सूचना

Google AI Ultra अब 70 से ज़्यादा देशों में उपलब्ध है. साथ ही, Google AI Pro में Flow और Gemini के साथ Veo 3 का सीमित ऐक्सेस उपलब्ध है. ज़्यादा जानें.

Google One के फ़ायदे पाना

Google One के साथ, आपको Google की तरफ़ से नए अपडेट और ऑफ़र पाने की सुविधा मिलती है. इसके बाद, Google One ऐप्लिकेशन या Google One की वेबसाइट से, नए फ़ायदे या मुफ़्त में आज़माने की सुविधा के लिए दावा किया जा सकता है.
अहम जानकारी: Google One प्लान के साथ मिलने वाले फ़ायदे, Google One के लाइट प्लान (30 जीबी) के साथ उपलब्ध नहीं हैं. Google One प्लान अपडेट करने और अपग्रेड से जुड़ी समस्याएं हल करने का तरीका जानें.
अगर आपका Google खाता किसी वजह से लॉक हो जाता है, तो वापस पाने की सुविधा की मदद से खाते को फिर से ऐक्सेस किया जा सकता है. Google One के सदस्यों के लिए खाता वापस पाने का तरीका जानें.

Google One के फ़ायदे जानना और पाना

फ़ायदे पर दावा करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, one.google.com पर जाएं.
  2. बाईं ओर, फ़ायदे पर क्लिक करें.
  3. उस फ़ायदे को ढूंढें जिसका आपको इस्तेमाल करना है और जानकारी देखें पर क्लिक करें.
    • अगर नए फ़ायदे मौजूद नहीं हैं, तो आपको "कुछ नया नहीं है" मैसेज दिखेगा.
  4. जिन फ़ायदों पर पहले ही दावा किया जा चुका है उन्हें और अन्य फ़ायदों को ढूंढने के लिए, फ़ायदों का इतिहास पर टैप करें.

अभी अपने फ़ायदे देखें

फ़ायदे पाने में आ रही समस्याएं हल करना

अगर आपको छूट का फ़ायदा नहीं मिल रहा है, तो इनमें से किसी वजह से ऐसा हो सकता है:

  • सिर्फ़ एक व्यक्ति को फ़ायदा: पता करें कि आपके परिवार के किसी सदस्य ने पहले ही फ़ायदे को रिडीम तो नहीं कर लिया है.
  • खत्म होने की तारीख: देखें कि फ़ायदा पाने की तारीख कहीं बीत तो नहीं गई.
  • फ़ैमिली ग्रुप के साथ शेयर करने की सुविधा: कुछ फ़ायदे सिर्फ़ प्लान मैनेजर के लिए होते हैं और उन्हें फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों के साथ शेयर नहीं किया जा सकता.
  • बिलिंग पता: सिर्फ़ उन फ़ायदों पर दावा किया जा सकता है जो आपके बिलिंग पते के लिए उपलब्ध हैं.
यह देखना कि फ़ायदे को पहले ही रिडीम किया जा चुका है या नहीं

Google One का प्रोमो कोड इस्तेमाल करने के बाद, उसे 'रिडीम किया गया' माना जाता है. अगर आपको याद नहीं है कि आपने कोई फ़ायदा रिडीम किया था या नहीं, तो:

  1. Google One पर जाएं.
  2. बाईं ओर, फ़ायदे पर क्लिक करें.
  3. सभी फ़ायदे देखें को चुनें.

जिन फ़ायदों को पहले ही रिडीम किया जा चुका है वे "[रिडीम किए जाने की तारीख] को रिडीम किया गया" के तौर पर दिखते हैं. अगर आपको अपने फ़ायदे के इतिहास में कोई फ़ायदा नहीं दिखता, तो ऐसा हो सकता है कि Google One के आपके फैमिली ग्रुप के किसी सदस्य ने उनका इस्तेमाल पहले ही कर लिया हो. अपने फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों से पूछें कि क्या उनमें से किसी ने फ़ायदों को रिडीम किया है.

हमेशा मिलने वाले फ़ायदों के बारे में जानकारी

कुछ फ़ायदे, सिर्फ़ कुछ खास जगहों पर उपलब्ध हैं.

Google One से जुड़ी समस्याओं को हल करने में मदद पाना

Google One के सदस्य फ़ोन कॉल, चैट या ईमेल के ज़रिए Google One की सहायता टीम से संपर्क कर सकते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google One पर जाएं.
  2. प्रॉडक्ट का सहायता पेज (आईपीएच) खोलने के लिए, सबसे ऊपर, सहायता Help पर क्लिक करें.
    • मोबाइल वेब पर, सबसे ऊपर मौजूद मेन्यू मेन्यू इसके बाद सहायता Help पर टैप करें.
  3. “क्या आपको और मदद चाहिए?” के नीचे, हमसे संपर्क करें पर टैप करें.

Google One की सहायता टीम कई तरह की समस्याओं को हल करने में मदद करती है. इनमें सदस्यता मैनेज करने, Google One की सुविधाओं का इस्तेमाल करने, और स्टोरेज के बारे में जानकारी पाने से जुड़ी समस्याएं भी शामिल हैं.

Google Store पर की गई खरीदारी के लिए इनाम पाना

कुछ खास प्लान में Google One के सदस्यों को, उन खरीदारी का कुछ प्रतिशत हिस्सा वापस मिल जाता है जिन्हें Google Store से अनुमति मिली होती है. यह Google Store क्रेडिट के तौर पर मिलता है:

  • 200 जीबी के प्लान की सदस्यता लेने वाले Google One सदस्य: Google Store क्रेडिट के तौर पर 3% वापस
  • 2 टीबी, 5 टीबी, 10 टीबी, 20 टीबी या 30 टीबी के प्लान की सदस्यता लेने वाले Google One सदस्य: 'Google स्टोर' क्रेडिट में 10% वापस

ज़रूरी शर्तें:

  • यह फ़ायदा सिर्फ़ अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, और ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध है.
  • Google One को मुफ़्त में आज़माने वाले सदस्यों और फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को यह फ़ायदा नहीं मिलेगा.
Google Store क्रेडिट के काम करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, सहायता लेख पर जाएं.

Google One की प्रीमियम सदस्यता के फ़ायदे

Google One के प्रीमियम प्लान, 2 टीबी स्टोरेज से शुरू होते हैं.

अपने Google One प्लान को अपडेट करने का तरीका यहां जानें.

YouTube Premium के ऐड-ऑन के बारे में जानकारी

अहम जानकारी: फ़िलहाल, यह सुविधा सिर्फ़ अमेरिका में उपलब्ध है.
Google One के 2 टीबी या उससे ज़्यादा स्टोरेज वाले प्रीमियम प्लान के साथ, YouTube Premium की सदस्यता पर छूट मिल सकती है. Google One के साथ YouTube Premium की सदस्यता जोड़ने का तरीका जानें.

Nest Aware और Fitbit Premium के बंडल के बारे में जानकारी

अहम जानकारी: फ़िलहाल, यह सुविधा सिर्फ़ यूनाइटेड किंगडम में उपलब्ध है.

Google One के 2 टीबी या उससे ज़्यादा स्टोरेज वाले प्रीमियम प्लान के साथ, अलग से पैसे चुकाए बिना Nest Aware और Fitbit Premium की सदस्यताएं मिल सकती हैं. Nest Aware या Fitbit Premium की सदस्यता के बारे में जानें.

Google AI Pro प्लान के फ़ायदों की जानकारी

Google One प्लान मैनेजर और फ़ैमिली ग्रुप के सदस्य, Google AI Pro प्लान में शामिल Gemini की सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर प्लान मैनेजर के पास 5 टीबी या इससे ज़्यादा स्टोरेज वाला सदस्यता प्लान है, तो उन्हें AI Pro की सुविधाओं का ऐक्सेस मिलता है.

Google AI Pro की सदस्यता में अपग्रेड करने पर, आपको ये फ़ायदे मिल सकते हैं:
  • Google की एआई सुविधाओं का ऐक्सेस. जैसे, AI Pro, Gmail, Docs, Slides, NotebookLM Plus, Whisk ऐनिमेट वगैरह में Gemini
  • Google One के 2 टीबी वाले प्रीमियम प्लान के साथ मिलने वाले अन्य सभी फ़ायदे

मैजिक एडिटर का अनलिमिटेड ऐक्सेस

अहम जानकारी:

  • मैजिक एडिटर से एडिट की गई सभी फ़ोटो को सेव करने की सुविधा, Google One के सिर्फ़ उन सदस्यों के लिए उपलब्ध है जिनके पास 2 टीबी या उससे ज़्यादा स्टोरेज वाला प्रीमियम प्लान है.
  • फ़िलहाल, यह सुविधा एक्सपेरिमेंट के तौर पर उपलब्ध है. इसलिए, हो सकता है कि यह हमेशा आपकी उम्मीद के मुताबिक काम न करे.

इस सुविधा का इस्तेमाल करके, फ़ोटो के हिस्सों को मिटाया या इधर-उधर मूव किया जा सकता है. इसके अलावा, कॉन्टेक्स्ट के हिसाब से प्रीसेट फ़िल्टर भी लागू किए जा सकते हैं. जैसे, “स्काई” या “गोल्डन आवर”. मैजिक एडिटर इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

अगर आपके पास 100 जीबी या 200 जीबी वाला Google One प्लान है या Google One की सदस्यता नहीं है, तो हर महीने, मैजिक एडिटर से एडिट की गई सिर्फ़ 10 फ़ोटो सेव की जा सकेंगी. मैजिक एडिटर से एडिट की गई 10 से ज़्यादा फ़ोटो सेव करने के लिए, आपको Google One की प्रीमियम सदस्यता में अपग्रेड करना होगा. Google One के लिए साइन अप करने का तरीका जानें.

Google Workspace की प्रीमियम सुविधाएं इस्तेमाल करना

Google One के 2 टीबी या इससे ज़्यादा स्टोरेज वाले प्रीमियम प्लान के साथ, Google Meet और Google Calendar में बेहतर सुविधाएं मिलती हैं.

अगर आपके पास Google AI Pro की सदस्यता है, तो AI Pro, Gmail, Docs वगैरह में Gemini को ऐक्सेस किया जा सकता है.

Google One के अपने फ़ैमिली ग्रुप के साथ फ़ायदे शेयर करना

अगर आप Google One पर किसी फ़ैमिली ग्रुप का हिस्सा हैं, तो आपको कुछ फ़ायदे मिल सकते हैं. ये फ़ायदे दो अलग-अलग तरीकों से पाए जा सकते हैं:

  • हर प्लान के लिए सिर्फ़ एक फ़ायदा: सबसे पहले रिडीम करने वाला सदस्य ही इस फ़ायदे का इस्तेमाल कर सकता है.
  • फ़ायदे इस्तेमाल करने पर कोई पाबंदी नहीं: फ़ैमिली ग्रुप का कोई भी सदस्य, प्लान के फ़ायदों को देख सकता है और उनका इस्तेमाल कर सकता है.

जिन खातों को माता-पिता/अभिभावक मैनेज करते हैं उन पर, न तो फ़ायदों की जानकारी मिलती है और न ही उनसे किसी फ़ायदे का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अगर आपको फ़ैमिली ग्रुप के साथ अपनी सदस्यता के फ़ायदे शेयर नहीं करने हैं, तो Google One की सदस्यता को शेयर करने से रोकने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
14021637898432098770
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5044059
false
false
false
false