अपने फ़ैमिली ग्रुप में किसी अभिभावक को जोड़ना

अगर आप फ़ैमिली मैनेजर हैं, तो आपके पास अपने फ़ैमिली ग्रुप में अभिभावक को जोड़ने का विकल्प होता है.

किसी अभिभावक को जोड़ना या हटाना

किसी अभिभावक को जोड़ना या हटाना

किसी व्यक्ति को अपने फ़ैमिली ग्रुप में अभिभावक के तौर पर जोड़ने के लिए, यह ज़रूरी है कि उसकी उम्र 18 साल या उससे ज़्यादा हो और वह आपके फ़ैमिली ग्रुप में शामिल हो.

Play Store ऐप्लिकेशन

  1. Google Play Store ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल के आइकॉन पर टैप करें.
  3. सेटिंग इसके बाद फ़ैमिली इसके बाद फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को मैनेज करें पर टैप करें.
  4. परिवार के सदस्यों को न्योता दें पर टैप करें.
  5. भेजें पर टैप करें.
    • जब कोई व्यक्ति आपके फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होता है, तो ईमेल से इसकी सूचना भेजी जाती है.

Family Link ऐप्लिकेशन

  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू और फिर फ़ैमिली ग्रुप मैनेज करें पर टैप करें.
  3. अभिभावक के तौर पर जोड़ने या हटाने के लिए, किसी व्यक्ति को चुनें.
  4. अभिभावक के खास अधिकारों को हटाएं या जोड़ें और फिर पुष्टि करें पर टैप करें.

Google One ऐप्लिकेशन

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google One ऐप्लिकेशन Google One खोलें.
  2. मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. फ़ैमिली ग्रुप की सेटिंग मैनेज करें इसके बाद फ़ैमिली ग्रुप को मैनेज करें पर टैप करें.
  4. अभिभावक के खास अधिकारों को मैनेज करें पर टैप करें.
  5. अभिभावक के तौर पर जोड़ने या हटाने के लिए, किसी व्यक्ति को चुनें.
  6. हटाएं पर टैप करें.
खुद को अभिभावक के तौर पर हटाना

अगर फ़ैमिली मैनेजर ने आपको अभिभावक के तौर पर जोड़ दिया है, तो आपके पास अपने खास अधिकारों को हटाने का विकल्प होता है.

Play Store ऐप्लिकेशन

  1. Play Store ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
  3. अपना Google खाता मैनेज करें इसके बाद लोग और शेयर करना इसके बाद अपने फ़ैमिली ग्रुप को मैनेज करें पर टैप करें.
  4. उस अभिभावक को चुनें जिसके खास अधिकारों को हटाना है.
  5. अभिभावक के खास अधिकारों को हटाएं पर टैप करें.

Family Link ऐप्लिकेशन

  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू और फिर  फ़ैमिली ग्रुप मैनेज करें पर टैप करें.
  3. उस व्यक्ति को चुनें जिसे आपको अभिभावक के तौर पर हटाना है.
  4. अभिभावक के खास अधिकारों को हटाएं और फिर पुष्टि करें पर टैप करें.

अभिभावक के खास अधिकार

फ़ैमिली मैनेजर को मिलने वाले ज़्यादातर अधिकार, अभिभावक के पास भी होते हैं. इन अधिकारों में ये शामिल हैं:

  • Family Link की मदद से किसी बच्चे का Google खाता मैनेज करना. इसमें, Google खाते से की गई गतिविधि, किसी डिवाइस के इस्तेमाल में बिताया गया समय, जगह की जानकारी वगैरह से जुड़ी सेटिंग को मैनेज करने की सुविधा शामिल है.
  • अगर बच्चा, फ़ैमिली ग्रुप के लिए पेमेंट के तरीके का इस्तेमाल करके, Google Play से कोई आइटम खरीदना चाहता है या कुछ डाउनलोड करना चाहता है, तो इसकी अनुमति देना. हालांकि, ऐसा सिर्फ़ तब किया जा सकता है, जब 'खरीदारी की अनुमतियां' सेटिंग चालू हो.
  • अगर फ़ैमिली ग्रुप का कोई सदस्य, फ़ैमिली ग्रुप के लिए पेमेंट के तरीके का इस्तेमाल करके कोई खरीदारी करता है, तो उसकी जानकारी देखना.
  • फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों के लिए, Google Play पर ‘खरीदारी की अनुमतियां’ सेटिंग बदलना.
    • 'खरीदारी की अनुमतियां' सेटिंग, सिर्फ़ Google Play के बिलिंग सिस्टम से की गई खरीदारी पर लागू होती हैं.

सिर्फ़ फ़ैमिली मैनेजर के पास ये कार्रवाइयां करने का ऐक्सेस है:

आपके फ़ैमिली ग्रुप के वयस्क सदस्य, Google One की सदस्यता ले सकते हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि फ़ैमिली मैनेजर ही Google One प्लान का एडमिन हो. Google One की सदस्यता में फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को जोड़ने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1243444212995016416
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5044059
false
false