ऑफ़लाइन गेमिंग ज़ोन (गेम आर्केड) में आम तौर पर यह गेम देखने को मिल जाता है. इस गेम में एक मशीनी पंजा होता है. इस पंजे से खिलाड़ी को कोई भी एक इनाम उठाना होता है. ऑनलाइन क्रेन गेम (ओसीजी) में, गेम ऐप्लिकेशन एक रिमोट या ऑनलाइन कंट्रोल की तरह काम करता है. खिलाड़ी इस ऐप्लिकेशन की मदद से, ऑफ़लाइन गेमिंग ज़ोन में लगी असली क्लॉ मशीन के पंजे और गेम को कंट्रोल करता है.

जापान में ओसीजी (ऑनलाइन क्रेन गेम) वाले ऐप्लिकेशन के लिए चलाए गए पायलट कार्यक्रम की अवधि पूरी होने के बाद, Google Play अब दुनिया भर में ऑनलाइन क्रेन गेम वाले ऐप्लिकेशन उपलब्ध करा रहा है. ये ऐप्लिकेशन, अलग-अलग देशों में लागू कानूनों के हिसाब उपलब्ध कराए जाएंगे. इसका मकसद, गेम इस तरह से उपलब्ध कराना है कि लोग इन्हें सुरक्षित तरीके से खेल सकें और आनंद ले सकें. इस लेख में, एलान वाली प्रोसेस की खास जानकारी दी गई है. Google Play पर ओसीजी वाले अपने ऐप्लिकेशन की सूची बनाने के लिए, डेवलपर को इन निर्देशों का पालन करना ज़रूरी है.

डेवलपर के लिए

ओसीजी वाले ऐप्लिकेशन को Google Play पर दिखाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. जानकारी वाले फ़ॉर्म में दिए गए नियम और शर्तें पढ़कर, उन्हें स्वीकार करें.
  2. इस जानकारी वाले फ़ॉर्म को भरकर सबमिट करें.
  3. Google Play पर आपका ऐप्लिकेशन पहले से उपलब्ध है या नहीं, इसके हिसाब से नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें:
    • मौजूदा ऐप्लिकेशन: अगर जानकारी वाले फ़ॉर्म को सबमिट करते समय ओसीजी वाला आपका ऐप्लिकेशन Google Play पर उपलब्ध है, तो नियमों और शर्तों का पालन करने के लिए, आपको Play Console पर ओसीजी वाले ऐप्लिकेशन की सेटिंग अपडेट करनी पड़ेंगी.
    • नया ऐप्लिकेशन: अगर जानकारी वाले फ़ॉर्म को सबमिट करते समय ओसीजी वाला आपका ऐप्लिकेशन Google Play पर उपलब्ध नहीं है, तो एलान स्वीकार होने के बाद ही ओसीजी वाले आपके ऐप्लिकेशन को पब्लिश किया जा सकेगा.
  4. Google Play डेवलपर खाते को अच्छी स्थिति में रखें. साथ ही, लागू होने वाली Google Play Developer Program की सभी नीतियों का पालन करें.

जानकारी वाले फ़ॉर्म को सबमिट किए जाने पर, Google उसकी समीक्षा करेगा. साथ ही, आपके डेवलपर खाते की स्थिति की समीक्षा करेगा. हम पांच कामकाजी दिनों के अंदर, आपको इसकी सूचना दे देंगे.

अगर आपका ऐप्लिकेशन, एलान के बारे में ऊपर बताई गई ज़रूरी शर्तों का उल्लंघन करता है, तो Google आपके ऐप्लिकेशन पर नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) से जुड़ी कार्रवाई कर सकता है. इसमें, Google Play से ऐप्लिकेशन को निलंबित करने और/या आपके डेवलपर खाते को बंद करने के अलावा, और भी कार्रवाइयां शामिल हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10726758549637550583
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false