सूचनाएं पाना और किसी फ़ायदे के लिए दावा करना

Google One के साथ, आपको Google की तरफ़ से नए अपडेट और ऑफ़र की जानकारी मिल सकती है. इसके बाद, Google One ऐप्लिकेशन या Google One की वेबसाइट से, नए फ़ायदे या मुफ़्त में आज़माने की सुविधा के लिए दावा किया जा सकता है.

Google One की सूचनाएं पाना

Google One के इस्तेमाल किए जा सकने वाले नए फ़ायदों के बारे में ईमेल से अपडेट पाने की सुविधा शुरू की जा सकती है. अपने Android डिवाइस पर सूचनाएं पाने की सुविधा का विकल्प भी है.
  1. अपने कंप्यूटर में, Google One पर जाएं.
  2. सेटिंग सेटिंग इसके बाद ईमेल की सेटिंग मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. देखें कि फ़ायदे और ऑफ़र पाने की सुविधा चालू हो.

Google One के फ़ायदे पाना और उनका इस्तेमाल करना 

फ़ायदे पर दावा करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, one.google.com पर जाएं.
  2. बाईं ओर, फ़ायदे पर क्लिक करें.
  3. उस फ़ायदे को ढूंढें जिसका आपको इस्तेमाल करना है और जानकारी देखें पर क्लिक करें.
    • अगर नए फ़ायदे मौजूद नहीं हैं, तो आपको "कुछ नया नहीं है" मैसेज दिखेगा.
  4. जिन फ़ायदों पर पहले ही दावा किया जा चुका है उन्हें और अन्य फ़ायदों को ढूंढने के लिए, फ़ायदों का इतिहास पर टैप करें.

अभी अपने फ़ायदे देखें

फ़ायदों से जुड़ी समस्याओं को ठीक करना

अगर आपको छूट का फ़ायदा नहीं मिल रहा है, तो इनमें से किसी एक वजह से ऐसा हो सकता है:

  • हर प्लान के लिए सिर्फ़ एक फ़ायदा: पता करें कि आपके परिवार के किसी सदस्य ने, फ़ायदे को पहले ही रिडीम तो नहीं कर लिया है.
  • खत्म होने की तारीख: देखें कि फ़ायदा अब भी उपलब्ध है या नहीं.

यह देखना कि फ़ायदे को पहले ही रिडीम किया जा चुका है या नहीं

अगर Google One के प्रोमो कोड का इस्तेमाल कर लिया जाता है, तो उसे 'रिडीम किया जा चुका है' के तौर पर माना जाता है. अगर आपको याद नहीं है कि आपने कोई फ़ायदा रिडीम किया था या नहीं, तो:

  1. one.google.com पर जाएं.
  2. बाईं ओर, फ़ायदे पर क्लिक करें.
  3. सभी फ़ायदे देखें चुनें.

जिन फ़ायदों को पहले ही रिडीम किया जा चुका है वे "[date redeemed] को रिडीम किया गया" के तौर पर दिखते हैं. अगर आपको अपने फ़ायदे के इतिहास में कोई फ़ायदा नहीं दिखता, तो ऐसा हो सकता है कि Google One के आपके फैमिली ग्रुप के किसी सदस्य ने, इसका इस्तेमाल पहले ही कर लिया हो. अपने फ़ैमिली ग्रुप से पूछें कि क्या किसी दूसरे सदस्य ने यह फ़ायदा रिडीम कर लिया है या नहीं.

मौजूदा फ़ायदों का इस्तेमाल करना

कुछ फ़ायदे, सिर्फ़ कुछ खास जगहों पर उपलब्ध हैं.

Google Photos में बेहतर सुविधाएं पाएं

Google One के सदस्यों को Google Photos ऐप्लिकेशन के साथ, फ़ोटो में बदलाव करने की ज़्यादा सुविधाएं मिलती हैं. आपके मोबाइल डिवाइस में कम से कम 3 जीबी रैम और Android 8.0 या इसके बाद का वर्शन या iOS 15.0 या इसके बाद का वर्शन होना चाहिए. फ़ोटो में बदलाव करने की सुविधाएं वेब पर काम नहीं करतीं. ये सिर्फ़ 32-बिट वाले डिवाइसों पर काम करती हैं.

अमेरिका

Google One के सदस्यों को कैनवस प्रिंट के ऑर्डर पर, अलग से पैसे चुकाए बिना स्टैंडर्ड शिपिंग की सुविधा मिलती है. सदस्यों को Google Photos से किए गए 12 डॉलर या उससे ज़्यादा के फ़ोटोबुक और फ़ोटो के प्रिंट के ऑर्डर पर, अलग से पैसे चुकाए बिना इकॉनमी शिपिंग की सुविधा मिलती है. फ़ोटोबुक और फ़ोटो के प्रिंट के ऑर्डर, अमेरिका में किए जाने चाहिए और शिपिंग पता भी वहीं का होना चाहिए. कैनवस प्रिंट के मामले में यह ज़रूरी है कि ऑर्डर सिर्फ़ कॉन्टिनेंटल अमेरिका में किए जाएं और उनकी शिपिंग भी वहीं हो. अलास्का, हवाई, और प्योर्तो रिको में डिलीवर किए जाने वाले ऑर्डर पर उपयोगकर्ताओं को कोई फ़ायदा नहीं मिलेगा. टैक्स लागू. शिपिंग के तरीके को अपग्रेड करने पर, यह ऑफ़र नहीं मिलेगा. ऑफ़र के बदले नकद या इसकी कीमत के बराबर की कोई चीज़ नहीं ली जा सकती. यह ऑफ़र उन जगहों पर लागू नहीं होगा जहां इस पर पाबंदी लगी है.

ये सुविधाएं और फ़ायदे सिर्फ़ कुछ समय के लिए उपलब्ध हैं. पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता के अलग-अलग प्लान के हिसाब से, इनकी उपलब्धता भी अलग-अलग हो सकती है.

'Google स्टोर' की खरीदारी के लिए इनाम पाना

कुछ खास प्लान में Google One के सदस्यों को, उन खरीदारी का कुछ प्रतिशत हिस्सा वापस मिल जाता है जिन्हें Google Store से अनुमति मिली होती है. यह Google Store क्रेडिट के तौर पर मिलता है:

  • 200 जीबी के प्लान की सदस्यता लेने वाले Google One सदस्य: Google Store क्रेडिट के तौर पर 3% वापस
  • 2 टीबी, 5 टीबी, 10 टीबी, 20 टीबी या 30 टीबी के प्लान की सदस्यता लेने वाले Google One सदस्य: 'Google स्टोर' क्रेडिट में 10% वापस

ध्यान दें:

  • यह फ़ायदा सिर्फ़ अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, और ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध है.
  • Google One को मुफ़्त में आज़माने की अवधि के दौरान, सदस्यता और प्लान को फ़ैमिली ग्रुप के सदस्य इस्तेमाल नहीं कर सकते.

'Google स्टोर' क्रेडिट का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए सहायता लेख पर जाएं.

Pro Session शेड्यूल करना

Google One के जिन सदस्यों के पास 2 टीबी और उससे ज़्यादा स्टोरेज वाले प्रीमियम प्लान हैं वे निजी ऑनलाइन Pro Session शेड्यूल कर सकते हैं. इस सेशन से, उन्हें Google के प्रॉडक्ट को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने की जानकारी मिलेगी. कई विषयों के बारे में विशेषज्ञों से सहायता पाएं. यह सहायता दो लेवल पर मिल सकती है - बेसिक और ऐडवांस.

जानें कि Pro Sessions किन देशों/इलाकों के लिए उपलब्ध हैं और एक सेशन शेड्यूल करें.

Google Workspace की प्रीमियम सुविधाएं इस्तेमाल करना

Google One के प्लान में अब Google Workspace के प्रीमियम प्लान की सुविधाएं भी शामिल हैं. Google One के 2 टीबी या इससे ज़्यादा स्टोरेज वाले प्लान के सदस्य, Google Meet पर वीडियो कॉल की बेहतर सुविधाएं ऐक्सेस कर सकते हैं. Google One प्लान में मिलने वाली Google Workspace की प्रीमियम सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

डार्क वेब पर निजी जानकारी को मॉनिटर करना

Google One सदस्य के तौर पर, आपको मॉनिटरिंग प्रोफ़ाइल सेट अप करने की सुविधा मिलती है. इससे डार्क वेब पर अपनी निजी जानकारी को स्कैन करने के साथ-साथ, ऑनलाइन सुरक्षित रहने के सुझाव पाए जा सकते हैं. प्रोफ़ाइल की मदद से स्कैन की गई अपनी जानकारी की समीक्षा की जा सकती है. आपके पास अपनी प्रोफ़ाइल में कभी भी बदलाव करने या उसे मिटाने का विकल्प भी होता है.

अपनी मॉनिटरिंग प्रोफ़ाइल सेट अप करें.

अपने परिवार के साथ फ़ायदे शेयर करना

अगर आप Google पर किसी परिवार में शामिल हैं, तो आप उन फ़ायदों को देख सकते हैं जिनका दो अलग-अलग तरीकों से दावा किया जा सकता है:

  • केवल एक व्यक्ति के लिए प्लान: इस फ़ायदे का इस्तेमाल परिवार का केवल वही सदस्य कर सकता है जिसने उसे सबसे पहले रिडीम किया है.
  • कोई पाबंदी नहीं: परिवार के सभी सदस्य उपलब्ध फ़ायदों को देख सकते हैं और उनका इस्तेमाल कर सकते हैं.नोट: जिन खातों को अभिभावक संभालते हैं उन खातों से फ़ायदों को न तो देखा जा सकता है और न ही उनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.

नोट: जिन खातों को अभिभावक संभालते हैं उन खातों से फ़ायदों को न तो देखा जा सकता है और न ही उनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. 

अगर आप अपने परिवार के साथ अपने फ़ायदे शेयर नहीं करना चाहते हैं, तो जानें कि Google One को शेयर करना कैसे रोकें.

क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5044059