डेवलपर खातों के लिए, संपर्क जानकारी से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

हमने जुलाई 2023 में, Play Console पर नए डेवलपर खाते बनाने वाले लोगों के लिए, पुष्टि करने से जुड़ी ज़रूरी शर्तों का एलान किया था. अब हम पुष्टि करने से जुड़ी इन ज़रूरी शर्तों को सभी मौजूदा Google Play डेवलपर के लिए रोल आउट कर रहे हैं.

इस लेख में बताया गया है कि आपको कब और क्या करना होगा.

Google Play के सभी डेवलपर खातों के लिए यह ज़रूरी है कि उनकी संपर्क जानकारी की पुष्टि की गई हो. जैसे, ईमेल पता और फ़ोन नंबर. पुष्टि करने के इन तरीकों से, यह पक्का किया जाता है कि आपने जो संपर्क जानकारी हमें दी है वह सही और अप-टू-डेट है. पुष्टि करने के इन तरीकों के तहत, हम Google Play डेवलपर खाता बनाने वाले डेवलपर से कुछ और जानकारी भी इकट्ठा कर रहे हैं.

खाता टाइप चुनना

Google Play पर दो तरह के डेवलपर खाते बनाए जा सकते हैं: निजी खाता और संगठन का खाता. दोनों खातों से एक जैसी सुविधाएं ऐक्सेस की जा सकती हैं. साथ ही, पेमेंट्स प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल करके, इन खातों से Google Play पर कमाई की जा सकती है. इनमें अंतर सिर्फ़ यह है कि जब ये खाते बनाए जाते हैं, तो आपसे अलग-अलग जानकारी इकट्ठा की जाती है. ज़रूरत के हिसाब से, अपना खाता टाइप बदला जा सकता है.

निजी इस्तेमाल के लिए डेवलपर खाता

अगर आपको निजी इस्तेमाल के लिए खाता बनाना है, तो निजी खाता चुनें. उदाहरण के लिए, अगर आप स्टूडेंट हैं, शौकिया डेवलपर हैं या पूरी तरह से प्रोफ़ेशनल डेवलपर नहीं हैं. इसके बावजूद, आपको Google Play से कमाई करने और अन्य लोगों को अपने खाते से जुड़ने का न्योता भेजने की सुविधा मिलेगी.

अपने निजी खातों का इस्तेमाल करने वालों को यह जानकारी देनी होगी:

  • डेवलपर का सार्वजनिक नाम (यह कानूनी नाम से अलग हो सकता है)
  • कानूनी नाम
  • लीगल पता
  • ईमेल पता, ताकि Google आपसे संपर्क कर सके (पुष्टि हुई हो)
  • फ़ोन नंबर, ताकि Google आपसे संपर्क कर सके (पुष्टि हुई हो)
  • डेवलपर का ईमेल पता, जो Google Play पर आपकी डेवलपर प्रोफ़ाइल में दिखता है
  • डेवलपर की वेबसाइट
संगठन या कारोबार के लिए डेवलपर खाता

अगर आपको किसी संगठन या कारोबार के लिए खाता बनाना है, तो संगठन का खाता चुनें. जैसे: व्यावसायिक, औद्योगिक, प्रोफ़ेशनल या सरकारी गतिविधियों के लिए.

अगर आपने इनमें से कोई सेवा उपलब्ध कराई है, तो ज़रूरी है कि आप संगठन का कोई खाता चुनें: 

  • फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट और सेवाएं. जैसे, बैंकिंग, लोन, स्टॉक ट्रेडिंग, निवेश से जुड़े फ़ंड, क्रिप्टो करंसी के सॉफ़्टवेयर वॉलेट, और क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज की सेवाएं. इसमें इनके अलावा और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं. वित्तीय सेवाओं से जुड़ी हमारी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
  • सेहत से जुड़े ऐप्लिकेशन. जैसे, मेडिकल ऐप्लिकेशन और लोगों की सेहत से जुड़ी रिसर्च करने वाले ऐप्लिकेशन. सेहत से जुड़े ऐप्लिकेशन की कैटगरी के बारे में ज़्यादा जानें.
  • VpnService क्लास का इस्तेमाल करने की अनुमति पा चुके ऐप्लिकेशन. वीपीएन सेवा से जुड़ी हमारी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
  • सरकारी ऐप्लिकेशन. जैसे, किसी सरकारी एजेंसी के बनाए गए या उसकी ओर से बनवाए गए ऐप्लिकेशन. सरकारी जानकारी देने वाले ऐप्लिकेशन के लिए ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

जो लोग, संगठन का कोई खाता इस्तेमाल करते हैं उन्हें यह जानकारी देनी होगी:

  • डेवलपर का सार्वजनिक नाम (यह कानूनी नाम से अलग हो सकता है)
  • संगठन की लिंक की गई Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल के हिसाब से:
    • डीयूएनएस नंबर 
    • संगठन का नाम 
    • संगठन का पता
  • संगठन का फ़ोन नंबर
  • संगठन की वेबसाइट
  • संपर्क नाम
  • ईमेल पता, ताकि Google आपसे संपर्क कर सके (पुष्टि हुई हो)
  • फ़ोन नंबर, ताकि Google आपसे संपर्क कर सके (पुष्टि हुई हो)
  • डेवलपर का ईमेल पता, जो Google Play पर आपकी डेवलपर प्रोफ़ाइल में दिखता है
  • डेवलपर का फ़ोन नंबर, जो Google Play पर आपकी डेवलपर प्रोफ़ाइल में दिखता है

खुद ही ऑप्ट-इन करने की अवधि

शुरुआत में, खाता टाइप चुनना है या नहीं, यह आप पर निर्भर करता था. हालांकि, अक्टूबर से दिसंबर 2021 (तारीख में बदलाव हो सकता है) के दौरान, डेवलपर खातों के जिन मालिकों ने अपना ईमेल खाता या फ़ोन नंबर अपडेट किया होगा उन्हें ऑप्ट-इन करना होगा. साथ ही, उन्हें यह बताना होगा कि उन्होंने कौनसा खाता टाइप चुना है. हमारी सलाह है कि जानकारी देना ज़रूरी हो जाए उससे पहले ही डेवलपर खुद ही ऑप्ट-इन कर लें. अगर जानकारी देना ज़रूरी हो जाता है और उसके बाद भी आपने जानकारी न दी हो, तो आपको Play Console का इस्तेमाल करने से रोका जा सकता है.

अपने डेवलपर खाते की जानकारी अपडेट करने और अपनी संपर्क जानकारी की पुष्टि करते समय, यह पक्का करें कि कौनसी संपर्क जानकारी देना आपके लिए सबसे ज़्यादा सही रहेगा.

संपर्क जानकारी के बारे में ध्यान रखने वाली बातें

  • पक्का करें कि आपकी संपर्क जानकारी अप-टू-डेट हो, क्योंकि इसकी मदद से ही Google आपको Google Play डेवलपर खाते के बारे में अहम जानकारी देगा.
  • यह देखने के लिए कि खाता चालू है या नहीं, हम खाते के मालिक की दी हुई जानकारी का इस्तेमाल करके, कभी-कभी उन्हें ईमेल भेज सकते हैं या कॉल कर सकते हैं. इसलिए, यह ज़रूरी है कि दी गई जानकारी सही हो.
  • हमारा सुझाव है कि Google Play डेवलपर खाता बनाते समय आपने जिस ईमेल पते का इस्तेमाल किया था उसके बजाय, संपर्क के लिए किसी अन्य ईमेल पते का इस्तेमाल करें. खास तौर पर तब, जब आपके डेवलपर खाते को कई लोग इस्तेमाल करते हों या उसे किसी संगठन या कारोबार के लिए बनाया गया हो. आप चाहें, तो इस काम के लिए खास तौर पर एक ऐसा इनबॉक्स सेट अप करें जिसे अन्य लोगों के साथ शेयर किया जा सकता हो, ताकि आपकी टीम या संगठन के चुनिंदा लोग ज़रूरी मैसेज ऐक्सेस कर पाएं.
  • किसी संगठन से जुड़े या कारोबारी खाते से संपर्क करने के लिए दिया गया ईमेल पता, सामान्य या निजी ईमेल पता नहीं होना चाहिए. पक्का करें कि अपने संगठन से जुड़े ईमेल पते का ही इस्तेमाल किया जा रहा हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2145968366642484261
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false
false