सूचना

VPN by Google One का इस्तेमाल, 10 जून, 2024 से नहीं किया जा सकेगा. VPN by Google One की सेवा बंद होने के बारे में जानें.

Google One के फ़ायदों पर दावा करना

Google One के साथ, आपको Google की तरफ़ से नए अपडेट और ऑफ़र पाने की सुविधा मिलती है. इसके बाद, Google One ऐप्लिकेशन या Google One की वेबसाइट से, नए फ़ायदे या मुफ़्त में आज़माने की सुविधा के लिए दावा किया जा सकता है.

Google One के फ़ायदे पाना और उनका इस्तेमाल करना 

फ़ायदे पर दावा करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, one.google.com पर जाएं.
  2. बाईं ओर, फ़ायदे पर क्लिक करें.
  3. उस फ़ायदे को ढूंढें जिसका आपको इस्तेमाल करना है और जानकारी देखें पर क्लिक करें.
    • अगर नए फ़ायदे मौजूद नहीं हैं, तो आपको "कुछ नया नहीं है" मैसेज दिखेगा.
  4. जिन फ़ायदों पर पहले ही दावा किया जा चुका है उन्हें और अन्य फ़ायदों को ढूंढने के लिए, फ़ायदों का इतिहास पर टैप करें.

अभी अपने फ़ायदे देखें

फ़ायदे पाने में आ रही समस्याएं हल करना

अगर आपको छूट का फ़ायदा नहीं मिल रहा है, तो इनमें से किसी वजह से ऐसा हो सकता है:

  • सिर्फ़ एक व्यक्ति को फ़ायदा: पता करें कि आपके परिवार के किसी सदस्य ने पहले ही फ़ायदे को रिडीम तो नहीं कर लिया है.
  • खत्म होने की तारीख: देखें कि फ़ायदा अब भी उपलब्ध है या नहीं.
  • परिवार से शेयर करने की सुविधा: कुछ फ़ायदे परिवार के साथ शेयर नहीं किए जा सकते. उन्हें सिर्फ़ प्लान एडमिन इस्तेमाल कर सकता है.
यह देखना कि फ़ायदे को पहले ही रिडीम किया जा चुका है या नहीं

Google One का प्रोमो कोड इस्तेमाल करने के बाद, उसे 'रिडीम किया गया' माना जाता है. अगर आपको याद नहीं है कि आपने कोई फ़ायदा रिडीम किया था या नहीं, तो:

  1. Google One पर जाएं.
  2. बाईं ओर, फ़ायदे पर क्लिक करें.
  3. सभी फ़ायदे देखें को चुनें.

जिन फ़ायदों को पहले ही रिडीम किया जा चुका है वे "[रिडीम किए जाने की तारीख] को रिडीम किया गया" के तौर पर दिखते हैं. अगर आपको अपने फ़ायदे के इतिहास में कोई फ़ायदा नहीं दिखता, तो ऐसा हो सकता है कि Google One के आपके फैमिली ग्रुप के किसी सदस्य ने इसका इस्तेमाल पहले ही कर लिया हो. अपने फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों से पूछें कि क्या उनमें से किसी ने यह फ़ायदा रिडीम किया है.

मौजूदा फ़ायदों का इस्तेमाल करना

कुछ फ़ायदे, सिर्फ़ कुछ खास जगहों पर उपलब्ध हैं.

Google Store पर की गई खरीदारी के लिए इनाम पाना

कुछ खास प्लान में Google One के सदस्यों को, उन खरीदारी का कुछ प्रतिशत हिस्सा वापस मिल जाता है जिन्हें Google Store से अनुमति मिली होती है. यह Google Store क्रेडिट के तौर पर मिलता है:

  • 200 जीबी के प्लान की सदस्यता लेने वाले Google One सदस्य: Google Store क्रेडिट के तौर पर 3% वापस
  • 2 टीबी, 5 टीबी, 10 टीबी, 20 टीबी या 30 टीबी के प्लान की सदस्यता लेने वाले Google One सदस्य: 'Google स्टोर' क्रेडिट में 10% वापस

ज़रूरी शर्तें:

  • यह फ़ायदा सिर्फ़ अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, और ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध है.
  • Google One को मुफ़्त में आज़माने वाले सदस्यों और फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को यह फ़ायदा नहीं मिलेगा.
Google Store क्रेडिट के काम करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, सहायता लेख पर जाएं.

डार्क वेब को मॉनिटर करना

Google One सदस्य के तौर पर, आपको मॉनिटरिंग प्रोफ़ाइल सेट अप करने की सुविधा मिलती है. इससे डार्क वेब पर अपनी निजी जानकारी को स्कैन करने के साथ-साथ, ऑनलाइन सुरक्षित रहने के सुझाव पाए जा सकते हैं. प्रोफ़ाइल की मदद से स्कैन की गई अपनी जानकारी की समीक्षा की जा सकती है. आपके पास अपनी प्रोफ़ाइल में कभी भी बदलाव करने या उसे मिटाने का विकल्प भी होता है.

अपनी मॉनिटरिंग प्रोफ़ाइल सेट अप करें.

VPN by Google One का इस्तेमाल करना

Google One सदस्य के तौर पर, VPN by Google One की मदद से, अपनी ऑनलाइन सुरक्षा बढ़ाएं. अगर अपने नेटवर्क को हैकर और ऑनलाइन निगरानी से बचाए रखना है, तो VPN by Google One की मदद से सुरक्षित इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करें. अपनी ऑनलाइन गतिविधि को और ज़्यादा सुरक्षित बनाने के लिए, Google One ऐप्लिकेशन में VPN by Google One की सुविधा चालू करें. इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आपने किसी भी नेटवर्क से कनेक्ट किया हो. इस सुविधा को चालू करने से, आपका डेटा एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) हो जाता है.

VPN by Google One चालू करने का तरीका जानें.

Google One की प्रीमियम सदस्यता के फ़ायदे

Google One के प्रीमियम प्लान 2 टीबी से शुरू होते हैं.

Google One प्लान को अपडेट करने का तरीका यहां जानें.

Google One के एआई प्रीमियम प्लान के फ़ायदे

अहम जानकारी: Google One के एआई प्रीमियम प्लान के साथ मिलने वाली Gemini की सुविधाओं का इस्तेमाल, सिर्फ़ Google One प्लान का एडमिन कर सकता है, न कि फ़ैमिली ग्रुप के सदस्य.

Google One की एआई प्रीमियम की सदस्यता में अपग्रेड करने पर, आपको ये फ़ायदे मिल सकते हैं:

  • Google की एआई सुविधाओं का ऐक्सेस पाएं. जैसे, Gemini Advanced और Gmail, Docs, Slides वगैरह में Gemini

  • Google One के 2 टीबी वाले प्रीमियम प्लान के साथ मिलने वाले अन्य सभी फ़ायदे

मैजिक एडिटर का अनलिमिटेड ऐक्सेस

अहम जानकारी:

  • मैजिक एडिटर से एडिट की गई सभी फ़ोटो को सेव करने की सुविधा, Google One के सिर्फ़ उन सदस्यों के लिए उपलब्ध है जिनके पास 2 टीबी या उससे ज़्यादा स्टोरेज वाला प्रीमियम प्लान है.
  • इस सुविधा को अभी आज़माया जा रहा है. इसलिए, हो सकता है कि यह हमेशा आपकी उम्मीद के मुताबिक काम न करे.

आपके पास फ़ोटो के हिस्सों को इधर-उधर मूव करने या उन्हें मिटाने का विकल्प होता है. इसके अलावा, कॉन्टेक्स्ट के हिसाब से प्रीसेट भी लागू किए जा सकते हैं. जैसे, “स्काई” या “गोल्डन आवर”. मैजिक एडिटर इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

ध्यान दें: अगर आपके पास 100 जीबी या 200 जीबी वाला Google One प्लान है या आपके पास Google One की सदस्यता नहीं है, तो हर महीने, मैजिक एडिटर से एडिट की गई सिर्फ़ 10 फ़ोटो सेव की जा सकेंगी. मैजिक एडिटर से एडिट की गई 10 फ़ोटो सेव करने के बाद, और फ़ोटो सेव करने के लिए आपको Google One की प्रीमियम सदस्यता में अपग्रेड करना होगा. Google One के लिए साइन अप करने का तरीका जानें.

Google Workspace की प्रीमियम सुविधाएं इस्तेमाल करना

Google Meet और Google Calendar की बेहतर सुविधाएं, 2 टीबी या उससे ज़्यादा स्टोरेज वाले प्रीमियम प्लान में मिलती हैं.

अगर आपके पास Google One के एआई प्रीमियम प्लान की सदस्यता है, तो Gemini Advanced और Gmail, Docs वगैरह में Gemini को ऐक्सेस किया जा सकता है.

Google One के अपने फ़ैमिली ग्रुप के साथ फ़ायदे शेयर करना

अगर आप Google One पर फ़ैमिली ग्रुप में शामिल हैं, तो आपको वे फ़ायदे मिल सकते हैं जिनके लिए दो अलग-अलग तरीकों से दावा किया जा सकता है:

  • हर प्लान के लिए सिर्फ़ एक फ़ायदा: सबसे पहले रिडीम करने वाला सदस्य ही इस फ़ायदे का इस्तेमाल कर सकता है.
  • बिना पाबंदी वाले फ़ायदे: फ़ैमिली ग्रुप का कोई भी सदस्य, उन फ़ायदों को देख सकता है और उनका इस्तेमाल कर सकता है.

ध्यान दें: जिन खातों को माता-पिता मैनेज करते हैं उन पर न तो फ़ायदों की जानकारी मिल सकती है और न ही उनसे किसी फ़ायदे का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अगर आपको फ़ैमिली ग्रुप के साथ अपनी सदस्यता के फ़ायदे शेयर नहीं करने हैं, तो Google One की सदस्यता को शेयर करने से रोकने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3606977099496441011
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5044059
false
false