पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन, सदस्यताओं, और ऐप्लिकेशन में खरीदे जाने वाले प्रॉडक्ट के लिए टैक्स और उससे जुड़े नियमों के पालन की सेटिंग

पैसे चुकाकर डाउनलोड किया जाने वाला कोई ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराने या फिर अपने ऐप्लिकेशन में सदस्यताएं या खरीदने के लिए प्रॉडक्ट ऑफ़र करने पर, आपको उपभोक्ता कानून या टैक्स के नियमों के हिसाब से अपने ग्राहक को उस प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी देनी होगी.

Play Console में ऐप्लिकेशन की कीमतें सेट करते समय, "टैक्स और उससे जुड़े नियमों का पालन" सेक्शन में प्रॉडक्ट की जानकारी दी जा सकती है. इसके अलावा, सदस्यताओं की कीमतें या ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट की कीमतें मैनेज करते समय भी ऐसा किया जा सकता है.

Play Console में टैक्स और उससे जुड़े नियमों के पालन की जानकारी देना

Play Console में, यहां दिए गए पेजों पर जाकर कीमतों को सेट और मैनेज किया जा सकता है:

  • ऐप्लिकेशन की कीमत (Play का इस्तेमाल करके कमाई करें > प्रॉडक्ट > ऐप्लिकेशन की कीमत)
  • ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट (Play का इस्तेमाल करके कमाई करें > प्रॉडक्ट > ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट > प्रॉडक्ट बनाएं या ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट देखें)
  • सदस्यताएं (Play का इस्तेमाल करके कमाई करें > प्रॉडक्ट > सदस्यताएं > सदस्यता बनाएं या सदस्यता देखें > सदस्यता की जानकारी में बदलाव करें)

"टैक्स और उससे जुड़े नियमों का पालन" सेक्शन में, आपको नीचे बताई गई कैटगरी के विकल्प मिलेंगे. ऐप्लिकेशन के लिए कीमतें सेट करने और सदस्यताओं की कीमतों या ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट की कीमतों को मैनेज करने के दौरान, सही कैटगरी चुनी जा सकती है. अपने प्रॉडक्ट के लिए, टैक्स की अलग-अलग कैटगरी और उससे जुड़े टैक्स के नियमों में किए गए बदलाव, सिर्फ़ आने वाले समय में होने वाले लेन-देन पर लागू होंगे.

डिजिटल कॉन्टेंट या सेवा के तौर पर, प्रॉडक्ट की कैटगरी तय करना

अगर आपको अपना ऐप्लिकेशन, यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) के लोगों के लिए उपलब्ध कराना है, तो आपको हमें बताना होगा कि आपका ऐप्लिकेशन डिजिटल कॉन्टेंट के तौर पर उपलब्ध कराया जा रहा है या सेवा के तौर पर.

अपने प्रॉडक्ट को "डिजिटल कॉन्टेंट" या "सेवा" की कैटगरी में रखते समय, आपको यूरोपियन पार्लियामेंट और काउंसिल के दिशा-निर्देश 2011/83/EU और यूरोपियन पार्लियामेंट और काउंसिल के दिशा-निर्देश (ईयू) 2019/770 को ध्यान में रखना चाहिए. अगर आपको यह तय करने में मुश्किल हो रही है कि आपका प्रॉडक्ट डिजिटल कॉन्टेंट है या सेवा, तो इसे "सेवा" की कैटगरी में रखा जा सकता है.

ध्यान दें: ईईए के उपभोक्ता कानूनों के तहत, अनुबंध से बाहर निकलने से जुड़े नियम, प्रॉडक्ट की कैटगरी के हिसाब से लागू होते हैं. जिन प्रॉडक्ट को डिजिटल कॉन्टेंट की कैटगरी में रखा गया है उन पर अनुबंध से बाहर निकलने का अधिकार लागू नहीं होगा. जिन प्रॉडक्ट को "सेवा" की कैटगरी में रखा गया है उनके लिए रिफ़ंड का अनुरोध, खरीदारी के 14 दिनों के अंदर किया जा सकता है.

वैट की कम की गई दरें

ऐसे डेवलपर जो अलग-अलग देशों/इलाकों में डिजिटल समाचार, पत्रिकाएं, अखबार, किताबें, वीडियो, संगीत, ऑडियो या ऑडियो बुक बेचते हैं, उन पर वैट की कम की गई दरें लागू हो सकती हैं. वैट की कम की गई दरें लागू होंगी या नहीं, यह जानने के लिए स्थानीय नियमों की पूरी जानकारी लेना आपकी ज़िम्मेदारी है.

अगर वैट की कम की गई दरें आपके प्रॉडक्ट पर लागू होती हैं, तो हर देश/इलाके के हिसाब से अपने प्रॉडक्ट पर लागू होने वाली वैट की दरें चुनी जा सकती हैं.

ज़रूरी जानकारी: आपके प्रॉडक्ट पर लागू होने वाली वैट की कम की गई दरों को देखने और चुनने के लिए, आपका ऐप्लिकेशन सही कैटगरी में होना चाहिए. उदाहरण के लिए, "संगीत और ऑडियो" या "वीडियो प्लेयर".

अमेरिका में दूरसंचार और मनोरंजन सेवाओं पर लगने वाले टैक्स

अगर आपको अमेरिका में Play Console का इस्तेमाल करके, किसी राज्य में दूरसंचार और मनोरंजन पर लगने वाले टैक्स इकट्ठा करने हैं, तो आपको यह बताना होगा कि आपका ऐप्लिकेशन या प्रॉडक्ट, स्ट्रीमिंग प्रॉडक्ट है. साथ ही, आपको स्ट्रीमिंग के लिए सही कैटगरी भी चुननी होगी. उन राज्यों के बारे में ज़्यादा जानकारी पाएं जहां दूरसंचार और मनोरंजन पर लगने वाले टैक्स इकट्ठा किए जा सकते हैं. इसके लिए, सेल्स टैक्स की दरें देखें या बदलें पर जाएं.

मिलता-जुलता कॉन्टेंट

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15181654324886300009
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false