इस लेख में डेवलपर के लिए, समाचार नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के तरीकों की खास जानकारी दी गई है. साथ ही, यह भी बताया गया है कि समाचार ऐप्लिकेशन और समाचार से जुड़े ऐप्लिकेशन सबमिट करने के लिए आपको क्या करना होगा. हालांकि, यह नीति का विकल्प नहीं है. नीति को पूरा पढ़ें, ताकि आप इसे समझ सकें और इसका पालन कर सकें.
समाचार ऐप्लिकेशन से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में खास जानकारी
वे ऐप्लिकेशन जो Google Play Console पर यह एलान नहीं करते कि वे ''समाचार'' ऐप्लिकेशन हैं, लेकिन Google Play पर 'सामाचार और पत्रिकाएं' कैटगरी में शामिल हैं और खुद को Google Play पर ''सामाचार'' के तौर पर बताते हैं, इन सभी ऐप्लिकेशन पर समाचार नीति लागू होगी.
अगर आपके ऐप्लिकेशन में मुख्य तौर पर यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट (जैसे कि सोशल मीडिया ऐप्लिकेशन) शामिल है या आपके ऐप्लिकेशन का मुख्य मकसद प्रॉडक्ट या सेवाओं की बिक्री करके पैसे कमाना है, तो ऐसे ऐप्लिकेशन को Google Play में समाचार ऐप्लिकेशन के तौर पर शामिल नहीं किया जाना चाहिए.
सामान्य समस्याओं को हल करने के तरीके
डेवलपर से जुड़ी सबसे आम समस्याओं की जानकारी नीचे दी गई है. साथ ही, उन्हें हल करने का तरीका भी बताया गया है. इन सुझावों का पालन करें और पक्का करें कि आपका ऐप्लिकेशन, समाचार नीति के मुताबिक हो.
ऐप्लिकेशन के मालिकाना हक से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरा करने का तरीका
ऐसे ऐप्लिकेशन जो Google Play पर सामाचार ऐप्लिकेशन और सामाचार से जुड़े ऐप्लिकेशन के तौर पर शामिल हैं, उनकी कोई सही वेबसाइट या इन-ऐप्लिकेशन संपर्क पेज होना चाहिए. पक्का करें कि आप ऐप्लिकेशन के मालिकाना हक से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराएं. इसमें, संपर्क की जानकारी होना ज़रूरी है.
- एक वेबसाइट या इन-ऐप्लिकेशन संपर्क पेज बनाएं.
- पक्का करें कि आपकी संपर्क की जानकारी खोजना आसान हो. यह जानकारी, होम पेज पर सबसे नीचे लिंक की जा सकती है या साइट के नेविगेशन बार में दी जा सकती है.
- समाचार पब्लिशर की सही संपर्क जानकारी उपलब्ध कराएं. इसमें, संपर्क के लिए ईमेल पता या फ़ोन नंबर शामिल होना चाहिए.
सामाचार ऐप्लिकेशन या सामाचार से जुड़े ऐप्लिकेशन के लिए पब्लिशर की संपर्क जानकारी के तौर पर, सोशल मीडिया खातों के लिंक देना काफ़ी नहीं होता.
लेख को समय पर पब्लिश करने से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को पूरा करने का तरीका
पक्का करें कि समाचार लेख समय पर और समय-समय पर अपडेट किए जाते हों. समाचार ऐप्लिकेशन और समाचार से जुड़े ऐप्लिकेशन में, हाल की खबरें होनी चाहिए. इसमें सिर्फ़ स्टैटिक खबरें (तीन महीने से ज़्यादा पुरानी) नहीं होनी चाहिए.
सभी लेखों के लिए मूल सोर्स से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को पूरा करने का तरीका
- हर समाचार लेख के लिए उसके मूल सोर्स के मालिकाना हक की जानकारी दिखानी चाहिए (इसमें मूल पब्लिशर या लेखक के अलावा, और भी सोर्स हो सकते हैं).
- जिन ऐप्लिकेशन के अंदर लेखों में उनके लेखक का नाम नहीं दिया जाता उन ऐप्लिकेशन के मामलों में, समाचार ऐप्लिकेशन को ही लेखों का मूल पब्लिशर माना जाएगा.
याद रखें कि लेखक या पब्लिशर की जानकारी के तौर पर, सोशल मीडिया खातों के लिंक देना काफ़ी नहीं होता.
अन्य शर्तें
समाचार ऐप्लिकेशन को समाचार नीति में बताई गई अन्य ज़रूरी शर्तों का पालन करना होगा. उदाहरण के लिए, यह पक्का करना ज़रूरी है कि कॉन्टेंट में वर्तनी और व्याकरण से जुड़ी अहम गड़बड़ियां न हों. साथ ही, आपका मुख्य मकसद अफ़िलिएट मार्केटिंग या विज्ञापन से पैसा कमाना न हो और न्यूज़ एग्रीगेटर ऐप्लिकेशन पर पब्लिश करने वाले सोर्स की जानकारी दी जाए.
अतिरिक्त जानकारी
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती संस्थानों के लिए दिशा-निर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) के नियम, 2021 (मध्यवर्ती संस्थानों और डिजिटल मीडिया के नियम, 2021) के नियम पांच में बताई गई ज़रूरी शर्तों के मुताबिक, Google को समाचार ऐप्लिकेशन और समाचार से जुड़े ऐप्लिकेशन के पब्लिशर या डेवलपर को यह बताना होगा कि लागू की गई सेवा की शर्तों के अलावा, मध्यवर्ती संस्थानों और डिजिटल मीडिया के नियमों में बताए गए नियम 18 के हिसाब से, समाचार और हाल-फ़िलहाल की घटनाओं से जुड़े कॉन्टेंट के पब्लिशर को, Google Play पर बनाए गए अपने खातों की जानकारी, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार को देनी पड़ सकती है.