Chrome पर, फ़ॉर्म में जानकारी अपने-आप भरने की सुविधा

Chrome में अपने पासवर्ड, पते, और क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी सेव की जा सकती है. इससे किसी ऑनलाइन फ़ॉर्म में वह जानकारी ऑटोमैटिक तरीके से भर जाएगी. साथ ही, किसी नए फ़ॉर्म में जानकारी भरने पर, Chrome आपसे पूछ सकता है कि क्या आपको उसे अपने Google खाते में सेव करना है.
Chrome आपकी अनुमति के बिना आपकी जानकारी कभी भी शेयर नहीं करता. जानें कि Chrome किस तरह आपके पासवर्ड और ऑटोमैटिक भरी जाने वाली जानकारी को सुरक्षित रखता है.
अगर आप चाहते हैं कि Chrome आपके पासवर्ड की जानकारी सेव करे, तो सेव किए गए पासवर्ड प्रबंधित करने का तरीका जानें. 
अगर आपको अपनी सेव की गई जानकारी से जुड़ी समस्याएं हो रही है, तो Chrome में सेव की गई जानकारी से जुड़ी समस्याएं हल करने का तरीका जानें.

Chrome में सेव किए गए, पेमेंट के तरीके और पते की जानकारी जोड़ना, उसमें बदलाव करना या उसे मिटाना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. पते और दूसरी जानकारी या पेमेंट के तरीके पर टैप करें.
  4. जानकारी जोड़ना, उसमें बदलाव करना या मिटाना:
    • जोड़ना:
      1. सबसे नीचे, पता जोड़ें या कार्ड जोड़ें पर टैप करें.
      2. जब आप अपनी जानकारी डाल लें, तो सबसे नीचे हो गया पर टैप करें.
    • बदलाव करना:
      1. एंट्री पर टैप करें.
      2. जब आप अपनी जानकारी बदल लें, तो सबसे नीचे हो गया पर टैप करें.
    • मिटाना:
      1. एंट्री पर टैप करें.
      2. सबसे ऊपर, मिटाएं मिटाएं पर टैप करें.

अगर आपने कोई पता जोड़ा है, उसमें बदलाव किया है या उसे मिटाया है और अपने Google खाते से Chrome में साइन इन किया है, तो आपके किए गए बदलाव उन सभी डिवाइसों पर भी दिखेंगे जिन पर आपने उसी खाते से Chrome में साइन इन किया है.

अगर आपने Google Pay में पैसे चुकाने का तरीका सेव किया है, तो आपको Google Pay में ही, इस जानकारी में बदलाव करना या मिटाना होगा.

Chrome में, पैसे चुकाने के तरीके को कोई दूसरा नाम देना

अहम जानकारी: Google Pay में सेव किए गए पेमेंट के तरीके में, Chrome पर न तो कोई बदलाव किया जा सकेगा और न ही उसे मिटाया जा सकेगा.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग इसके बाद पेमेंट के तरीके पर टैप करें.
  3. पेमेंट के किसी मौजूदा तरीके पर टैप करें.
  4. सबसे नीचे, कोई दूसरा नाम पर टैप करें.
  5. पेमेंट के तरीके के लिए, कोई दूसरा नाम डालें और हो गया पर टैप करें. 
    • सेव किए गए पेमेंट के तरीके का इस्तेमाल करने पर, यह दूसरा नाम दिखता है.

जानकारी:

  • अगर आपके पेमेंट के तरीके का नाम बदला जाता है, तो आपके सेव किए गए पेमेंट के तरीके का इस्तेमाल करने वाले फ़ॉर्म को चुनने पर, यह दिखता है.
  • Chrome में पेमेंट के तरीका के दूसरे नामों को Google Pay में ट्रांसफ़र नहीं किया जाता. अगर आपको Google Pay में अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी सेव करनी है, तो आपको इसे अलग से अपडेट करना होगा.

फ़ॉर्म भरने के लिए अपने फ़िंगरप्रिंट या चेहरे का इस्तेमाल करना

अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए, फ़िंगरप्रिंट या डिवाइस लॉक का इस्तेमाल करें. हालांकि, इसके बाद भी आपको निर्देशों का पालन करना होगा. साथ ही, पेमेंट के हर तरीके के लिए, कम से कम एक बार सुरक्षा कोड डालना होगा.
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद सेटिंग उसके बाद पेमेंट के तरीके पर टैप करें.
  3. स्क्रीन लॉक को चालू या बंद करें.
जब पहली बार किसी कार्ड की जानकारी डाली जाती है, तो सुरक्षा कोड मैन्युअल तरीके से डालना पड़ता है. इसके बाद, फ़ॉर्म भरने के लिए अपने फ़िंगरप्रिंट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Google Pay में अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी सेव करना

जब आप Chrome में साइन इन करते हैं और किसी ऑनलाइन फ़ॉर्म में पैसे चुकाने का अपना तरीका भरते हैं, तो Chrome आपसे उस जानकारी को Google Pay में सेव करने के लिए पूछ सकता है. अगर आप स्वीकार करते हैं, तो आपके क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी Google Pay में सेव हो जाती है. अगर पैसे चुकाने का आपका तरीका Google Pay पर काम नहीं करता है, तो Chrome उसे आपके डिवाइस पर सेव करने के लिए पूछ सकता है.

Google Pay में सेव किए गए, पैसे चुकाने के तरीके, ज़्यादातर ऑनलाइन फ़ॉर्म भरते समय सुझाव के तौर पर दिखाए जाते हैं.

अगर Chrome आपको Google Pay में पैसे चुकाने की जानकारी को सेव करने का विल्कप नहीं देता है, तो पैसे चुकाने की जानकारी को सेव करने से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने का तरीका जानें.

Tip: If you enroll a virtual card in autofill in Chrome, it appears as a suggested payment method in forms. You can either enter the virtual card CVV or verify your identity with your phone, such as with your fingerprint.
Google Pay में सेव किए गए पेमेंट के तरीके में बदलाव करना या उसे मिटाना
  1. wallet.google.com पर जाएं.
  2. पेमेंट के तरीके पर टैप करें.
  3. कोई विकल्प चुनें.
    • बदलाव करने के लिए: पेमेंट के तरीके के नीचे, बदलाव करें पर टैप करें.
    • मिटाने के लिए: पेमेंट के तरीके के नीचे, हटाएं पर टैप करें.
Google Pay में क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी को सेव होने से रोकना
अगर Chrome से अपने Google खाते में क्रेडिट कार्ड की जानकारी और पते सेव किए जाते हैं, तो आपके क्रेडिट कार्ड की जानकारी Google Pay में सेव हो जाती है.
Google Pay में सेव किए गए ज़्यादातर कार्ड, ऑनलाइन फ़ॉर्म भरते समय सुझावों के तौर पर दिखते हैं. Google Pay में क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी को सेव होने से रोकने के लिए:
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, अपने खाते के नाम पर टैप करें.
  4. Google Pay के ऑफ़र, इस पर सेव पेमेंट के तरीके और पते को बंद करें.
मेरे कार्ड के बिल में, “GOOGLE *TEMPORARY HOLD” वाला मैसेज दिख रहा है
Chrome में आपके कार्ड की जानकारी अपने-आप जुड़ने या सेव होने पर, Google आपके क्रेडिट कार्ड से बहुत छोटा शुल्क काट सकता है. ऐसा आपके कार्ड की पुष्टि करने के लिए किया जाता है. सुरक्षा से जुड़े इस तरीके का इस्तेमाल यह पक्का करने के लिए किया जाता है कि कार्ड का मालिकाना हक आपके पास है. कटे हुए पैसों को Google जल्द ही वापस कर देता है.

Chrome में जानकारी सेव करने की सुविधा बंद करना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद सेटिंग उसके बाद पेमेंट के तरीके या पते वगैरह पर टैप करें.
    • क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी सेव करने की सुविधा बंद करने के लिए, पेमेंट के तरीके सेव करें और जानकारी भरें को बंद करें.
    • पते और संपर्क जानकारी सेव होने की सुविधा बंद करने के लिए, पतों की जानकारी सेव करें और फ़ॉर्म में भरें को बंद करें.
अगर आपको Chrome में पासवर्ड सेव करने की सुविधा बंद करनी है, तो सेव किए गए पासवर्ड मैनेज करने का तरीका जानें.

Chrome में कार्ड के सुरक्षा कोड मैनेज करना

किसी कारोबारी या कंपनी की साइट पर पहली बार क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी डालते समय, आपसे इस जानकारी के साथ-साथ सुरक्षा कोड को सेव करने के लिए भी पूछा जाएगा. सेव होने के बाद, ऑनलाइन खरीदारी करते समय क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी के साथ सीवीवी कोड अपने-आप भर जाएगा.

सेटिंग चालू या बंद करना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग इसके बाद पेमेंट के तरीके पर टैप करें.
  3. सुरक्षा कोड सेव करें को चालू या बंद करें.
जानकारी: इस सेटिंग को बंद करने पर, आपके Google खाते और डिवाइसों पर सेव किए गए सभी सुरक्षा कोड हटा दिए जाएंगे. साथ ही, कोई नया सुरक्षा कोड भी सेव नहीं किया जाएगा.
सुरक्षा कोड में बदलाव करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग इसके बाद पेमेंट के तरीके पर टैप करें.
    • आपके Google खाते में सेव किए गए कार्ड का सुरक्षा कोड दो तरीकों से अपडेट किया जा सकता है:
      • Chrome पर किसी भी कारोबारी या कंपनी की वेबसाइट से खरीदारी करते समय, अपने कार्ड की जानकारी और नया सुरक्षा कोड डालें. Chrome को पता लग जाएगा कि आपने नया सुरक्षा कोड डाला है और आपको यह प्रॉम्प्ट दिखेगा कि क्या आपको “सुरक्षा कोड सेव करना है”. अगर ऐसा करना है, तो सेव करें को चुनें.
      • wallet.google.com से कार्ड हटाएं . इसके बाद, Chrome पर खरीदारी करने के लिए उसी कार्ड का इस्तेमाल करें. प्रॉम्प्ट मिलने पर कार्ड को फिर से सेव करें. इस बार, इसे सुरक्षा कोड के साथ सेव किया जाएगा.
    • सिर्फ़ एक डिवाइस पर सेव किए गए कार्ड के सुरक्षा कोड बदलने के लिए, कार्ड पर टैप करें.

जानकारी: सुरक्षा कोड में बदलाव करने के लिए, पक्का करें कि "सुरक्षा कोड सेव करें" सेटिंग चालू हो.

सुरक्षा कोड मिटाना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग इसके बाद पेमेंट के तरीके पर टैप करें.

अपने डिवाइसों और Google खाते में सेव किए गए सभी कार्ड के सुरक्षा कोड मिटाने के लिए:

  1. सेव किए गए सुरक्षा कोड मिटाएं इसके बाद मिटाएं पर टैप करें.

सिर्फ़ एक डिवाइस पर सेव किए गए कार्ड के सुरक्षा कोड मिटाने के लिए:

  1. क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी में बदलाव करने के लिए, कार्ड पर टैप करें.

  2. अपने कार्ड का सुरक्षा कोड मिटाएं.
  3. हो गया पर टैप करें.

अगर आपने अपने Google खाते से Chrome में साइन इन किया हुआ है और सुरक्षा कोड जोड़े हैं, उनमें बदलाव किया है या उन्हें मिटाया है, तो ये बदलाव आपके उन सभी डिवाइसों पर भी दिखेंगे जिन पर आपने उसी Google खाते से Chrome में साइन इन किया हुआ है.

"जानकारी ऑटोमैटिक भरने की सुविधा का इस्तेमाल करते समय, हमेशा पुष्टि करें" सेटिंग को मैनेज करना

अहम जानकारी: यह डिवाइस लेवल की सेटिंग है. आपको इसे हर उस डिवाइस के लिए चालू करना होगा जिस पर आपको यह सेटिंग चाहिए.

आपका डिवाइस किसी और को इस्तेमाल के लिए देने पर, वे आपके क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी को इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्हें ऐसा करने से रोकने के लिए, जानकारी को ऑटोमैटिक भरने की सुविधा के लिए, पुष्टि करने की सुविधा चालू की जा सकती है. इस सेटिंग से आपको अपनी सुरक्षा बढ़ाने और खुद को धोखाधड़ी से बचाने में मदद मिल सकती है.

“जानकारी ऑटोमैटिक भरने की सुविधा का इस्तेमाल करते समय, हमेशा पुष्टि करें” सेटिंग को चालू या बंद करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. पेमेंट के तरीके पर टैप करें.
  4. जानकारी ऑटोमैटिक भरने की सुविधा का इस्तेमाल करते समय, हमेशा पुष्टि करें सेटिंग को चालू या बंद करें.
“जानकारी ऑटोमैटिक भरने की सुविधा का इस्तेमाल करते समय, हमेशा पुष्टि करें” सेटिंग से जुड़ी समस्या हल करना

अगर सेटिंग का रंग स्लेटी है और उसे चालू करने में समस्या आ रही है, तो देखें कि:

  • आपके डिवाइस में स्क्रीन लॉक सेट हो. इस सेटिंग का इस्तेमाल करने के लिए, अपने डिवाइस में स्क्रीन लॉक सेट अप करना ज़रूरी है.
  • “पेमेंट के तरीके सेव करें और जानकारी भरें” सेटिंग चालू हो.
अहम जानकारी: इस सेटिंग के बंद होने पर भी, सुरक्षा के लिहाज़ से आपसे पेमेंट के तरीके की पुष्टि करने के लिए कहा जा सकता है.

अगर Chrome आपकी सेव की गई जानकारी न दे, तो क्या करें

  • जो जानकारी अपने-आप नहीं भरती है वह सेव है या नहीं, इसकी पुष्टि करने के लिए: ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  • वेबसाइट शायद इतनी सुरक्षित नहीं है कि वह Chrome से यह जानकारी ले सके.
  • अगर वेबसाइट सुरक्षित है, तो ऐसा हो सकता है कि Chrome, फ़ॉर्म में मौजूद कुछ फ़ील्ड की पहचान न कर पाए.

Chrome में सेव, फ़ॉर्म में ऑटोमैटिक भरने वाली जानकारी मिटाना

Chrome में सेव किए गए अपने पते, पेमेंट के तरीकों या अन्य जानकारी को एक साथ मिटाने के लिए:

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. निजता और सुरक्षा इसके बाद ब्राउज़िंग डेटा मिटाएं पर टैप करें.
  4. कोई समयसीमा चुनें, जैसे कि "पिछले घंटे का" या "पूरा".
  5. "बेहतर सेटिंग" में, फ़ॉर्म में अपने-आप भरने वाला डेटा को चुनें.
  6. डेटा मिटाएं पर टैप करें.

इस तरीके से, Google Pay में सेव की गई क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी और पते नहीं मिटते. Google Pay में सेव किया गया पेमेंट का तरीका हटाने के बारे में जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10735336168711341552
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5150109
false
false